Anuprati Yojana Rajasthan 2022 : राजस्थान में ऐसे छात्र जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। उनके लिये राजस्थान सरकार के द्धारा Free Rajasthan Anuprati Coaching Yojana का संचालन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्धारा संचालित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रोत्साहन राशि अभ्यर्थियों को दी जाती है।
राजस्थान में अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरूआत वर्ष 2005 में की गयी थी। तब से लेकर आज तक यह योजना निर्बाध रूप से जारी है। अनुप्रति योजना में वर्ष 2012 में व्यापक संशोधन किये गये थे। इसके अलावा कुछ संशोधन वर्ष 2013 में भी किये गये हैं। इन तमाम संशोधनों के बाद इस योजना का दायरा व्यापक हो चुका है। यही वजह है कि अब पूरे राजस्थान में हजारों छात्र छात्रायें हर साल इस योजना का लाभ उठा कर Free Coaching पाने में सफल हो रहे हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Free Anuprati Coaching Yojana Online Form | Mukhyamantri Anuprati Yojana Rajasthan Online Registration | CM Anuprati Coaching Scheme Apply Online | अनुप्रति कोचिंग योजना Last Date | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Rajasthan Date आदि के विषय से विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्या इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।
Contents
Anuprati Yojana Rajasthan : राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 क्या है?
Anuprati Yojana Kya Hai : अनुप्रति योजना कई साल पुरानी लेकिन बहुत ही लोकप्रिय योजना है। इस योजना का दायरा बहुत ही व्यापक है और इस योजना के लाभार्थी पूरे राजस्थान में हैं।
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्धारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये कोचिंग ज्वाइन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ताकि उन्हें Competitive Exam की तैयारी के लिये Free Coaching का लाभ मिल सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान लोकसेवा आयोग, IIT, CPMT, NIT, IIM तथा इंजीनियनिंग / मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा के लिये वित्तीय सहायता मिलती है। यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर तबके से संबंध रखते हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा कर Free Anuprati Coaching Scheme Rajasthan ज्वाइन कर सकते हैं।
Key Highlights for Anuprati Yojana 2022
- योजना का नाम – अनुप्रति योजना
- लागू करने वाला राज्य – राजस्थान
- कब लागू हुई – वर्ष 2005 में
- योजना में नियम संशोधन – 2012 एवं 2013
- वर्तमान स्टेटस – Active in 2022
- योजना के लाभार्थी – आर्थिक रूप से पिछड़े व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र
- आधिकारिक वेबसाइट – https://sje.rajasthan.gov.in/
अनुप्रति योजना में पात्रता क्या है
Anuprati Coaching Yojana Eligibility Criteria इस प्रकार है –
अनुप्रति योजना में आवेदन करने के लिये राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सामान्य वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग के BPL परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है, उन्हें इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।
अनुप्रति योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग ( मुस्लिम / बौद्ध / जैन / सिक्ख / ईसाई एवं पारसी ) की छात्र – छात्राओं को पात्र माना गया है।
आवेदक के माता पिता जो अभी राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं व पे – मैट्रिक्स का लेवल -11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें इस योजना के लिये पात्र माना गया है।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षा का प्रथम चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा इंटरेंस इग्जाम पास करके Listed Educational संस्थानों में प्रवेश ले लिया है, उन्हें पात्र माना जाता है।
ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हैं, उन्हें पात्र माना जाता है।
ऐसे छात्र – छात्रायें जो इंजीनियरिंग / मेडिकल से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने जा रहे हैं व उन्हें 10+2 में कम से कम 60% अंक हासिल किये हैं, उन्हें इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।
- Also Read :
- राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें?
- यूपी अभ्यूदय कोचिंग योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- ATM का फुल फॉर्म क्या है?
Anuprati Yojana Rajasthan के आवेदन पत्र के साथ संलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज
List of Anuprati Coaching Yojana Documents
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र जो राजस्थान के सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत हो (सत्यापित प्रति)
- जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत (सत्यापित प्रति)
- BPL प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत (सत्यापित प्रति)
- आय प्रमाण पत्र व आय घोषणा पत्र (सत्यापित प्रति)
- आवेदक का शपथ पत्र (सत्यापित प्रति के रूप में)
- प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्णं होने का प्रमाण पत्र (सत्यापित प्रति)
- इंटरेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने व शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र (सत्यापित प्रति में)
राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत कितनी धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है
पूर्णं विवरण के लिये आप ऊपर दी गयी इमेज को ध्यान पूर्वक देखें।
इसके अलावा तकनीकी तथा प्रोफेशनल पाठयक्रमों में नेशनल लेवल के शिक्षण संस्थानों में (यथा योजना के तहत सूचीबद्ध संस्थानों) में आई.आई.टी. एन.एल. यू. ए.आई.आई.एम. आई.आई.एम. एन.आई.टी. आदि के इंटरेंस एग्जाम में सफल होने के बाद अभ्यर्थी को देय धनराशि 40,000 रूपये से लेकर 5,0000 तक होगी।
अन्य में राजस्थान सरकार के द्धारा आयोजित की जाने वाली आर.पी.एम.टी. व आर.पी.ई.टी में सफल होने वाले अभ्यर्थी तथा राजकीय इंजीनियरिंग / मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद आवेदक को देय धनराशि केवल 10 हजार रूपये मात्र होगी।
अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान में आय प्रमाण पत्र कब अनिवार्य होगा
यदि आवेदक के माता-पिता राजस्थान के राजकीय बोर्ड / निगम अथवा प्राइवेट सेक्टर में सेवारत हैं और कार्यरत रह कर वेतन हासिल कर रहे हैं, तो ऐसी दशा में आवेदक को माता पिता के विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष तथा नियोक्ता द्धारा निर्गत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है
Anuprati Coaching Scheme Last Date – 15 अगस्त 2022 तक है
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Anuprati Coaching Yojana Official Website https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html
Anuprati Yojana में आवेदन कैसे करें?
