MP Board Marksheet Correction Kaise Kare DOB / Name / Mother / Father Name / Mpbse

MP Board Marksheet Correction 2025 Full Process in Hindi : आज हम आपको MP Board High School Inter Marksheet में संशोधन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह जानकारी उन छात्राओं के लिये बहुत उपयोगी साबित होने वाली है, जिनकी मार्कशीट में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्‍मतिथि तथा विषय से संबंधित बोर्ड अथवा स्‍कूल के द्धारा गलती हो चुकी है।

एमपी बोर्ड मार्कशीट संशोधन कराने का तरीका अब पूरी तरह बदल चुका है। इसलिये मध्‍यप्रदेश हाई स्‍कूल इंटरमीडिएट अंकपत्र में संशोधन की पूरी प्रक्रिया हर छात्र छात्रा को पता होना आवश्‍यक है।

मध्‍यप्रदेश में जिन छात्र छात्राओं के अंक पत्र में यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो जाती है, तो उसे तुरंत ठीक न कराने पर उन्‍हें आगे चल कर बड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है। यही कारण है कि अक्‍सर मध्‍यप्रदेश की छात्र छात्रायें इंटरनेट पर MP Board Marksheet Correction से संबंधित जानकारी जुटाने की निरंतर प्रयास करती रहती हैं।

एमपी में 10वी – 12वीं कक्षा के अंकपत्रों में संशोधन कैसे होता है? इससे संब‍ंधित जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन वह जानकारी बहुत ही अस्‍पष्‍ट और कठिन शब्‍दों में लिखी गयी है। जिसकी वजह से इसे समझना किसी भी विद्धार्थी के लिये समझना आसान नहीं है।

यही कारण है कि आज हम आपको MP Board Marksheet Correction 2025 के बारे में Step by Step तथा Best जानकारी Point to Point बहुत ही सरल भाषा में देने जा रहे हैं। आशा करते हैं कि यह जानकारी Mpbse Marksheet Correction के दौरान आपके बहुत काम आएगी।

Contents

MP Board Marksheet Correction कब करायें? एमपी में मार्कशीट संशोधन कराने की जरूरत कब पड़ती है?

MP Board Marksheet Correction Online Apply Kaise Kare in Hindi

MP Board Marksheet Correction कराने का सबसे Best Time होता है, जब आप मध्‍यप्रदेश की 10वीं अथवा 12वीं कक्षा Pass कर लेते हैं। मध्‍यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्धार्थियों को Result घोषित होने के कुछ दिन बाद अंकपत्र प्रदान कर दिया जाता है।

अंकपत्र मिलने के बाद सभी छात्र छात्राओं को अपने अंकपत्र का निरीक्षण ठीक ढंग से करना चाहिये। यदि अंकपत्र की जांच के बाद MP Board Marksheet में DOB / Name / Mother / Father Name से संबंधित कोई गड़बड़ी दिखाई देती है। तो उसका एमपी बोर्ड में मार्कशीट संशोधन अनिवार्य रूप से कराना जरूरी हो जाता है।

10वीं तथा 12वीं के अंकपत्रों में संशोधन को समय रहते कराना बहुत जरूरी होता है, यदि इस प्रक्रिया को समय से पूरा नहीं किया जाए तो आगे चल कर Mpbse आपके अंकपत्र में संशोधन करने से मना कर देता है। जिसकी वजह से आपको भविष्‍य में नौकरी आदि के लिये Apply करते समय भारी नुकसान हो सकता है।

इसलिये जैसे ही MP Board Result घोषित हो, उसके 3 माह के भीतर आप अंकपत्र संशोधन के लिये ऑनलाइन अप्‍लाई कर दें।

Also Read :

MP Board Marksheet Correction Kaise Kare : मध्‍यप्रदेश अंकपत्र संशोधन कैसे करें?

मध्‍यप्रदेश एक बहुत बड़ा राज्‍य है। इस राज्‍य में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लाखों की संख्‍या में हर साल विद्धार्थी शामिल होते हैं। ऐसे में अंकपत्रों में गड़बड़ी होना स्‍वभाविक सी बात है।

अंकपत्रों में होने वाली गड़बडि़यों के लिये छात्र छात्रायें जिम्‍मेदार नहीं होते हैं। इस प्रकार की ग‍लतियां अक्‍सर स्‍कूल / कॉलेज अथवा बोर्ड के द्धारा ही की जाती हैं। जिसका खामियाजा मध्‍यप्रदेश के छात्र – छात्राओं को उठाना पड़ता है।

इसलिये आपको MP Board Marksheet Correction Procedeure के बारे में बताया जा रहा है। आप एमपी में Mpbse संशोधन केवल ऑनलाइन मोड में ही करा सकते हैं। इस राज्‍य में संशोधन संबंधी ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी गयी है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर Click करेंगें तो आप माध्‍यमिक शिक्षा मंडल, मध्‍यप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल MP Online Limited की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर पहुंच जाएंगें।

यह पेज प्रतिलिपि दस्‍तावेज / दस्‍तावेज में संशोधन से संबंधित होगा। यहां आपको कुछ कॉलम दिखाई पड़ेंगें। जिनमें आपको कुछ जानकारी भरनी है।

MP Board Marksheet Correction Kaise Kare DOB / Name / Mother / Father Name / Mpbse

  • सबसे पहले आप Class का चयन करें।
  • Exam (परीक्षा) का चयन करें।
  • फिर परीक्षा वर्ष का चयन करें।
  • इसके बाद Documents का प्रकार चुनें।
  • अपना रोल नंबर डालें।
  • फिर कैप्‍चा इमेज डालें
  • और फिर अंत में Submit बटन पर Click करें।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही आप मध्‍यप्रदेश High School Marksheet Correction Online Form पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको पूरा फार्म भरना है।

Online Application for Marksheet Correction

  • फार्म के ऊपरी हिस्‍से में अंक सूची में दर्ज छात्र / छात्रा का विवरण दिखाई पड़ेगा। इस सेक्‍शन में आप किसी प्रकार का फेरबदल नहीं कर पायेंगें।
  • अगले पार्ट में आपको अपना पहचान पत्र संलंग्‍न करना है। (कृप्‍या यहां अपना आधार कार्ड संलंग्‍न न करें।
  • यहां आप पहचान पत्र का प्रकार चुनें।
  • पहचान पत्र का क्रमांक डालें।

Fill Your Information & Upload Images

  • पहचान पत्र संलंग्‍न करें (यहां आपको अपने पहचान पत्र की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी है, जिसका Size 200 KB से अधिक न हो तथा फाइल jpg फार्मेट में होनी चाहिये)
  • अब आपको अंकसूची में क्‍या संशोधन करवाना है। इसकी जानकारी दें। आपको यहां Student Name, Father Name, Mother Name तथा नामांकन क्रमांक आदि विकल्‍पों में से कुछ को संशोधन के लिये चुनना है।
  • इसके बाद आप पत्र व्‍यवहार का पता व वर्तमान पता संबंधी पूरी जानकारी Fill करें तथा घोषण पर टिक का निशान लगायें।
  • अंत में अपना Online Application Form for MP Board Marksheet Correction को Submit कर दें।
  • आपके द्धारा फार्म सबमिट करने के कुछ समय बाद आपकी एमपी मार्कशीट में संशोधन कर दिया जाएगा।

एमपी बोर्ड अंकपत्र संशोधन के लिये जरूरी नियम क्‍या हैं?

1 – माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्धारा छात्र छात्राओं को जारी किये जाने वाले सभी दस्‍तावेजों में संशोधन के लिये आवेदन केवल एमपी ऑनलाइन लिमि‍टेड पोर्टल कियोस्‍क के माध्‍यम से ही स्‍वीकार किये जाएंगें।

2 – एमपी अंकपत्र में संशोधन के लिये किये जाने वाले ऑनलाइन आवेदन के साथ एमपी बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी छात्रों को आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करने होंगें।

3 – आपको जिस जिले से मार्कशीट संशोधन एमपी के ऑनलाइन आवेदन भरेंगें, उसी जिले की समन्‍वयक संस्‍था आपके प्रकरण का निदान करेगी।

4 – अंकपत्र संशोधन के लिये आवेदन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को Online Avedan के बाद 15 कार्य दिवस में संशोधन के लिये जरूरी सभी Documents को जिले की समन्‍वयक संस्‍था के समक्ष प्रस्‍तुत करना होगा। समन्‍वयक संस्‍था प्राचार्य द्धारा नामांकित कर्मचारी ही आपसे दस्‍तावेज रिसीव करेगा।

5 – यदि कोई छात्र प्राचार्य द्धारा नामांकित कर्मचारी को आवश्‍यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं कराता है, तो प्राचार्य प्रतिनिधि आपके द्धारा दर्ज पते पर / मोबाइल नंबर पर / ईमेल आईडी पर सूचना भेज कर अवगत करायेगा। साथ ही प्राचार्य अपने Log In के माध्‍यम से अप्राप्‍त दस्‍तावेजों की प्रविष्टि भी करेगा। अप्राप्‍त दस्‍तावेजों के आधार पर Auto Generated SMS आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। जिसके बाद त्रुटि पूर्ति हेतु दस्‍तावेज उपलब्‍ध कराने के लिये छात्र छात्रा को 30 दिन का समय दिया जाएगा। यदि इस समय अवधि के भीतर भी दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं करायें जाते हैं तो आपका MP Board Marksheet Correction Form स्‍वत: निरस्‍त हो जाएगा।

MP Board अंकपत्र संशोधन के लिये कितनी फीस देनी पड़ती है?

यदि आपके MP Board Ankpatra में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है और उसे आप सुधारना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन के बाद निम्‍न दर से फीस अदा करनी पड़ती है। जिसका पूरा विवरण आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

एमपी बोर्ड मार्कशीट संशोधन 2025 के लिये आपको निम्‍न दर से शुल्‍क चालान के रूप में जमा करना होगा –

  • 1 – यदि आप परीक्षाफल घोषित होने के 3 माह के भीतर अंकसूची / प्रमाणपत्र / माईग्रेशन में संशोधन के लिये Online Apply कर रहे हैं तो यह पूरी तर‍ह निशुल्‍क होगा। आपको इस अवधि तक किसी प्रकार का कोई शुल्‍क MP Board को नहीं देना है।
  • 2 – लेकिन Result घोषित होने के 03 माह से लेकर 10 साल तक के पुराने अंकपत्र संशोधन के लिये आवेदक को प्रति अभिलेख 300 रूपये का चालान जमा करना होगा।
  • 3 – 10 वर्ष से अधिक पुराने अंकपत्रों के संशोधन के लिये आवेदक को प्रति अभिलेख 400 रूपये का चालान जमा करना होगा।
  • 4 – केवल हाईस्‍कूल में माईग्रेशन में संशोधन के लिये आपको 100 रूपये का शुल्‍क चालान के द्धारा जमा करना होगा।
  • 5  – वर्ष 2025 में संशोधन शुल्‍क की दरें बढ़ सकती हैं। कृप्‍या इस बाबत अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से इस बाबत जानकारी अवश्‍य जुटा लें।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल मध्‍यप्रदेश Mpbse MP Board Marksheet Correction की प्रक्रिया को Online क्‍यों किया गया?

मध्‍यप्रदेश में कुछ समय पहले तक 10th 12th MP Board Marksheet Correction की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी। जिसकी वजह से दलालों (बिचौलियों) ने छात्र छात्राओं के अंकपत्रों में संशोधन कराने का ठेका ले रखा था।

यह दलाल मध्‍यप्रदेश अंकपत्र संशोधन के नाम पर छात्र छात्राओं से मोटी रकम वसूलते थे। इसी बात को मददेनजर रखते हुये Mpbse ने ऑफलाइन प्रोसेस पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब अंकपत्र संशोधन एमपी के तहत केवल Online आवेदन ही स्‍वीकार किये जाते हैं।

माध्‍यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय का पता तथा हेल्‍पलाइन नंबर

  • पता – लिंक रोड 1, एमपी नगर, DB Mall के पीछे, शिवाजी नगर, भोपाल, मध्‍यप्रदेश, पिनकोड – 462011
  • फोन / हेल्‍पलाइन नंबर – 0755 – 2551166

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट MP Board Marksheet Correction Kaise Kare DOB / Name / Mother / Father Name / Mpbse यदि आप MP Marksheet Correction, Marksheet Correction in MP से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर सवाल का हम जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगें।

Spread the love

380 thoughts on “MP Board Marksheet Correction Kaise Kare DOB / Name / Mother / Father Name / Mpbse”

  1. म.प्र.के छात्रों के लिए परेशानी दूर करने के एक अच्छी खबर है।

    Reply
    • सर जी संस्था प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी अथवा प्राचार्य व सहायक संचालक लोक शिक्षण अथवा प्राचार्य व शासकीय संकुल प्राचार्य से प्रमाणित दाखिल पंजी हमें कहाँ से मिलेगी ।यह क्या है ।

      Reply
    • संस्था में मेंने कक्षा 1 से ही प्रवेश लिया है तब मुझे प्रवेश के समय पूर्व की TC कैसे मिलेगी

      Reply
    • Sir, mai 10 2017 m pass out hu lekin school dawara mera 10 m dob galt kr diya gya h.
      Mai online aply krne ka prayash kr rha lekin dob ka koi option hi nhi aa rha to uske liye kya kre.

      Reply
      • बोर्ड के नियमों का अध्ययन करें, वैसे बोर्ड 3 वर्ष से अधिक पुराने मामले में संशोधन की सेवायें प्रदान नहीं करता है।

        Reply
        • Sir meri 10th ki marksit me mother ka name me or mere name me sansodhan karana he par me abhi 18year ka nahi huaa hu to pehchan Patra kaha se laoo mene 10th pass 2020me ki thi or adhar card me bhi sansodhan karana he to proof me marksit chahiye isliye sir me Kya kroo or koi proof bhi nahi he

          Reply
          • आप अपने आधार कार्ड के जरिये मार्कशीट में संशोधन करवा सकते हैं। यह बच्‍चों का भी बन जाता है। पर ध्‍यान रहे कि आधार कार्ड उसी नाम से बने, जो नाम आप मार्कशीट में डलवाना चाहते हैं।

        • Sir meri 12 ki marksheet me date of birth galat h… 2010 me mene 12 pass out kiya th.. Or mpbse ki site me date of birth theek karane ka option nhi aa rha h… To sir ky kre ab.. Thik katana bahut jruri h.. Koi raasta btaiye sir.. Pls

          Reply
          • इस बाबत अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल अथवा क्‍लर्क से मुलाकात कर इस संबंध में बात करें

    • Hii kya really me’Apne Apne 10 mp;12th ki mark sheet ka correction Karvaya hai or vo 100% solve huaa hai plz reply de kar batao Na ham ko bhi karvana hai ham bohot parshan ho rahy hain phone no.

      Reply
    • Ser Mene 2020 me 10 th pass Kiya or Magar mera 10 th ki marksheet me name spelling mistakes h to sudharnvane k liye kya documents lagenge please set reply

      Reply
    • my name is MOHD ASIF MANSOORI I cleared my 10th exam in 2002. IN marksheet of 10th print only ASIF MANSOORI but my all marksheet up to M.sc. have full name MOHD ASIF MANSOORI.
      i want to ask is it right or it will be create any document problem in future. like origin for passport or any others.

      Reply
      • आप हाई स्‍कूल की मार्कशीट में संशोधन करायें, बाकी में Full Name पहले से मौजूद है, इसलिये सभी में संशोधन कराने की जरूरत नहीं है। यदि आप संशोधन नहीं करायेंगें तो पहचान भ्रमित होने का हमेशा डर बना रहेगा।

        Reply
    • 10th की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ गलत है गई है सर उसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे सर हेल्प मी प्लीज

      Reply
      • जन्‍मतिथि में संशोधन के लिये आप पुराना 8वीं कक्षा का TC, ट्रांसफर सार्टिफिकेट की द्धितीय कॉपी प्रस्‍तुत कर सकते हैं, जिसमें DOB एक दम सही लिखी हुई हो। नहीं तो आप अपने जन्‍म प्रमाण पत्र के आधार पर संशोधन के लिये अप्‍लाई करें।

        Reply
      • इसके लिये आप नगरपालिका के उस क्‍लर्क से संपर्क कर सकती हैं, जो संशोधन के कार्य के लिये नियुक्‍त है

        Reply
      • आधार कार्ड, पैनकार्ड मतदाता पहचान पत्र में से जो भी दस्‍तावेज सही नाम के साथ हो आप उसका उपयोग कर सकते हैं

        Reply
    • आपको दोनों संशोधन के लिये अलग अलग आवेदन करना होगा। स्वत:संशोधन की व्यवस्था नहीं है।

      Reply
    • आप तुरंत संशोधन के लिये ऑनलाइन फार्म भरें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से जाकर मिले और इस संदर्भ में पूछतांछ करें।

      Reply
  2. में अपने बच्चे का नाम व पिता का नाम मे संसोधन करना चाहती हूँ पर मुझे कोई सही जानकारी नही दे रहा और ऑफलाइन में दलाल 25000 मांग रहे है मेरे बच्चे का भविष्य सरस्वती शिशु मन्दिर बालो ने मार्गसिट ब tc नही दिए और 1 साल का जबरन पैसा मांग रहे है जैसे तैसे बच्चे ने 10 ओर 12 पास किया pvt से ओर अब नाम मे परेसानी आ रही है इसलिए कृपा करें कुछ ममद करने की या आपका मोबाइल नंबर दे मुझे जिससे मुझे मदद मिल सके

    Reply
    • बच्चे का नाम तथा पिता के नाम में परिवर्तन नियमों के तहत होगा। एमपी बोर्ड आपको ऑनलाइन मार्कशीट संशोधन करवाने की सुविधा दे रहा है। आप एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधन फार्म भर कर सबमिट करें।

      Reply
      • सर 2024 12th 12th के एडमिट कार्ड में मेरा नाम और मेरे पिता का नाम गलत है इस संशोधन कैसे किया जा सकता है

        Reply
    • वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा परिणाम आ चुका है। एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर संशोधन का लिंक शो हो रहा होगा। आप बोर्ड की साइट पर विजिट करके चेक करें।

      Reply
      • नमस्कार सर मैं ज्योति शर्मा मेरा 12th का आवेदन तो कंप्लीट हो चुका है ट्वेल्थ की मार्कशीट भी आ चुकी है परंतु उस समय टेंथ का नहीं हो पाया था तो 10th का मुझे आवेदन करना है उस आवेदन में प्राचार्य जी के साइन या जिला शिक्षा अधिकारी ,संस्थापक के साइन इन तीनों में से किसी एक के साइन जरूरी है मेरे द्वारा मेरे द्वारा आज प्राचार्य महोदय के साइन करा लिए गए हैं अब उसे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर सकती हूं परंतु क्या यह जरूरी है कि उसे जले समन्वय संस्था में दिया जमा किया जाए या उसे स्कैन करने के बाद घर रख सकते हैं

        Reply
      • जी हां, आप टीसी की प्रमाणित द्धितीय प्रति अपलोड करें।

        Reply
  3. Sir 2019 tk ka marksheet correction de raha hai 2020 ka Kyu Nhi
    Meri 2020 ki marksheet hai jiski DOB Galat Hai Is Ko Sahi Kaise Karu?

