Assam Board Marksheet Correction Kaise Kare – Step by Step Guide for Name / Duplicate / Migration Certificate

Assam Board Marksheet Correction Easy Step by Step Guide in Hindi : क्‍या आप Board of Secondary Education Assam के द्धारा जारी 10th अथवा 12th की मार्कशीट में किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर परेशान हैं।

यदि हां तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको Assam Board Marksheet Correction करवाने का सबसे Easy तरीका विस्‍तार से Step by Step बताने जा रहे हैं। लेकिन सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि असम बोर्ड की मार्कशीट में होने वाली गलतियां कौन कौन सी होती हैं?

दोस्‍तों, देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह असम में भी माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) के द्धारा जारी 10वीं तथा 12वीं के अंकपत्रों, प्रमाण पत्रों में कुछ गलतियां पायी जाती हैं। यह Mistakes मुख्‍य रूप से Students के Name / DoB / Father Name / Mother Name / Subjects आदि में होती हैं।

यदि आपके अंकपत्र में भी इस प्रकार की कोई गड़बड़ी है, तो आप Assam Board Marksheet Correction के लिये Online Procedeure के तहत Apply कर सकते हैं।

असम बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन का तरीका बहुत आसान है। SEBA के द्धारा राज्‍य के Students की सुविधा के लिये Document संशो‍धन के लिये ऑनलाइन सर्विस प्रदान की जा रही है। आप इस Service के तहत SEBA Online Marksheet Correction के लिेये आवेदन कर सकते हैं।

Contents

Assam Board Marksheet Correction कैसे करें?

Assam Board Marksheet Correction (high school inter) Process in Hindi
असम बोर्ड में अंकपत्र संशोधन का तरीका

How to SEBA Marksheet Correction : दोस्‍तों, 10वीं, 12वीं कक्षा के अंकपत्र संशोधन में आवेदन करने से पहले हमें यह पता होना आवश्‍यक है कि Assam Board Marksheet Correction Kaise Kare का सही तरीका क्‍या है?

इसलिये नीचे आपको असम बोर्ड अंकपत्र संशोधन की पूरी प्रक्रिया को Step by Step बताया जा रहा है। कृप्‍या सभी Steps को Follow करें।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप SEBA E-Services Portal के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

SEBA Marksheet Correction Process
Correction Process SEBA
  • यहां आपको Available Services के तहत Rechecking & Photocopy of Answer Scripts, Assam Board Marksheet Correction, Duplicate & Migration Certificate तथा E-Verification के विकल्‍प नजर आयेंगें।
  • आपको यहां Correction, Duplicate & Migration Certificate पर Click करके आगे बढ़ना है।
  • अब आप Next Page पर पहुंच गये हैं। यह पेज E-Application Forms से संबंधित है। इसे SEBA Correction Form भी कहते हैं।
  • यहां आपको Correction, Duplicate व Migration के Option दिखाई देंगे।
Choose Correction Option Here
Select Your Option
  • यदि आपको Marksheet Correction Assam Board का Issue है तो आप Correction के विकल्‍प पर Click करें।
  • इतना करते ही आप असम बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आप सभी जरूरी जानकारी को सावधानी से भरें व SEBA Marksheet Correction Fee अदा करें। इसके बाद अपना फार्म दस्‍तावेज अपलोड करें और फार्म सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार असम बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन फार्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा तथा कुछ समय बाद आपको संशोधित मार्कशीट Board of Secondary Education Assam के द्धारा प्रदान कर दी जायेगी।

SEBA पोर्टल पर 10वी, 12वीं अंकपत्र संशोधन के लिये आवेदन करते समय किन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है

  • असम बोर्ड अंकपत्र संशोधन के लिये आवेदन करते समय आपके पास Important Documents की स्‍कैन कॉपी होना जरूरी है। ध्‍यान रहे कि स्‍कैन कॉपी jpeg / png फॉरमेट होनी चाहिये तथा Size 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिये।
  • संपर्क विवरण में आप अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से Fill करें क्‍योंकि आवेदन संबंधी नया अपडेट होने की स्थिति में आवेदनकर्ता के पास SMS के जरिये सूचना भेजी जाती है।
  • आप ऑनलाइन फार्म भरते समय सूचनायें बिल्‍कुल सही सही भरें क्‍योंकि गलत सूचना प्रोवाइड करने पर यदि आपका आवेदन खारिज हो जाता है तो इसके लिये SEBA को उत्‍तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है।
  • SEBA Marksheet Correction Fee चुकाने के लिये आप अपने लिये सूटेबल Payment Option पर ही Click करें ताकि Payment Fail न हो।
  • अंकपत्र संशोधन फीस का भुगतान करते समय Pay Now बटन पर Click करें।
  • जब आपका असम बोर्ड मार्कशीट संशोधित होकर तैयार हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर SEBA द्धारा सूचना SMS के द्धारा भेजी जायेगी।
  • SEBA Portal पर अपने Assam Board Marksheet Correction Application Form Status Check करने के लिये आप अपने ARN का उपयोग कर सकते हैं।
  • Also Read :
  • यूपी बोर्ड अंकपत्र संशोधन कैसे करें?
  • एक अच्‍छा रिज्‍यूमें कैसे बनायें?
  • यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड में संशोधन कैसे करें?

Assam Board Marksheet Correction में आवेदन करते समय कौन कौन से Documents Ready होने चाहिये

SEBA Marksheet Correction Fee कितनी है?

असम बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के लिये पिछले साल तक Each Documents के लिये 300 रूपये शुल्‍क लिया जा रहा था। नया शुल्‍क जानने के लिये SEBA E-Services Portal पर विजिट करें। यह शुल्‍क समय समय पर असम बोर्ड ऑफ एजूकेशन के द्धारा संशोधित होता रहता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Assam Board Marksheet Correction Kaise Kare – Step by Step Guide for Name / Duplicate / Migration Certificate यदि आप High School Marksheet Correction Assam, Inter Marksheet Correction Assam, Marksheet Correction SEBA Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Assam Board Marksheet Correction Kaise Kare – Step by Step Guide for Name / Duplicate / Migration Certificate”

  1. छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है

    Reply

Leave a Comment