दिव्यांग फ्री कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें? Apply for Divyang Free Coaching Scheme

How to apply for divyang free coaching scheme in Hindi : भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा दिव्‍यांग छात्र छात्राओं के लिये Divyang Free Coaching Scheme चलाई जा रही है।

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य देश भर के विकलांग छात्रों को सरकारी / सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरियों के लिये प्रतिस्‍पर्धी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये व तकनीकी एवं व्‍यवसायिक पाठयक्रमों में Admission लेने के लिये तैयार करना है।

Divyang Free Coaching Yojana चूंकि भारत सरकार के द्धारा संचालित की जाती है। इसलिये इस योजना का दायरा राष्‍ट्रीय स्‍तर का है। इस योजना में देश के किसी भी राज्‍य के Physically Handicapped छात्र छात्रायें Online / Offline आवेदन कर सकती हैं।

इस योजना के तहत दिव्‍यांग छात्रों को पूरी तरह निशुल्‍क कोचिंग प्रदान की जाती है। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको दिव्‍यांग फ्री कोचिंग स्‍कीम के बारे में विस्‍तार से स्‍टेप बाई स्‍टेप जानकारी प्रदान करेंगें। आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्‍ट में ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Divyang Free Coaching Scheme क्‍या है? विकलांग छात्रों के लिये निशुल्‍क कोचिंग योजना

Divyang Free Coaching Details in Hindi
Divyang Free Coaching Details

Divyang Free Coaching Scheme for Physically Handicapped Students : दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा संचालित यह योजना केवल शारीरिक रूप से अक्षम छात्र छात्राओं के लिये है। इसलिये सामान्‍य एवं पूरी तरह स्‍वस्‍थ छात्र इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

दिव्‍यांग निशुल्‍क कोचिंग योजना के तहत हर साल 2000 छात्र छात्राओं को Free Coaching का लाभ प्रदान किया जाता है। दिव्‍यांग Free Coaching Scheme 2022 में 40% से अधिक दिव्‍यांगता के शिकार छात्र ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनो ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Criteria for Divyang Free Coaching Scheme | दिव्‍यांग निशुल्‍क कोचिंग के लिये पात्रता

  • दिव्‍यांग छात्र – छात्राओं को निशुल्‍क कोचिंग योजना के तहत पात्र माना जाता है।
  • इस योजना के तहत केवल भारत के मूल निवासी छात्र-छात्राओं को ही पात्र माना जाता है।
  • ऐसे सभी छात्र जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्‍यांग हैं, उन्‍हें पात्र माना जाता है।
  • सक्षम अधिकारी जारी किये गये उचित दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र धारी छात्र छात्रायें पात्र मानी जाती हैं।
  • ऐसे दिव्‍यांग सार्टिफिकेट जो दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के जरिये परिभाषित हैं, वह पात्रता की श्रेणीं में आते हैं।
  • ऐसे विकलांग छात्र जो सरकारी / सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्‍हें Divyang Free Coaching योजना 2022 के तहत पात्र माना जाता है।
  • तकनीकी एवं व्‍यवसायिक पाठयक्रमों के लिये प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के इच्‍छुक छात्र इस फ्री कोचिंग योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।
  • इस योजना के तहत माता-पिता के 2 से अधिक दिव्‍यांग बच्‍चे इस योजना के लिये पात्र नहीं मानें जाते हैं।
  • यदि किसी माता-पिता की दूसरी संतान के रूप में दिव्‍यांग जुड़वा बच्‍चें पैदा हुये हैं, तो तीनों दिव्‍यांग बच्‍चों को इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • विकलांग फ्री कोचिंग योजना के तहत माता – पिता / अभिभावकों की वार्षिक 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • निशुल्‍क कोचिंग योजना फॉर दिव्‍यांग का लाभ 2000 Physically Handicapped छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में वही छात्र छात्रायें आवेदन के लिये पात्र मानी जायेंगीं, जिन्‍होंनें अपनी शिक्षा किसी सरकारी अथवा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से हासिल की हो।
  • Also Read :
  • राजस्‍थान एकमुश्‍त प्रोत्‍साहन योजना में आवेदन कैसे करें?
  • उत्‍तरप्रदेश संस्‍कृत संस्‍थान की फ्री कोचिंग योजना में आवेदन करने का प्रोसेस क्‍या है?
  • पटवारी बनने के लिये क्‍या करना पड़ता है?

Documents Required for for Divyang Free Coaching Scheme 2024

दिव्‍यांग फ्री कोचिंग योजना के तहत Scholarship की दर क्‍या है?

दिव्‍यांग निशुल्‍क कोचिंग योजना के तहत दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा पैनलबद्ध Coaching Institute को कोचिंग शुल्‍क देय होगा।

Stipend तथा विशेष दिव्‍यांगता भत्‍ता बाहरी उम्‍मीदवारों के लिये 7000 रूपये प्रतिमाह तथा स्‍थानीय उम्‍मीदवारों के लिये 4500 रूपये प्रतिमाह की दर से देय होगा।

Free Coaching for Physically Handicapped Form Download Kaise Kare

How to Download pdf Form for Divyang Free Coaching Scheme : दोस्‍तों, यदि आप Ministry of Social Justice & Empowerment की Free Coaching Yojana में Apply करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको इस योजना से संबंधित फार्म की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी।

Nishulk Coaching Scheme
Nishulk Coaching Scheme
  • यहां आपको Menu Bar में Schemes से संबंधित एक विकल्‍प दिखाई देगा।
  • इस पर माउस कर्सर ले जाते ही कुछ अन्‍य विकल्‍प खुल कर सामने आ जाते हैं।
  • जिसमें आपको Scholarships से संबंधित Option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
PDF Form for Free Coaching
PDF Form for Free Coaching
  • Next Page पर Application Form for Proposals for Financial Assistance Under the Scheme of Free Coaching for Students with Disabilities का Link Show होगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप पर पीडीएफ फार्म खुल कर सामने आ जाता है, अब आप इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं तथा इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Divyang निशुल्‍क कोचिंग Yojana में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Divyang Free Coaching Yojana : यदि आप इस योजना के तहत निशुल्‍क कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप नीचे बताये गये तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

  • दिव्‍यांगजन फ्री कोचिंग योजना में आवेदन करने के लिये सबसे पहले पहले आप ऊपर दिये गये लिंक का प्रयोग करते फार्म डाउनलोड करें व उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • इसके बाद आप अपना फार्म बिल्‍कुल सही सही व साफ साफ अक्षरों में भरें।
  • इसके बाद आपको अपना फार्म कोचिंग संस्‍थान की पैनलबद्धता के लिये दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्‍त कोचिंग संस्‍थान संबंधित राज्‍य सरकारों / संघ राज्‍य क्षेत्रों की सिफारिश से निर्धारित आवेदन पत्र में अपने प्रस्‍ताव भेज सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिये आप www.disabilityaffairs.gov.in Scholarship पर जाकर जानकारी प्राप्‍त करें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट दिव्‍यांग फ्री कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें? Apply for Divyang Free Coaching Scheme यदि आप Free Coaching Scheme for Physically Handicapped Students से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment