[फार्म] Central Teacher Eligibility Test Me Online Apply Kaise Kare | CTET EXAM 2019

Central Teacher Eligibility Test | CTET EXAM 2019 | CTET Exam Date | CTET Exam Date 2019 | CTET Eligibility Test | CTET Exam Date 2019 Latest News | CTET 2019 Online Application |

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल के लिये Central Teacher Eligibility Test के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं।

CTET Exam केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के द्धारा हर साल आयोजित कराये जाते हैं। वर्ष 2019 के लिये भी केंद्रीय बोर्ड ने CTET Exam Date 2019 की तिथियां घोषित कर दी हैं।

इसलिये Central Teacher Eligibility Test 2019 के लिये आवेदन पत्र 5 मार्च 2019 तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगें।

जिसके बाद यह परीक्षा 7 जुलाई 2019 को संपन्‍न होगी। जो लोग CTET EXAM को पास करने में सफल होंगे। उन्‍हें अखिल भारतीय स्‍तर पर नौकरी हासिल हो सकेगी।

Contents

Central Teacher Eligibility Test Application Form Fee | सीटीईटी परीक्षा शुल्‍क 2019         

Central Teacher Eligibility Test Me Online Apply Kaise Kare in Hindi
केंद्रीय शिक्षक पात्रता टेस्ट

(1) सामान्‍य वर्ग तथा ओबीसी – प्रथम पेपर अथवा द्धितीय पेपर में से किसी 1 के लिये 700 रूपये शुल्‍क देना होगा।

(2) सामान्‍य वर्ग तथा ओबीसी को दोनों पेपर के लिये 1200 रूपये का निर्धारित शुल्‍क देना होगा।

(3) अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग – प्रथम पेपर अथवा द्धितीय पेपर के लिये 350 रूपये का शुल्‍क अदा करना होगा।

(4) अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के छात्रों को दोनों पेपर (प्रथम तथा द्धितीय) के लिये 600 रूपये का भुगतान शुल्‍क के रूप में देना होगा।

(5) शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को प्रथम अथवा द्धितीय पेपर के लिये 350 रूपये का शुल्‍क देय होगा।

(6) वहीं शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को दोनों पेपर के लिये 600 रूपये का शुल्‍क देना होगा।

Central Teacher Eligibility Test registration date | CTET Exam पंजीकरण तिथि

CTET Exam के लिये पंजीकरण तिथि 5 मार्च 2019 तक है। इसलिये आप 5 मार्च रात्रि 12 बजे तक हर हाल में अपना आवेदन करके पंजीकरण जरूर करा लें।

Central Teacher Eligibility Test registration Review Time | सीटीईटी आवेदन फार्म में सुधार करने का समय

सीटीईटी परीक्षा 2019 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको फार्म में सुधार करने के लिये कुछ समय भी प्रदान किया जाएगा।

5 मार्च 2019 को रात 12 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सबमिट कर देने के बाद 14 मार्च 2019 से 20 मार्च 2019 तक आपको फार्म में सुधार करने के लिये ऑनलाइन अवसर दिया जाएगा।

यदि आपसे केंद्रीय शिक्षक पात्रता टेस्‍ट का फार्म भरते समय किसी प्रकार की कोई गलती हुई है, तो आप उसे 14 मार्च से 20 मार्च के बीच सुधार सकते हैं।

Central Teacher Eligibility Test Date and Time | CTET Exam Date 2019 तथा परीक्षा का समय

CTET Exam Date 2019 Latest News यह है कि सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई 2019 को अखिल भारतीय स्‍तर पर आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा देश भर के 97 शहरों में एक साथ आयोजित होगी। CTET Exam का पहला पेपर सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक होगा

तथा दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 तक चलेगा। इसलिये आप परीक्षा केंद्र पर Exam शुरू होने के 90 मिनट से पहले पहुंच जाएं।

परीक्षा से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिये इस बात का विशेष रूप से ध्‍यान रखें।

CTET Exam के लिये जरूरी पात्रता

(1) अभ्‍यार्थी के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक की डिग्री होनी जरूरी है।

(2) स्‍नातक के साथ बीएड की डिग्री होना भी अनिवार्य है।

CTET EXAM 2019 के लिये कुछ जरूरी नियम

(1) परीक्षा केंद्र पर छात्रों को ज्‍योमेट्री बॉक्‍स, ईयरफोन, स्‍केल, कैलकुलेटर, ब्‍लूटूथ, माइक्रोफोन, पैन ड्राइव, रबड़, धूप का चश्‍मा, हेल्‍थ बैंड, घड़ी, कैमरा, हैंडबैग, राइटिंग पैड तथा मोबाइल फोन ले जाने की पूरी तरह मनाही है।

(2) इसके अलावा परीक्षा से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

(3) परीक्षा केंद्र पर धूम्रपान, गुटखा खाना अथवा थूकना, खाने पीने की वस्‍तुएं ले जाना, चाय, कॉफी तथा कोल्‍ड ड्रिंक्‍स जैसी वस्‍तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

(4) CTET EXAM 2019 में 5 मार्च तक आवेदन करना है, तथा आवेदन शुल्‍क का भुगतान आपको ई-चालान, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के जरिये 8 मार्च 2019 तक करना है।

(5) सीटीईटी परीक्षा के लिये आवेदन पत्र के शुल्‍क का भुगतान 8 मार्च 2019 तक दोपहर 3 बजे तक ही किया जा सकता है।

Central Teacher Eligibility Test Me Online Apply Kaise Kare | CTET EXAM 2019 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के द्धारा जारी CTET July 2019 Notification के अनुसार सीटीईटी परीक्षा के लिये आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में 5 फरवरी 2019 से भरना शुरू होंगे, जो 5 मार्च तक निर्बाध रूप से भरे जाएंगें।

यदि आप Online Application Form for CTET July 2019 को भर कर इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर कर स‍बमिट करना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तो आपको सामने दिखाई पड़ रहे पेज के ठीक नीचे Fill Online Application Form for CTET July 2019 का एक लिंक दिखाई देगा।

Apply for CTET EXAM 2019
सीटीईटी परीक्षा के लिये अप्लाई करें

आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है। है। जिसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको 2 ऑप्‍शन नजर आएंगें। पहला है New Candidate Registration तथा दूसरा Only Registerd Candidates Sign है।

यदि आप नया पंजीकरण करने जा रहे हैं, तो आप New Candidate Registration के बॉक्‍स में Apply पर क्लिक करें।

इसके बाद दूसरे पेज पर पहुंचेंगें। जहां आपको इन्‍फार्मेंशन बुलेटिन को डाउनलोड करना है। यह बुलेटिन परीक्षा समाप्‍त होने तक आपकी मदत करेगा।

अब आपको इस पेज पर सबसे नीचे दिखाई पड़ रहे Click Here to Proceed पर क्लिक करना है और रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।

Fill Online Application Form for CTET in Hindi
अब यहां फार्म भरें

रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Application Form को भरना है और फिर Image Upload करनी है।

यहां ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि आप जो इमेज अपलोड करें वह सभी jpg / jpeg फार्मेट में होनी चाहिए और उनका साइज 10 KB से ज्‍यादा और 100 KB से कम होना जरूरी है।

वहीं हस्‍ताक्षर इमेज का साइज 3 KB से ज्‍यादा तथा 30 KB से कम होना चाहिए। इसके अलावा आप बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुरूप फोटो की लंबाई चौंड़ाई भी निर्धारित कर लें।

इस पूरी प्रक्रिया के बाद Fee Payment का प्रोसेस होगा और आपके द्धारा फार्म सबमिट कर दिया जाएगा। जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और सही पाये जाने पर आप इस परीक्षा में बैठ पाएंगें।

Also Read :

Spread the love

Leave a Comment