BU Bundelkhand University Marksheet Correction Online in Hindi : इंटरमीडिएट की शिक्षा हासिल करने के बाद ग्रेजुऐशन व पोस्ट ग्रेजुऐशन की शिक्षा के लिये विश्व विद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है। जहां परीक्षा देने के बाद विद्धार्थियों को स्नातक / स्नातकोत्तर की मार्कशीट प्रदान की जाती है।
लेकिन विश्वविद्यालयों के द्धारा दी गयी मार्कशीट में हमें अनेक प्रकार के Correction देखने को मिलते हैं। इन त्रुटियों का प्रकार ठीक वैसा ही होता है, जैसा हमें 10वीं / 12वीं की मार्कशीट में देखने को मिलता है। मसलन विद्धार्थी का गलत नाम / सरनेम गलत होना / माता-पिता के सरनेम में गलती / DoB गलत दर्ज होना जैसी तमाम विसंगतियां देखने को मिलती हैं।
इस प्रकार की गलती होने पर Bundelkhand University Marksheet Correction के लिये Online Apply करना जरूरी हो जाता है। यदि हम ऊपर बताई गयी गलतियों का संशोधन कार्य नहीं कराते हैं तो आगे चल कर नौकरी के लिये आवेदन करने में हमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिये आज की पोस्ट में हम आपको BU Marksheet Correction | Marksheet Correction BU | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मार्कशीट संशोधन | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी अंकपत्र संशोधन | Marksheet Correction in Bundelkhand University Jhansi आदि के विषय में बहुत उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बीयू अंकपत्र संशोधन करवाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Contents
BU Bundelkhand University Marksheet Correction करवाना क्यों जरूरी होता है
Bundelkhand University Marksheet Correction इसलिये करवाना जरूरी होता है क्योंकि आगे चल कर जब हम सरकारी / गैरसरकारी नौकरी के लिये आवेदन करते हैं, तो आपका नाम / सरनेम / माता पिता का सरनेम / डेट ऑफ बर्थ आदि आपकी Class 10th-12th की मार्कशीट से Match नहीं होता है।
इस दशा में आपका नोकरी के लिये दिया गया आवेदन पत्र संबंधित विभाग / कंपनी / कॉरपोरेशन आदि के द्धारा निरस्त कर दिया जाता है और आप नौकरी की परीक्षा / नियुक्ति आदि से वंचित हो जाते हैं।
इसलिये आप सभी को चाहिये कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की मार्कशीट में करेक्शन समय रहते करवा लें। ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Documents Required for Bundelkhand University Marksheet Correction 2023
- 10वीं 12वीं कक्षा की मार्कशीट की स्कैन कॉपी / फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- यदि ग्रेजुऐशन की प्रीविएस वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो प्रीविएस वर्ष की मार्कशीट की स्कैन कॉपी / फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- स्वयं का ईमेल एड्रेस आदि
Bundelkhand University Marksheet Correction Online कैसे करें
BU Marksheet Correction Online Kaise Kare : यदि आपकी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की मार्कशीट में किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई पड़ रही है, तो आप नीचे बताये गये तरीके को Follow करके स्नातक / स्नातकोत्तर मार्कशीट में ऑनलाइन संशोधन करवा सकते हैं।
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकारिक वेबसाइट के Marksheet Correction Request Form के page पर पहुंच जाते हैं।
- इस Page पर आपको सबसे पहले Unique ID दर्ज करनी है।
- अपनी Date of Birth दर्ज करें।
- आप BU के जिस महाविद्धालय से संबंद्ध है, उस कॉलेज का नाम स्क्रॉल करके चयन करें।
- अपने Exam का प्रकार दर्ज करें।
- अपनी समस्या को दिये गये बॉक्स में दर्ज करें।
- अंत में सबमिट बटन पर Click करके आगे बढ़ें।
- इतना करते ही Next Page ओपन होता है। अब आपको Bundelkhand University Marksheet Correction Form Online भरना है। इस पेज में पूछी गयी सभी जारकारी आप ठीक ठीक भरें।
- इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- तीसरे चरण में आपको बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी अंकपत्र संशोधन के लिये निर्धारित शुल्क ऑनलाइन मोड में ही जमा करना है। आप Fees जमा करें और फिर Form को Finally सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आपका BU Ankpatra Sanshodhan Form 2023 जमा हो जाता है, अब आप करेक्शन फार्म जमा होने के बाद मिलने वाली रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लें।
- Also Read :
- SGPGI Staff Nurse भर्ती के लिये आवेदन कैसे करें?
- सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
- प्रोफेशनल कंटेट राइटर कैसे बनें?
BU Marsheet Correction कितने दिन में हो जाता है
BU Marsheet Correction की प्रक्रिया पूरी होने में 1 माह से लेकर 3 माह तक का समय लग सकता है। इसलिये धैर्य के साथ संशोधित मार्कशीट की प्रतीक्षा करें।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मार्कशीट संशोधन होने के बाद कब और कहां से मिलती है?
एक बार जब आप बीयू मार्कशीट संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो उसके 3 माह की अवधि के भीतर नयी संशोधित मार्कशीट तैयार की जाती है। जिसे आप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के विद्धार्थी सेवा सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।
- Also Read :
- RBSE मार्कशीट करेक्शन कैसे किया जाता है?
- लैंग्वेज अनुवादक के क्षेत्र में कॅरियर कैसे बनायें?
BU Jhansi में Marksheet Correction कैसे करें ऑफलाइन
यदि आप BU Jhansi Marksheet Correction के तहत Online आवेदन करने में किसी प्रकार असुविधा का सामना कर रहे हैं, तो आप ऑफलाइन मोड में बीयू ग्रेजुऐशन 1st/2nd/3rd Year Marksheet Correction करवा सकते हैं।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में आप अंकपत्र में नाम / जन्मतिथि / सरनेम आदि में संशोधन करवाने लिये आपको बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी कैंपस में जाना होगा।
सबसे पहले आप जो संशोधन करवाना चाहते हैं, उसके लिये एक एप्लीकेशन लिखें।
इसके बाद उस पर 10वीं, 12वीं तथा यदि प्रीविएस इयर की मार्कशीट है तो उसकी भी स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी Application के साथ संलंग्न करें।
इसके बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी कैंपस में बने अंकपत्र / डिग्री संशोधन काउंटर पर अपना BU Marksheet Correction Application Form जमा करें और निर्धारित शुल्क जमा करके रसीद कटवा लें। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आपको 3 माह के भीतर संशोधित मार्कशीट बना कर सौंप दी जायेगी।
FAQ – Bundelkhand University Jhansi Marksheet Correction से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Bundelkhand University Jhansi की Official Website क्या है?
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफीशियल वेबसाइट www.bujhansi.ac.in है।
क्या बीयू डुप्लीकेट / संशोधित मार्कशीट सीधे घर पर डाक से मंगवाई जा सकती है?
जी हां, यदि आप संशोधित मार्कशीट / डुप्लीकेट मार्कशीट सीधे घर पर डाक द्धारा मंगवाना चाहते हैं, तो यह सुविधा आपको बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्धारा दी जाती है। आप रजिस्टर्ड डाक से सीधे घर पर मार्कशीट मंगा सकते हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में अंकपत्र संशोधन के लिये कितनी Fees ली जाती है?
BU अंकपत्र संशोधन के लिये लिया जाने वाला शुल्क परिवर्तनशील होता है। जो समय समय पर बदलता रहता है। यदि आप संशोधन के लिये अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको संशोधन शुल्क की जानकारी ऑनलाइन फार्म भरते समय अथवा संशोधन काउंटर पर मिलेगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Bundelkhand University Marksheet Correction Online Kaise Kare | बीयू मार्कशीट DoB/Name/Surname संशोधन यदि आप BU Jhansi Marksheet Correction के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों का समय समय पर उत्तर दिया जायेगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को आसान तरीका बताकर अच्छा काम किया है।
Sir submit hone ke baad next page open hi nhi hota koi correction form ke liye
यह एक तकनीकी समस्या है आप संशोधन के लिये ऑफलाइन आवेदन काउंटर पर कर सकते हैं
Fee change hoti rahti hai par koi approx fee bata de kitne rupee leke jaye kam na pade
Unique I’d me kya likhna h