Online Work from Home Without Investment in Hindi : Online Work from Home in India को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। भारत में कोरोना महामारी और फिर देश में इस बीमारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन के चलते, लाखों करोड़ों नौजवानों की नौकरी या तो चली गयी है या फिर खतरे में पड़ गयी है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुये देश की मोदी सरकार ने ‘’आत्मनिर्भर भारत’’ का नारा दिया है। इस नारे का अर्थ यह है कि लोग खुद को आत्मनिर्भर बनायें।
देश के जाने माने Economist की राय में भारत को कोरोना संकट के बाद संकट में पड़ी अर्थव्यवस्था से संभालने में कई साल लग जाएंगें। ऐसे Work from Home का Concept ही लोगों को अपनी कमाई के साधन को बचा कर रखने मे कारगर साबित हो सकता है।
So friends आज की इस Important Post में हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में जानकारी देंगें, जिन्हें आप best Online work from home without investment in India के रूप में आजमा सकते हैं।
Contents
Best Online Work from Home क्या हैं? ‘’वर्क फ्रॉम होम’’ क्या होता है?
What is work from home in Hindi : दोस्तों, वर्क फ्रॉम होम से तात्पर्य एक ऐसे काम से होता है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने घर पर ही रह कर बहुत आसानी से कर सकता है।
इनमें से कुछ ऐसे काम होते हैं, जो Without Investment किये जाते हैं तथा कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें शुरू करने में थोड़े बहुत पैसों की भी जरूरत पड़ती है।
Work from Home शुरू करने के बाद आपकी कमाई प्रतिमाह हजार रूपये से लेकर कई लाख रूपये तक की हो सकती है। यह कमाई इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कितने Skilled हैं।
घर बैठ कर काम करने वाला जितना योग्य (Skilled) होगा, उसकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी। क्योंकि लोग काम की कद्र करते हैं न कि व्यक्ति की।
Online Work from Home कौन कर सकता है?
Work from Home को कोई भी व्यक्ति अपने घर पर बैठ कर कर सकता है। यह काम Full अथवा Part Time दोनों की प्रकार से किया जा सकता है।
यदि आप प्रोफेशनल व्यक्ति हैं अथवा आपका अपना पहले से कोई बिजनेस है, तो आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
Benefits of Online Work from Home | वर्क फ्रॉम होम के लाभ
वर्क फ्रॉम होम के बहुत फायदे हैं। इन फायदों के बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है। कृप्या ध्यान से पढ़ें।
- Online Work from Home के जरिये आपको पूरा काम अपने घर में बैठ कर ही करना होता है, काम के लिये आपको किसी कंपनी के दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- चूंकि सारा काम घर से ही ऑपरेट होता है, इसलिये आने जाने के किराये की बचत होती है।
- वर्क फ्रॉम होम आपको ट्रेफिक की भीड़ भाड़ तथा प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों से आपको छुटकारा दिलाता है।
- अगर आप मल्टी टेलेन्डेट व्यक्ति हैं, तो आप घर से एक साथ कई काम कर सकते हैं।
- वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करने वाले व्यक्ति अपनी शर्तों पर काम करते हैं, उन्हें अपने बॉस की डांट नहीं सुननी पड़ती है।
- यदि आप एक Student हैं तो आप पढ़ाई के साथ साथ काम करके पैसे भी कमा सकते हैं।
- वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया के जरिये आप जितनी चाहे उतनी कमाई कर सकते हैं, यह एक अनलिमिटेड आय का बहुत ही अच्छा स्रोत है।
वह कौन कौन से काम हैं, जिन्हें Work from Home 2025 के रूप में किया जा सकता है?
इस सेक्शन में हम आपको उन कामों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठ कर Online / Offline तरीके से कर सकते हैं। यह सभी काम Skill Base Work हैं, साथ ही इन्हें करने पर हजारों क्या लाखों रूपये महीने की Income हो सकती है।
1 – Application Software Developer बन कर घर से करें काम
आज पूरी दुनिया में मोबाइल तकनीक का तेजी से विस्तार हो रहा है। हर रोज पूरी दुनिया में New Technology से युक्त मोबाइल फोन बाजार में लांच हो रहे हैं।
ऐसे मे Application Software Developer के लिये बहुत काम है। यदि आप एक शानदार App Developer हैं, तो आप घर बैठे ही लाखों रूपये प्रतिमाह कमा सकते हैं।
Application Software Developer का काम घर बैठे कैसे करें?
अब आप सोच रहे होंगें कि आपको घर बैठे काम कैसे मिलेगा? तो चलिये हम आपको बताते हैं कि इसे Work from Home के तहत कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले आप आप Skilled Application Software Developer बनें। इसके लिये जो भी जरूरी डिग्री डिप्लोमा है, उसे हासिल करें और फिर उसके बाद अपने घर से काम की शुरूआत करें।
जब आप ऐप डेवलपमेंट का काम घर बैठ कर करते हैं, तो Customer Find करने में Problem हो सकती है। ऐसे में आप अपने काम से संबंधित एक वेबसाइट बनानी होगी।
इस वेबसाइट पर आपको यह बताना होगा कि आप कौन कौन सा काम करते हैं, तथा उस काम को करने के एवज में कितने पैसे चार्ज करते हैं।
इस वेबसाइट के जरिये आप पूरी दुनिया से ऑनलाइन ग्राहक पा सकते हैं। याद रखें कि आप जितना अच्छा काम करके देंगें, ग्राहकों की संख्या भी उततनी ही अधिक होगी।
Also Read :
- पटवारी कैसे बनें? पटवारी की तैयारी कैसे करें?
- चीनी भाषा सीख कर पैसे कैसे कमाये जाते हैं?
- शेफ कैसे बनते हैं? होटल में शेफ बन कर कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?
2 – Personal Finance Advisor
Personal Finance Advisor का काम घर बैठ कर बहुत आसानी से किया जा सकता है। पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर का काम कंपनियों के लिये नये प्रोजेक्ट तैयार करना, कंपनी के किसी क्लाइंट से मिलना तथा बिजनेस डील फाइनल करानें में सहायता करना होता है।
एक पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर किसी कंपनी अथवा फर्म के लिये कान्फ्रेंस इत्यादि भी अटैंड करता है, तथा संबंधित कंपनी को बेहतरीन फाइनेंशियल एडवाइज भी देता है।
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर से कुछ ऐसे लोग भी ऑनलाइन सलाह मांगते हैं, जो किसी कंपनी से जुड़े हुये नहीं होते हैं। आप ऐसे लोगों को कुछ पैसा चार्ज करके ऑनलाइन मोड में ही बेहतरीन सलाह दे सकते हैं।
इसके अलावा कुछ कंपनियां आपको मंथली प्रोजेक्ट दे सकती हैं, जिन्हें पूरा करने पर आपको 30,000 रूपये से ज्यादा प्राप्त हो सकते हैं।
Personal Finance Advisor का काम घर बैठे कैसे करें?
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर का काम Online Work from Home के रूप में करने के लिये आपको अपना biodata लिंक्ड इन जैसी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। साथ ही आप अपनी खुद की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिये भी अपने Home Base काम का प्रचार कर सकते हैं।
3 – Online Accountant बन कर घर से करें काम
यदि आपके पास Accountant की मास्टर डिग्री है, तो आप इस काम को घर बैठ कर बखूबी कर सकते हैं। ऑनलाइन एकाउंटेंट का काम कंपनियों तथा फर्मों के Accounts को Online मोड में ही बनाना तथा बना कर प्रोजेक्ट देने वाली कंपनियों को सौंपना होता है।
यदि आप Online Work from Home के तहत Accountant का काम कर रहे हैं, तो कोई भी जरूरत मंद कंपनी अथवा फर्म आपको हॉयर कर सकती है। तथा अनुबंध के तहत प्रति कंपनी आपको 15-22 हजार रूपये की मासिक आय हो सकती है।
Online Accountant के ग्राहक घर बैठे कैसे मिलते हैं?
