Google Scholarship 2022 Apply Online कैसे करें – Who Can Apply for 74000 रूपये

Google Scholarship 2022 : दुनिया की जानी मानी और ताकतवर कंपनी गूगल दुनिया भर के छात्र छात्राओं के लिये एक बहुत ही शानदार छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही है। इस योजना का नाम Generation Google Scholarship है।

गूगल छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत Computer Science व दूसरे Technical विषयों में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं को हर साल 74000 रूपये की Google Scholarship प्रदान की जाती है।

गूगल हर साल इस योजना के तहत दुनिया भर के छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। इस योजना में आवेदन करने वाले हर चयनित छात्र को 74 हजार रूपये की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। वर्ष 2022-23 के लिये गूगल ने गूगल स्‍कॉलरशिप (Asia Pacific) के लिये आवेदन पत्र मांगे है। सभी भारतीय महिला छात्र इस सेक्‍शन के तहत अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भर कर सबमिट कर सकती हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Google Scholarship 2022 in Hindi , Google Scholarship in Hindi , Google Scholarship for Indian Students , Google Scholarship India के बारे में विस्‍तार से तथा Step by Step जानकारी प्रदान करेंगे। आपसे निवेदन है कि इसे अंत तक ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Google Scholarship 2022 क्‍या है ( गूगल स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम इन हिंदी )

Generation Google Scholarship India
गूगल छात्रवृत्ति योजना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय आईटी कंपनी है। गूगल अपनी सामाजिक व नैतिक जिम्‍मेदारी निभाते हुये अनेक जन-कल्‍याणकारी व सामाजिक योजनाओ का संचालन करता है।

इन्‍हीं में से एक योजना कंप्‍यूटर साइंस तथा अन्‍य टेक्निकल विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के लिये भी चलाई जा रही है। जिसका नाम Generation Google Scholarship है। इस योजना में चयनित सभी छात्रों को 1000 डॉलर यानि भारतीय रूपयों में करीब 74000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

यह योजना Europe, Middle East, Affrica, North America, Asia Pacific आदि देशों के लिये चल रही है। अलग अलग देशों के छात्रों को अलग अलग दर से छात्रवृत्ति दी जाती है। यदि आपका संबंध भारत से है तो आप प्रतिवर्ष 1000 डॉलर पाने के अधिकारी बन सकते हैं।

Who Can Apply for Generation Google Scholarship

इस छात्रवृत्ति योजना में विभिन्‍न देशों की ऐसी महिलायें अथवा लड़कियां आवेदन कर सकती हैं, जो कंप्‍यूटर साइंस या अन्‍य टेक्निकल विषयों की पढ़ाई कर रही हैं। ऐसी महिलाओं को अपना Application फार्म को Women Techmakers Scholars Program के तहत भरना होता है।

इसके अलावा यह छात्रवृत्ति दिव्‍यांग छात्रों को भी दी जाती है। ऐसे छात्र जिनका विषय कंप्‍यूटर साइंस है और वह किसी प्रकार शारीरिक दिव्‍यांग्‍ता से जूझ रहे हैं वह अपना पंजीकरण फार्म Google Lime Scholarship के तहत भर सकते हैं।

गूगल छात्रवृत्ति इंडिया हाईलाइटस

  • योजना का नाम – जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप (Asia Pacific)
  • संस्‍था का नाम – गूगल
  • लाभार्थी छात्र – भारतीय तथा एशिया पैसिफिक में रहने वाले छात्र
  • छात्रवृत्ति की धनराशि – 1000$
  • लाभार्थी छात्रों का वर्ग – केवल महिलायें तथा दिव्‍यांग
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2021
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/

Eligibility Criteria for जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप (Asia Pacific) 2022-23

  • आवेदन करने वाली छात्रा का वर्तमान 2021-22 के शैक्षणिक वर्ष के लिये स्‍नातक डिग्री में रेग्‍यूलर स्‍टूडेंटस से रूप में पंजीकरण होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक का द्धितीय वर्ष में एशिया पैसिफिक देशों में स्थित मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी में अध्‍ययनरत होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाली छात्रा का संबंध कंप्‍यूटर साइंस, कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग, या अन्‍य टेक्निकल विषयों से होना आवश्‍यक है।
  • ऐसी छात्रायें जो आवेदन के समय प्रमाणित अकादमिक साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करेंगीं उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र माना जायेगा।
  • छात्रा की रूचि कंप्‍यूटर विज्ञान तथा कंप्‍यूटर टेक्‍नोलॉजी में होने के साथ साथ इनोवेशन की प्रवृत्ति का होना भी जरूरी है।
  • Also Read :
  • विक्रमादित्‍य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें?
  • कल्‍पना चावला छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें?
  • यूपी बोर्ड मार्कशीट में संशोधन कैसे करायें?

जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप 2022 की Last Date क्‍या है

गूगल स्‍कॉलरशिप 2021 (Asia Pecific) Last Date – Application for 2022 are now open, The Deadline to apply will be at 11 : 59 PM, on Firday , December 10, 2021

गूगल छात्रवृत्ति योजना के लिये जरूरी नियम

  • गूगल जेनरेशन छात्रवृत्ति का लाभ केवल महिलाओं और दिव्‍यांग छात्रों को ही मिलेगा।
  • इस छात्रवृत्ति को कंप्‍यूटर साइंस अवार्ड भी माना जायेगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति का इस्‍तेमाल संस्‍थान की टयूशन फीस, किताबों तथा कंप्‍यूटर उपकरणों पर खर्च के लिये किया जायेगा।
  • योजना में आवेदन करने वाली छात्रा का पंजीकरण रेग्‍यूलर स्‍टूडेंट के रूप में किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान में होना आवश्‍यक है।
  • इस योजना में चयनित सभी छात्राओं व दिव्‍यांग छात्र – छात्राओं के नामांकन का सत्‍यापन गूगल अपने स्‍तर पर करेगा।
  • जो छात्रायें पात्रता के मापदंडों पर खरी नहीं उतरेंगी, उन्‍हें तत्‍काल छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जायेगा।
  • जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप के लिये गूगल समय समय पर दिशा निर्देश जारी करेगा। जिसका पालन करने की जिम्‍मेदारी आवेदित छात्रा की होगी।
  • गूगल में काम करने वाले कर्मचारी इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्र नहीं मानें जायेंगे।

गूगल छात्रवृत्ति योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • Resume/CV जिसमें आपकी तकनीकी उपलब्धियां प्रदर्शित हों, की pdf फाइल
  • वर्तमान शिक्षण संस्‍थान से जारी Academic Transcripts की pdf फाइल
  • गूगल द्धारा पूछे गये 2 सवालों के उत्‍तर की (pdf) फाइल
  • Google Online Challenge को Accept करने के बाद उसे पूरा करने के बाद सबमिट करना होगा

Google Scholarship 2022 Apply Online Kaise Kare

गूगल स्‍कॉलरशिप 2022 में Apply Online करने के लिये आपको सबसे पहले https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप एशिया पैसिफिक में आवेदन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप गूगल स्‍कॉलरशिप इंडिया के लिये होने वाले Sign In पेज पर पहुंच जायेंगें।
  • यहां आप सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करें।
  • साइन इन करते ही Next Page Open होगा।
  • इस पेज पर आप Applicaton Create करें।
  • सबसे पहले अपना प्रथम नाम लिखें
  • Last Name  लिखें
  • यदि आप इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक नोटिफिकेशन चाहते हैं तो Point Select करें
  • गूगल छात्रवृति की शर्तों को स्‍वीकार करने के लिये Tick का निशान लगायें
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आप सबसे पहले Contact & General Informaton दर्ज करें
  • Current Academic Information दर्ज करें
  • Work Experience & Extracurricular Activities सूचना दर्ज करें
  • Application Documents की जानकारी Fill करें तथा उन्‍हें Pdf फाइल के रूप में अपलोड करें
  • Additional Information दर्ज करें तथा अपना आवेदन सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पत्र सफलता पूर्वक Submit हो जायेगा।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या Google Scholarship योजना का लाभ भारतीय छात्रों को मिलता है?

जी हां, जेनरेशन गूगल स्‍कॉलरशिप (एशिया पैसिफिक) के तहत भारतीय छात्रायें आवेदन करके लाभ उठा सकती हैं।

गूगल भारतीय छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति देता है?

इस योजना के तहत भारतीय छात्राओं को 1000$ प्रदान किये जाते हैं, जिसकी रूपये की वर्तमान विनिमय दर के हिसाब से बैंक खाते में रूपये ट्रांसफर होते हैं।

क्‍या इस योजना का लाभ उठाने के लिये हमें Swift Code Fill करना होगा

जी हां, गूगल यह छात्रवृत्ति इंटरनेशनल ट्रांजेक्‍शन के माध्‍यम से प्रदान करेगा। इसके लिये आवेदक को बैंक डीटेल्‍स में अपनी ब्रांच का Swift Code डालना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Google Scholarship 2022 Apply Online Kaise Kare – Who Can Apply for Google Chatarvritti  रूपये यदि आप Google Scholarship India के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Google Scholarship 2022 Apply Online कैसे करें – Who Can Apply for 74000 रूपये”

  1. बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्र-छात्राओं अच्छा लाभ उठा सकतीं हैं।

    Reply

Leave a Comment