अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2024 – Abhyudaya Yojana Entrance Exam कब है

Abhyudaya Yojana Entrance Exam 2024 : यूपी की योगी सरकार ने अभ्‍युदय निशुल्‍क कोचिंग योजना लांच करने के बाद इस योजना के तहत छात्र चयनित सभी पात्र छात्र – छात्राओं को मुफ्त टैबलेट देने की बड़ी घोषणा अपने बजट भाषण के दौरान की है।

आपकी जानकारी के लिये बताना आवश्‍यक है कि यूपी सरकार ने इस साल वंसत पंचमी के दिन से अभ्‍युदय कोचिंग योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे।

जिसके बाद से लगातार इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं। वर्तमान में 5 लाख से ज्‍यादा युवाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किये हैं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुये यूपी सरकार ने फिजिकल कक्षाओं में दाखिले के लिये पंजीकरण की सुविधा आगामी 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी है। जब ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया समाप्‍त होगी, उसके बाद फिजीकल कक्षाओं में Admission के लिये Abhyudaya Yojana Entrance Exam 2021 कराये जायेंगे।

Contents

Abhyudaya Yojana Entrance Exam 2024 – अभ्‍युदय योजना प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2024

Abhyudaya Yojana Entrance Exam Details in Hindi
अभ्‍युदय योजना प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

UP Abhyudaya Yojana Entrance Exam के लिये फिजिकल कक्षाओं के लिये प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। यह तीन अलग समय तथा तिथियों पर करायी जायेगी। जिसकी Step by Step जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

एनडीए व सीडीएस के लिये प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम (NDA – CDS)

  • यह परीक्षा 5 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक होगी

जेईई के लिये प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम (JEE Abhyudaya Yojana Entrance Exam)

  • यह परीक्षा 5 मार्च 2021 को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक होगी

नीट के लिये प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम ( Abhyudaya Yojana Entrance Exam for NEET )

  • यह परीक्षा 05 मार्च 2021 को शाम 04 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्‍न कराई जायेगी

सिविल सेवा के लिये प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

  • यह परीक्षा 06 मार्च को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक करायी जायेगी।

क्‍या अभ्‍युदय योजना में पहले से अध्‍ययनरत छात्र – छात्राओं को फिर से Registration कराना होगा?

यूपी अभ्‍युदय निशुल्‍क कोचिंग योजना में पहले से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ऐसे छात्र जो आगे भी योजना के तहत चलने वाली फिजिकल कक्षाओं में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्‍हें भी अभ्‍युदय योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म भर कर पुन: Abhyudaya Yojana Entrance Exam पास करना होगा।

Abhyudaya Nishulk Coaching Yojana में आवेदन की Last Date क्‍या है

अभ्‍युदय योजना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2021, रात 08 बजे तक बढ़ा दी गयी है।

उत्‍तरप्रदेश अभ्‍युदय कोचिंग योजना के लिये टेबलेट संबंधी नियम क्‍या हैं?

Abhyudaya Coaching UP में पढ़ रहे छात्रों में से Tablet पाने के पात्र मेधावी छात्रों का चयन करने संबंधी नियम व शर्तें जल्‍दी ही घोषित कर दी जायेंगीं।

Abhyudaya Yojana Entrance Exam FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या योजना के तहत पहले से ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों को फिजिकल कक्षाओं में प्रवेश के लिये नया पंजीकरण कराना होगा?

जी हां, ऐसे छात्र जोकि पहले से अभ्‍युदय योजना के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, यदि वह फिजिकल कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिये उन्‍हें नया अभ्‍युदय कोचिंग योजना उत्‍तरप्रदेश में नया पंजीकरण करना होगा।

यूपी अभ्‍युदय निशुल्‍क कोचिंग योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कहां होते हैं?

प्रदेश सरकार ने छात्रों की सुविधा के लिये अभ्‍युदय पोर्टल लांच किया है जिसका एड्रेस http://abhyuday.up.gov.in/ है, इस लिंक पर क्लिक करके अपना नया Registration कर सकते हैं।

अभ्‍युदय फ्री टैबलेट योजना के तहत टैबलेट पाने के लिये क्‍या करना होगा?

यदि आप इस योजना के तहत फ्री टैबलेट पाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के तहत होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा तथा उसे अच्‍छे नंबरों से पास भी करना होगा। असल में Abhyudaya Yojana Entrance Exam टेबलेट योजना के लिये सक्रीनिंग का काम करेगी। जिसे पास करना हर हाल में जरूरी होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट अभ्‍युदय योजना प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2024 – Abhyudaya Yojana Entrance Exam Kab Hoga , Abhyudaya Yojana Prevesh Pariksha 2024 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2024 – Abhyudaya Yojana Entrance Exam कब है”

    • आप अभ्‍युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीनतम जानकारी हासिल कर सकती हैं। इसका लिंक पोस्‍ट में दिया गया है।

      Reply

Leave a Comment