Jawahar Navodaya Vidyalaya में Admission कैसे लें

Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Admission form 2020-21 | Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission for Class  6 | JNV Admission Last Date |

देश में इन दिनों ग्रीष्‍मकालीन छुटटियां खत्‍म हो चुकी हैं और सभी राज्‍यों में स्‍कूल, कालेजों तथा यूनिवर्सिटियों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।

इसी क्रम में भारत के प्रतिष्ठित विद्धालयों जिनमें Jawahar Navodaya Vidyalaya का स्‍थान सबसे ऊपर आता है, इसमें में भी वर्ष 2020-21 के लिये प्रवेश के लिये इच्‍छुक छात्र छात्राओं से आवेदन पत्र मांगे गये हैं।

जिसके विज्ञापन देश भर के बड़े समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दिये गये हैं। इसलिये आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगें।

कि Jawahar Navodaya Vidyalaya स्‍कूल क्‍या हैं और इन स्‍कूलों में Admission किस प्रकार लिया जाता है।

Contents

Jawahar Navodaya Vidyalaya क्‍या है

Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Admission Process in Hindi
नवोदय विद्धालय में प्रवेश लेने का पूरा प्रोसेस

जवाहर नवोदय विद्धालय स्‍कूलों को Navodaya Vidyalaya Samiti के द्धारा संचलित किया जाता है। यह समिति देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्‍वायत्‍त संगठन, स्‍कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत अपना काम काज देखती है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya केंद्रीय विद्धालय के रूप में देश के अनेक राज्‍यों तथा जिलों में मौजूद हैं। इन्‍हीं जवाहर नवोदय विद्धालयों में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Attributes | जवाहर नवोदय विद्धालय की विशेषतायें

(1) जवाहर नवोदय विद्धालय देश के अनेक जनपदों में आवासीय तथा सह शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

(2) Navodaya School में खेल कूद को खूब प्रोत्‍साहन दिया जाता है।

(3) इन विद्धालयों में सह शिक्षा प्रदान की जाती है। लेकिन छात्र तथा छात्राओं के लिये अलग अलग छात्रावास होते हैं।

(4) JNV में शिक्षा पूरी तरह Free Education तथा भोजन तथा आवास भी निशुल्‍क प्रदान किया जाता है।

(5) NCC, स्‍काउट एवं गाइड तथा NSS का प्रशिक्षण बच्‍चों को प्रदान किया जाता है।

(6) प्रवजन योजना के माध्‍यम से बड़े पैमाने पर सांस्‍कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा दिया जाता है।

(7) पूर्व में हुई बोर्ड परीक्षाओं में विद्धालय औसत अंक कक्षा 10 के 77.75% तथा कक्षा 12 के 74.91% रहे हैं।

(8) वर्ष 2019 में JEE (Mains) में जवाहर नवोदय विद्धालयों के 11733 छात्रों में से 4451 छात्र सफल हुए हैं।

(9) वर्ष 2019 में JEE (Advanced) की परीक्षा में नवोदय स्‍कूल के 4451 छात्रों में से 966 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

(10) इसके अलावा वर्ष 2019 में NEET – 2019 की परीक्षा में नवोदय विद्धालय के 16156 छात्रों में से 12654 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

Eligibility Criteria for JNV Admission | नवोदय विद्धालय में प्रवेश के लिये पात्रता

  • जवाहर नवोदय विद्धालय चयन परीक्षा Class 6, 2020-21 के लिये वही बच्‍चे पात्र माने जाएंगें, जो शैक्षणिक सत्र 2019-20 में उसी जनपद के सरकारी अथवा गैर सरकारी तथा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं। ऐसे छात्र उसी जनपद के जवाहर नवोदय स्‍कूल में प्रवेश के लिये Online आवेदन कर पायेंगें।
  • आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं ने सरकारी अथवा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से कक्षा 3 व 4 को पूर्णं सत्र अध्‍ययन व उत्‍तीर्ण किया होना अनिवार्य है।
  • Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Examination 2020-21 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उन्‍हीं छात्र छात्राओं को पात्र माना जाएगा। जिनका जन्‍म 01-05-2007 से 30-04-2011 के बीच हुआ हो।

जवाहर नवोदय विद्धालय में Admission कैसे लें

जैसा कि मैंनें आपको ऊपर बताया कि इस समय जवाहर नवोदय विद्धालय में सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 6 में प्रवेश हेतू आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

देश के किसी भी नवोदय स्‍कूल में Admission लेना बेहद आसान है। इसके लिये केवल Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Application Form Class 6 को भरना होगा।

इस फार्म को भर देने के बाद आवेदन पत्र की जांच की जाती है। यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो फिर चयन परीक्षा के लिये रोल नंबर प्रदान कर दिया जाता है।

जिसके बाद छात्र चयन परीक्षा में बैठ सकते हैं और उसे पास करके अपना एडमीशिन नवोदय विद्धालय में आसानी से करा सकते हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Form Class 6 कैसे भरें

यदि आप नवोदय स्‍कूल में प्रवेश लेने के इच्‍छुक तो आप नवोदय विद्धायल की आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclasssix.in अथवा navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

Navodaya School Click Now
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिंक पर क्लिक करें

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप जवाहर नवोदय विद्धालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।

इसके बाद आपको मुख्‍य पेज पर दिखाई दे रहे Candidate Click here for Registration – Phase 1 पर क्लिक करना है।

Fill Your Navodaya Vidyalaya Online Application Form Class 6
अब अपना फार्म भरें

इस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे फार्म पर पहुंच जाएंगें। यहां Online JNV Application Form को 2 चरणों में भरा जाएगा।

पहले चरण में आपको कुछ जानकारी तथा मोबाइल नंबर आदि को भर कर फार्म सबमिट कर देना है।

इसके बाद दूसरे चरण में आपको अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। यहां आवेदक की फोटो भी अपलोड की जाएगी तथा कक्षा 5 के प्रमाण पत्र की स्‍कैन कॉपी, आवेदक तथा उसके अभिभावक के हस्‍ताक्षरों की स्‍कैन कॉपी आदि अपलोड की जाएगी।

सारे दस्‍तावेज और जानकारी भर कर सबमिट कर देने के बाद चयन परीक्षा के लिये आपका आवेदन पूर्णं हो जाएगा। अब आप भरे हुए फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

JNV 2020-21 Online Form अपलोड करने की Last Date

जवाहर नवोदय विद्धालय कक्षा 6 सत्र 2020-21 के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जानें की अंतिम तिथि 15-09-2019 है।

JNV Selection Examination की तिथियां

यदि आपने अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन तरीके से भर कर सबमिट कर दिया है, तो Jawahar Navodaya Vidyalaya चयन परीक्षा की तिथि भी नोट कर लें।

ग्रीष्‍मकालीन जवाहर नवोदय विद्धालयों के लिये चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी।

शीत एवं अति शीतकालीन जवाहर नवोदय विद्धालयों के लिये चयन परीक्षा 11 अप्रैल 2020 में आयोजित की जाएगी।

Also Read :

Spread the love

Leave a Comment