Aakash Anthe 2022 Registration कैसे करें – आकाश नेशनल टैलेंट हंट छात्रवृत्ति

Aakash Anthe 2022 Registration in Hindi : Aakash National Talent Hunt Exam 2022 के लिये Aakash Byju’s ग्रुप की ओर से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। यह एक राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है। जिसे आकाश ग्रुप के द्धारा हर साल आयोजित किया जाता है।

इसे Anthe Scholarship परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक नेशनल लेवल की छात्रवृत्ति परीक्षा है। जिसे पास करने वाले Students को 100% Scholarship का लाभ हासिल होता है।

देश के ऐसे मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वह आगे चल कर इंजीनियर, डॉक्‍टर, सीए, आईएएस, पीसीएस व आईपीएस बनना चाहते हैं। उन्‍हें Anthe 2022 Registration Form भर कर इस परीक्षा में जरूर शामिल होना चाहिये।

आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्‍जाम में शामिल होने वाले स्‍टूडेंट यदि इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उन्‍हें आकाश ग्रुप के प्रसिद्ध शिक्षकों का मार्गदर्शन में अपने सपने साकार करने का सुनहरा अवसर प्राप्‍त होता है। इसके अलावा Aakash Anthe परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 100% छात्रवृत्ति के अलावा अन्‍य नकद पुरस्‍कार भी प्रदान किये जाते हैं।

Contents

Aakash Anthe 2022 के उद्देश्य क्‍या हैं – Anthe Aakash Talent Hunt 2022 हिंदी में

Aakash Anthe online Apply Process in Hindi
आकाश ऐंथे पंजीकरण संबंधी पूरी जानकारी हिंदी में

Aakash Anthe 2022 एक सालाना राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है, जिसे पास करने वाले मेधावी छात्रों को सौ फीसद छात्रवृत्ति पाने का मौका मिलता है। आकाश ऐंथे छात्रवृत्ति योजना का मुख्‍य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को डॉक्‍टर / इंजीनियर / सीए आदि बनने में सहायता प्रदान करना है।

Key Highlights for Aakash Anthe Scholarship Exam

  • योजना का नाम – आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्‍जाम (Anthe)
  • किसने लागू की – आकाश ग्रुप ने (प्राइवेट सेक्‍टर की एजूकेशन कंपनी)
  • आवेदन का शुल्‍क – वर्तमान में Free है
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://anthe.aakash.ac.in/

Aakash Anthe Talent Hunt Exam के लाभ क्‍या हैं

Benefits of Aakash Anthe 2022 निम्‍न प्रकार हैं

  • आकश नेशनल टैलेंट हंट एग्‍जाम क्‍वालीफाई करने वाले छात्र- छात्राओं को 100 फीसदी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • इस परीक्षा को अच्‍छे नंबरों से उत्‍तीर्णं करने वाले 5 मेधावी छात्रों को अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी NASA की यात्रा करने का अवसर प्राप्‍त होता है, जिसका पूरा खर्च आकाश ग्रुप के द्धारा वहन किया जाता है।
  • इसमें परीक्षा का विस्‍तार से विश्‍लेषण किया जाता है।
  • इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्‍टूडेंटस को अखिल भारतीय रैंक प्रदान की जाती है। जिससे उनका मूल्‍यांकन सभी के समक्ष प्रर्दशित होता है।
  • आकाश राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा उत्‍तीर्णं करने वाले छात्रों को अनेक प्रकार के कैश रिवार्डस प्राप्‍त होते हैं।
  • Meritnation School Booster Course करने का मौका फ्री में मिलता है।

आकाश ऐंथे 2022 के लिये जरूरी पात्रता क्‍या है

  • आकाश टैलेंट हंट एग्‍जाम के लिये Class 7, 8, 9, 10, 11 तथा 12 में अध्‍ययनरत छात्र अथवा उत्‍तीर्णं हो चुके छात्रों को Eligible माना जाता है।
  • इस परीक्षा में केवल भारतीय छात्रों को ही पात्र माना जाता है।
  • यदि छात्र राज्‍य / केंद्र अथवा ICSE से संबंधित संस्‍थानों के विद्धार्थी हैं तो उन्‍हें सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।

Documents Required for Anthe 2022 Exam

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल एड्रेस
  • पिछली कक्षा पास मार्कशीट की स्‍वप्रमाणित फोटोकॉपी
  • 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ

आकाश टैलेंट हंट एग्‍जाम डेट 2022

Aakash Anthe Online Exam Date – 5 November – 13 November 2022

आकाश ऐंथे ऑफलाइन एग्‍जाम डेट – 6 November – 13 November 2022

आकाश राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का समय

For Online – Exam Login Window 10:00 AM to 7:00 PM

For Offline – सुबह 10:30 – 11:30 AM, सांयकाल 4:00 PM – 5:00 PM

Aakash Anthe 2022 Registration कैसे करें

यदि आप Anthe Online Registration Online करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको आकाश ऐंथे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

  • आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्‍जाम में पंजीकरण करने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप Anthe 2022 के पंजीकरण पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको Register Now for Free का Option दिखाई देगा व इसके ठीक नीचे एक बॉक्‍स होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक ओटीपी आता है। जिसे आपको बॉक्‍स में भरना है और फिर उसे Verify OTP के बटन पर Click करके वेरीफाई करना है।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होते ही आपके सामने Anthe Form  खुल कर सामने आ जाता है। आप इस फार्म में अपनी Details Fill करनी है और जरूरी दस्‍तावेजों की कॉपी अपलोड करनी है।
  • फार्म भर जाने के बाद आपको फार्म सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आपका आकाश टैलेंट हंट एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस पूरा जाता है।

आकाश स्‍कॉलरशिप फार्म (Anthe) ऑफलाइन कैसे भरें

यदि आप आकाश टैलेंट हंट पंजीकरण फार्म ऑफलाइन भरना चाहते हैं तो इसके लिये आपको अपने शहर में मौजूद नजदीकी आकाश सेंटर पर जाना होगा।

आप आकाश सेंटर पर जाकर Anthe Form मांगना  होगा। (इस फार्म को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका लिंक आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है)

इसके बाद आपको फार्म को एकदम सही – सही भरना है और उसे आकाश सेंटर पर जमा कर देना है।

इस प्रकार आपको आकाश ऐंथें 2022 में ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन हो जाता है।

Aakash anthe 2022 registration Form pdf Download

Anthe pdf Form Download
आकाश नेशनल टैलेंट हंट पीडीएफ फार्म की नमूना प्रति

यदि आप अपने लिये आकाश Anthe 2022 Registration Form pdf Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Aakash National Talent Hunt Exam Pattern 2022

आकाश टैलेंट हंट एग्‍जाम पैटर्न 2022 इस प्रकार है

  • परीक्षा का प्रकार – ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों
  • परीक्षा की अवधि – एक घंटा
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों की कुल संख्‍या – 35
  • प्रश्‍नों का प्रकार – बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न
  • निगेटिव मार्किंग – नहीं है

आकाश ऐंथे सिलेबस कक्षा 7 के लिये

भौतिक विज्ञान – Winds, Motion and Time, Cyclones and Heat and Storms

रसायन विज्ञान – Acids, Bases and Salts Physical and Chemical Changes, and from Fibre to Fabric

बॉयोलॉजी – Weather, Respiration in Organisms, Nutrition in Animals and Nutrition in Plants, Climate and Adaptation of Animals to Climate

गणित – Comparing Quantities, Lines and Angles, Congruence of Triangles,   Simple Equations, Triangle and its Properties, Data Handling, Integers, Fractions and Decimals

तर्कशक्ति – Puzzles, Mirror & Water Image, Missing Character, Direction Test, Series, and Mathematical Operations

aakash anthe 2022 syllabus for Class 8th Students

भौतिक विज्ञान – Sound, Chemical Effects of Electric Current, Force and Pressure, and Friction

रसायन विज्ञान – Synthetic Fibres and Plastics and Materials: Metals and Non- Metals

बॉयोलॉजी – Microorganisms- Friend and Foe, Crop Production and Management, Animals and Cell- Structure and Functions and Conservation of Plants

गणित – Cubes and Cube Roots, Comparing Quantities, Squares and Square Roots, Linear Equations in One Variable, Understanding Quadrilaterals, Rational Numbers, and Data Handling

तर्कशक्ति – Coding and Decoding, Problems Based on Figures, Series, Direction Test, Classification, Alphabets Test and Verbal and Non-Verbal Reasoning, and Analogy, Number

Syllabus for Class 9th Students

भौतिक विज्ञान – Force and Laws of Motion, Motion, and Gravitation (Excluding Floatation)

रसायन विज्ञान – Is Matter Around Us Pure? and Atoms and Molecules

बॉयोलॉजी – Tissues and The Fundamental Unit of Life and Why do We Fall Ill?

गणित – Triangles, Linear Equations in Two Variables,  Lines and Angles, Polynomials, Coordinate Geometry, and Number Systems

तर्कशक्ति – Figure Matrix, Problems Based on Figures, General Logical Reasoning, and Analytical Reasoning

Syllabus for Class 10th Students (for Medical Aspirants)

भौतिक विज्ञान – Human Eye and Colourful World (Excluding Human Eye), Electricity, and Light – Reflection and Refraction

रसायन विज्ञान – Acids, Bases and Salts, Metals and Non-Metals (Excluding Metallurgy Onwards),  and Chemical Reactions and Equations

बॉयोलॉजी – How do Organisms Reproduce?, Heredity and Evolution (Excluding Evolution), and Life Processes

तर्कशक्ति – Problems Based on Figures, Data Interpretation, General Logical and Coding and Decoding, Analytical Reasoning, Classification, Verbal and Non-verbal Reasoning, and Analogy, Series,

Aakash Anthe 2022 Syllabus for Class 10th Students (for Engineering Aspirants)

भौतिक विज्ञान – Human Eye and Colourful World (Excluding Human Eye), Reflection and Refraction, and Electricity

रसायन विज्ञान – Acids, Bases and Salts, Chemical Reactions and Equations,  and Metals and Non-Metals – Excluding Metallurgy Onwards

गणित – Triangles, Coordinate Geometry, Some Applications of Trigonometry, Introduction to Trigonometry, Arithmetic Progressions, Quadratic Equations, Polynomials, Real Numbers, and Pair of Linear Equations in Two Variables

तर्कशक्ति – Series, Analogy, Verbal and Non-verbal Reasoning, Classification, Problems Based on Figures and Data Interpretation, General Logical and Analytical Reasoning, Coding and Decoding

Syllabus for Class 11th Students (for Medical Aspirants)

भौतिक विज्ञान – Work, Energy and Power, System of Particles and Rotational Motion, Laws of Motion,  Line, Units & Measurement, Physical World, Motion in a Plane Motion in a Straight

कैमेस्‍ट्री – The States of Matter, Chemical Bonding and Molecular Structure, Thermodynamics, Classification of Elements, Some Basic Concepts of Chemistry, and Periodicity in Properties, Structure of Atom

बॉटनी – Morphology of Flowering Plants, Cell Cycle and Cell Division, Cell: The Unit of Life, and  Biological Classification, The Living World

जूलॉजी – Excretory Products and Their Elimination, Locomotion and Movement, Body Fluids and Circulation, Biomolecules, Structural Organisation in Animals – Animal Tissues, and Breathing and Exchange of Gases

Syllabus for Class 11th Students (for Engineering Aspirants)

भौतिक विज्ञान – Work, Energy and Power, System of Particles & Rotational Motion, Laws of Motion in a Straight Line, Units Measurements and Physical World, and Motion in a Plane Motion

कैमे‍स्‍ट्री – The States of Matter, Chemical Bonding & Molecular Structure, Thermodynamics, Classification of Elements and Periodicity in Properties, Some Basic Concepts of Chemistry, and Structure of Atom

गणित – Permutations and Combinations, Sequences & Series, Linear Inequalities, Trigonometric Functions,  Complex Numbers & Quadratic Equations, Functions and Sets and Relations

आकाश बायजूस राष्‍ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा Class 12th इंजीनियरिंग व मेडिकल विद्धार्थी अपना सिलेबस देखने के लिये आकाश संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सिलेबस देख सकते हैं।

Aakash Anthe Result Date 2022

आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्‍जाम की परीक्षा होने के बाद निम्‍न तिथियों को परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा।

  • Aakash Anthe Result Date for Class 7, 8, 9 – 29 November 2022
  • Aakash Anthe Result Date for Class 10, 11, 12 – 27 November 2022

 FAQ – आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा 2022

आकाश टैलेंट हंट परीक्षा में पहले 100 शीर्ष रैंक हासिल करने पर कितने शिक्षण शुल्‍क में कमी आयेगी?

यदि आप शीर्ष 100 रैंक में अपनी जगह बनाने में सफल होते हैं तो आपको टयूशन फीस, सेवा शुल्‍क प्रवेश किट, डिजिटल एक्‍सेस किट आदि में 100% छात्रवृत्ति प्राप्‍त होगी।

Aakash National Talent Hunt Exam Last Date

Anthe 2022 Exam Last Date ऑनलाइन एग्‍जाम होने की तिथि के 3 दिन पहले तक रहेगी। इसके अलावा ऑफलाइन एग्‍जाम की तिथि से 7 दिन पहले तक ऑफलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।

अपने लिये नजदीकी परीक्षा केंद्र कैसे खोजें?

देश के प्रमुख शहरों में आकाश सेंटर मौजूद हैं। आप अपने लिये नजदीकी परीक्षा केंद्र प्राप्‍त कर सकते हैं। नजदीकी परीक्षा केंद्र देखने के लिये आप आकाश पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Aakash Anthe 2022 Registration Kaise Kare यदि आप Anthe 2022 Online / Offline Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Aakash Anthe 2022 Registration कैसे करें – आकाश नेशनल टैलेंट हंट छात्रवृत्ति”

Leave a Comment