    Reply
    • बोर्ड की वेबसाइट 2020 के लिये अपडेट नहीं हुई होगी। इसीलिये Error शो रहा है। आपको एमपी बोर्ड वेबसाइट पर जाकर ही DOB में संशोधन कराने के लिये Application देनी होगी।

      Reply
    • आपके पिता का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड इसके अलावा SR रजिस्टर प्रपत्र की सत्यापित प्रति

      Reply
      • Sr mujhe apni Markseet me date of birth 2000 dali he mujhe apni Markseet me 2002 karvani he or mere sare document me mera name suraj kushwah dla he or Markseet me sooraj he to mujhe suraj Kushwah karvana he sir mere paas sare document he lekin school me class 1th se 10th rikard me date of birth he 2000 or mujhe karvani he 2002 sir me kaise karvau

        Reply
        • जिन दस्तादवेजो में नाम तथा DOB शुद्ध रूप से लिखी हुई उनके आधार पर अपना संशोधन करायें। यदि दस्तावेजों से नाम और जन्मतिथि प्रमाणित नहीं होगी तो आपका संशोधन भी नहीं होगा।

          Reply
  4. सर मुझे अपनी मार्कसीट में नाम और जन्म तिथि सुधरवाना है
    क्या क्या डोकोमेट लगेंगे सर

    Reply
    • Sir Meri 10th class ki marksheet me dob carection karna ha par board Vale Mana Kar Rahe ha ki 3 year ke baad ab nhi hoga sir please kuch bataye ki kese carection hoga

      Reply
      • एमपी बोर्ड अपने नियमों के तहत ही आपकी मार्कशीट में संशोधन करेगा। अधिक जानकारी के लिये आप अपने स्कूल के क्लर्क से भेंट कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें। यदि नियम बदल गये हैं तो अन्य उपायों पर विचार करें।

        Reply
  5. Sir 2019-20me Mai 12th ka exam.diya sir 3papar Amarkantak centre se lockdown ki awah se Mai 2papar Dindori se diya hu sir meri marksheet nhi aai h

    Reply
  6. Sir namaste Mera naam Julie Singh Rawat h Maine 2000 main 10th pass Kiya h lekin usme Mera naam rong tha toh ek Baar correction hua tha fir bhi naam rong h kya ab ye naam Sahi ho skta h plz help us
    Pahle fooli tha correction ke jooli Kar Diya lekin naam Julie h

    Reply
  7. Maryai pita ji ka name aadhar card par sahi hai jo pita ji kai aadhar card par hai marksheet par short from sai hai kya marksheet par jo maryai aadhar card or pita ji aadhar card par bo name sahi ho jaayega pls help

    Reply
  8. Sir mujhea many or Papa ka naam 12th ki markshit mea sudharikrn krwana h to yea 10th ki markshit sea ho jaygi please sir gaid kro

    Reply
    • आपके पापा के नाम में संशोधन हो जाएगा। इसके लिये आप एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस आप अपने स्कूल के क्ल्र्क की मदत से पूरा कीजिये।

      Reply
  9. Sir ji meri 10th ki marksheet me name ki problem hai 2013 ka out paas hai mere naam me JAVED ki jagah JABID ho gaya hai or jis school me pada tha wo band ho chuka hai ab me kya karu me kafi samay se naam sahi karwane ke liye pareshan ho raha hu please se help me

    Reply
    • जिसके नाम में संशोधन होना है उसका आधार कार्ड अथवा कोई अन्या वैल्यूबल दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड आदि. आवेदन ऑनलाइन करें। इसके लिये आप अपने टीचर अथवा स्कूल के क्लर्क की सहायता लें।

      Reply
  10. यदि मार्कशीट मै नाम की स्पेलिंग संशोधन के लिए जरूरी टीसी की प्रतिलिपि स्कूल मै उपलब्ध नहीं है (पुराने दस्तावेज नष्ट किए जा चुके है) तो इस संबंध में टीसी की जगह विद्यालय प्राचार्य के द्वारा लिखा आवदेन स्वीकार किया जा सकता है क्या?

    कृपया जानकारी दैं

    Reply
    • संशोधन के लिये प्रमाणित दस्तावेज तो संलंग्न करने ही होंगें। यदि दस्तावेज नष्ट हो चुके हैं तो आप अपने स्कूल से पुन: प्राप्त करने का प्रयास करें। इनके बिना संशो‍धन संभव नहीं होगा।

      Reply
    • जिसके नाम में संशोधन होना है उसका आधार कार्ड अथवा कोई अन्य वैल्यूबल दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड आदि

      Reply
  11. Sir mujhe apni marksheet Mein date of birth change krwana kyuki uski wajah se mere Saare documents Mein dikkat ho rhi jiski wajah se mere adhaar pan or voter ID pr date of birth galat hai or mera birth certificate bhi kho gya hai

    Reply
    • आपको अपनी मध्यपप्रदेश बोर्ड मार्कशीट में संशोधन कराने के लिये वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। तभी आपके अंक पत्र में संशोधन हो पायेगा। इसलिये बेहतर है कि आप अपना जन्म प्रमाण पत्र / आधार कार्ड आदि जो भी जरूरी है, बनवा लें अथवा संशोधन करवा लें। उसके बाद ही अंकपत्र संशोधन के लिये अप्लाई करें।

      Reply
  12. Sir mera 10th ki markseet correction ke liye diya hu abhi tak status me not printed bata reha hai 9th octuber ko diya hu roll number 13518484 hai aadedan no 8000016088 hai please help me sir mobile

    Reply
    • इससे पता चलता है कि आपकी मार्कशीट की संशोधन प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। यदि अधिक समय हो गया है तो आप इस संबंध में बोर्ड सचिव को पत्र लिख कर अवगत करा सकते हैं।

      Reply
    • आप संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें। निर्धारित तिथि के भीतर।

      Reply
    • अंकपत्र की छायाप्रति, एसआर रजिस्टर की नकल, नॉमिनल रोल आदि दस्तावेज भी लगाये जाते हैं संशोधन के समय

      Reply
  13. सर मेरी DOB गलत है 12th की मार्कशीट में और ऑनलाइन सही करने के लिए कोई ऑपशन नही आ रहा DOB का तो क्या करूँ

    Reply
    • इस संबंध में आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर पूछताछ करें।

      Reply
  14. सर मध्यप्रदेश बोर्ड की मेरी कक्षा 10वी की अंकसूची में जन्म तिथि गलत अंकित है। जन्म तिथि कैसे सही करा सकते है। कृपया जानकारी प्रदान करें।

    Reply
  15. सर मेरी टेंथ और ट्वेल्थ की मार्कशीट में जाति लिखी हुई है और मुझे उस में सरनेम लिखवाना है परंतु मेरी टीसी में सिर्फ नाम अकेला लिखा है जाति या सरनेम नहीं है सर क्या करेक्शन हो सकता है

    Reply
    • सबसे पहले आप स्कूल के SR रजिस्टर में संशोधन करायें, आवश्याक दस्तावेज प्रस्तुत करके, इसके बाद आप मार्कशीट संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
  16. सर मुझे 10th ओर 12th की मार्कशीट में नाम बदलवाना हैं मुझे क्या करना होगा

    Reply
    • ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फार्म भर कर संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
  17. Sir maine mcu bhopal se bca 2014 me complete kiya h mere or mere papa mmy k name me mistake h use kaise correct karwaye .Mera study center Aips Hazaribag Jharkhand me tha yehi se padhai complete hua h process bataye sir

    Reply
    • आपका स्टडी सेंटर जिस संस्थान अथवा विश्वविद्धालय से संबंद्ध था, आप उसके कार्यालय में जाकर संशोधन के बाबत बात करें।

      Reply
  18. Sir mene 1996 me 10th pass kiya tha usme dob galt hai us samye brith certificate nhi tha ab brith certificate bna liya ho kiya ab markseet sudher jayegi

    Reply
    • जी बिल्‍कुल सुधर सकती है, पर संशोधन के लिये निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

      Reply
    • Kyuki mponline portal pr name, father’s name , mother’s name or enrollment no. Me correction bta rha h lekin DOB nhi isiliye ap muje ekdam sahi solution bta dijiye sir

      Reply
  19. सर मेने 2011 में 10th पास की थी मेरी मार्कशीट में जन्मतिथि सन गलत है 6 साल उम्र ज्यादा करदी है जिसके कारण में government job के apply नहीं कर सकता और भी सब जगह जॉब करने में मुझे बहुत problems हो रही है रही है plz plz plz सर मेरी help कीजिये मेरे सब documents में जन्मतिथि सही है बस 10th मार्कशीट में गलत है में क्या करूँ plz सर मेरी हेल्प कीजिये मुझे reply कीजिये सर please….

    Reply
    • Dear sir maire name ki speling miss mech h mera sahi name hai- Radha krishan parihar hai or meri anksuchi me Name- rahda krishan prihar dala please sir

      Mare father ke Name me bhi galat hai , father ka sahi, Name sirnam singh parihar hai magar 10th+12th dono anksuchi me siranam Singh dala hai is karna me kishi bhi kam me nahin laga pa raha hun please aap batao me kya karunga
      Apka student Name -Radha krishan parihar

      Thank you sir ji

      Reply
      • आप संशोधन के लिये ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। जिसका तरीका ऊपर पोस्ट में बताया गया है।

        Reply
  20. Sir meri marksheet 2013 ki kya woh sansodhan ho jayegi mere sir name wrong hai marksheet me aadhar me right hai mera form bhi nhi dal raha hai kya kare aadhar me bhi marksheet jaisa sir name nahi ho raha kya kare koi solusion bataye please sir

    Reply
    • संशोधन के लिये अन्य वैधानिक दस्तावेजों को संलंग्न करके ऑनलाइन फार्म भरें।

      Reply
    • आप संशोधन के लिये ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। जिसका तरीका ऊपर पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
    • एमपी बोर्ड के सचिव को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

      Reply
    • आप सुधार के लिये कोई भी ऐसा दस्‍तावेज प्रस्‍तुत कर सकते हैं, जिसमें आपकी माताजी का नाम एक दम सही प्रिंट हो, मसलन आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि

      Reply
  21. sir documents district ki sanstha me hi jama honge ya
    tehsil ke mp online se form bharne par tehsil ki sanstha me bhi jama kr sakte hai

    Reply
    • ऑनलाइन आवेदन करते समय दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है। यदि आपके राज्य में हार्ड कॉपी में भी दस्तावेज संलंग्न करके फार्म जमा करने के लिये बोला जा रहा है, तो आप इस बाबत जिला विद्धालय निरीक्षक कार्यालय में जाकर पूछताछ करें।

      Reply
  22. sir meri 10or 12ki marksheet me papa ka name Jagdish he or Anya dastavejo me Devilal he ab muze college me admission nhi mil rha he eske liye muze kya karna hoga please bataye
    muze marksheet me papa ka name Devilal krvana he

    Reply
  23. Sir Mene 2002 me 10th pass out kiya h or us mark sheet me Dob me year galat h kya vo correct ho Sakta h.. Mene mp online kiosk me Pta kiya un hone bole dob ka Koi column nhi h or an vo correct nhi ho sakti

    Reply
    • इस संबंध में आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल अथवा क्लर्क से पूछें, कि आखिर ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं है?

      Reply
  24. सर् मेने मप्र राजपत्र गजेट के द्वारा सरनेम चेंज कराया है अब में उसको अपनी 10 एवम 12 की मार्कशीट में कराना चाहता हु तो क्या करूँ ।

    Reply
    • नाम चेंज कराने के बाद जो दस्तावेज प्राप्त हुआ है, उसके आधार पर आप ऑनलाइन संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
      • सर कोई लड़की शादी के बाद गजट से अपना सरनेम चेंज करा सकती है क्या मार्सिट में उसकी सरकारी नौकरी है कोई पैरोब्लम तो नही आयेगी ?

        Reply
        • शादी के बाद सरनेम चेंज किया जा सकता है, लेकिन पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद। लेकिन मार्कशीट में जो नाम है, उसमें बोर्ड के नियम लागू होंगें। सरकारी नौकरी जिन प्रमाण पत्र के आधार पर मिली है, वह जस के तस रहने चाहिये। अन्‍यथा अन्‍य नियमों के तहत परेशानी हो सकती है। कोर्ट के वकील से सलाह लेने के बाद ही आगे कोई कदम उठायें।

          Reply
  25. Sir meri sister ki 10th ki marksheet me uske photo ki jagah dusri ladki ka photo hai. Photo correction kese hoga site per to photo correction kq option hi nhi hai. please reply me sir

    Reply
    • इस बाबत अपने स्‍कूल के पिंंसिपल से पूछताछ करें

      Reply
  26. सर मेरे 10 के मार्कशीट में मेरा नाम अलग-अलग। हैं और नाम में एक अंग्रेजी का सब्द भी नहीं है और पिताजी का नाम अलग-अलग। लिखा हुआ है और उसमें प्रसाद नहीं जोड़ा गया है और 12 के मार्कशीट में नाम अलग-अलग लिखा हुआ पिताजी के नाम में प्रसाद नहीं जोड़ा गया है और माता जी के नाम में पांडे ने जोड़ा गया है इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेगा और कितने दिन में यह सही हो जाएगा बताने की कृपा करें

    Reply
    • आपको जिस चीज में करेक्शन कराना है, उसे प्रूफ करने के लिये आपको संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगें। किसी भी संशोधन के लिये लगने वाला समय यूपी बोर्ड के नियमों के तहत आता है। अमूमन किसी भी संशोधन में कम से कम 3 माह का समय तो लग ही जाता है।

      Reply
  27. Sir mujhe marksheet correction aavedan kare 1 month se jyda ho gya hai abhi tak marksheet Ghar nahi aai hai me form nhi daal pa raha hoon form ki date nikal rahi hai marksheet correction application status me printed date 02/03/2021 bata rahi hai lakin dispech date dispech no. Nahi aa raha hai kab tak aa jaygi marksheet sir mere ko mts ka form daalna hai sir kya kare please help me sir,,,

    Reply
    • इसके लिये पोस्ट में बताये गये तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करें।

      Reply
  28. sir mene 2005 main 10th pass kia tha jisme meri Date of Birth 12.12.1989 hain….actual main meri DOB 02-10-1992 hai……kya meri 10th ki marksheet main correction ho jayega kya…?

    Reply
    • पोस्ट में बताये गये तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करें।

      Reply
  29. Sir mene docoment me tc ki duplicate certificate lgaya h to kya form approved hojaega or mene form fill krdiya h ab aage ki kya process hai

    Reply
    • डुप्लीकेट तथा स्कै‍न कॉपी ही लगानी पड़ती है। फार्म भर दिया है, तो जांच के बाद एप्रूव्ड होने की पूरी संभावना है।

      Reply
    • इसके लिये पोस्ट में बताये गये तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करें।

      Reply
    • इसके लिये आप उस स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें, जहां से आपने कक्षा 8 पास की है।

      Reply
    • इसके लिये पोस्ट में बताये गये तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करें।

      Reply
  30. Meri 10th class ki markseet pe Papa ka name change karwna h name markseet pe keerat Singh h or Papa ke all documents ramu name h mujhe name change karwna h sir jii

    Reply
    • संशोधन के लिये आप एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरें।

      Reply
    • यह काम आपको फाइनल रूप से सबमिट होने के पहले करना चाहिये था। यदि ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो आप पुन: अप्लाई करें।

      Reply
  31. Sir hamne 10th me apni डेट ऑफ बर्थ के लिए फॉर्म भरा था जब संशोधन डेट आए थे तब से कोई संशोधन नहीं हुआ है एडमिट कार्ड है उसमें पुरानी ही डेट ऑफ बर्थ आ रही है जो संशोधन कर आए तो वह डेट नहीं आई क्या करे

    Reply
  32. Sir mene mp board se 2006 me 10th aur 2009 me 12th pass ki thi lekin mere father ka name marksheet me galat he kya wo sahi ho sakta he

    Reply
  33. Sir meri 5th se 12th tak ki marksheet me date of birth 2004 he or sir mujhe correction karvana he to sir ye ho sakta he ya nhi agar ho sakta he to kya kya document lgenge

    Reply
  34. Sir MERI 10th ki marksheet me 31/9/1989 hai Jo ki calender me Hoti hi nhi h mujhe 30/9/1989 karbana hai to plsss mujhe suggest kare

    Reply
  35. दसवीं की अंकसूची में नाम सुधरवाने के लिए दाखिला खारिज़ और टीसी किनसे अटेस्टेड करानी है, कृपया स्पष्ट करें

    Reply
    • अपने जिले के जिला विद्धालय निरीक्षक से टीसी को काउंटर साइन करवायें

      Reply
  36. Sir mujhe apna name change karwana hai aur pahli class ke sir dakhila me name change nhi kar rahe hai kay kare sir koi dusra upaye nhi hai sir

    Reply
  37. Sir mere name dakhila me gaurabai hai sir aur sir may gauri patel karna chahti hu sir lekin sir dakhila me name change nhi kar rahe hai

    Reply
    • आप कक्षा 8 की टीसी को आधार बना कर तथा आधार कार्ड को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करके अपने नाम में संशोधन करवा सकती हैं, लेकिन इसके लिये आपको विधिवत ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

      Reply
  38. Sir मेरी 12बी की मार्कशीट जो कि सत्र 1998 की है ,नामांकन नवम्बर मैं त्रुटि हैं उसको सुधरवाने के लिए क्या प्रक्रिया हैं

    Reply
  39. सर मेरी 12th की मार्कशीट सत्र 1998 की है उसमें और 10 वी की मार्क शीट के नामांकन नवम्बर मैं अंतर है 12Th की मार्कशीट मैं नामांकन no मैं संसोधन किस प्रकार होगा

    Reply
    • आप हाईस्कूल की मार्कशीट व टीसी को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

      Reply
  40. मेरी 12बी की मार्कशीट1(998) मैं नामांकन न. मैं संसोधन करवाना है कैसे होगा । कितना टाइम लगेगा । मुझे शीघ्र ही जरूरत हैं

    Reply
    • सामान्य परिस्थितियों में संशोधन में 2-3 माह का समय तो लगता ही है।

      Reply
  41. Sir ,
    Mp bord ki 10 th ki marksheet me or other’s documents me mera surname (Ajnare) likha he,jabki (Anare) likhvana he,..?
    Sir koi solutions btaiye..

    Reply
    • आप संशोधन के लिये बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरें।

      Reply
  42. Sir mene 10th 2014 or 12th 2016 me pass kiya hai mera surname nahi hai kya change ho sakta hai ye please help kare.thankyou

    Reply
    • समय अधिक हो चुका है। बोर्ड की नियमावली का अध्‍ययन करें

      Reply
  43. Sir mai 10th 2016 aur 12th 2018 pass out hu muje apni dono marksheet me name , father’s & mother’s name me correction karvana h to iske liye muje konse document lagenge or muje kya krna hoga . Please sir mera margdarshan kijiye .

    Reply
    • संशोधन हो जायेगा। इसके लिये जरूरी साक्ष्‍य प्रसतुत करें।

      Reply
    • यदि आपका मोबाइल हैड सेट इस योग्‍य है तो जरूर कर सकते हैं

      Reply
  44. सर मेरा सरनेम टाटावत हैबचपन मै गलती से टटवाल लिखा गया था मे 10वी मै केसे सही कराऊ

    Reply
  45. सर 12वीं की अंक सूची में मेरी फोटो गलत है इसके लिए क्या करना चाहिए।

    Reply
    • नियम के अनुसार फोटो बदलवाने का प्रयास करें। इसमें आपको यह बताना होगा कि फोटो स्‍कूल में हुई मानवीय भूल के चलते फोटो गलत सबमिट हुआ है

      Reply
    • इस प्रकार का संशोधन नॉमिनल रोल आने के बाद कराया जाता है। अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से मुलाकात कीजिए।

      Reply
  46. Hello sir, sir mera 10th ki Mark sheet me name ki spelling galat h, sir jiske correction ke liye mujhe bahut pareshan hona pad raha h koi thik se sahi information bhi nahi de rahe h please mujhe eski sahi processing btaiye or Esme kya kya document lagege krapya mujhe btane ka prayash kariye

    Reply
    • परेशान होने की जरूरत नहीं। आप नियमानुसार बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन करें। इसका लिंक पोस्‍ट में पहले से ही दिया गया है।

      Reply
  47. मेरी क्वालिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट हो चुकी he, par meri date of birth , meri 10th marksheet me glat he ,
    Please ap btae ki , meri date of birth me correction ho skta he, ya nhi??????

    Reply
    • समय पर संशोधन कराना ठीक रहता है। अब आपको बोर्ड के नियमों का सामना करना पड़ेगा।

      Reply
  48. 10 वी और 12 वी के रिजल्ट मे पिता जी के नाम को संशोधन कराना है तो कोन कोन से दस्तावेज लगेगा

    Reply
    • वह दस्‍तावेज जिसमें पिता का नाम एकदम सही हो। मसलन आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि

      Reply
  49. सर मेरा नाम आकाश है और मेरी वर्ष 2017 में 12th पास की है मैं अपने 10th and 12th दोनों क्लास की marksheet में अपना सरनेम चेंज कराना चाहता हूं क्या हो जाएगा सर प्लीज बताएं जल्दी

    Reply
  50. Hello sir, sir mera 10th ki Mark sheet me name ki spelling galat h, sir jiske correction ke liye mujhe bahut pareshan hona pad raha h koi thik se sahi information bhi nahi de rahe h please mujhe eski sahi processing btaiye or Esme kya kya document lagege krapya mujhe btane ka prayash kariye

    Reply
  51. सर मैने 2015 मे 10 वी कक्षा पास की है सर उसमें मेरा सरनेम गलत लिखा है इसके सुधार हेतु कोन- कोन दस्तावेज की आवश्यकता होगी|और यही गलती 12 वी की अंकसूचि में भी है

    Reply
    • सुधार हेतु आपका आधार कार्ड, एसआर रजिस्‍टर की नकल आदि दस्‍तावेज लगेंगें।

      Reply
  52. Sir , meri 10 th 2016 me complete hui thi aur 10th me school ke dwara mera last name hata diya gya tha aur ab mera graduation complete hua h me correction me liye apply karna chahti hu kya meri marksheet me correction ho jayega

    Reply
    • इस बाबत आप अपने पूर्व स्‍कूल के प्रधानाचार्य से इस संबंध में बात करें व देखें ऑनलाइन अप्‍लाई के प्रोसेस के लिये आप इलिजिबल हैं या फिर नहीं। यदि नहीं तो ऑफलाइन आवेदन करके ही आप अपना Last Name सुधार करवा सकती हैं।

      Reply
  53. सर मेरे 5 वी 8वी की अंकसूची में नाम के आगे कुमार के जगह राम हो गया है सुधार कैसे कराये

    Reply
    • चूंकि यह प्राइमरी तथा जूनियर स्‍तर का मामला है। इसलिये संशोधन कराने में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप संशोधन के लिये स्‍कूल के प्रधानाचार्य को नाम में संशोधन हेतु Application लिखें तथा संशोधन करने की प्रार्थना करें। स्‍कूल आपके नाम में संशोधन एसआर रजिस्‍टर में कर देगा तथा संशोधित नाम की टीसी भी निर्गत कर देगा। हां Application केे साथ आाधार कार्ड आदि की फोटो कॉपी अवश्‍य संलंग्‍न करें।

      Reply
    • समय रहते संशोधन के लिये आवेदन करें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

      Reply
  54. मैंने 10वीं 2002 में किया था। क्या अब अंकसूची में सुधार संभव है? क्या प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर आवश्यक हैं? मैंने जिस स्कूल से 10वीं किया है वह अब बंद हो चुका है । मार्गदर्शन करें।

    Reply
    • सबसे पहले आप यह देखें कि आपने सीधे 10वीं कक्षा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से उत्‍तीर्णं की है अथवा किसी ऐसे विद्धालय से जो किसी अन्‍य मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से अटैच्‍ड था। यदि गैरमान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल बंद हुआ है, तो आप देखें कि आपकी मार्कशीट पर किस विद्धालय का नाम लिखा है। यदि वह विद्धालय बंद नहीं हुआ है तो आप वहां जाकर अंकपत्र संशोधन की कार्यवाही कर सकती हैं। एक अन्‍य सवाल कि क्‍या प्रधानाचार्य के हस्‍ताक्षर संशोधन के लिये जरूरी होते हैं, तो हांं होते हैं, वह ही आपके आवेदन पत्र को सील लगा कर व हस्‍ताक्षर करने एप्रूव्‍ड करेंगें। इसके बाद ही आवेदन पत्र सबमिट होगा।

      Reply
  55. सर, मैने अपनी दसवीं और बारहवीं की अंकसूची में सुधार करवाया है, लेकिन जो अंकसूची में सुधार होने के बाद प्राप्त हुई है उसमे मेरी फोटो नहीं आई है,, फोटो की जगह में लिखा है issued without photo,,

    बिना फोटो के भी दोनों अंकसूची मान्य होंगी या नहीं??

    Reply
  56. सर,, मैने दसवीं की अंकसूची में अपना नाम और बारहवीं की अंकसूची में पिता का नाम सुधार कराया है,,

    सुधार के बाद मुझे अंकसूची प्राप्त हो गईं है जिनमें प्राचार्य की पद मुद्रा तथा दस्तखत मैने करा लिए हैं,,

    लेकिन जहां फोटो होती हैं अंकसूची में,वहां लिखा हुआ आया है issued without photo,,,

    सर बिना फोटो issue हुई अंकसूची सभी जगह मान्य होगी या नहीं

    Reply
    • यह आप स्‍कुल / कॉलेज में जाकर पता कर सकते हैं, यदि संशोधन हो गया होगा, तो संशोधित मार्कशीट विद्धालय में आ गयी होगी।

      Reply
  57. sir hum 2010 me 10th pass kye hai marksheet me hume surname add krna hai or date of birth bhi change krna hai same correction 12th k markshhet me karwana hai sir hume kya krna hai bataiye….

    Reply
    • आप ऑनलाइन आवेदन एमपी बोर्ड के नियमों के अनुसाार करें, संशोधन आराम से हो जायेगा।

      Reply
  58. Sir 10th marksheet me after diploma ya fhir graduation ke baad DOB think karwa sakte h kya janam praman patra ke aadhar pr ho sakta h kya sir please procedure bataiye

    Reply
    • अंकपत्र में संशोधन जितना जल्‍दी करा लिया जाये उतना बेहतर होता है। बाद में बहुत दिक्‍कत आती है।

      Reply
    • आप ऑनलाइन आवेदन करके दोनों मार्कशीट में संशोधन करवा सकते हैं।

      Reply
  59. नमस्‍ते सर, सर मैंने 10 वी 2009 में पास की है सर मेरे सारे दस्‍तावेजों में सरनेम जुडा है केवल 10 मार्कसीट में सरनेम ठाकुर नही है मुझे 10 मार्कशीट में सरनेम ठाकुर जुडवाना चाहती हॅू क्‍या मेरी मार्कशीट में मेरे नाम में उपनाम सरनेम संशोधन हो जायेगा

    Reply
    • जी बिल्‍कुल हो जायेगा। आप संशोधन के लिये ऑनलाइन एप्‍लाई करें

      Reply
      • सरजी
        क्‍या हम स्‍वयं बोर्ड आफिस जाकर मार्कशीट में संशाेनधन करा सकते है

        Reply
    • Application status mein ‘marksheet printed’ show kar hai. Ab marksheet dispatch hone mein aur address tak pahunchne mein Kitna time lag Sakta hai??

      Reply
      • आपकी जानकारी में बता दें कि यह मार्कशीट आपके घर पर नहीं भेजी जायेगी। यह सीधे उस स्‍कूल/कॉलेज में पहुंचेगी जहां आपने प्रवेश लिया था। अपने स्‍कूल में प्रधानाचार्य से संपर्क करें। यदि विद्धालय में मार्कशीट आ गयी होगी तो वह आपको स्‍टाम्‍प लगा कर प्रमाणित मार्कशीट सौंप देंगें।

        Reply
  60. मेरी 8वी की मार्कशीट में मेरा केवल नाम है सरनेम नही जुड़ा है ऐसे ही पिताजी का भी केवल नाम है सरनेम नही, 10 से मैने दोनों के नाम में सरनेम जोड़ा है ,पर पिताजी के सरनेम में थोड़ी सी स्पेलिंग मिस्टेक है क्या वह संशोधित जो सकती है।

    Reply
    • जी हां, आधार कार्ड तथा एस आर रजिस्‍टर में दर्ज डाटा के आधार पर पिताजी के नाम में संशोधन करवाया जा सकता है। आप ऑनलाइन आवेदन करें या फिर स्‍वयं बोर्ड आफिस जा कर संशोधन प्रक्रिया पूरी करायें।

      Reply
  61. सरजी
    मैंने ऑनलाइन एप्‍लाई किया है और एस आर रजिस्‍टर और टी.सी की हार्डकॉपी समन्‍वय अधिकारी होशंगाबाद भी भेजी थी उनका कहना है कि एस आर रजिस्‍टर और टी.सी में सरनेम जुडा होना चाहिए तभी जाकर आगे की प्रोसस होगी
    एस आर रजिस्‍टर और टी.सी; केवल नाम है सरनेम नही जुडा है
    और मुझे मेरी 10 वी मार्कशीट में मेरे नाम में पिताजी के नाम में माताजी के नाम में केवल सरनेम जुडवाना है
    कैसे हो पायेगा सर जी प्‍लीज बताये , क्‍या में स्‍वयं बोर्ड आफिस जाकर संशोधन करा सकते है
    प्‍लीज सर हेल्‍प मी

    Reply
    • सबसे पहले आप कक्षा 8 की मार्कशीट व टीसी के आधार पर जिस स्‍कूल में आपने 9वीं कक्षा में प्रवेश लिया है, वहां एसआर रजिस्‍टर में संशोधन करायें। इसके बाद ही संशोधन की कार्यवाही को आगे बढ़ायें।

      Reply
  62. sir meri 10th or 12th dono hi markasheet me mera father or mother tino ka nam sahi nahi hai to mujhe kya karana hoga sir please bataiyega jarur thanks

    Reply
    • पोर्टल ओपन होने के बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगें। पोर्टल चालू होने की प्रतीक्षा कीजिये

      Reply
  63. Sir mera name RAKESH KUMAR DHAKAR hai mene 1997 me mpbse se 10th pass kiya hai but mere father ke name me mistake ho gayi hai. Kya usme sudhar ho sakta hai? Please SIR

    Reply
    • आपको बहुत देर से होश आया है। आपको संशोधन की प्रक्रिया समय रहते शुरू कर देनी चाहिये थी। खैर अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है। आप ऑनलाइन आवेदन करें अथवा अधिक जानकारी के लिये अपने स्‍कूल के क्‍लर्क के संपर्क करें।

      Reply
  64. Sir 10 or 12th me surname add krwani h or meri adhar card me or pan card me mere sasural ki surname h or mujhe 10 th or 12th me apne papa ke ghar ki surname add krni h to id proof me kya du sir please reply me

    Reply
    • जो आपकी हाईस्‍कूल की मार्कशीट में नाम होगा, आधार व पैनकार्ड भी उसी नाम से बनेगा। यदि आपको अपनी हाईस्‍कुूल के अंकपत्र में संशोधन कराना है, तो आप अपना आधार कार्ड व पैनकार्ड की कॉपी साक्ष्‍य के रूप में दे सकती है। लेकिन ध्‍यान रहे कि हाईस्‍कुूल की मार्कशीट वही सरनेम डाला जायेगा जो आपके आधार कार्ड में है। यदि आप आधार कार्ड वाला सरनेम नहीं चाहतींं तो पहले अधार कार्ड में सरनेम चेंज करायें।

      Reply
  65. Sir mai bahut preson hu Sir mai 2013 ME 10th our 2015 ME 12th pass hu Sir mera sirname dismech h Sir mai kya karu aap bataye

    Reply
    • मध्‍यप्रदेश बोर्ड में नाम में संशोधन कराने के लिये ऑनलाइन सेवा मौजूद है, आप ऑनलाइन आवेदन करें

      Reply
    • Respect sir,

      Sir mene 10th or 12th ki marksheet main correction k liye online 11/3/2022 ko apply kiya tha lekin mere documents verification nhi kr rhe h sir documents all complete hain sir or 10th 0r 12th ki 3-3 files main bna liya h lekin sir,
      kya 15 din k baad verification ho jayega kya sir,
      Plz reply sir please

      Reply
      • जी वेरीफिकेशन में थोड़ा समय लगता है। आप थोड़ी प्रतीक्षा करें।

        Reply
  66. Sir mere admit card me father name glt hai
    Kya meri 12ki marksheet me father name sahi ho jayga kya
    Ager sahi bhi ho gaya to kaise maloom padega ki mistake hui thi wo correct ho gai

    Reply
    • एडमिट कार्ड में संशोधन स्‍कूल स्‍तर पर किया जाता है। आप अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कीजिये, यदि नॉ‍मिनल रोड संशोधित होकर बोर्ड ऑफिस नहीं गयी है तो वह अपने स्‍तर पर नाम मेें संशोधन कर सकते हैं।

      Reply
    • जी बिल्‍कुल आपको अपने नाम के साक्ष्‍य तो प्रस्‍तुत करने ही होंगें। यदि पिछले स्‍कूल की टीसी पुन: मांगी जा रही है तो द्धितीय प्रति निकलवा कर तुरंत जमा करें।

      Reply
    • बिल्‍कुल हो सकता है भले ही आप सीबीएसई से 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं की हो।

      Reply
  67. Sir mujhse apni 10th ki marksheet mein mere naam ki spelling current correct karani hai but mere scholar register and back tc mein bhi galat ha..
    Sir please help me …

    Reply
    • यदि आपकी बैक टीसी में नाम गलत है, तो आप जुगाड़ से संशोधन करवा लीजिये बैक टीसी में समझ रहीं हैं न किस ओर इशारा कर रहा हूं। नहीं तो बहुत दिक्कुत आयेगी।

      Reply
  68. Sir my name is Sania Siddiqui in my 10th and 12th marksheet.Name and surname in marksheet is wrong, how can it be rectified?i
    I am pass out 10th exam in 2016 and 12th exam in 2018. Plz help me sir

    Reply
  69. मेरी 10वी की मार्कशीट में मध्य नाम हटवाना है सर कृपया इस हेतु आप इसका निदान बताये ।
    धन्यवाद सर

    Reply
  70. सर मुझे मार्कशीट में करेक्शन कराना है 10th की पर मेरे पंजीकरण में भी गलती है। कृपया कर कुछ उपाय बताएं। मैं बहुत परेशान हूं चुकी हूं

    Reply
    • स्मृ ति जी, एमपी में अंकपत्र संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। यदि आप परेशान हो चुकी हैं, तो मैं आपको एक अन्य तरीका बताता हूं। आप अपने शहर अथवा जिले के एक ऐसे शिक्षक अथवा क्लर्क की तलाश करें, जो बोर्ड ऑफिस में जाकर संशोधन का काम करवाता है। ऐसा व्यक्ति आपसे कुछ शुल्क चार्ज करेगा। आप ट्राई कीजिये।

      Reply
      • आपने दसवींं की परीक्षा प्राइवेट आधार पर दी होगी, इसलिये प्राइवेट लिख कर आया होगा। संशोधन असंभव है। यदि आप रेग्‍यूलर परीक्षार्थी रहे हैं और बोर्ड की गलती से प्राइवेट लिखा हुआ है तो सुधार संभव है।

        Reply
    • अगर रेग्‍लर स्‍टूडेंट रहे हैं तो सुधार के लिये आवेदन करें, अन्‍यथा संशोधन नहीं होगा।

      Reply
  71. Sir Maine 2002 mai 10th pass kiya tha meri date of birth marksheet mai galat hai… Isliye mera passport nahin ban pa rha hai.. Sir mujhe apni date of birth change karwani hai… Kya main online change karwa sakti hoon..kya Kya documents lagenge…. Sir please help me..

    Reply
    • आपको जन्‍मतिथि में संशोधन समय रहते करवा लेना चाहिये था। खैर, आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करें।

      Reply
  72. Mene class 1st me hi school me admission liya tha to mujhe pahle ke school ki T.C. kese mil sakti hai.

    School vale se konsi T.C. mang sakte hai.

    Reply
    • आपने जिस स्‍कूल से प्रथम कक्षा उत्‍तीर्णंं की है, वहां जाकर आप TC की द्धितीय प्रति के लिये फार्म भर कर आवेदन करें। आपको द्धितीय प्रति मिल जायेगी।

      Reply
    • online आवेदन फार्म भर कर सबमिट करें। संशोधन हो जायेगा।

      Reply
  73. सर
    मैंने अभी 2022 मे 10th की परीक्षा पास की है जिसमे मम्मी जी का नाम सुधार करवाना है डॉक्यूमेंट्स किसके लगेंगे ! मेरे या मम्मी के बताएँ ?

    Reply
    • आपको एसआर रजिस्‍टर की छाया प्रति व मां के आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्‍तुत करनी होगी।

      Reply
  74. Sir mai Online correction karva Diya hai Lekin meri ma ka naam nahin sudhar bana tha maine sudharva Diya to kya sudhar jayegi maine galti kar diya to kya correction edit Ho jaaye kya

    Reply
  75. सर मेरा आठवीं क्लास का रिजल्ट मे पापा जी का नाम गलत है और मे 2007 मे पास हू पापा जी का नाम मे सुधार कर वना है कहा से krwaye

    Reply
    • जिस स्‍टैंंटर्ड में आपका नाम गलत हुआ हुआ है। उसी स्‍कूल के प्रधानाचार्य संशोधन करेंगे

      Reply
  76. sir meri beti 8th ki marksheet main father name ful nahi likha gaya yani caste ye 6th class ki T.C. mein hi galat thi jiski vajah se 8th ki marksheet main bhi adhura name likha gaya caste nahi likhi gai kya umsme sudhar ho sakta hai ya age koi problem ho gi

    Reply
    • आप ऐफिडेविट के आधार पर संशोधन करवा सकते हैं।

      Reply
  77. संशोधन में थोड़ा समय लगता है। आप इस संबंध में माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक को शिकायती पत्र भेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    Reply
  78. सबसे पहले आप 10वीं की मार्कशीट में संशोधन करायें, उसके बाद ही आप बाकी मार्कशीट में संशोधन कराने के लिये पात्र बन सकते हैं।

    Reply
  79. धैर्य रखें आ जायेगी। कभी कभी थोड़ा लेट हो जाती है।

    Reply
  80. मध्‍यप्रदेश में मार्कशीट संशोधन के लिये ऑनलााइन प्रक्रिया मौजूद है। आप आवेदन करें

    Reply
  81. ऐसा कुछ नहीं है। एसआर रजिस्‍टर जो बोलेगा। वही सच माना जायेगा। यह कोर्ट में एप्‍लीकेबल होता है। अपने मन से कुछ भी राय न बनायें। यदि एसआर रजिस्‍टर में कोई गलती है, तो आप प्रमाणपत्र अथवा नोटरी किये हुये ऐफिडेविट के आधार पर सबसे पहले एसआर रजिस्‍टर में संशोधन करायें

    Reply
  82. Sir mera name Irshad Ahmad siddiqi hai mere surname ki spelling mistake hai mujhe Siddiqui karana h to ho jayegi

    Reply
  83. सर हम 2021 में D EL ED पास किया है मेरा सारा D EL ED ड्यूक्यूमेंट में मां का नाम गलत हो गया है केसे सुधरा जायेगा पिलिज सर बताए

    Reply
    • आप हाईस्‍कूल की मार्कशीट के आधार पर मां के नाम में संशोधन करवा सकते हैं। इसके लिये आपको अपनी यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा जहां से D ELED किया है

      Reply
  84. SIR NAMASKAR 2000 ME 10TH PASS KIYA THA US MARKSHEET ME NAME ME CORRECTION KARWANA HAIN OFF LINE APPLY OR ONLINE KARNI HAIN
    PROPER PROCESS PLEASE INTIMATE KARE YADI OFFLINE APPLY KARNI HAIN TO BOARD OFFICE ME KIS JAGAH PER DOCUMENT JAMA KIYE JATE HAIN
    TOLL FREE NUMBER PER KAI BAR PHONE KIYA HE LEKIN KOI JABAB NHI DETA HAI….

    Reply
    • आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से संपर्क करके उस व्‍यक्ति के बारे में पता करें, जो ऑफलाइन संशोधन के काम में हेल्‍प करता है

      Reply
  85. Sir meri 2002 ki 10th class ki marksheet me mere Naam me or mere papa ki or mere mother ke Naam me surname add nahi hua .sir meri 1997 ki 5th class ki mark sheet me bhi suname add karwana he is marksheet me mere father ke Naam me surname he.or meri 8th class ki marksheet me Surname add karwana he me kya Karu

    Reply
  86. Respected sir,
    Sir mene 10th 2005 me paas kiya h government school se MP, 10th ki marksheet me apni DOB me correction krana he , aur apne naam , father, mother ke naam me surname add krana hai , sir correction ho jayega kya. please help,
    Thank you,

    Reply
    • जी बिल्‍कुल हो जायेगा। आप एमपी बोर्ड के नियमों का पालन करते हुये ऑनलाइन आवेदन करें

      Reply
    • अंकपत्र संशोधन के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नियम पालन करते हुये आवेदन करें

      Reply
    • आप सरनेम में परिवर्तन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
  87. सर मेने 2012 में 10th पास की थी मेरी मार्कशीट में जन्मतिथि सन गलत है 6 साल उम्र ज्यादा कर दी है जिसके कारण में government job के apply नहीं कर सकता और भी सब जगह जॉब करने में मुझे बहुत problems हो रही है रही है sir Plz kuch solution bataiye mujhe 10th and 12th dono marksheet me sahi karbani he, Plz give me some perfect solutions.

    Reply
    • आपको अपनी जन्‍मतिथि में संशोधन जल्‍द से जल्‍द करवा लेना चाहिये। अन्‍यथा आपको नौकरी के लिये आवेदन करते समय अनेक समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिये Best सॉल्‍यूशन यह है कि आपने जहां कक्षा 8 पास किया था, उस स्‍कूल में जाकर अपनी Date of Birth संशोधन करवायें। इसके लिये आप अपना जन्‍म प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत कर सकती हैं। यदि जन्‍म प्रमाण पत्र नहीं बना है तो आप सबसे पहले जन्‍म प्रमाण पत्र बनवायें उस सन का जो सन आप हाई स्‍कूल की मार्कशीट पर चाहती हैं। इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन करके हाई स्‍कूल के अंक पत्र में संशोधन के लिये आवेदन करें। कक्षा 8 की टीसी के आधार पर हाईस्‍कूल के एसआर रजिस्‍टर में संशोधन होगा। फिर 10वीं कक्षा उत्‍तीर्ण टीसी (द्धितीय प्रति) के आधार पर Apply करें।

      Reply
  88. Hello sir , mene apni marksheet correction ka form daal diya he sare documents bhi jama kr diye he , lekin STATUS dikha raha

    “”Application Verified From Samanvya Sanstha & Wait Some Time for Printing!!!… “”

    Toh iska mtlb ab meri marksheet correcion 100% ho gaya he aur print hona baaki yaa abhi bhi board se reject ho skta he ???

    Aur me apne 11th ke registration me kya naam fill karu , vo naam jo correction krwaaya he yaa vo naam jo 10th ki marksheet me likha hua he

    Vo 10th ki marksheet toh jama ho gyi he

    Please help me

    Reply
    • इसका मतलब है कि संशोधन में प्रोसेसिंग कार्य चालू है, थोड़े दिन बाद सही रिजल्‍ट दिखायेगा।

      Reply
    • मध्‍यप्रदेश बोर्ड में ऑनलाइन संशोधन करवाने की सुविधा मौजूद है। आप ऑनलाइन संशोधन के लिये आवेदन करें। जिस दस्‍तावेज में सरनेम सही है उसे प्रूफ के तौर पर संलंग्‍न किया जा सकता है।

      Reply
  89. सर में शासकीय स्कूल में 12 में हुं और मुझे 10 11 मार्क्सिस्ट एवं साथ में विधालय में नाम चेंज करना है तो क्या करें

    Reply
    • मध्‍यप्रदेश में ऑनलाइन संशोधन की व्‍यवस्‍था मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन करें।

      Reply
    • इस फार्म में संशोधन की व्‍यवस्‍था नहीं है। आप पहले यह कार्य हो जाने दें, उसके बाद पुन: नये सिरे से आवेदन करें

      Reply
  90. I am 2010 passed and I currently living in bhopal but I do 10th from mandla district. I can fill online application of name change from bhopal or from mandla

    Reply
  91. RESPECTED SIR, I COMPLETED MY 10TH EXAM IN THE YEAR 2005. BUT MY MARHSHEET HAVE LOTS OF CORRECTION LIKE MY NAME (MIDDLE NAME), FATHER’S NAME (MIDDLE AND SURNAME), AND MOTHER’S NAME (SURNAME). SO I WANT A CORRECTION IN THOSE THINGS. KINDLY SUGGEST ME ASAP.

    Reply
    • आप आवेदन के लिये ऑनलाइन अप्‍लाई करें अथवा किसी अनुभवी शिक्षक की सहायता लें

      Reply
    • यदि स्‍कुूल का अस्तित्‍व समाप्‍त हो गया है तो आप कोर्ट से एफिडेविट बनवा कर अपना काम करवा सकते हैं

      Reply
  92. I am a student of graduation first year I suddenly seen the document for scholarship then I am seeing my document are wrong bythe way …. please help mein for cast correction.

    Reply
  93. Sir meri sari marksheet aur anya documents me papa ka nam mukhtar beg mirza likha par papa ke khudke adhar and documents me only mukhtar beg hai to kya mujhe change karane ki jarurat h

    Reply
    • पापा के आधार कार्ड व अन्‍य दस्‍तावेजों में मिर्जा लिखवा दें तो शैक्षिक दस्‍तावेजों में संशोधन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

      Reply
    • थोड़ा इंतजार करें आ जायेगी लेकिन अपने स्‍कूल में जाकर पूछतांछ करते रहें आपकी मार्कशीट वहीं आयेगाी

      Reply
  94. सर, मार्च 2003 की 10th फ़ैल की मार्कशीट में सभी नाम सही हैं | लेकिन मार्च 2004 की 10th पास मार्कशीट में मेरे एवं पिता के नाम में कुछ गलतियां जो गईं हैं | जिसे मै ठीक कराना चाहता हूँ | तथा चालान किसके हित में बनबाना है और कहा भेजना है ?
    Plz Sir, give me any idea.

    Reply
    • चालान एमपी बोर्ड के पक्ष में बनेगा। इस बाबत आप अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से मुलाकात करें

      Reply
  95. Sir mene 1999 me 10 ki hai meri marksheet me mother ke name me correction karana chahta hu.jabki online portal par 2003 se option aata hai.kya kru me sir g .pls help

    Reply
    • इसका अर्थ यह है कि एमपी बोर्ड 2003 से अधिक पुराने अंक पत्रों में सुधार नहीं कर रहा है। फिर भी यदि आप संशोधन करवाना चाहते हैं तो आप विधिक कानूनी सहायता ले सकते हैं।

      Reply
  96. sir ji namaskar ji, mene 1994 me 10 class pass kiya he mera kailash pal ke sthan par keilash pal kar diya he aap sahi salaha de.
    kailash pal

    Reply
    • आपका केस पुराना हो चुका है। आमतौर पर एमपी बोर्ड 3 साल पुराने संशोधन केेस ही ऑनलाइन मोड में लेता है। इस बाबत आप अपने उस स्‍कूल के प्रधानाचार्य / क्‍लर्क से पूछतांछ करें और जरूरी दिशा‍ निर्देश हासिल करें। यदि संशोधन जरूरी हो तो आप कानूनी प्रक्रिया के तहत भी आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
    • यदि आपने रेग्‍यूलर स्‍टूडेंट के रूप में परीक्षा दी है तो संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें या फिर अपने शहर के किसी अनुभवी शिक्षक की सहायता लें जो यह काम करवा सकते हों।

      Reply
  97. Sir meri 10th ki marksheet me surname nhi h but 12th ki marksheet me h to kya mujhe 10th ki marksheet me b surname add krwana chahiye

    Bataiye sir

    Reply
    • उमा जी, आपके पास 2 विकल्‍प हैं, पहला यह कि आप Class 10 की मार्कशीट में सरनेम जुड़वा लें अथवा इंटर की मार्कशीट से सरनेम हटवा दें। यह जरूरी है, नाम में भिन्‍नता होने से नौकरी के समय आपको दिक्‍कत आ सकती है।

      Reply
  98. Sir mujhe 10th ki marksheet me mother ka sir name add karwana hai aur mujhe 20 din ke andar hi correction wali marksheet ki jaroorat hai to kya aisa sambhav hai? please reply me

    Reply
    • सरनेम Add करवाने के लिये आप मध्‍यप्रदेश बोर्ड में अंकपत्र संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें। करेक्‍शन हो जायेगा। लेकिन संशोधित मार्कशीट मिलने में 3 माह तक का समय भी लग सकता है।

      Reply
  99. Sir meri 11 12th ke dakhil kharij or T.C. Me name sahi nhi kr rhe school se to kese correction hoga marksheet ka ya fir school me kese sahi karwa sakte h please bataiye

    Reply
    • आप किसी अनुभवी शिक्षक की सहायता लें जो संशोधन कार्य करवाने में महारत रखता हो। आप संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संशोधन के लिये आपको पर्याप्‍त साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करने होंगें, जिन्‍हें आप जुटा लें। यदि फिर भी संशोधन नहीं हो रहा है तो आप कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं।

      Reply
  100. Sir Mera 10th ka marksheet 2013. Pass out hu date of birth change karana hai jo ki scholar register ki copy or tc ki copy or 9th k result tak me correction ho gyi hai lekin online apply krne ka option band ho gya hai bolte hai pass hone ke 3 saal Tak ka option rahta hai change Krane ka bus too sir mera ab date of birth kaise change hoga

    Reply
    • संशोधन के बाद मार्कशीट आपके स्‍कूल में आयेगी, स्‍कूल प्रिंसिपल अपनी स्‍टाम्‍प लगा कर आपको मार्कशीट सौंपेंगे

      Reply
  101. Sir maine 2003 main 12th class private passed ki thi..usme father ka pura naam nhi hai correction ho jayega..kaise?please help

    Reply
    • संशोधन हो जायेगा। आप इसके लिये अपने शहर के अनुभवी शिक्षक की सहायता लें जो संशोधन संबंधी कार्य करवाने में महारत रखता हो।

      Reply
  102. Sar mere bacchon ki marksheet mein date off birth galat hai Mata pita ka surname iska kya karna hai kaksha 5 ki 2023 kaise theek hoga

    Reply
    • सब संशोधित हो जायेगा। लेकिन आपको पूरी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी। आपको संशोधन के लिये पुराने प्रमाण पत्र जैसे टीसी आदि प्रस्‍तुत करने पड़ सकते हैं। हमारी आपको सलाह है कि आप अपने शहर के ऐसे शिक्षक से मुलाकात कर इस बाबत बात करें जो इस प्रकार के काम करने में माहिर हो।

      Reply
      • Sir mai 2004 me ptrachar patayekarm se 10th pass Kiya hu father name Galt h online correction ka option nhi aata kya kru

        Reply
        • इस संबंध में आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क / प्रधानाचार्य से बात करें और अपनी समस्‍या के निराकरण के लिये सलाह मांगें।

          Reply
  103. Sir mene2021 mein 10th kiya tha pita ji ke naam mein Bharat Kumar Gautam ki jagah Bharat gautam hai , kumar nahi likha hai kya ho sakta hai,document kya lagega please batayein

    Reply
    • आपका नाम चेंज हो जायेगा। इसके लिये आपको कक्षा 8 की टीसी की जरूरत पड़ेगी लेकिन उस पर आपका वही नाम लिखा होना चाहिये जो आप संशोधित करवाना चाहते हैं। आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है लेकिन उस पर भी सही नाम अंकित होना जरूरी है।

      Reply
    • इस बाबत आप अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य अथवा क्‍लर्क महोदय से बात करें। वह आपकी समस्‍या का समाधान जरूर करेंगें

      Reply
  104. सर मेने 10, अभी 2023 में पास की है मेरे पापा का नाम उसमे बालकृष्ण आया है और स्कूल का रिकॉर्ड देखने पर पता चला है कि वो शुरू से ही गलत है जबकि मेरे पापा का नाम उनके डॉक्यूमेंट में बालकिशन है। जब मेरे पापा ने मेरा 1क्लास में एडमिशन कराया था वहा की दाखिल पंजी में बालकिशन ही है लेकिन पता नहीं कौनसी क्लास में गलती हुई है क्योंकि घर में सब अनपढ़ है किसी ने उस समय ध्यान नहीं दिया ऑनलाइन फॉर्म भरने पर वह दाखिल पंजी मांग रहा है में किस आधार पर उसे सही कराउ

    प्लीज हेल्प

    Reply
    • आप सबसे पहले एफिडेविट व आधार कार्ड के आधार पर कक्षा 8 के एस आर रजिस्‍टर में संशोधन करवायें तथा द्धितीय टीसी के आधार पर 9वीं कक्षा के एसआर रजिस्‍टर में संशोधन करवायें। इसके बाद आप 10वीं कक्षा की मार्कशीट करेक्‍शन के लिये आवेदन करें। आपका काम हो जायेगा।

      Reply
  105. 2023 एमपी बोर्ड पेपर के 5th class के रिजल्ट में स्कूल का नाम गलत हो गया है एस बी कॉन्वेंट स्कूल नजीराबाद के जगह पर विवेकानंद विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल नजीराबाद हो गया है इसे चेंज करवाना है फिर से एस बी कान्वेंट स्कूल नजीराबाद करवाना है हो जाएगा क्या सर प्लीज सर अर्जेंट है

    Reply
    • आप संशोधन के लिये आवेदन करें। जो दस्‍तावेज मांगें जायें उनकी कॉपी उपलब्‍ध करा कर आप किसी भी चीज में संशोधन करवा सकते हैं। इसके लिये आप कोर्ट के द्धारा बनाये गये एविडेविट का सहारा भी ले सकते हैं।

      Reply
  106. 2023 एमपी बोर्ड पेपर क्लास में स्कूल का नाम गलत हो गया है तो उसे सुधराना है सुधर आना है सर सुधर जाएगा क्या प्लीज अर्जेंट है

    Reply
    • स्‍कूल का नाम कैसे गलत हो सकता है। वह तो सीधे बोर्ड के डाटा से प्रिंट होकर आता है।

      Reply
  107. Meri class 10th ki marksheet me mera naam pura likha hai lekin mere parents ke naam ke shath caste nahi likhi toh mujhe bataye ki isme koi dikkat toh nahi hai

    Reply
    • मार्कशीट के नाम में भिन्‍नता नौकरी के लिये आवेदन इंटरव्‍यू के दौरान दिक्‍कत पैदा कर सकता है। बेहतर है कि संशोधन करवा लें

      Reply
  108. Board ki marksheet mein DOB galat Dali Hui Hai mere pass ab date of birth certificate aur hospital Card hai iski madad se DOB correction ho sakta hai.

    Reply
    • आधार कार्ड तथा जन्‍म प्रमाण पत्र के आधार पर संशोधन के लिये आवेदन करें

      Reply
  109. Sir mujhe 10th ki marksheet me date of birth change karvani hai kya documents chahiye please batai aur online change ho jayegi plz sir

    Reply
    • संशोधन में 3 माह का भी समय लग जाता है। आपको संशोधन के लिये उचित साक्ष्‍य फार्म के साथ संलंग्‍न करने होंगें। आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से इन दस्‍तावेजों की जानकारी ले सकते हैं

      Reply
  110. सर जी मैंने मार्कशीट का संशोधन करा लिया है फिर भी मेरा संशोधन नही हुआ और संशोधन करबाए को 1 माह हो गया है

    Reply
    • आप बोर्ड कार्यालय को पत्र लिख कर संशोधित मार्कशीट की मांग करें। साथ ही अपने स्‍कूल में जाकर संशोधित मार्कशीट के बाबत पूछतांछ करें क्‍योंकि मार्कशीट संशोधित होकर स्‍कूल / कॉलेज में आती है और फिर स्‍टॉम्‍प लगा कर स्‍टूडेंट को सौंपी जाती है।

      Reply
  111. Good afternoons sir

    8 or 10 ki marksheet me nitesh kumar hai
    12,final me nitesh malviya hai or sab adhar bank pen me nitesh malviya ke name se hai to kya sir 10 ki marksheet me kumar ki jgha malviya ho skta hai kya sir

    Reply
    • बिल्‍कुल हो सकता है, आप आधार कार्ड को साक्ष्‍य बना कर 10वीं की मार्कशीट में संशोधन हेतू आवेदन करें

      Reply
  112. सर में 2018 में हाई स्कूल पास किया ही और मेरी मार्कशीट में माता के नाम में गलती हो गई ही और संशोधन के लिए दिया ही लेकिन मेरा काम नही हो रहा आज 5 साल हो चूके ही सर कृपा कर के इसका कोई समाधान दे

    Reply
  113. अगर उस स्‍कूल की जूनियर हाईस्‍कूल की मान्‍यता अलग से है तो आप जूनियर हाईस्‍कूल की टीसी प्राप्‍त कर सकते हैं। किसी किसी विद्धालय को 6-7-8 की मान्‍यता अगल से मिलती है, इस आधार पर स्‍कूल अलग अलग हुई भले ही एक ही भवन के नीचे संचालित हो रहा हो। लेकिन यदि 6 से 12वीं तक की मान्‍यता किसी योजना के तहत मिली हुई है तो आप प्राप्‍त साक्ष्‍यों के आधार पर स्‍कूल के एसआर रजिस्‍टर में संशोधन के लिये आवेदन कर सकते हैं। जरूरी हो तो कोर्ट से ऐवीडेविट बनवायें।

    Reply
  114. Sir, Mughe migration certificate chahiye 2001 ka passout hu kyo ki mughe diploma karna hai. Kaise nikale kyo ki online me 2003 se show kar raha hi. Please.

    Reply
    • एमपी में कितने साल पुराने दस्‍तावेजों में संशोधन किये जाते हैं, सबसे पहले आप इस बाबत अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से बात करें।

      Reply
    • यह पोर्टल की समस्‍या है, इस बाबत आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

      Reply
  115. Jaise mera pura documents 2004 ka bana hua hai aur school me 2005 ho gya hai aur marksheet bhi 2005 ho gyi hai to aise me marksheet sudhar jyega kya?

    Reply
    • अगर आपको 2005 से कोई आपत्ति न हो तो आप मार्कशीट के आधार पर दूसरे प्रपत्रों में संशोधन करवा लें

      Reply
    • आप नियमों का पालन करते हुये संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
  116. Sir meri mp board ki 12 ki marksheet mein father name mein correction hona hai marksheet 13 year old hai Mera correction online ho jayga

    Reply
  117. Hello Sir,

    I have pass-out 10th in year 200o and 12th in year 2002 from M.P. Board

    While trying to to fill application for correction its not allowing me to select year before 2003.

    Please let me know how can I file online application for mark-sheet correction for year 2000 and 2002 for M.P. Board

    Reply
  118. Meri 8th class ki marksheet mein naam ki spelling aur father ke naam ki spelling galat hai main kaise use Sahi karva sakti hun yah mere school ki vajah Se Hui hai ab vah mana kar rahe hain Sahi karvane ke liye aap koi upay bataen Maine 2024 mein kaksha aathvin pass ki hai

    Reply
    • 8वीं की मार्कशीट और ट्रांसफर सार्टिफिकेट में संशोधन के लिये आप कोर्ट से ऐफिडेविट बनवा कर संशोधन करवा सकते हैं

      Reply

Leave a Comment