{फार्म} LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Kya Hai? LIC GJF छात्रवृत्ति योजना

What is LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme in Hindi : भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC के द्धारा कई प्रकार की कल्‍याण कारी योजनायें चलाई जा रही हैं।

इस प्रकार की सभी कल्‍याण कारी योजनाओं का संचालन Life Insurance Corporation of India के Golden Jubilee Foundation के द्धारा किया जाता है।

Online LIC Golden Jubilee Scholarship Form किसी कारण वश सबमिट नहीं हो पाया है। तो आपको “We are unable to process. Please contact the LIC Office” इस संदेश को प्राप्त करने के बाद आपको तुरंत अपने शहर के एलआईसी कार्यालय में जाना होगा।LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme भी एलआईसी के गोल्‍डन जुबली फाउंडेशन की अन्‍य योजनाओं में से एक है। जिसके लिये LIC के द्धारा हर साल छात्र छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

पिछले दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के द्धारा देश भर के विभिन्‍न प्रमुख समाचार पत्रों में 1 विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। जिसमें एलआईसी के गोल्‍डन जुबली फाउंडेशन के द्धारा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने की सहर्ष घोषणा की गयी है।

Contents

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Kya Hai?

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme भारतीय जीवन बीमा निगम के द्धारा चलाई जाने वाली बहुत शानदार योजना है। एलआईसी की इस योजना के बारे में भारत के अधिकांश छात्र छात्राओं को पता नहीं है।

यही कारण है कि इस Scholarship योजना के बारे में चर्चा नहीं होती है। इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी न होने की वजह से बहुत से योग्‍य छात्र छात्रायें इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं।

LIC की इस Scheme का लाभ देश भर के आर्थिक रूप से कमजोर (Financially Weak) विद्धार्थियों को मिलता है।

LIC Golden Jubilee Scholarship योजना के तहत कौन सी पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ मिलता है?

LIC Golden Jubilee Scholarship के तहत देश भर के विद्धार्थियों को सीमित संख्‍या में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना को 2 हिस्‍सों में बांटा गया है। जिसके आधार पर हम यह जान सकते हैं कि कौन कौन छात्र इस इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।

1 – LIC के प्रत्‍येक मंडल केंद्रों से 20 नियमित Scholarship –

इस सेक्‍शन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित ऐसे छात्र छात्रायें जो नीचे दिये गये क्षेत्रों में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करना चाहते हैं। वह इसके लिये Apply कर सकते हैं। इसके भाग के लिये प्रत्‍येक 10 लड़के तथा लड़कियों को लाभ प्रदान किया जाता है।

  • 01 – चिकित्‍सा, इंजीनियरिंग अथवा किसी भी विषय में स्‍नातक / किसी भी क्षेत्र में किये जा रहे डिप्‍लोमा कोर्स से संबंधित छात्र छात्रायें आवेदन कर सकती हैं।
  • 02 – सरकार द्धारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी स्‍कूल/कॉलेज से व्‍यवसायिक कोर्स/शैक्षिक संस्‍थानों अथवा औद्धोगिक प्रशिक्षण संस्‍थान (ITI) से प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे छात्र छात्रायें।

2 – प्रत्‍येक LIC डिवीजन से लड़कियों के लिये 10 विशेष छात्रवृत्तियां

इस सेक्‍शन में 10+2 पैटर्न के लिये छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं।

Also Read :

एलआईसी गोल्‍डन जुबली छात्रवृत्ति योजना के लिये जरूरी पात्रता एंव दिशा निर्देश

  • इस योजना के तहत केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्‍वीकार किये जाते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र तब तक आवेदन की हार्ड कॉपी नहीं भेज सकते हैं, जब तक LIC गोल्‍डन जुबली फाउंडेशन के द्धारा आपसे मांगी न जाये।
  • जो छात्र छात्रायें 2020-21 के सत्र में 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं की है, वह इस योजना के लिये उसी दशा में पात्र माने जाएंगें। जब वह सरकार के द्धारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी स्‍कूल/कॉलेज से नियमित शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हों, अथवा ITI जैसे किसी संस्‍थान से व्‍यवसायिक पाठयक्रम में अपनी पढ़ाई कर रहे हों। इस प्रकार के छात्र छात्राओं को अपनी मार्कशीट में मौजूद अंको के बारे में ऑनलाइन आवेदन करते समय भरना जरूरी होगा।
  • जो छात्र 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्णं कर चुके हैं, उन्‍हें LIC Golden Jubilee Scholarship Form भरते समय पिछले 3 शैक्षणिक सत्र 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्राप्‍त हुये अंकों की जानकारी देनी होगी।
  • LIC Special Girl Child Scholarship Scheme के तहत वर्ष 2020-21 में दसवीं कक्षा पास कर चुकी छात्राओं को पात्र माना गया है, जो उच्‍च शिक्षा 10+2 में प्रवेश लेने के लिये इच्‍छुक हैं।
  • छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के इच्‍छुक ऐसे छात्र तथा छात्रायें जो CBSE अथवा देश के किसी अन्‍य राज्‍य के ऐसे बोर्ड से शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हैं, जो ग्रेड सिस्‍टम से अंकपत्र जारी करता है। ऐसे में Scholarship Form भरते समय ग्रेड के बराबर का अंक प्रतिशत भरना अनिवार्य होगा।
  • LIC Golden Jubilee Scholarship Form भरते समय आपको अपनी बैंक डीटेल्‍स भरना जरूरी है। ध्‍यान रखें कि आप जो बैंक डीटेल भरें वह पूरी तरह सही होनी चाहिये।
  • छात्र छात्राओं ने बैंक डीटेल्‍स सेक्‍शन में ‘ZERO” को यदि “O” अंग्रेजी के अक्षर में भरा तो आपका आवेदन पत्र खारिज किया जा सकता है।
  • एलआईसी गोल्‍डन जुबली स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद पावती रसीद आपकी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
  • छात्र छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।
  • योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों का एलआईसी के डिवीजन कार्यालयों के द्धारा जांचा परखा जाएगा तथा चयनित छात्र छात्राओं को इसकी सूचना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर दी जाएगी।
  • यदि आप इस छात्रवृत्ति योजना के लिये पात्र हैं और आपका Online LIC Golden Jubilee Scholarship Form किसी कारण वश सबमिट नहीं हो पाया है। तो आपको “We are unable to process. Please contact the LIC Office” इस संदेश को प्राप्‍त करने के बाद आपको तुरंत अपने शहर के एलआईसी कार्यालय में जाना होगा।
  • आपको अपना फार्म सबमिट करने से पहले अपना फार्म एक बार चेक करना होगा। यदि आपके द्धारा फार्म गलत भर कर सबमिट किया गया है, तो इसकी जिम्‍मेदारी आपकी होगी। इसलिये गलत फार्म न भरें। गलत तरीके अथवा गलत सूचनायें भर कर सबमिट किये गये फार्म निरस्‍त कर दिये जाएंगें।

एलआईसी गोल्‍डन जुबली स्‍कॉलरशिप योजना के तहत कितनी धनराशि मिलती है?

  • LIC के प्रत्‍येक मंडल केंद्रों से 20 नियमित Scholarship –

इस सेक्‍शन में चयनित छात्रों को प्रत्‍येक छात्र को 20,000 रूपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसे एलआईसी के द्धारा छात्रों के बैंक खातों में प्रति तिमाही 3 किश्‍तों में भेजा जाएगा।

  • LIC Special Girl Child Scholarship Scheme –

इस सेक्‍शन में केवल लड़कियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस विशेष छात्रवृत्ति के तहत लड़कियों को 10,000 रूपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह धनराशि सीधे छात्राओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Golden Jubilee Scholarship 2021 के लिये जरूरी नियम

  • इस योजना में वही छात्र आवेदन कर पायेंगें जिनके माता पिता की समस्‍त स्रोतों से वार्षिक आय 1,00,000 रूपये से अधिक न हो।
  • पिछली परीक्षा में 60% अंक प्राप्‍त होना अथवा उसके समकक्ष ग्रेड प्राप्‍त होना अनिवार्य है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदकों का चयन योग्‍यता तथा पारिवारिक पृष्‍ठभूमि के आधार पर होगा। अर्थात किसी 10वीं तथा 12वीं कक्षा में सार्वाधिक अंक हासिल करने वाले तथा सबसे कम आय वाले परिवारों के छात्रों को चयन में वरीयता दी जाएगी।
  • जिन आवेदकों को छात्रवृत्ति मिल रही है, उनमें व्‍यवसायिक पाठयक्रमों में कम से कम 55% अंक तथा कला/विज्ञान/वाणिज्‍य सेगमेंट में 50% अंक लाना अनिवार्य होगा। अन्‍यथा प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति को बंद कर दिया जाएगा।
  • एक परिवार के 1 से अधिक छात्र को स्‍कॉलरशिप प्रदान नहीं की जाएगी।
  • छात्र छात्राओं का नियमित रूप से स्‍कूल/कॉलेज में जाकर हाजिरी भरवाना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्र जिनकी स्‍कूल में हाजिरी कम हैं, उन्‍हें पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आय प्रमाण पत्र गैर न्‍यायिक स्‍टांप पेपर पर बना हुआ होना चाहिए। साथ ही माता पिता की चल अचल संपत्ति का हलफनामा दाखिल करना भी जरूरी है।
  • Golden Jubilee Scholarship पा रहा कोई छात्र यदि नियम एवं शर्तों का उल्‍लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो एलआईसी के द्धारा उसकी छात्रवृत्ति तुरंत रोक दी जाएगी।
  • यदि कोई आवेदक झूठे प्रमाण पत्र के सहारे छात्रवृत्ति पा जाता है, तथा बाद में पकड़ा जाता है, तो एलआईसी अपने विवेक के अनुसार उस छात्र पर कार्रवाही कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी पात्र तथा चयनित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की अनुशंसा Golden Jubilee Foundation के द्धारा की जाएगी।
  • इस योजना का मूल्‍यांकन LIC GJF एक निश्चित अंतराल पर करती रहेगी।
  • LICGJF का न्‍यासी बोर्ड अपने विवेकानुसार इस योजना से संबंधित नियमों में बदलाव करने को स्‍वतंत्र है।

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Last Date

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन करने तथा फार्म सबमिट करने की Last Date — 2021 है

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme में Online Apply कैसे करें

यदि आप LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme में Online Apply करना चाहते हैं तो आपको licindia.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भरना होगा।

Golden Jubilee Scholarship Yojana Link Details

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप एलआईसी फाउंडेशन की LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme वाले पेज पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको Click Here to Apply Online for GJF Scholarship 2021 का एक लिंक दिखाई पड़ेगा। आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है।

LIC GJF Scholarship Formइस लिंक पर क्लिक करते ही आप LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Online Application Form के पेज पहुंच जाएंगें।

इस फार्म को आपको बहुत ही ध्‍यान पूर्वक भरना है। इस फार्म में आपसे जो भी सूचनायें मांगी जा रही हैं। वह सही सही भरें और फिर फार्म को सबमिट कर दें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Kya Hai? यदि आप LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Me Online Apply Kaise Kare से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “{फार्म} LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme Kya Hai? LIC GJF छात्रवृत्ति योजना”

  1. स्कालरशिप से लिये विधार्थी जल्द लाभ उठायें। एक अच्छी खबर देने के लिए शुभकामनाएं

    Reply

Leave a Comment