Anuprati Yojana Apply Online के तहत आपको निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर सबमिट करना होगा। इसके लिये आपको सबसे पहले SSO पोर्टल पर Login करना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप SSO पोर्टल के Login पेज पर पहुंच जायेंगे।
अब Anuprati Scheme का Apply Process शुरू होता है। आप यहां SSO Redirect के Option पर Click करें।
आप सबसे पहले पोर्टल में लॉग इन करें। इसके लिये आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड डाल कर इंटर करना होगा।
लॉग इन करने के बाद आप SSO पर मौजूद वेब पोर्टल की List वाले पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको SJMS पोर्टल पर Click करना होगा।
इसके बाद आपको फिर से LogIn पेज दिखाई पड़ेगा। आप यहां यूजर आई, पासवर्ड डालें और Enter करें।
इतना करते ही आपको Social Justice मैनेजमेंट पेज पर User Dashboard दिखाई देगा।
आपको यहां List of Scheme पर Click करना है।
अब आपके सामने अनुप्रति योजना Form Online मोड में खुल जायेगा। अब आप इस फार्म को Step by Step भरना शुरू करें।
फार्म भरने के साथ साथ आपको अपने प्रमाण पत्रों की सत्यापित कॉपी इस पर Upload करनी होगी। आप यह काम पूरी सावधानी से करें। व फार्म भर जाने के बाद उसे Re Check कर लें।
अंत में Submit बटन पर Click करके Anuprati Yojana Online Form को Finally Submit कर दें।
इस प्रकार आप इस योजना में सफलता पूर्वक अपना आवेदन पत्र जमा कर देते हैं।
अनुप्रति योजना राजस्थान का फार्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
योजना में आवेदन करने से पूर्व छात्र छात्राओं को अपने दस्तावेजों की मूल कॉपी रंगीन मोड में स्कैन करके अपने सिस्टम में रखनी होगी। ताकि फार्म भरते समय आपको कठिनायी का सामना न करना पड़े।
योजना के तहत सूचनायें जनाधार पोर्टल के जरिये ली जाती हैं। यदि आपके प्रमाण पत्र मसलन आधार कार्ड आदि में नाम मिसमैच हो रहा है। तो आप आवेदन से पूर्व ही संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर लें। नहीं तो आवेदन पत्र सबमिट नहीं होगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन केवल SSO पोर्टल के जरिये ही होते हैं। इसलिये आपको धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर फार्म भरने से बचना होगा।
FAQ – ANUPRATI YOJANA 2022 से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अनुप्रति योजना के तहत वर्ष 2022 में कितनी सीटों में इजाफा किया गया है?
वर्ष 2022 में अनुप्रति योजना राजस्थान के तहत 15,000 छात्रों को लाभ मिलने जा रहा है। पूर्व के वर्षों में अनुप्रति योजना के तहत 10 हजार सीटों का प्रावधान था। इस बार कुल 5000 सीटों का इजाफा सरकार के द्धारा किया गया है।
क्या इस योजना के तहत 12वीं पास करने के 2 साल बाद भी इस योजना में आवेदन किया जा सकता है?
जी हां, नये नियम के अनुसार अब अनुप्रति स्कीम 2022 में 12वीं पास करने के 2 साल बाद भी आवेदन किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ अभ्यर्थी को कितने साल तक मिल सकता है?
इस योजना में चयनित अभ्यर्थी को केवल 1 साल के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
क्या अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, पारसी व ईसाई) के छात्रों को Mukhyamantri Anuprati Yojana के तहत Form भरने की अनुमति है?
जी हां, अब अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को भी इस योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जा रहा है।
क्या दूसरे शहर जाकर कोचिंग लेने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त धन इस योजना के तहत दिया जाता है?
जी हां, ऐसे छात्र जो अन्य शहरों में स्थित शिक्षण संस्थानों से कोचिंग लेने जा रहे हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि के अलावा 40,000 रूपये अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
अनुप्रति योजना राजस्थान का संचालन कौन सा विभाग करता है?
अनुप्रति योजना के दायरे में समाज के कई वर्गों को शामिल किया गया है। इसलिये इस योजना का संचालन वर्ग विशेष के विभागों के द्धारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
- अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये योजना का संचालन – जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के द्धारा
- अनुसूचित जाति, MBC, OBC, EWS वर्ग के लिये योजना का संचालन – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्धारा किया जाता है।
- अल्पसंख्यक वर्ग के लिये योजना का संचालन – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्धारा किया जाता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Rajasthan Anuprati Yojana Me Avedan Kaise Kare – Anuprati Yojana Rajasthan 2022 Apply Online यदि आप मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना Online Application Form के विषय में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
अनुप्रीत योजना के लिए आवेदन हेतु छात्र-छात्राओं को बहुत आसान तरीका बताया गया है।
आवेदक स्वयं आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।