Character Certificate Form Pdf Kaise Download Kare – आचरण प्रमाण पत्र कैसे बनायें

Character Certificate Form Pdf Download : दोस्‍तों आज हम आपको आचरण प्रमाण पत्र के बारे में कुछ विशेष जानकारी देने जा रहे हैं। आचरण प्रमाण पत्र जिसे हम चरित्र प्रमाण पत्र अथवा चालचलन प्रमाण पत्र के नाम से भी जानते हैं। यह हमारे जीवन में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है।

इसे कोई भी व्‍यक्ति Character Certificate Form Pdf को भरकर आसानी से बनवा सकता है। लेकिन Charita Praman Patra को बिना Character Certificate Format Pdf के बिना बनवाना आसान नहीं है क्‍योंकि बहुत से ऐसे संस्‍थान अथवा कंपनियां होती हैं, जिनके पास चरित्र प्रमाण पत्र की Blank Copy उपलब्‍ध नहीं होती है।

ऐसे में जिस किसी को आचरण प्रमाण पत्र की आवश्‍यक्‍ता होती है वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ इसे संलंग्‍न करके आवेदन करता है।

इस पोस्‍ट में Character Certificate Application Form PDF | चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Download Character Certificate form  | चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म | Charitra Praman Patra Form PDF | Conduct Certificate Format | Character Certificate Format | Character Certificate for Students से संबंधित पूरी Information दे रहे हैं, ताकि इस प्रमाण पत्र को आप आसानी से बनवा सकें।

Contents

Character Certificate for Students को कौन से Character Certificate Form Pdf को Download करके बनाया जाता है?

Character Certificate Form Pdf
चरित्र प्रमाण की जानकारी

Character Certificate for Students को आप साधारण आचरण प्रमाण पत्र फार्म फार्मेट के आधार पर बनवा सकते हैं क्‍योंकि सभी प्रकार के चरित्र प्रमाण पत्र के फार्मेट की भाषा एक समान होती है।

Documents Required For Character Certificate Form Pdf

यदि आप अपने लिये आचरण प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं, तो आपको नीचे दिये गये दस्‍तावेज अनिवार्य रूप से जुटा लेने चाहिये। क्‍योंकि बिना इन दस्‍तावेजों को देखें कोई भी संस्‍थान अथवा व्‍यक्ति आपके Character (आचरण) को प्रमाणित नहीं करेगा।

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्‍ता संबंधी कोई भी एक दस्‍तावेज (Character Certificate for Students)
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी की छाया प्रति
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Birth Certificate
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीन)
  • अन्‍य कोई भी दस्‍तावेज जिसकी आपसे मांग की जाये प्रस्‍तुत करना होगा

Character Certificate Form Pdf की आवश्‍यक्‍ता क्‍यों पड़ती है?

Character Certificate Form Pdf चरित्र प्रमाण पत्र का Format होता है। इसे आवेदन करते समय Application के साथ लगाया जाता है।

Character Certificate for Students क्‍यों बनवाना होता है?

स्‍कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अक्‍सर आचरण प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने को बोला जाता है। इसे क्‍यों बनवाता है कारण नीचे देखें

1 – स्‍कूल / कॉलेज / महाविद्धालयों में दाखिला लेते समय इस प्रमाण की अक्‍सर जरूरत पड़ती है।

2 – किसी सरकारी योजना के तहत Scholarship प्रोग्राम में आवेदन करते समय

3 – सरकारी / गैर सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करते समय

4 – नौ‍करी के लिये इंटरव्‍यू देने जाते समय चरित्र प्रमाण पत्र साथ होना बहुत जरूरी होता है

आचरण प्रमाण पत्र के अन्‍य लाभ (2024)

  • सरकारी ठेका लेने के लिये टेंडर भरते समय
  • शस्‍त्र लाइसेंस लेने के लिये
  • पासपोर्ट बनवाने के लिये

चरित्र प्रमाण पत्र फार्मेट इन हिंदी 2024

Character Certificate Format in Hindi
चरित्र प्रमाण पत्र pdf हिंदी नमूना प्रति

Character Certificate Form Pdf Download in Hindi का Format तलाश कर रहे हैं, तो इस प्रोफार्मा की कॉपी ऊपर आपकी सुविधा के लिये दी जा रही है। कृप्‍या इमेज देखें।

