BSEB Compartment Exam 10वीं / 12वीं में आवेदन कैसे करें

BSEB Compartment Exam Details in Hindi 2020 : बिहार में विगत 24 मार्च 2020 को 12वीं Intermediate घोषित कर दिया गया है। बिहार मे पिछले साल के मुकाबले इस साल का बिहार हायर सेकेंडरी रिजल्‍ट बहुत ही शानदार रहा है।

इस साल 12वीं के Bihar Board Exam में कुल 80.44% परीक्षार्थी पास हुये हैं, जबकि पिछले साल 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने वाले छात्रों की संख्‍या महज 79.76 छात्र छात्रायें ही पास हो पायी थीं।

इसलिये देखा जाये तो पिछले साल के मुकाबले बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट अच्‍छा है। इस साल 12वीं में 4,43,284 छात्र प्रथम श्रेणीं, 4,69,439 छात्र द्धितीय श्रेणीं में तथा 56,115 छात्र तृतीय श्रेणीं में उत्‍तीर्णं हुये हैं।

जबकि 19.56% छात्र छात्रायें Fail हो गये हैं। इन असफल छात्रों में कुछ किसी न किसी Subject में अनुत्‍तीर्णं हुये हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो किसी वजह से BSEB बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने से वंचित रह गये हैं।

आज हम इन्‍हीं छात्रों की सहायता के लिये BSEB Compartment Exam 10वीं / 12वीं में आवेदन कैसे किया जाये? से संबंधित आपको विस्‍तार से तथा बहुतही सरल शब्‍दों में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आशा करते हैं कि यह जानकारी आप सभी के लिये बहुत Helpful साबित होगी।

Contents

BSEB Compartment Exam क्‍या है?

Bihar Board Inter 12th Compartmental Time Table 2020- BSEB 10th/Inter 2020 Compartmental Exam Routine Programme : What is BSEB Compartment Exam in Hindi
बिहार कम्पार्टमेंट परीक्षा

What is BSEB Compartment Exam in Hindi : Bihar Board Compartmental Exam की सुविधा बिहार के ऐसे छात्र छात्राओं को मिलती है, जो Bihar Board की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में एक अथवा 2 विषयों में Fail (अनुत्‍तीर्णं) हो जाते हैं।

BSEB Compartment Exam किसी भी बिहारी छात्र को एक या 2 विषयों में फेल हो जाने के बाद पुन: परीक्षा में बैठने के लिये आवेदन की सुविधा प्रदान करता है।

यदि आप दुर्भाग्‍यवश 1 या 2 विषय में Fail हो गये हैं, तो आपको निराश होने की कतई जरूरत नहीं है। BSEB Compartment Exam Date घोषित कर दी गयी हैं। आप अनुत्‍तीर्णं विषयों की परीक्षा देने के लिये बिहार बोर्ड में BSEB Compartment Exam में शामिल होने के लिये Online Apply कर सकते हैं।

BSEB Compartment Exam में Apply कब किया जाता है?

BSEB Compartment Exam में हर साल मई तथा जून में आवेदन किया जाता है। इसके लिये आपको BSEB Compartmental Exam form 2020 भरना होगा।

Also Read :

BSEB Compartmental Exam form क्‍यों भरा जाता है?

BSEB Compartment Exam फार्म भर कर ऐसी सभी छात्र छात्रायें जो 1 अथवा 2 विषयों में Cross लगा है, वह उन विषयों की बिहार बोर्ड कम्‍पार्टमेंट परीक्षा देकर उन विषयों में सफलता हासिल कर सकते हैं व उसके बाद अगली कक्षा में Admission भी ले सकते हैं।

BSEB Compartmental Exam पास कर लेने के बाद 10वीं कक्षा के विद्धार्थी 11वीं कक्षा में प्रवेश ले पाते हैं तथा 12वीं कक्षा की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद Graduation की कक्षाओं में प्रवेश लिया जा सकता है।

यदि आप Bihar Board Compartmental Exam Form भर कर अनुत्‍तीर्णं विषयों की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपका 1 साल खराब होने से बच जाता है।

Bihar Board Compartmental Exam Form भरने के लिये जरूरी दस्‍तावेज कौन कौन से हैं?

Documents Required for Bihar Board Compartmental Exam Form Details –

  • वर्ष 2020 में अनुत्‍तीर्णं परीक्षा मार्कशीट की फोटो कॉपी
  • व‍र्ष 2020 का Admit Card
  • आधार कार्ड
  • पंजीयन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Compartmental Exam Form कैसे भरें

How to Apply for Bihar Board Compartmental Exam Form : दोस्‍तों, यदि आप बिहार बोर्ड की 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा 1 या 2 विषयों में फेल हो गये हैं। तो आपके पास BSEB Compartment Exam में बैठ कर अनुत्‍तीर्णं विषयों की परीक्षा देने का अच्‍छा मौका है।

सबसे पहले आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे biharboardonline.bihar.gov.in/ की वेबसाइट पर जायें।

इसके बाद आपको Bihar Board Compartmental Exam Form Fill करने का एक Option दिखाई देगा। (ध्‍यान दें कि यह लिंक तभी उपलब्‍ध होगा जब कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के लिये आवेदन मांगें जाने का शेडयूल जारी कर दिया जाएगा)

आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और अपना फार्म भर कर सबमिट कर देना है। इस फार्म को आप किसी साइबर कैफे में जाकर भी भरवा सकते हैं।

Bihar Board 10th 12th Compartmental Time Table 2020

दोस्‍तों, अभी बिहार बोर्ड (BSEB) के द्धारा Bihar Board Compartmental Exam Time Table 2020 जारी नहीं हुआ है। जैसे ही यह शेडयूल जारी होगा हम आपको इसी पोस्‍ट में अपडेटेड जानकारी प्रदान करेंगें।

BSEB Compartment Exam Time Table Download Kaise Kare

  • आपको BSEB Compartment Exam Time Table Download करने के लिये बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप Circular Section  को स्‍क्रॉल डाउन करें।
  • इसके बाद आपको Bihar Board 10th 12th Compartmental Time Table 2020 डाउनलोड करने का एक लिंक दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
  • अब आप Compartment Exam Time Table को pdf फार्मेट में डाउनलोड कर लें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट BSEB Compartment Exam 10वीं / 12वीं Me Avedan Kaise Kare यदि आप Bihar Board Compartmental Exam Kya Hai, BSEB Compartment Exam Form Last Date, Bihar Compartmental Exam Time Table से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment