Polytechnic के छात्रों के लिये एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने पॉलीटेक्निक के छात्रों के लिये Edistrict Portal के जरिये Online Praman Patra देने की व्यवस्था कर दी है।
अब Polytechnic के छात्रों को विभागों और बाबुओं के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा।
प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा से जुड़ी 11 सेवाओं को जनहित गांरटी के अधीन कर लिया है। अब पॉलीटेक्निक की इन 13 सेवाओं को Edistrict Portal से आसानी से हासिल किया जा सकता है।
इन सभी सेवाओं को ई – सुविधा केंद्रों के जरिये निर्धारित यूजर शुल्क ही देना होगा। चूंकि यह सेवायें जनहित गारंटी के तहत शामिल की गई हैं। इसलिये छात्र छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।
Contents
Edistrict Portal क्या है
Edistrict Portal उत्तर प्रदेश सरकार का एक बहुत ही महत्वपूर्णं पोर्टल है। उत्तर प्रदेश के निवासी इस पोर्टल का लाभ लंबें समय से उठाते चले आ रहे हैं।
लेकिन अब इसी पोर्टल से Polytechnic संस्थान से जुड़ी 13 सेवाओं को भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। पहले इस पोर्टल से अन्य विभागों से जुड़ी हुई सेवाओं को ही प्रदान किया जाता था।
Edistrict Portal पर पॉलीटेक्निक की 13 सेवायें
- इस पोर्टल के जरिये पॉलिटेक्निक के छात्र काशनमनी हासिल कर सकते हैं
- चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करना
- अनुदानित पॉलिटेक्निक के रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन संबंधी आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा
- Polytechnic छात्रों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करना
- प्रव्रजन प्रमाण पत्र देना
- छात्रों को पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण करने का डिप्लोमा प्रमाण पत्र जारी करना
- अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों के रिटायर्ड कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते के अंतिम भुगतान में सहायता करना
- Polytechnic के छात्रों के Back Paper Result प्रकाशित करना
- छात्र छात्राओं के अंकपत्रों में मौजूद त्रुटियों को ऑनलाइन सिस्टम से दूर करना
- प्रोविजनल डिप्लोमा प्रदान करना
- अनुकृति अंकपत्र को प्रदान करना
- छात्रों के स्क्रूटनी परिणामों को प्रकाशित करना
- छात्रों उपबन्धित अंक पत्र प्रदान करना
Edistrict Portal के पॉलीटेक्निक छात्रों के लिये लाभ
- छात्रों को विभाग और बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें
- छात्रों को अब घूस देने के लिये बाध्य नहीं होना पड़ेगा
- अब दिनों का काम मिनटों में हो जाएगा
- समय की बचत होगी