उद्देश्य चरित्र प्रमाण पत्र का

इस दस्‍तावेज से ज्ञात होता है कि अमुख व्‍यक्ति का चरित्र व चाल चलन कैसा है। व्‍यक्ति पहले कभी किसी किसी आपराधिक मामले में सजा काट कर तो नहीं आया है। वर्तमान में व्‍यक्ति का चरित्र और व्‍यवहार सौम्‍य है अथवा नहीं।

Character Certificate Form Pdf Download in English

Conduct Certificate Format pdf in English
आचरण प्रमाण पत्र का नमूना अंग्रेजी में

Character Certificate Form Pdf Download in English के लिये हम आपको नमूना कॉपी प्रर्दशित कर रहे हैं। आप इस नमूने की भाषा के आधार पर अपने लिये नया Character Certificate Form टाइप करा सकते हैं। अथवा नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके Download करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

Character Certificate Form Pdf Format से आचरण प्रमाण पत्र कैसे बनायें

Character Certificate Kaise Banaye : यदि आपको चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है, तो आप ऊपर दिये गये Link पर Click करके Character Certificate Format डाउनलोड कर लें।

इसके बाद आपको जिस राजपत्रित अधिकारी / प्रधानाचार्य / सरपंच आदि से आचरण प्रमाण पत्र बनवाना है, उसके नाम एक प्रार्थना पत्र लिखें।

इसके बाद आपको आचरण प्रमाण पत्र में पूछी गयी कुछ जानकारियां Fill करनी हैं।

जैसे माता-पिता का नाम, अपना नाम, स्‍थायी व वर्तमान पता आदि।

अब आप भरे हुये Character Certificate Form पर नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकायें और सभी जरूरी दस्‍तावेज प्रार्थना पत्र के साथ नत्‍थी करें।

अंत में आपको अपना आवेदन Gazetted Officer / School Principal / Sarpanch / Ward Member के समक्ष प्रस्‍तुत करना है।

इसके बाद अधिकारी आपके आवेदन पत्र की जांच करेंगें तथा संलंग्‍न दस्‍तावेजों का निरीक्षण कर आपके चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्‍ताक्षर करके उस पर अपनी मुहर लगा देंगे।

इस प्रकार आपका आचरण पत्र बन कर तैयार हो जायेगा और आप इसका अगले 6 माह तक इस्‍तेमाल कर पायेंगें।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या आचरण प्रमाण पत्र नगरपालिका के वार्ड मेंबर जारी कर सकते हैं

हां, नगरपालिका वार्ड मेंबर के पास इस बात का अधिकार होता है कि वह अपने वार्ड में रहने वाले किसी भी व्‍यक्ति का चरित्र प्रमाणित कर सकें।

नगर निगम के पार्षद कैरेक्‍टर सार्टिफिकेट बना सकते हैं?

बिल्‍कुल बना सकते हैं।

आचरण प्रमाण पत्र कितने समय तक वैध रहता है?

यह सार्टिफिकेट जारी होने के अगले 6 माह तक वैध रहता है।

क्‍या CSP / CSC आईडी लेते समय Character Certificate की जरूरत पड़ती है?

जी हां, CSP / CSC आईडी लेते समय Character Certificate प्रस्‍तुत करना अनिवार्य होता है।

क्‍या Character Certificate Form Pdf बाजार में स्‍टेशनरी की दुकान पर मिलता है?

जी हां, यदि आपको ऑनलाइन Character Certificate Form Pdf डाउनलोड करने में दिक्‍कत हो रही है। तो आप इसे बाजार में स्‍टेशनरी की दुकान से खरीद सकते हैं। यह 05 रूपये में बाजार में मिल जायेगा।

क्‍या कोई कंपनी अपने पुराने कर्मचारी से भी चरित्र प्रमाण पत्र मांग सकती है?

जी हां, कर्मचारी का व्‍यवहार तथा गतिविधि संदिग्‍ध पाये जाने पर कंपनी या फर्म अपने कर्मचारी से कभी भी आचरण प्रमाण पत्र की डिमांड कर सकती है।

Character Certificate for Students कौन बनाता है?

छात्रों के लिये चरित्र प्रमाण पत्र स्‍कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य बना सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Character Certificate Form Pdf Kaise Download Kare – आचरण प्रमाण पत्र कैसे बनवायें यदि आप Charita Praman Patra बनवाने में किसी प्रकार की परेशानी का अनुभव कर रहे हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

2 thoughts on “Character Certificate Form Pdf Kaise Download Kare – आचरण प्रमाण पत्र कैसे बनायें”

  1. चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिये बहुत ही आसान रास्ते की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये आपका धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment