[मुफ्त] UP Sanskrit Sansthan Free IAS PCS Coaching Yojana Me Apply Kaise Kare

UP Sanskrit Sansthan Free IAS PCS Coaching Yojana In Hindi : यूपी में Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan के द्धारा संस्‍कृत साहित्‍य के छात्र छात्राओं के लिये Free IAS PCS Coaching Yojana चलाई जा रही है।

इस योजना का मकसद उत्‍तर प्रदेश में संस्‍कृत भाषा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। ताकि प्रदेश के छात्र छात्रायें संस्‍कृत भाषा में अध्‍ययन कर के भी IAS PCS के पदों पर आसीन हो सकें।

इस योजना का लाभ उन छात्र छात्राओं को सीधे तौर पर मिल सकेगा। जो संस्‍कृत साहित्‍य के विद्धार्थी रह चुके हैं।

इसलिये संस्‍कृत साहित्‍य से शिक्षा पाने वाले सभी छात्र छात्राओं के पास Free IAS PCS Coaching 2022-23 हासिल करने का बहुत ही सुनहरा मौका है।

Contents

Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan Kya Hai यह Free IAS PCS Coaching Yojana क्‍यों चला रहा है?

Free IAS PCS Coaching Scheme Full Details in Hindi

Up Sanskrit Sansthan Kya Hai in Hindi : उत्‍तरप्रदेश संस्‍कृत संस्‍थान, भाषा विभाग, उत्‍तर प्रदेश की एक शासनाधीन स्‍वायत्‍त संस्‍था है।

इसका एक मात्र मकसद प्रदेश में संस्‍कृत भाषा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना और संस्‍कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिये योजनायें चलाना है।

Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan के द्धारा सं‍स्‍कृत साहित्‍य के क्षेत्र में विभिन्‍न प्रकार के पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं। ठीक उसी प्रकार जैसे उत्‍तरप्रदेश हिंदी संस्‍थान यूपी के साहित्‍यकारों के लिये पुरस्‍कार प्रदान करने का काम करता है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यूपी संस्‍कृत संस्‍थानम अनेक योजनायें चलाता है। Free IAS PCS Coaching Yojana भी उन्‍हीं योजनाओं में से एक है।

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी पात्र छात्र छात्राओं को फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।

Also Read :

Free IAS PCS Coaching के लिये जरूरी पात्रता

  • UGC से मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्धालय से स्‍नातक छात्र छात्रायें।
  • जो छात्र छात्रायें संस्‍कृत साहित्‍य के साथ स्‍नातक डिग्री के साथ Free IAS PCS Coaching में आवेदन करेंगें उन्‍हें Scholarship भी प्रदान की जाएगी।
  • ऐसे छात्र जो उत्‍तर प्रदेश के मूल निवासी होंगे, वह सीधे तौर पर इस योजना के पात्र होंगे।
  • यदि शैक्षिक योग्‍यता पर आधारित मेरिट अथवा आवेदकों की संख्‍या अधिक होने पर प्रवेश परीक्षा के द्धारा चयनित होने वाले छात्र छात्रायें ही Free IAS PCS Coaching Yojana के लिये पात्र मानी जाएंगी।

Uttar Pradesh Sanskrit Sansthan की Free IAS PCS Coaching Yojana की विशेषतायें

  • उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृत संस्‍थानम के द्धारा Free IAS PCS Coaching में संस्‍कृत और सामान्‍य अध्‍ययन (GK) की नवीनतम पाठय सामग्री प्रदान की जाएगी।
  • सामान्‍य अध्‍ययन एवं संस्‍कृत साहित्‍य की, फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के तहत देश के सबसे अनुभवशील विशेषज्ञों के द्धारा Coaching प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बहुस्‍तरीय कक्षा टेस्‍ट और फुल मॉक टेस्‍ट सीरीज से कोचिंग दी जाएगी।
  • छात्र छात्राओं को साप्‍ताहिक कक्षायें व नोटस की सुविधा मिलेगी।

फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के मुख्‍य लाभ

  • इस योजना का सीधा लाभ निम्‍न आय वर्ग के गरीब छात्र छात्राओं को मिलेगा।
  • कोचिंग के आभाव में IAS PCS बनने का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा।
  • संस्‍कृत साहित्‍य से स्‍नातक उपाधि लेने वाले छात्र छात्राओं को Scholarship भी मिलेगी।

मुफ्त IAS PCS Coaching योजना मे पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि

  • Last Date of Online Registration फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग Yojana – पंजीकरण की अंतिम तिथि 09 November 2022
  • पंजीकरण शुरू होने की तरीख – 19 अक्‍तूबर 2022
  • अभ्‍यर्थियों का प्रवेश – 10-15 नवंबर 2022

फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग प्रशिक्षण केंद्र का नाम

मुफ्त IAS PCS Coaching के लिये उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृत संस्‍थान के द्धारा Brain’z IAS संस्‍थान का चयन किया गया है।

Brain’z IAS Coaching Centre Address –

ऐश्‍वर्या प्‍लाजा, 3rd फ्लोर,

सेक्‍टर – एच, अलीगंज, लखनऊ

फोन नंबर – 0522-4108436

UP Sanskrit Sansthan Free IAS PCS Coaching Yojana Me Avedan Kaise Kare

यदि आप उत्‍तरप्रदेश संस्‍कृत संस्‍थान के द्धारा प्रदान की जाने वाली फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको यूपी संस्‍कृत संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना से जुड़ी कुछ और महत्‍वपूर्णं जानकारी हासिल करनी होगी।

मुफ्त IAS PCS Coaching Online Application Form Kaise Bhare

फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग Online Application Form को आप आगामी 9 नवंबर 2022 तक कभी भी भर सकते हैं।

> आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने एक Google Docs फार्मेट में एक फार्म नजर आएगा।

> आपको सबसे पहले यहां अपना नाम भरना है।

> पिता अथवा अभिभावक का नाम भरें।

> जन्‍मतिथि भरें।

> आयु भरें।

> लिंग का चुनाव करें।

> आवेदक स्‍थायी पता भरें।

> पिनकोड डालें।

> शैक्षिक योग्‍यता विवरण भरें।

> मोबाइल नंबर डालें।

> ईमेल एड्रेस दर्ज करें।

> अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपका Free IAS PCS Coaching Online Application Form 2022-23 सब‍मिट हो जाएगा।

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट यदि आप IAS PCS Coaching से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

14 thoughts on “[मुफ्त] UP Sanskrit Sansthan Free IAS PCS Coaching Yojana Me Apply Kaise Kare”

    • यह फार्म Google Docs है। शायद इसीलिये मैसेज नहीं आया है। आपको बाद मे ईमेल पर स्वीकृति प्राप्त हो सकती है। लेकिन आप संस्कृत संस्थान की वेबसाइट पर दिये गये मोबाइल नंबरों पर इस बाबत पूछतांछ कर सकते हैं। यह मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर हैं।

      Reply
    • Form submit KR diye.but koi registration no. Nhi mila.na hi koi message aaya. Kis basis pe exam centre jayenge?? Admit card kha se milega? Plzz reply sir 🙏

      Reply
    • भाई इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सबमिट करने के बाद ऑनलाइन मोड में तुरंत भी मिल सकता है। या फिर आपकी ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आ सकता है। वैसे अधिक जानकारी के लिये आप संस्कृत संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नंबर पर कॉल करके जानकारी पा सकते हैं।

      Reply
    • जी हां, यदि आवेदन निर्धारित संख्या से अधिक पहुंचेंगें तो इंटरेंस एग्जाम होगा। सिलेबस की जानकारी के लिये आपको संस्कृत संस्थान लखनऊ के कार्यालय में जाना होगा। अथवा आप डाक द्धारा भी सिलेबस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

      Reply
  1. Sir entrance k syllabus me sanskrit bhi rhega Peper kitne marks ka hoga question kitne ayenge syllabus k bare me thodi information de dijiye

    Reply
  2. अन्य राज्य वाले विद्यार्थी फर्म भर सकते हैं जो Jo Sampurnanand Vishwavidyalay se Paida Ho

    Reply
    • यदि आवेदन नियमावली में अन्यक राज्य संबंधी कोई दिशा निर्देश नहीं है, तो यह फार्म भरा जा सकता है। विवाद की स्थिति में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

      Reply
    • केवल उत्तरप्रदेश राज्य के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment