Assam Free Scooty Scheme में आवेदन कैसे करें? असम प्रज्ञान भारती स्कूटी योजना 2022

Assam Free Scooty Scheme 2022 Online Registration, Objectives, Eligibility & Benefits in Hindi : असम राज्‍य में लड़कियों की पढ़ाई को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से Pragyan Bharati Girls Scooty Scheme (PBSS) चलाई जा रही है। जिसके बहुत ही सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

राज्‍य की लड़कियों को स्‍कूल / कॉलेज आने जाने में बहुत आसानी हो गयी है। पिछले साल तक Assam Government 12th class तक की लड़कियों को प्रति वर्ष 22 हजार Two – Wheeler (Scooty) बांट रही थी।

लेकिन अब असम सरकार ने नये साल की शुरूआत में ही एक बड़ा फैसला लिया है। नये फैसले के अनुसार अब राज्‍य की प्रत्‍येक लड़की को फ्री Girls Scooty प्रदान की जायेगी। जिसके लिये नियम व शर्तें भी निर्धारित कर दी गयी हैं।

लड़कियों को Free Scooty Scheme के तहत खुद का स्‍कूटर पाने के लिये सबसे पहले Assam Scooty Yojana Online Registration करना होगा। जिसकी सुविधा असम हायर सेकेंडरी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www sebaonline के वेब पोर्टल pragyanbharati.sebaonline.org के जरिये प्रदान की जा रही है।

Contents

Assam Free Scooty Scheme Latest News 2022 | प्रज्ञान भारती स्‍कूटी योजना असम नया फैसला जानें

Assam Free Scooty Scheme Online Registration, Objectives, Eligibility & Benefits - www sebaonline , Scooty Yojana Scheme , Scheme Girls , Scooty , assam board of secondary education
Scooty Yojana Scheme Assam

Pragyan Bharati Scooty Scheme (PBSS) को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसकी जानकारी राज्‍य के शिक्षा मंत्री हेमंत विस्‍वा सरमा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

उन्‍होंनें कहा कि अब राज्‍य में स्‍कूल में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को Free Scooty प्रदान की जायेगी। इसके साथ साथ फ्री स्‍कूटी पाने वालीं लड़कियों को वित्‍तीय सहायता योजना के तहत प्रतिदिन के आधार पर 100 जेब खर्च भी दिया जायेगा।

यह धनराशि लड़कियों को भत्‍ते के रूप में प्रदान की जायेगी। सरकार ने यह कदम राज्‍य में लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। माना जा रहा है कि सरकार इस योजना के तहत हर साल 144.30 करोड़ खर्च करेगी।

Pragyan Bharati Free Scooty Scheme 2022 का मुख्‍य नियम

  • राज्‍य की ऐसी लड़कियां जो असम स्‍टेट बोर्ड में पढ़ाई कर रही हैं। इस योजना के तहत फ्री स्‍कूटी के लिये आवेदन कर पायेंगी।
  • फ्री स्‍कूटी राज्‍य की केवल उन्‍हीं लड़कियों को दी जायेगी, जो 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणीं में पास करेंगी। स्‍कूटी पाने के लिये यह एक अनिवार्य शर्त है।

Free Scooty Scheme Assam Overview 2022

असम फ्री स्‍कूटी योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Documents Required for Pragyan Bharati Scooty Scheme

  • 1 – आधार कार्ड
  • 2 – निवास प्रमाण पत्र
  • 3 – 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं अंकपत्र की फोटोकॉपी
  • 4 – छात्रा का नवीनतम फोटो
  • 5 – मोबाइल नंबर

स्‍कूटी योजना असम के लिये जरूरी पात्रता

Eligibility Criteria for Pragyan Bharati Scooty Yojana

  • योजना में आवेदन करने वाली लड़की का असम राज्‍य का स्‍थायी निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना में केवल लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं।
  • राज्‍य की मेधावी लड़कियां ही इस योजना के लिये पात्र मानी जायेंगी।
  • 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्णं करने वाली प्रत्‍येक लड़की इस योजना के तहत Apply करने के लिये पात्र होगी।
  • केवल AHSE में अध्‍ययनरत छात्रायें ही योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं।
  • AHSE Board से 12वीं कक्षा 60% अंकों के साथ उत्‍तीर्णं करने वाली छात्रायें पात्र होंगी।
  • Also Read :
  • मोबाइल से बायोडाटा कैसे बनायें?
  • प्राकृतिक चिकित्‍सा के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनायें?

प्रज्ञान भारती फ्री स्‍कूटी योजना के लाभ

Benefits of Pragyan Bharati Scooty Yojana

  • राज्‍य की सभी मेधावी छात्राओं को फ्री स्‍कूटर मिल सकेगा।
  • फ्री स्‍कूटर मिलने से राज्‍य की लड़कियों को स्‍कूल / कॉलेज आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इसके अलावा वित्‍तीय सहायता योजना के तहत लाभार्थी लड़कियों को प्रतिदिन 100 रूपये भी प्रदान किये जायेंगें जोकि उन्‍हें भत्‍ते के रूप में हासिल होंगें।
  • इस धनराशि का उपयोग लड़कियां अपने विवेक से स्‍कूली खर्च के रूप में कर सकेंगीं।
  • इसके अलावा अंडरग्रेजूएट का कोर्स करने वाली लड़कियों को 1500 रूपये प्रदान किये जायेंगें तथा पोस्‍ट ग्रेजूएट कोर्स करने वाली लड़कियों को 2000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।
  • इस योजना के विस्‍तृत रूप से लागू होने के बाद लड़कियों को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने के लिये बाध्‍य नहीं होना पड़ेगा।

प्रज्ञान भारती फ्री स्‍कूटी स्‍कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Pragyan Bharati Scooty Scheme : यदि आपने असम राज्‍य में 12वीं कक्षा 60% अंकों के साथ उत्‍तीर्णं की है तो आप Pragyan Bharati Scooty Scheme Online Application Form भर कर Apply कर सकती हैं।

  • इसके लिये आपको सबसे पहले असम हायर सेकेंडरी बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट https://sebaonline.org/ पर जाना होगा।
  • Sebaonline के Home Page पर पहुंचने के बाद आपको Choice of Scooty का एक Option दिखाई पड़ेगा आप इस पर Click करें।
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप प्रज्ञान भारती फ्री स्‍कूटी पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जायेंगें। यहां आपको अपना PBSS Online Form भरने के लिये कुछ Steps Follow करने हैं।
  • सबसे पहले आप इस पोर्टल पर लॉग इन करें।
Scooty Yojana Assam
pragyanbharati.sebaonline
  • लॉगिन करने के लिये आप अपने Roll NO. को User ID के रूप में तथा रजिस्‍ट्रेशन नंबर को पासवर्ड के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।
  • अगले पेज पर आपको एक फार्म दिखाई पड़ेगा। आप यहां नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जिला, स्‍कूल का नाम इत्‍यादि जानकारी Fill करें।
  • 12वीं कक्षा में प्राप्‍त Total Marks की जानकारी Fill करें।
  • इसके बाद आपको 2 Types of Scooty ( Scooty Varieties )के विकल्‍प दिखाई देगें। आपको यहां Electrically operated and Petrol operated में से किसी एक प्रकार का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आप अपना स्‍थायी पता, पत्र व्‍यवहार का पता तथा मोबाइल नंबर आदि Fill करें।
  • अंत में Free Scooty Scheme Online Form को Submit कर दें।
  • अब आपको अपने आवेदन पत्र की Acknowledgement Receipt का प्रिंट आउट निकालना है। ताकि भविष्‍य में उसका उपयोग किया जा सके।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Assam Free Scooty Scheme Me Avedan Kaise KareHow to Apply for Pragyan Bharati Scooty Scheme Assam यदि आप Pragyan Bharati Scooty Scheme 2022 Online Registration, Objectives, Eligibility & Benefits से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Assam Free Scooty Scheme में आवेदन कैसे करें? असम प्रज्ञान भारती स्कूटी योजना 2022”

Leave a Comment