Government Jobs Vacancy Notification [Latest Govt Jobs 2020]

Government Jobs in Hindi – February 2020 : इस साल सिंतबर में देश के कई राज्‍यों में Govt Jobs Vacancy 2020 के नोटीफिकेशन जारी हुये हैं।

देश के अलग अलग राज्‍यों में कई पद पिछले काफी समय से खाली पड़े हुए हैं। जिन्‍हें भरने की प्रक्रिया चल रही है।

यदि आप इन पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं। तो इन Government Jobs Vacancy की जानकारी आपको विस्‍तार से नीचे दी जा रही है।

आप ध्‍यान से इस बारे में पढ़ें और Apply करने के बारें में अच्‍छी तरह सोच विचार करें। इस समय आपके पास बेहतरीन मौका है एक शानदार नौकरी पाने का।

Contents

Government Jobs in Lady Hardinge Medical College 2020

Government Jobs Vacancy Notification in Hindi
नई नौ‍करियां

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) में नौकरी का शानदार अवसर – Government Jobs

  • पदों का विवरण – PG जूनियर रेजिडेंट (एक्‍सीडेंट, सर्जरी पेडियाट्रिक्‍स) इत्‍यादि Departments में भर्ती
  • पदों की कुल संख्‍या – 76
  • Eligibility – किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्धालय से MBBS /BDS
  • Age Limit – अधिकतम 30 साल
  • Application Fees – सामान्‍य / OBC / EWS के लिये 500 रूपये तथा SC / ST के लिये 300 रूपये तथा PWD आवेदक निशुल्‍क फार्म भर सकते हैं।
  • चयन की प्रक्रिया – बहुविकल्‍पीय टाइप लिखित परीक्षा एवं काउंसलिंग के माध्‍यम से चयन किया जाएगा।
  • Registration Date – 27 फरवरी 2020 – 19 मार्च 2020 तक
  • वेबसाइट – lhmc-hosp.gov.in

पशुधन विभाग छत्‍तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का शानदार अवसर – Government Jobs

  • पद का नाम – पशु चिकित्‍सा सहायक (शल्‍यज्ञ)
  • आवेदन के लिये शैक्षणिक योग्‍यता – किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्धालय से पशु चिकित्‍सा विज्ञान में स्‍नातक एवं अन्‍य उपाधि
  • Age Limit – 21 – 30 वर्ष, (लेकिन छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिये उच्‍चतर आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है)
  • पशुधन विभाग में नौकरी के लिये आवेदन प्रक्रिया – केवल Online Mode में संभव होगी
  • Application Fees – अन्‍य राज्‍यों के आवेदकों के लिये 400 रूपये तथा छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासियों के आवेदन शुल्‍क 300 रूपये निर्धारित है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल 2020 तक
  • वेबसाइट – psc.cg.gov.in

भारतीय मानक ब्‍यूरो (BIS) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

  • पद का नाम – सीनियर टेक्निशियन (कुल पद – 20) तथा टेक्निकल असिस्‍टेंट (लेबोरेट्री) कुल पद 30
  • आयु सीमा – 08 मार्च 2020 को सीनियर टेक्निशियन पद के लिये 18 – 27 वर्ष तथा टेक्निकल असिस्‍टेंट (लेबोरेट्री) के लिये 18 – 30 वर्ष निर्धारित है।
  • आवेदन की प्रक्रिया – केवल Online Mode में संभव
  • आवेदन शुल्‍क – समान्‍य / OBC के लिये 500 रूपये व अन्‍य को छूट
  • तकनीकी योग्‍यता – सीनियर टेक्निशियन पद के लिये 10वीं एवं निर्धारित ट्रेड में ITI और टेक्निकल असिस्‍टेंट लेबोरेट्री के लिये निर्धारित विषय में BSC अथवा इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 17 फरवरी से 08 मार्च 2020 तक
  • वेबसाइट – bis.gov.in

कैनाल पटवारी हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें

  • पद का नाम – कैनाल पटवारी
  • विभाग का नाम – हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग
  • पे – स्‍केल – 19,900 रूपये से 63,200 रूपये
  • शैक्षणिक योग्‍यता – 10वीं में हिंदी / संस्‍कृत विषय एवं स्‍नातक अथवा समकक्ष तथा आवश्‍यक अनुभव
  • Age Limit – 18 – 42 वर्ष
  • Application Fee – समान्‍य वर्ग के महिला / पुरूष के लिये 50 / 100 रूपये तथा हरियाणा राज्‍य के SC / BC /EWS वर्ग की महिला / पुरूष के लिये क्रमश: 13 रूपये तथा 25 रूपये।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2020
  • वेबसाइट – hssc.gov.in

बिहार के चिकित्‍सा अधिकारी पदों के लिये बंपर भर्ती – 6437 पद, शानदार मौका

  • पद का नाम – विशेषज्ञ चिकित्‍सा पदाधिकारी एवं सामान्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी
  • शैक्षणिक योग्‍यता – MCI से मान्‍य MBBS, संबंधित विषय में पोस्‍ट ग्रेजुएट / डिप्‍लोमा / DNB की डिग्री एवं अन्‍य पात्रतायें।
  • आवेदन कैसे होगा – केवल Online Mode में संभव
  • Age Limit – पुरूष / महिला क्रमश: 37 / 40 वर्ष
  • Application Fees – सामान्‍य / पिछड़ा वर्ग / EWS वर्ग / राज्‍य के बाहर किसी भी वर्ग के उम्‍मीदवार के लिये 200 रूपये। बिहार के SC / ST / OBC / महिला वर्ग के लिये 50 रूपये मात्र
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2020
  • वेबसाइट – btsc.bih.nic.in

Also Read :

Spread the love

Leave a Comment