ऑनलाइन एकाउंटेंट में दक्ष व्यक्ति अपना बायोडाटा सबसे पहले Linkedin जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करें। साथ ही अपने काम से सबंधित एक वेबसाइट बनायें। जिस पर आप अपने काम से संबंधित पूरा ब्यौरा डालें। इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter पर अपना प्रचार कर सकते हैं। यकीन मानिये यदि आप लोगों को यह बताने मे कामयाब हो गये कि आप एक Skilled Accountant हैं और घर बैठे ही सेवायें प्रदान करते हैं, तो आपको बहुत काम मिल सकता है।
Also Read :
4 – Website Developer बनें
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा की खपत करने वाला देश है। आजकल लगभग हर भारतीय के पास स्मार्टफोन है। जिसकी वजह से लोग किसी भी तरह की सूचना अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिये Google Search का प्रयोग कर रहे हैं।
लोगों को यह सूचनायें वेबसाइटों से प्राप्त होती हैं, जिन्हें तमाम कंपनियां तथा लोग व्यक्तिगत रूप से संचालित कर रहे हैं।
वर्तमान में भारत में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में वेबसाइट लांच होती हैं। इसलिये Website Development का काम बहुत बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है।
यदि आपको HTML Coding, CSS, PHP Coding का अच्छा ज्ञान है तो आप एक सफल वेब डेवलपर बन कर Online Work from Home Start कर सकते हैं।
हमारे देश में बहुत से वेबसाइट डेवलपर हैं, इनमें से कुछ बहुत अच्छे हैं। लेकिन भारत में Un-Skilled Web Developer की भरमार है।
यदि आप स्किल्ड वेब डेवलपर हैं और आप अपने ग्राहकों की डिमांड पर खरे उतर रहे हैं, तो यकीन मानिये आपके पास काम की कभी कमी नहीं होगी। एक Skilled Web Developer 50,000 रूपये से 5,00,000 महीना तक आसानी से कमा सकता है।
Web Development का काम घर बैठे कैसे करें?
एक सफल वेब डेवलपर बनने के लिये आपको सबसे पहले कोडिंग का पूरा ज्ञान अर्जित करना होगा। साथ ही आप वेब डिजाइनिंग से संबंधित डिग्री डिप्लोमा आदि हासिल करें।
इसके बाद आप अपनी खुद की वेबसाइट बनायें और अपने काम का प्रचार करें। आप अपने काम का प्रचार फेसबुक, टिवटर, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये भी कर सकते हैं। साथ ही आप ईमेल मार्केटिंग के जरिये भी संभावित ग्राहकों से संपर्क कर सकते हैं।
(नोट – अन-स्किल्ड लोग इस काम में हाथ न डालें क्योंकि ग्राहकों की संतुष्टि पर खरा न उतरने पर आपका और आपकी फर्म का नाम खराब हो सकता है। जिसका असर आपकी भावी योजनाओं पर पड़ सकता है)
5 – Work from Home के तहत बनें Graphic Designer
आज भारत में अच्छे Graphic Designer की बहुत डिमांड है। इस काम को बहुत ही आसानी से Work from Home के तहत किया जा सकता है।
एक ग्राफिक डिजाइनर को देश भर के मीडिया हाउस, फिल्म तथा विज्ञापन प्रदाता कंपनियों से खूब काम मिलता है। तमाम कंपनियां घर बैठ कर काम करने वाले लोगों को प्रोजेक्ट के रूप में काम देती हैं।
जिन्हें पूरा करने पर एक Graphic Designer प्रति प्रोजेक्ट 10-20 हजार रूपये आसानी से कमा सकता है।
घर बैठे Graphic Designer का काम कैसे करें?
एक अच्छा और Skilled Graphic Designer बनने के लिये के लिये जरूरी है कि आपके पास किसी अच्छे संस्थान के द्धारा जारी डिग्री तथा डिप्लोमा हो। ग्राफिक्स डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपनी Skilled क्षमता का विकास करें।
ध्यान रहे इस काम को वही व्यक्ति कर सकता है, जिसे ग्राफिक्स डिजाइनिंग से जुड़े Software तथा नयी तकनीक का पूरा ज्ञान होता है।
जब आपको यह लगे कि आप इस काम में पूरी तरह पारंगत हो चुके हैं। तब आप अपना बायोडेटा लिंक्डइन के प्लेटफार्म पर अपलोड करें। तथा अपने काम का प्रचार गूगल तथा फेसबुक पर विज्ञापन देकर करें। इस प्रकार के विज्ञापन आपको नये ग्राहक दिलाने में आपकी पूरी मदत करेंगें।
6 – Market Research Analyst का काम भी घर बैठे किया जा सकता है
भारत में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड कॉरपोरेट सेक्टर में है। इस काम को घर बैठे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। लेकिन इस काम में वही लोग कामयाबी पाते हैं, जो पूरी तरह स्किल्ड होते हैं।
क्योंकि कॉरपोरेट सेक्टर कभी उन लोगों पर पैसा खर्च नहीं करता जो Un-Skilled होते हैं। आप एक मार्केट रिसर्च एनालिस्ट के रूप में सीधे कंपनियों के ऑफिस में जाकर काम हासिल कर सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन मोड में कॉरपोरेट कंपनियों के साथ काम का अनुबंध कर सकते हैं।
इस काम को पार्ट टाइम तथा फुल टाइम किया जा सकता है। एक मार्केट रिसर्च एनालिस्ट का काम किसी कंपनी के Product – Quality – Rate से संबंधित डाटा कलेक्ट करके प्रोजेक्ट देने वाली कंपनी सौंपना होता है।
इस काम को आप स्वयं अकेले अथवा एक टीम बना कर भी कर सकते हैं। मार्केट रिसर्च एनालिस्ट को सारे काम प्रोजेक्ट के रूप में प्राप्त होते हैं। प्रोजेक्ट पूरा होते ही पैसा भी मिल जाता है। आप वर्ल्डवाइड, एमएचआई ग्लोबल, आरबिटज जैसी कंपनियों से जुड़ कर खूब काम पा सकते हैं।
Market Research Analyst का काम घर बैठे कैसे करें?
इस काम को करने के लिये आपके पास संबंधित डिग्री अथवा डिप्लोमा का होना जरूरी होता है। यदि आप इस काम में Skilled हैं, तो आप वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा ऑनलाइन विज्ञापन देकर भी अपने काम का प्रचार कर, कंपनियों से घर बैठे प्रोजेक्ट पा सकते हैं।
7 – Youtuber बनें और Online Work from Home करके अच्छी Income पायें
इन दिनों भारत की युवा पीढ़ी गूगल के प्लेटफार्म Youtube में बहुत अधिक दिलचस्पी ले रही है। लोगों को किसी चीज की जानकारी लेनी हो तो वह यूटयूब के जरिये ही लेता है।
कहने का अर्थ यह है कि ऑनलाइन वीडियो की भारत समेत पूरी दुनिया में भारी डिमांड है। यदि आपको वीडियो बनाने का शौक है, तो आप यूटयूब पर वीडियो अपलोड करके हजारों क्या लाखों रूपये महीने की Income भी अर्जित कर सकते हैं।
लेकिन समस्या सिर्फ एक है। वह यह कि आप इस काम को करने के लिये Skilled हैं अथवा नहीं। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ नौसीखिये भी यूटयूब पर आ धमकते हैं। उन्होंनें वीडियो बनाया और अपलोड कर दिया।
ऐसे लोग एड मोनेटाइजेशन पॉलिसी, गूगल पॉलिसी, कॉपीराइट पॉलिसी का तनिक भी ध्यान नहीं रखते हैं। जबकि Youtube पर वही व्यक्ति कामयाब हो सकता है, जो वीडियो मेकिंग के काम में पूरी तरह दक्ष हो।
इसलिये वीडियो मेकर बनने के लिये जरूरी है कि आपके पास संबंधित डिग्री डिप्लोमा अवश्य हो। अन्यथा आपको मुंह की खानी पड़ सकती है।
इसके अलावा आपको एड मोनेटाइजेशन तथा गूगल पॉलिसी की पूरी गाइडलांइस का अध्ययन अलग से करना होगा। यह गाइडलाइन कुछ पन्नों से लेकर कई 100 पृष्ठों की हो सकती है।
एक सफल Youtuber कैसे बनें?
यदि आप Online Work from Home Jobs के तहत Youtuber बनने की सोच रहे हैं, तो आप सबसे पहले वीडियो, फिल्म मेकिंग से संबंधित डिग्री डिप्लोमा हासिल करें।
इसके बाद आपको आपको वीडियो कंप्रेस करना व उसे यूटयूब पर अपलोड करना सीखना होगा। इसके अलावा आपको मिक्सिंग के काम में महारत हासिल होनी चाहिये।
साथ ही आपके पास अच्छे किस्म का कैमरा, वीडियो शूट करने से संबंधित सभी उपकरण, लैपटॉप आदि होने चाहिये। तभी आप इस काम को आगे बढ़ा पायेंगें।
यदि नियमों का पालन करते हुये आप अपना वीडियो यूटयूब पर अपलोड करते हैं, और वह वायरल हो जाता है, तो आप मासिक लाखों रूपये कमा सकते हैं।
8 – Work From Home के तहत Content Writer बनें
आज देश में लाखों की संख्या में न्यूज तथा व्यक्तिगत रूप से संचालित की जा रही वेबसाइटस चल रही हैं। साथ ही रोजाना सैंकड़ों नई वेबसाइट लांच भी होती हैं।
ऐसे में इन वेबसाइटस पर रोजाना कंटेंट डालना एक बहुत बड़ी समस्या बन कर उभरा है। यही कारण है कि देश में Content Writer Jobs कर डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है।
भारत में Content Writer Jobs in Hindi तथा Content Writer Jobs in English दोनों की ही बहुत डिमांड है। यदि आप स्किल्ड कंटेंट राइटर है और आपकी SEO तथा भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो आप शानदार कंटेंट राइटर बन सकते हैं।
एक सफल कंटेंट राइटर कैसे बनें?
यदि आप हिंदी तथा अंग्रेजी ग्रामर पर अच्छी पकड़ रखते हैं और आपका भाषा ज्ञान बहुत अच्छा है, तो आपको एक सफल कंटेंट राइटर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
आप कंटेंट राइटिंग का काम Work from Home के तहत बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिये आप सोशल मीडिया, गूगल तथा वेबसाइट संचालकों को सीधे ईमेल भेज कर काम की मांग कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन वेबसाइटों के लिये कंटेंट लिखना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले अपने अंदर SEO Skill का विकास करें। यदि आप SEO में माहिर हैं, तो आप प्रति Word 1 रूपया या 2 रूपये प्रति शब्द भी पैसा चार्ज कर सकते हैं।
अर्थात यदि आप किसी वेबसाइट के लिये किसी वेबसाइट के लिये 1500 शब्दों का कोई आर्टिकल तैयार करके सौंप रहे हैं तो उक्त वेबसाइट आपको 1500 Word के हिसाब से 1500 रूपये का भुगतान करेगी।
ध्यान रहे कोई भी Skilled कंटेंट राइटर 1 रूपये प्रति शब्द से नीचे चार्ज नहीं करता है। वहीं नौसिखिये लोग कम पैसे में भी काम करने को राजी हो जाते हैं।
आज के समय में एक सफल कंटेंट राइटर महीने का 40,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक कमाता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Best Online Work from Home Without Investment Kaise Kare यदि आप Online Work Se Paise Kaise Kamaye, Work from Home in India in Hindi से संबंधित कुछ और जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
टूटती अर्थव्यवस्था के बीच युवाओं के लिये नई जिज्ञासाओं का मजबूत भंडार प्रस्तुत किया है। निश्चित ही युवा लाभ उठाने का प्रयास करेंगे।