Makeup Artist Course कैसे करें – मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें

Makeup Artist Course in Hindi 2024 : भारत में मेकअप का क्षेत्र एक आकर्षक कॅरियर का रूप ले चुका है। भारत में फिल्‍म इंडस्‍ट्री, टीवी इंडस्‍ट्री, इलेक्ट्रिानिक मीडिया के साथ साथ ब्‍यूटिशयन इंडस्‍ट्री में Makeup and Beautician की भारी डिमांड है।

वर्तमान में Makeup Industry विशाल बाजार में बदल चुकी है। इस क्षेत्र में युवाओं के लिये नौकरियों की भरमार है। जो लोग Makeup Course करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते हैं, वह घर बैठे ही सैलून अथवा ब्‍यूटी पार्लर के जरिये अपनी सेवायें लोगों को देकर पैसा कमा सकते हैं।

Makeup Artist Course को 12वीं के बाद कॅरियर के रूप में चुना जा सकता है। हमारे देश में अनेक ऐसे निजी तथा प्राइवेट संस्‍थान मौजूद हैं, जहां 12वीं कक्षा के तुरंत बाद Admission लेकर आप Makeup Artist अथवा Beautician बन सकते हैं। इस क्षेत्र में लड़के तथा लड़कियां दोनों अपना कॅरियर बना सकती हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Makeup Artist Kaise Bane | Makeup Artist Career Kaise Banaye | Makeup Courses for Beginners | लक्‍मे ट्रेनिंग अकादमी कोर्स फीस | Career as Makeup Artist in India आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Contents

Makeup Artist Course क्‍या है? मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स की जानकारी हिंदी में

Makeup Artist Course in Hindi
मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

Makeup Artist Course में 12वीं कक्षा के तुरंत बाद प्रवेश लेकर आकर्षक कॅरियर बनाया जा सकता है। यह क्षेत्र विशेष रूप से उन लोगों के लिये है, जो क्रियेटिव हैं और लोगों को सुंदर बना कर पैसा कमाना चाहते हैं।

मेकअप कोर्स भी अन्‍य तमाम प्रोफेशनल कोर्स की तरह ही हैं। इन्‍हें सामान्‍य कोर्स समझने की भूल नहीं करनी चाहिये। इन कोर्स की फीस कुछ हजार रूपये से लेकर लाखों रूपये तक हो सकती है। ऐसे में आपको अपने लिये Makeup Artist Course का चुनाव सोच समझ कर करना होगा।

एक बार Makeup Artist and Beautician Course में Admission मिल गया तो Job Placement के जरिये आकर्षक नौकरी मिलना तय है। एक मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी शुरूआत में कुछ हजार रूपये से लेकर लाखों रूपये सालाना तक हो सकती है। यह वेतन मेकअप आर्टिस्‍ट के अनुभव क्रियेटिविटी पर निर्भर करता है।

Career in Makeup Artist Course 2024

मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स अथवा Makeup Course में लड़के तथा लड़कियां दोनों को प्रवेश दिया जाता है। इस कोर्स को सरकारी अथवा गैरसरकारी इंस्‍टीटयूट से आसानी से किया जा सकता है। मेकअप कोर्स में 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद प्रवेश लिया जा सकता है, लेकिन यदि आप इस कोर्स में 12वीं कक्षा के बाद प्रवेश लेते हैं तो और भी अच्‍छा है।

मेकअप आर्टिस्‍ट सार्टिफिकेट कोर्स की फीस भारत में समान्‍यत: 30 से 40 हजार रूपये तक होती है, वहीं Makeup Diploma Course की Fees 40 से 60 हजार रूपये तक हो सकती है।

Makeup Artist Course हमें कहां से करना चाहिये

यदि आप मेकअप आर्टिस्‍ट अथवा ब्‍यूटि‍शीयन बन कर अच्‍छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मेकअप कोर्स को देश के किसी प्रतिष्ठित संस्‍थान अथवा इंस्‍टीटयूट से करना चाहिये। यदि आप अच्‍छे संस्‍थान से मेकअप कोर्स करते हैं तो जॉब प्‍लेसमेंट की संभावना बढ़ जाती है। इसलिये आप मेकअप सार्टिफिकेट / डिप्‍लोमा कोर्स को अच्‍छे संस्‍थान से ही करें।

भारत के प्रतिष्ठित मेकअप सार्टिफिकेट प्रदान करने वाले संस्‍थान कौन कौन से हैं

  • Lakme Academy
  • Pearl Academy
  • YMCA New Delhi
  • VLCC Academy
  • जावेद हबीब इंस्‍टीटयूट
  • बौका अकादमी ऑफ मेकअप
  • स्‍टूडियो प्रोफाइल अकादमी
  • मरिनेल्‍लो स्‍कूल ऑफ ब्‍यूटी
  • जेडी इंस्‍टीटयूट ऑफ फैशन टैक्‍नोलॉजी
  • चिक स्‍टूडियो मेकअप स्‍कूल
  • हेजल इस्‍टीटयूट ऑफ ब्‍यूटी एंड वेलनेस, पंजाब
  • राष्‍ट्रीय फैशन प्रोद्धोगिकी संस्‍थान
  • ओरेन ब्‍यूटी अकादमी
  • LTA स्‍कूल ऑफ ब्‍यूटी, मुंबई

Makeup Courses in USA

Career Option in Makeup and Beautician Course

आप हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बतौर मेकअप आर्टिस्‍ट कॅरियर बना सकते हैं।

आप तमिल फिल्‍म इंडस्‍ट्री समेत क्षेत्रीय भाषायी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मेकअप आर्टिस्‍ट बन सकते हैं।

आप YouTube चैनल बना कर लोगों को मेकअप करना सिखा कर पैसा कमा सकते हैं।

आप सैलून तथा ब्‍यूटी पार्लर आदि में खुद के लिये नौकरी तलाश सकते हैं।

अपना खुद का सैलून अथवा ब्‍यूटी पार्लर खोल कर रोजगार पा सकते हैं तथा दूसरों को जॉब्‍स भी दे सकते हैं।

घर बैठे बैठे भी मेकअप सेवायें देकर भी पैसा कमा सकते हैं।

देश की टेलीविजन इंडस्‍ट्री में आकर्षक नौकरी पा सकते हैं।

इलेक्‍ट्रानिक मीडिया में भी मेकअप आर्टिस्‍ट की भारी डिमांड है।

मेकअप सिखाने के लिये इंस्‍टीटयूट खोल सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्‍ट का काम क्‍या होता है?

मेकअप आर्टिस्‍ट का काम व्‍यक्ति के रोल तथा कैरेक्‍टर के हिसाब से चेहरे व शरीर को निखारना होता है। जिसका जैसा रोल व कैरेक्‍टर वैसा उसका चेहरा व शरीर बना देने की क्षमता एक अच्‍छे मेकअप आर्टिस्‍ट में होती है।

Makeup Artist अपने रंगों के ज्ञान तथा ब्‍यूटी प्रोडक्‍टस की जानकारी व उन्‍हें उपयोग करने की कला के आधार पर किसी भी व्‍यक्ति का लुक पूरी तरह बदल सकता है। उसकी इसी कला के एवज में सेवायें लेने वाला व्‍यक्ति या संस्‍थान अच्‍छी कीमत अदा करता है।

Makeup Artist Kaise Bane

मेकअप कोर्स कैसे करें के संदर्भ में मेकअप आर्टिस्‍ट बनने के लिये आप सबसे पहले 10वीं अथवा 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करें।

इसके बाद Makeup and Beautician Courses कराने वाले संस्‍थान में Admission के लिये आवेदन करें।

आपने जिस संस्‍थान अथवा विश्‍वविद्धालय में प्रवेश के लिये आवेदन किया गया है, उसके इंटरेंस एग्‍जाम अथवा साक्षात्‍कार पास करके अपनी सीट सुनिश्चित करा लें।

Lakme Academy में Makeup Artist Course कौन कौन से हैं

1 – Cosmetology Course

2 – Skin Course

3 – Hair Course

4 – Makeup Course

5 – Nail Art Course

6 – Manicure and Pedicure Course

7 – Saloon Management Course

Lakme Academy Short Term Makeup Courses 2024

1 – Corporate Makeup Course –Duration – Only 6 Days

2 – Personal Grooming Course – Duration – Only 12 Days

3 – Basic Hair Styling Course – Duration – Only 6 Days

4 – Bridal Makeup Course – Duration – Only 6 Days

5 – Colour Course Level 1 – Duration – Only 4 Days

6 – Colour Course Level 2 – Duration – Only 5 Days

7 – Airbrush Makeup Course – Duration – Only 4 Days

8 – Hair up Styles Course 1 – Duration – Only 6 Days

9 – Hair up Styles Course 2 – Duration – Only 5 Days

10 – Texture Level Course 1 – Duration – Only 6 Days

 ऊपर दिये गये सभी मेकअप कोर्स को आप Lakme Academy से 4 से 6 दिन के भीतर कर सकते हैं और मेकअप आर्टिस्‍ट बन कर नौकरी पा सकते हैं।

लेक्‍में अकादमी में प्रवेश कैसे लें

Lakme Academy Makeup Course में Admission लेने के लिये आपको सबसे पहले संस्‍थान से Form लेना होगा। आप इसे भर कर सीधे अकादमी में जमा करके अपने पंसदीदा मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। यदि आप चाहें तो सीधे Online Admission भी ले सकते हैं।

Makeup Artist Course FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

Lakme Academy के Long Term Makeup Artist Course की अवधि कितनी है?

Lakme Academy के Long Term Makeup Artist Course की अवधि 1-2 माह की है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि आप मेकअप कोर्स के लिये  किस लेवल के Student हैं।

Makeup Courses के लिये Eligibility Criteria 2024

मेकअप कोर्स के लिये Eligibility Criteria 10 + 2 है, जो आपने किसी भी Stream से किया हो।

मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी कितनी होती है?

भारत में मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी व्‍यक्ति के अनुभव तथा योग्‍यता के आधार पर होती है। आप इस क्षेत्र में शुरूआती दिनों में 15 हजार रूपये से लेकर लाखों रूपये सालाना आय प्राप्‍त कर सकते हैं।

क्‍या मेकअप कोर्स करने के बाद Job Placement की सुविधा मिलती है?

जी हां, यदि आप लेक्‍में अकादमी जैसे प्रतिष्ठित मेकअप संस्‍थान से सार्टिफिकेट अथवा डिप्‍लोमा कोर्स करते हैं तो Job Placement की सुविधा संस्‍थान के अंदर ही प्राप्‍त होती है।

क्‍या मेकअप कोर्स करने के बाद विदेशों में Job मिल सकती है?

जी हां, मेकअप कोर्स करने के बाद आपकी योग्‍यता के आधार पर Hollywood Film Industry समेत दुनिया के कई देशों में Jobs के अवसर मौजूद हैं।

क्‍या विदेशों में Makeup Jobs पाने के लिये विदेशी संस्‍थान से मेकअप कोर्स सार्टिफिकेट प्राप्‍त करना बेहतर होता है?

जी बिल्‍कुल, अलग अलग देशों के निवासियों की Skin अलग प्रकार की होती है तथा वातावरण भी भिन्‍न होता है। ऐसे में विदेशी संस्‍थान से मेकअप सार्टिफिकेट कोर्स करना ठीक रहता है। ताकि मेकअप में प्रयोग होने वाले प्रोडक्‍ट उनकी त्‍वचा को नुकसान न पहुंचा सकें।

मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स फीस कितनी होती है?

मेकअप आर्टिस्‍ट कोर्स फीस 60 हजार रूपये तक होती है।

Makeup Artist Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai?

मेकअप आर्टिस्‍ट का कोर्स 4 दिन से लेकर 2 माह तक अवधि के होते हैं। कुछ संस्‍थानों में इन कोर्स की अवधि 2 साल की भी होती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Makeup Artist Course Kaise Kare – Makeup Artist Kaise Bane यदि Beautician Courses in India, Makeup Artist Courses after 12th से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Makeup Artist Course कैसे करें – मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें”

Leave a Comment