CSC Digital Seva Kendra Registration Online : देश में सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं को जब से ऑनलाइन मोड में कन्वर्ट किया गया है, तब से CSC Digital Seva Kendra / जन सेवा केंद्रों की बाढ़ सी आ गयी है।
इन केंद्रों के जरिये पढ़े लिखे बेरोजगार लड़के – लडकियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। वर्तमान समय में डिजिटल सेवा केंद्र समूचे देश में रोजगार के नये केंद्र बन कर उभरे हैं।
आज हम आपको CSC Registration 2025 | Csc registration by TEC Certificate Number | BANKING CSC ID Online Apply | New CSC ID Registration | CSC online apply डिजिटल सेवा केंद्र आवेदन ऑनलाइन 2025 | CSC सेंटर कैसे खोल सकते है | CSC आईडी पासवर्ड 2025 में कैसे ले | सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | CSC Login ID Kaise मिलती है आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर जरूरी जानकारी हासिल करें।
भारत में CSC Digital Seva Kendra Registration के लिये हर साल आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यदि आप CSC Registration 2025 के तहत सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं, तो आप नीचे दी जानकारी का लाभ उठा सकते हैं।
Contents
CSC Digital Seva Kendra Registration 2025
देश में सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के पंजीकरण के लिये सीएससी पोर्टल पर समय समय पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कुछ समय पहले तक CSC Digital Seva Kendra के लिये Registration बहुत आसानी से हो जाते थे। लेकिन अब CSC Center Online खोलना कठिन होता जा रहा है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी लोगों को इसकी मंजूरी आसानी से नहीं मिलती है।
हम सभी ने देखा है कि CSC Centre खोलना बहुत आसान होता था। लोग पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते थे और कुछ ही समय के बाद आवेदकों को CSC ID व Password प्रदान कर दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। CSC Registration Online करने के बाद अब लोगों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड के लिये बहुत इंतजार करना पड़ता है।
CSC Digital Seva Kendra Registration के बाद सीएससी आई व पासवर्ड मिलने में देरी का कारण क्या है?
CSC Online के तहत कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के इच्छुक आवेदकों को यह बात अच्छी तरह पता होनी चाहिये कि देश में विगत वर्षों में कॉमन सर्विस सेंटर / जनसेवा केंद्र बड़ी संख्या में खुल चुके हैं। यही कारण है कि सरकार अब नये सीएसी सेंटर्स को मंजूरी देने में देर कर रही है।
भारत सरकार की नई नीति के तहत अब सीएससी सेंटर खोले जाने से संबंधित नियमों को भी सख्त किया जा रहा है, जो लोग CSC Digital Seva Kendra Eligibility Criteria पर खरे नहीं उतरते हैं, उन्हें CSC ID व लॉगिन पासवर्ड नहीं दिया जाता है।
साथ ही अब डिजिटल सेवा केंद्र के लिये पंजीकरण कराने के लिये टेलीसेंटर एंटरप्रोन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र को अनिवार्य कर दिया गया है। बिना TEC Certificate के अब कोई भी व्यक्ति सीएससी केंद्र 2025 के लिये आवेदन नहीं कर पायेगा।
- Also Read :
- यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें?
- अप्रेंंटिक् स संशोधन एक्ट 2019 क्या है?
- चीनी भाषा सीख कर कॅरियर कैसे बनायें?
CSC Registration के लिये टेलीसेंटर एंटरप्रोन्योर कोर्स (TEC) में Online Apply कैसे करें
चूंकि अब देश में कॉमन सर्विस सेंटर के लिये टेलीसेंटर एंटरप्रोन्योर कोर्स (TEC) प्रमाण पत्र होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिये सीएससी सेंटर खोलने के इच्छुक व्यक्तियों को सबसे पहले TEC Certificate हासिल करना होगा।
Telecentre Entrepreneur Course को कोई भी नौजवान CSC Academy से Online मोड में कर सकता है।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप CSC Academy के Register पेज पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको सबसे पहले अपना नाम भरना है। आप यहां नाम भरें जैसा कि आधार कार्ड पर लिखा है।
अपना मोबाइल नंबर Enter करें
अपनी Valid Email ID Enter करें
माता / पिता / पति का नाम डालें
राज्य का चयन करें
अपना जिला चुनें
अपना स्थाई पता डालें
आधार कार्ड के अनुसार जेंडर का चुनाव करें
आधार कार्ड के अनुसान DOB लिखें
छात्र पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड करें (फोटो साइज 50KB से अधिक न हो)
कैप्चा कोड इंटर करें
अंत में सबमिट बटन पर Click करें।
इतना करते ही आप TEC Certificate Course में पंजीकरण कर लेते हैं।
अब आपके सामने एक नया Page Open हो चुका है।
इस पेज पर आपको TEC Course Fee जमा करनी है।
आप यहां क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / भारत क्यूआर के माध्यम से Telecentre Entrepreneur Course का आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
इतना करते ही आप इस में प्रवेश ले लेंगें और ऑनलाइन मोड में ही कोर्स को पूरा करके परीक्षा दे पायेंगें। कोर्स अवधि पूरी होने के बाद आपको ऑनलाइन मोड में ही TEC Certificate उपलब्ध करा दिया जायेगा।
Key Highlights for CSC Digital Seva Kendra 2025
योजना का नाम – कॉमन सर्विस सेंटर / जन सेवा केंद्र
योजना कहां लागू है – सम्पूर्णं भारत में
पंजीकरण का तरीका – केवल ऑनलाइन
लाभार्थी वर्ग – देश के बेरोजगार युवा
ऑफीशियल वेबसाइट – क्लिक करें
CSC Centre के कार्य क्या हैं CSC Services 2025
- Bharat BillPay
- FASTag through CSCs
- Passport
- PAN Card
- Swacch Bharat Abhiyan (शौचालय के लिये आवेदन)
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- FSSAI रजिस्ट्रेशन
- Soil Health Card
- e-District
- Election Commission Services
- Mobile Recharge
- Mobile Bill payments
- DTH Recharge
- NDLM-DISHA
- Cyber Gram Yojana
- NABARD Financial Literacy Programme
- Legal Literacy Programme
- CSC BCC Course
- Learn English
- Tally Certified Programme
- Tally Kaushal Praman Patra
- Introduction to GST
- Other Education Courses
- Digital Finance Inclusion, Awareness & Access
- “VLE Bazaar” – A rural e-commerce venture
- Skill Development
- CSCs as GST Suvidha Provider
- Banking (लोन आवेदन)
- Insurance Service (बीमा आवेदन करना)
- Pension Service
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
- Tele-health Consultations
- Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme
- Diagnostic Services
- Hello Health Kits
- Nethra Kits
- Tele-medicine Remote Diagnostic Kit
- Thyrocare
- JIVA Ayurveda Scheme
- Health Homeo
सीएससी लॉगिन आईडी रजिस्ट्रेशन के लिये जरूरी दस्तावेज
1 – आधार कार्ड
2 – शैक्षिक प्रमाण पत्र की कॉपी
3 – VID नंबर
4 – पेन कार्ड की स्कैन कॉपी
5 – आवेदक की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
6 – आवेदक का खाता नंबर IFSC कोड सहित
7 – आवेदक की कैंसिल चेक
8 – जहां CSC केंद्र खोला जाना है, उसकी स्थलीय फोटोग्राफ
CSC Digital Seva Kendra Registration कितने प्रकार के होते हैं
Application Types of CSC Login 2025
1 – CSC VLE
2 – SHG (स्वयं सहायता समूह)
3 – FPO
4 – E-Shram
5 – RDD
6 – NULM-SHG
7 – Banking
8 – CSC-Employee
How to Apply for CSC Center Online in Hindi
सीएससी सेंटर लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : यदि आप CSC सेवा केंद्र के लिये रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सीएससी पोर्टल की आधिकारिक वेवबाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप कॉमन सर्विस सेंटर्स स्कीम पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको Menu Bar में Apply का Option दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
अब आप New Registration पर Click करें।
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर वेलीडेट कराना है।
इसके लिये आप सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में Select Application Type में से सेवा का चयन करें। आप CSC VLE चुनें
इतना करते ही एक नया बॉक्स जैनरेट होता है, इसमें आप TEC Certificate नंबर डालें।
फिर मोबाइल नंबर डालें और फिर कैप्चा कोड इंटर करें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद CSC Digital Seva Kendra Application Form खुल जायेगा।
आपको यह फार्म सही सही भरना है और सभी जरूरी दस्तावेजों के नंबर तथा सूचनायें Fill करनी है।
फिर आप दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
अपना तथा जिस स्थान पर कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाना है वहां के फोटोग्राफ अपलोड करें।
अंत में फार्म को सबमिट कर दें। इस प्रकार आपकी सीएससी केंद्र पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
यदि आपका आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो कुछ समय पश्चात आपको आपकी ईमेल आईडी पर CSC Login ID व पासवर्ड दे दिया जायेगा। जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।
सीएससी सेंटर्स के लिये पंजीकरण बंद हो जाने की स्थिति में कॉमन सर्विस सेंटर / जनसेवा केंद्र कैसे खोलें
पिछले कुछ समय से नये CSC Registration को मंजूरी देना बंद किया जा चुका है। ऐसे में देश के ऐसे बेरोजगार युवा जो कॉमन सर्विस सेंटर / जन सेवा केंद्र खोल कर स्वरोजगार शुरू करने का सपना देख रहे थे, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
लेकिन ShikshaMe Team टीम आपके लिये एक ऐसा तरीका खोज कर लाई है, जिसकी सहायता से आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने के बावजूद CSC VLE में पंजीकरण करके Login ID व Password प्राप्त कर सकते हैं।
यदि कोई CSC डिजिटल सेवा केंद्र संचालक आपकी जान पहचान का है, तो आपका काम आसान हो सकता है। आपको अपनी पहचान के सीएससी संचालक से इस बारे में बात करनी होगी कि वह आपको अपनी आईडी पर ऑपरेटर के रूप में जोड़ दे। यदि वह ऐसा करता है, तो आपको मिनटों में ही CSC Login ID व Password मिल जायेगा और आप अपनी मनचाही जगह पर दुकान खोल कर अपना काम विधिवत रूप से शुरू कर पायेंगें।
CSC VlE सेवा केंद्र खोलने के लिये पात्रता व अन्य जरूरी उपकरण
CSC VLE बनने के लिये न्यूनमतम आयु 18 होनी जरूरी है।
आधार कार्ड होना Must है।
आप जिस क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं, उसी क्षेत्र का निवासी होना जरूरी है।
10वीं कक्षा उत्तीर्णं युवा को सीएससी वीएलई बनने में दिक्कत नहीं होती है।
कंप्यूटर चलाने में फॉरवर्ड व्यक्ति इसके योग्य माने जाते हैं, यदि आप सीधे CSC Portal पर रजिस्ट्रेशन कर डिजिटल सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आपके पास TEC Certificate Course की पंजीकरण संख्या का होना बेहद जरूरी है।
कंप्यूटर अथवा लैपटॉप होना चाहिये
फिंगर प्रिंट स्कैनर
प्रिंटर तथा स्कैनर होना जरूरी है।
कलर प्रिंटर
अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
डिजिटल कैमरा
बैटरी बैकअप के लिये इन्वर्टर अथवा यूपीएस
CSC Registration Status Check कैसे करें?
यदि आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिये Online आवेदन किया है, तो आपको CSC Registration Status Check करते रहना होगा। ताकि आपको पता चल सके कि आपका आवेदन पत्र स्वीकृत हुआ अथवा रिजेक्ट कर दिया गया।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Check Application Status के page पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको सामने दिखाई पड़ रहे Box में एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर Fill करना है और फिर कैप्चा कोड डाल के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही CSC Registration Status की नई Details शो होने लगती है।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या वर्तमान में VLE Registration हो रहे हैं?
देश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सीएससी वीएलई की संख्या का लक्ष्य पूरा हो चुका है। इसलिये नये VLE के लिये आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं।
यदि CSC पंजीकरण बंद हैं, तो फिर कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खुलेगा?
सीएससी केंद्र पंजीकरण बंद होने के बावजूद नये सीएससी लॉगिन आईडी प्राप्त की जा सकती है। इसमें आपकी सेल्फ हेल्प ग्रुप आपकी मदत कर सकते हैं।
CSC RDD Registration क्या होता है?
यह केवल सरकारी संस्थाओं के लिये होता है। RDD पंजीकरण आम नागरिकों के लिये नहीं है।
CSC Digital Seva Kendra क्या है?
CSC Digital Seva Kendra एक सेवा प्रदाता संस्थान हैं। जिनका संचालन भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्धोगिकी विभाग, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत संचालित CSC Portal के द्धारा किया जाता है। इन कॉमन सर्विस सेंटर / जन सेवा केंद्रो के जरिये सरकारी सेवाओं तथा कुछ वित्तीय सेवाओं के लिये आवेदन किया जाता है।
CSC Login – CSC Digital Seva Kendra Registration Helpline Number क्या है?
सीएससी लॉगिन एवं CSC Registration Helpline Number – 1800 3000 3468
CSC Portal Helpdesk क्या है?
सीएससी पोर्टल हेल्प डेस्क आईडी – helpdesk@csc.gov.in है।
क्या CSC Digital Seva Kendra को रिनूवल कराना जरूरी है?
एक बार CSC सेंटर चलाने की अनुमति मिल जाने के बाद, इसका प्रतिवर्ष रिनूवल कराना अनिवार्य होता है। रिनूवल न कराने वाले डिजिटल सेवा केंद्रों का रजिस्ट्रेशन रदद कर दिया जाता है।
CSC क्या होता है?’
साधारण शब्दों में CSC एक ऐसा सेवा केंद्र होता है, जो भारत सरकार तथा राज्य सरकारों की योजनाओं को ऑनलाइन मोड में आम जनता तक पहुंचाने में तथा उनमें आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है। इसके अलावा तमाम सार्टिफिकेट / पेंशन प्रोग्राम आदि में भी ऑनलाइन आवेदन करने में आम जनता की सहायता करता है।
क्या CSC Application Reject होने के बाद दोबारा Apply किया जा सकता है?
जी हां, यदि आपका एक बार आवेदन खरिज हो जाता है, तो आप कुछ समय बाद पुन: आवेदन कर सकते हैं।
क्या VLE पंजीकरण के लिये शुल्क जमा करना पड़ता है?
जी नहीं, यह प्रक्रिया निशुल्क है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट [लॉगिन] CSC Digital Seva Kendra Registration Online Kaise Kare – CSC Login CSC ID Registration 2025 यदि आप CSC सेंटर कैसे खोल सकते हैं के संबंध में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर