Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे में जानना समझना बहुत अच्‍छा लगता है। बहुत से युवा चाहते हैं कि वह 10+2 के बाद Hacker बनें। लेकिन हैकर बनना इतना आसान भी नहीं है, हैकर बनने के लिये Ethical Hacking Course करना पड़ता है। साथ ही इस कोर्स को करने वाले छात्र के अंदर कंप्‍यूटर साइंस में एक्‍स्‍ट्रा ऑर्डिनरी स्किल भी होनी जरूरी है।

अगर हम Career in Ethical Hacking की बात करें यह एक बहुत शानदार कॅरियर है। आज के आधुनिक युग में देश दुनिया में जिस तरह टेक्‍नोलॉजी पर आधारित कामकाज की गतिविधियां बढ़ रही हैं। ऐसे में आम लोगों पर साइबर हमलों में इजाफा होता जा रहा है।

इस साइबर हमलों का सबसे ज्‍यादा असर दुनिया भर के सरकारी संस्‍थानों, दूतावासों, कंपनियों, टेक कंपनियों व वित्‍तीय संस्‍थानों पर पड़ता है। इन संस्‍थानों की वेबसाइटस पर हैकर्स की टीमें अपनी नजर बनाये रहती हैं कि कब मौका मिले और वह इन्‍हें नुकसान पहुंचा कर फायदा उठा सकें।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Hacker Kaise Bane | Hacker Kaise Bante Hain | Ethical Hacking Course | Ethical Course Online | Ethical Hacker Salary | Ethical Hacking Course in Hindi के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर इसमें मौजूद जानकारी का लाभ उठायें।

Contents

Ethical Hacking क्‍या है (इथिकल हैकिंग क्‍या है – इथिकल हैकिंग की जानकारी)

Ethical Hacking Course in Hindi
एथिकल हैकिंग कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

Ethical Hacking Kya Hai : सरकारी संस्‍थानों, दूतावासों, वित्‍तीय संस्‍थानों व कंपनियों के साथ साथ आम लोगों को ठगने के लिये या उन्‍हें नुकसान पहुंचाने के लिये हैकर्स साइबर अटैक करते रहते हैं। ऐसे में इन संस्‍थानों की वेबसाइटस को बचाने के लिये Ethical Hackers की सेवायें ली जाती हैं।

यह हैकर्स अपनी Hacking Skills का इस्‍तेमाल करके संस्‍थानों के नेटवर्क, सिस्‍टम में मौजूद कमियों का पता लगाते हैं और उन्‍हें ठीक करके इन्‍फॉरमेशन की सिक्‍यूरिटी को मजबूत करके उनकी देख रेख करने का दायित्‍व भी निभाते हैं।

एक अच्‍छा इथिकल हैकर अपने संस्‍थानों के सिस्‍टम में मौजूद खामियों को समय रहते दूर करके सिक्‍यूरिटी लेवल को अपग्रेड करता रहता है। जिससे इन संस्‍थानों से जुड़े आम लोगों को साइबर सुरक्षा अहसास दिलाता है।

Hacking कितने प्रकार की होती है

हैकिंग के निम्‍न 3 प्रकार होते हैं। इन प्रकारों की प्रकृति के आधार पर इनका अलग अलग वर्गीकरण किया गया है।

Ethical Hacking (White Hat Hacking)

इथिकल हैकिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी हैकिंग का इस्‍तेमाल अच्‍छे कामों को अंजाम देने के लिये करते हैं। इथिकल हैकिंग का प्रयोग करके लोगों को साइबर अटैक के खतरे से बचाया जाता है। इस फील्‍ड से जुड़े लोगों की बड़े बड़े वित्‍तीय संस्‍थानों, टेक कंपनियों आदि में की जाती है। इथिकल हैकर नुकसान पहुंचाने वाले हैकर्स को रोकने का काम करते हैं ताकि साइबर हमलों का असर संस्‍थानों व उनसे जुड़े आम लोगों पर न पड़े।

Black Hat Hacking

Gray Hat Hacking

हैकर्स की 3 कैटेगरी हैं। जिनमें इथिकल हैकर्स हैं जो हमारी मदत करते हैं। दूसरे नंबर पर आते हैं ग्रे हेट हैकर्स जोकि न तो अच्‍छे होते हैं और न बुरे। यह अपने निजी फायदे के लिये हैकिंग का इस्‍तेमाल करते हैं। सबसे अंत में नंबर आता है Black Hat Hackers का, इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ वित्‍तीय संस्‍थानों व सरकारी वेबसाइटस को नुकसान पहुंचा कर आर्थिक राजनैतिक लाभ प्राप्‍त करना होता है। यही कारण है कि ब्‍लैक हेट हैकर्स को सबसे खतरनाक हैकर्स की श्रेणी में रखा जाता है।

Ethical Hacking के क्षेत्र में Jobs के अवसर 2024

इथिकल हैकिंग के क्षेत्र में जॉब्‍स के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। आज के समय में एथिकल हैकर्स की मांग दूसरे पेशवरों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से बढ़ रही है। साइबर जगत में मौजूद हर बड़ी वेबसाइट जो बड़ी कंपनियों, वित्‍तीय संस्‍थानों या दुनिया भर के सरकारी संस्‍थानों से संबंधित हैं, इन सभी में Ethical Hacking फील्‍ड से जुड़े पेशेवरों की भारी डिमांड है।

दुनिया भर की सभी बड़ी कंपनियां / वित्‍तीय संस्‍थान Bug Bounty Program चलाते हैं। इन्‍हीं प्रोग्राम के जरिये वह Ethical Hackers को Jobs के लिये Offer देते हैं। जब कोई हैकर कंपनियों में खामी निकालने में कामयाब हो जाता है, तो कंपनियों के द्धारा हैकर्स को लाखों डॉलर के रिवार्ड दिये जाते हैं।

Ethical Hacker बनने के लिये युवाओं को किन किन विधाओं में पारंगत होना जरूरी है

हैकर बनने के इच्‍छुक युवाओं के अंदर निम्‍न स्किल्‍स का होना बहुत जरूरी है। बिना इन स्किल्‍स के कोई भी व्‍यक्ति हैकर बन ही नहीं सकता है।

  • कंप्‍यूटर नेटवर्क
  • ओएसआई मॉडल
  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम
  • प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज

इन 4 क्षेत्रों में पूरी तरह पकड़ रखने वाला व्‍यक्ति हैकिंग कोर्स सार्टिफिकेट के लिये आवेदन कर सकता है।

इथिकल हैकिंग के लिये कौन सा सार्टिफिकेट Best माना जाता है

Best Certificate for Ethical Hacking – इथिकल हैकिंग के लिये सर्टिफाइड इथिकल हैकर (CEH) सबसे Trustworthy माना जाता है।

हैकर कैसे बनें – इथिकल हैकिंग कोर्स व योग्‍यता

Hacker Kaise Bane – हैकर बनने के लिये सही Ethical Hacking Course का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। एथिकल हैकिंग की ट्रेनिंग साइबर सिक्‍यूरिटी कोर्स के तहत की जा सकती है।

साथ ही B-Tech –CS के साथ इस तरह के विशेष कोर्स विभिन्‍न संस्‍थानों के द्धारा संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा CCNA, CCNMP, CCNH जैसे नेटवर्किंग कोर्स करके भी इस फील्‍ड में कॅरियर बनाया जा सकता है।

हैकिंग फील्‍ड में कॅरियर बनाने के बारे में हमें कब विचार करना चाहिये

हैकिंग फील्‍ड में कॅरियर बनाने के लिये 10+2 के बाद सोचना चाहिये क्‍योंकि इथिकल हैकिंग कोर्स में प्रवेश के लिये 12वीं के बाद ही प्रवेश दिया जाता है।

हैकिंग कोर्स प्रोवाइड कराने वाले कुछ महत्‍वपूर्णं संस्‍थान

इथिकल हैकर्स की सैलरी व पैकेज

Ethical Hackers Salary : इथिकल हैकिंग के क्षेत्र में किसी अन्‍य फील्‍ड की तुलना में 2 गुने से ज्‍यादा सैलरी दी जा रही है। यही कारण है कि आज के युवा हैकर बनने को ज्‍यादा तरजीह दे रहे हैं। इस क्षेत्र में शानदार स्किल रखने वाले लोगों की भारी कमी है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में जॉब्‍स ज्‍यादा हैं और लोग कम। आप चाहें तो स्‍वतंत्र इथिकल हैकर के रूप में गूगल, माइक्रोसाफट जैसी कंपनियों के लिये काम करके भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – हैकर कैसे बनें से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या मैं हैकर बन सकता हूं?

जी हां, आप हैकर बन सकते हैं। यदि आपके अंदर प्रोग्रामिंग, कंप्‍यूटर नेटवर्क, ओएसआई मॉडल ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर अच्‍छी पकड़ है, तो आप हैकर बन सकते हैं।

क्‍या इथिकल हैकिंग को कॅरियर के रूप में चुनना सही विकल्‍प है?

जी हां, इस क्षेत्र में कुशल हैकर्स की जबरदस्‍त डिमांड है। यदि आप योग्‍य पेशेवर हैकर हैं तो आपका कॅरियर शानदार हो सकता है।

क्‍या भारत में हैकिंग के क्षेत्र में स्‍कोप है?

जी हां, भारत में डिजिटल व कंप्‍यूटर क्रांति हो चुकी है। इसलिये भारत में भी एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में बड़ा स्‍कोप है।

Ethical Hacking Course करने के बाद हैकर्स को क्‍या काम करना होता है?

Ethical Hacking Course करने के बाद आपका काम मुख्‍य काम Black Hat Hackers के हमलों से अपने वित्‍तीय संस्‍थान की वेबसाइट की सुरक्षा करनी होगी।

क्‍या Online Hacking Course करके हैकर बना जा सकता है?

बहुत से राष्‍ट्रीय व अंतराष्‍ट्रीय संस्‍थान Online Hacking Course करवाते हैं। आप इन कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें यदि आप हैकर कैसे बनें से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment