How to become a become Blockchain Developer : आज हम हम Blockchain Technology के अंतर्गत आने वाले एक जरूरी Career के बारे में Information देने वाले हैं। कंप्यूटर व इंटरनेट क्रांति के इस युग में डाटा सिक्युरिटी को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है।
ऐसे में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डाटा को सुरक्षित बनाने तथा लंबे समय तक सहेज कर रखने के लिये सबसे कारगर तकनीक बन कर उभरी है।
यही कारण है कि पूरी दुनिया में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। Blockchain field में Best High paying career option मौजूद हैं। इसलिये इस पोस्ट के जरिये हम जानेंगें कि Blockchain Developer Kaise Bane.
इसके अलावा आपको हम यहां blockchain developer , blockchain developer salary , blockchain developer salary in india , blockchain developer course , blockchain developer jobs
के बारे में भी क्रमबद्ध तरीके जानकारी देंगें। कृप्या पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Contents
Blockchain Developer क्या है? What is Blockchain Technology in Hindi
ब्लॉकचेन डेवलपर kya hai : ब्लॉकचेन तकनीक का संबंध Data Security से है। ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल से डाटा को लंबें वक्त तक सहेज कर तथा सुरक्षित रखा जा सकता है। यह तकनीक दुनिया भर के ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित व प्रमाणिक बनाती है।
यह तकनीक Information को एक Group में जमा करती है। इन ग्रुप्स को ब्लॉक कहा जाता है। प्रत्येक ब्लॉक की एक सीमित स्टोरेज क्षमता होती है। जब एक ब्लॉक सूचनाओं से भर जाता है, तब वह पहले से भरे हुये दूसरे ब्लॉक से जाकर जुड़ जाता है।
कहने का अर्थ यह है, जब कई ब्लॉक एक के बाद एक दूसरे अन्य ब्लॉक से जुड़ जाते हैं, तब वह एक चेन का रूप ले लेते हैं। इसीलिये इसे Blockchain कहा जाता है।
Blockchain Definition in Hindi – ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की परिभाषा हिंदी में
ब्लॉकचेन एक ऐसा डेटाबेस है, जिसमें हर प्रकार की Information का संग्रह होता है। जो कंप्यूटर सिस्टम पर इलेक्ट्रानिक रूप में Save रहता है।
Blockchain Technology की खोज किसने की?
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की शाखा क्रिप्टोग्राफी में साल 1991 में स्टूअर्ट हैबर तथा डब्ल्यू स्कॉट स्टोर्नेटा ने ब्लॉक्स श्रंखला बनाई जो काफी हद तक सिक्योर थी। इस सफलता के बाद वह लगातार ब्लॉकचेन तकनीक के विकास पर काम करते रहे।
साल 1992 में बायर नाम के आईटी विशेषज्ञ दोनों के साथ आ मिले। इसके बाद ब्लॉकचेक के डिजाइन पर काम शुरू हुआ। ब्लॉकचेन डिजाइन बेहतर हो जाने से ब्लॉक्स समूहों को एकत्रित करने का काम भी आसान हो गया।
इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि आधुनिक Blockchain Technology को Invent करने का श्रेय सातोशी नाकामोटो को जाता है। माना जाता है कि वह दुनिया में decentralized bitcoin ledger – the blockchain का निर्मांण करना चाहते थे। ताकि लोग अपने पैसे को कंट्रोल करने की ताकत को हासिल कर सकें।
- Also Read :
- टॉप यूनिवर्सिटी इन इंडिया लिस्ट चेक कैसे करें?
- ऑनलाइन वर्क फ्राम होम कैसे करें?
- रोबाेेेटिक्स इंजीनियरिंग में कॅरियर कैसे बनायें?
Blockchain Developer Kaise Bane
How to Become a Blockchain Developer – ब्लॉकचेन डेवलपर Kaise Bante Hain : ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिये आपके अंदर Programming Knowledge व Data Base की अच्छी समझ का होना जरूरी है।
C++, जावा स्क्रिप्ट, पाइथन प्रोग्राम में जिनकी पकड़ अच्छी है, उनके लिये ब्लॉकचेन सीखना अधिक आसान होता है। यदि आप ब्लॉकचेन डेवलपर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर ऑफलाइन अथवा Online कोर्स में Admission ले सकते हैं।
Blockchain Developer कितने प्रकार के होते हैं
Types of ब्लॉकचेन डेवलपर इस प्रकार हैं –
- कोर ब्लॉकचेन डेवलपर
- ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर
Core Blockchain Developer क्या कौन होते हैं
एक कोर ब्लॉकचेन डेवलपर ब्लॉकचेन प्रोटोकाल का डिजाइन, नेटवर्क आर्किटेक्चर का डिजाइन का काम करता है। इसके अधीन प्रोटोकाल व सुरक्षा के पैटर्न के डिजाइन का अधिकार होता है।
Blockchain Software Developer
ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम प्रोटोकाल तथा सुरक्षा पैटर्न का उपयोग करते हुये वेब ऐप को डेवलप करना होता है। Development of interactive front – end designs for dapps, backend development pertaining to blockchain, development of smart contracts आदि कार्य ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर करते हैं।
- Also Read :
- संस्थान में रैंगिंग होने पर शिकायत कैसे दर्ज करायें?
- यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड संशोधन कैसे कराया जाता है?
Blockchain Developer Course 2023
- PG Diploma in Software Development – Blockchain
- Blockchain Certification Training Course
- PG Diploma in Blockchain
- Advanced Certificate Program in Blockchain and Distributed Ledger Techonologies
- Blockchain Architecture Design and Use Cases
- Blockchain and Ethereum Certification Training
- Blockchain Developer Certification Course
- EMURGO Academy Workpro
- Blockchain Certification Program
- Blockchain Training Using Ethereum
ब्लॉकचेन डेवलपर कॅरियर के क्षेत्र में संभावनायें
जैसे जैसे ब्लॉकचेन तकनीक की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे ब्लॉकचेन डेवलपर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। Banking, Insurance सेक्टर की कंपनियां लगातार ब्लॉकचेन डेवलपर्स को हायर कर रही हैं। ताकि उनके ऑनलाइन वित्तीय प्लेटफार्म को पहले से अधिक उन्नत और सुरक्षित बनाया जा सके।
इसके अलावा पेमेंट एक्सचेंजों में ब्लॉकचेन डेवलपर्स की डिमांड निकल रही है। साथ ही Cryptocurrency माइनिंग के काम को करने वाले लोगों की संख्या में भी भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का निर्मांण भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिये ही होता है।
बैंकिंग सेक्टर, रिटेल सेक्टर, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, बीमा, मीडिया तथा टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में भी ब्लॉकचेन डेवलपर्स के लिये नौकरियों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
Blockchain Developers Jobs के मौके कहां हैं
- आईटी कंपनियों में
- हेल्थकेयर कंपनियों में
- बीमा सेक्टर में
- बैंकिंग सेक्टर में
- क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग में
- पेमेंट गेटवे सेक्टर में ब्लॉकचेन डेवलपर्स की भारी मांग होने वाली है।
ब्लॉचेन डेवलपर कोर्स के लिये प्रमुख संस्थान
- आईआईटी मद्रास, चेन्नई
- आईआईटी कानपुर, यूपी
- एआइईटी नोएडा
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के फायदे
- इस तकनीक में छेड़छाड़ करना आसान नहीं है।
- इस तकनीक के प्रयोग से काम की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है।
- इस तकनीक के इस्तेमाल से थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन हटने से खर्च कम किया जा सकता है।
- इससे प्रत्येक ट्रांजेक्शन को सुरक्षित तथा प्राइवेट रखा जा सकता है।
Blockchain Developer Salary
ब्लॉकचेन डेवलपर का सैलरी पैकेज बहुत आकर्षक होता है। भारत में प्रोफेशनल डेवलपर्स को 5 लाख रूपये से 30 लाख रूपये सालाना का पैकेज मिलता है। इसके अलावा जैसे जैसे आपकी स्किल व अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है।
FAQ for ब्लॉकचेन डेवलपर 2023
ब्लॉकचेन कॅरियर स्कोप क्या है
वित्त, रियल स्टेट, बैंकिंग, बीमा सेक्टर, आपुर्ति चेन, क्लाउड स्टोरेज आदि क्षेत्र में ब्लॉकचेन कॅरियर का बेहतरीन स्कोप मौजूद है।
ब्लॉकचेन फील्ड की नौकरियां भारत के किन शहरों में मौजूद हैं
बैंगलौर, हैदराबाद, नईदिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम, पुणें, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों में ब्लॉकचेन डेवलपर्स की भारी डिमांड है।
ब्लॉकचेन डेवलपर कोर्स की डयूरेशन (अवधि) कितनी होती है
भारत में ब्लाकचेन डेवलपर कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर 11 माह तक हो सकती है। कुछ संस्थान 50 घंटे का कोर्स भी उपलब्ध कराते हैं।
ब्लॉकचेन डेवलपर कोर्स में लर्निंग मोड क्या होता है
इस कोर्स को आप Online अथवा फिजीकली क्लास रूम में अटैंड करके भी कर सकते हैं। यह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा के अनुसार लर्निंग मोड का चुनाव करें।
ब्लॉकचेन कोर्स के लिये Eligibility Criteria क्या है
C++, पाइथन प्रोग्रामिंग, जावा स्क्रिप्ट, BE, B.Tech, B.Sc, BCA तथा MCA किये लोग इस कोर्स के लिये पात्र मानें जाते हैं।
Final Words
तो दोस्तों यह थी आज की पोस्ट Blockchain Developer Kaise Bante Hain – Best Blockchain Course / Jobs / Salary in India यदि आप ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Thanks for sharing this detailed and useful post with us
sir maine BA ki hai kya m is course ka kisi b part ka hissa bn skti hu i really need to do this course kindly ans me on
यदि 12वीं कक्षा आपने साइंस विषय के साथ उत्तीर्णं की है, तो आप ब्लॉचेन डेवलपर कोर्स के लिये Apply कर सकती हैं। कला वर्ग के छात्रों के लिये प्रवेश मुश्किल हो सकता है।
7878900634ples contact me
आप कयों इस प्रकार जानकारी हासिल करना चाहते हैा
Which course has to be done for black chain engineering give me complete information
अधिक जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी कोर्सेज के बारे में जानकारी लें
i have completed my class 12 in PCM stream and have a good knowledge of python, solidity, JAVA so can i directly apply for blockchain course
आप अपनी यूनिवर्सिटी की पात्रता नियम देखें