Patwari in Hindi : दोस्तों, पटवारी एक ऐसा पद है, जिसे पाने की इच्छा प्रत्येक राज्य के नौजवानों के बीच होती है। Patwari के पद को अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम से भी जाना जाता है। जैसे यूपी में पटवारी को लेखपाल के नाम से पुकारा जाता है।
पटवारी एक सरकारी नौकरी है, जिसे पाकर देश के युवा अपना भविष्य सुरक्षित और उज्जवल बनाना चाहते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको पटवारी कैसे बनें? पटवारी कैसे बनते हैं? Patwari Kaise Bante Hain Hindi Me, Patwari Banne Ke Liye Kya Kare से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से तथा बहुत ही सरल भाषा में प्रदान करने जा रहे हैं। इसलिये आप Patwari 2023 से संबंधित इस पोस्ट को बहुत ही ध्यानपर्वूक पढ़ें।
Contents
Patwari Kya Hai in Hindi : पटवारी क्या है? पटवारी कौन होता है?
What is Patwari in Hindi : Who is Patwari in Hindi : दोस्तों, पटवारी का पद राजस्व विभाग (Revenue Department) में सृजित किया जाता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्णं पद होता है। जो राजस्व विभाग में आने वाली सभी समस्याओं के निदान के लिये उत्तरदायी होता है।
पटवारी को कुछ राज्यों में लेखपाल अथवा शानबोगस भी कहा जाता है। लेकिन काम सभी का एक ही होता है। पटवारी राजस्व विभाग में आने वाले मामलों की जांच कर करता है तथा कागजात पर जरूरी रिपोर्ट भी लगाता है। प्रत्येक तहसील व तहसील के क्षेत्रों के लिये अलग अलग पटवारी नियुक्त किये जाते हैं।
Patwari Ke Kaam Kya Hote Hain : पटवारी के कार्य
- पटवारी आयु प्रमाण पत्र बनाने तथा उस पर रिपोर्ट लगाने के लिये उत्तरदायी होता है।
- पटवारी आय प्रमाण पत्र बनाने तथा उस पर रिपोर्ट लगाने के लिये उत्तरदायी होता है।
- पटवारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आने वाले प्रार्थनापत्रों पर रिपोर्ट लगाता है, तथा प्रमाण पत्र बनवाने में आम जन की सहायता करता है।
- पटवारियों का काम नगरीय तथा ग्रामीण इलाकों में मौजूद भूमि की पैमाइश / नाप जोख आदि करना होता है।
- जमीन से संबंधित समस्याओं के निरकरण के लिये सबसे पहले पटवारी ही उत्तरदायी होता है।
- राजस्व विभाग के अभिलेखों को अपडेट रखने की जिम्मेदारी Patwari की होती है।
- पटवारी कृषि अथवा आवासीय भूमि की खरीद अथवा बिक्री के समय आमजन की सहायता करता है।
Patwari बनने के लिये शैक्षिक योग्यता क्या होती है?
पटवारी / लेखपाल / शानबोगस बनने के लिये किसी भी नौजवान का 10 + 2 पास होना अत्यंत जरूरी होता है। 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्णं छात्र छात्रायें पटवारी के पद के लिये आवेदन करने के लिये स्वतंत्र होती हैं।
इसके अलावा आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के पास NIEILIT का Triple C यानि CCC सार्टिफिकेट होना भी जरूरी होता है।
Also Read :
- चीनी भाषा में कैरियर कैसे बनायें?
- राजस्थान एकमुश्त प्रोत्साहन सहायता योजना क्या है?
- यूपी संस्कृत संस्थान से फ्री आईएएस, पीसीएस आईपीएस कोचिंग कैसे लें?
- यूजीसी के द्धारा जारी फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट कैसे देखें?
- मोबाइल के द्धारा रिज्यूमें कैसे बनाया जाता है?
Patwari बनने के लिये कितनी Age होना जरूरी है?
Age Limit for Patwari : पटवारी बनने के लिये Minimum Age Limit 18 साल है तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। लेकिन कुछ राज्यों में अलग अलग Age Limit भी निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिये आप अपने राजस्व विभाग के दफ्तर में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यार्थियों को आयु संबंधी नियमों में कुछ छूट भी मिलती है। इसलिये आरक्षित वर्ग के लोगों को जारी हुये नोटिफिकेशन को भलि भांति चेक कर लेना चाहिये। कुछ राज्यों में आरक्षित वर्ग के युवाओं को 3 साल की छूट प्रदान की जाती है तो कुछ राज्यों में यह छूट 5 साल की भी हो सकती है।
पटवारी का वेतन कितना होता है?
Patwari Ki Salary 2023 : दोस्तों, जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि पटवारी का पद एक सरकारी पद होता है। इसलिये पटवारी के पद के लिये 5,200 रूपये से लेकर 20,200 न्यूनतम ग्रेड पे है। राजस्थान में पटवारी के लिये न्यूनतम ग्रेड पे 20,800 निर्धारित है। यह वेतनमान अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है।
पटवारी का Exam कैसे होता है?
समय समय पर देश के सभी राज्यों में पटवारी के खाली पड़े पदों के लिये विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते है। जिसके बाद पटवारी के Exam की प्रक्रिया शुरू होती है।
Patwari Exam Pattern 2023 के तहत परीक्षा में मुख्य रूप से 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- 1 – सामान्य हिंदी
- 2 – ग्राम समाज एवं विकास
- 3 – गणित
- 4 – सामान्य ज्ञान
पटवारी की परीक्षा के लिये जो प्रश्न पत्र आता है वह कुल 100 अंकों का होता है। जिसमें प्रत्येक विषय के लिये 25-25 अंकों के प्रश्नों को सम्मिलित किया जाता है। यानि कुल Questions की संख्या 100 होती है।
पटवारी परीक्षा के प्रश्नपत्र में प्रश्न किस रूप में होते हैं?
पटवारी की परीक्षा में जो प्रश्न पत्र आपको हल करने के लिये दिये जाता है, उसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) होते हैं।
क्या पटवारी की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?
पटवारी की परीक्षा के लिये अलग अलग राज्यों में अलग अलग व्यवस्था हो सकती है। कुछ राज्य निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था रखते हैं तथा कुछ नहीं। वैसे आमतौर पर अधिकांश राज्यों में होने वाले Patwari Exam में Negative Marking की व्यवस्था अपनाई जाती है।
अर्थात यदि आप पटवारी की परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं, तो आपके 2 अंक काट लिये जायेंगें।
क्या Patwari का Exam Online होता है?
जी नहीं दोस्तों, भारत के अधिकांश राज्यों में होने वाली पटवारी की परीक्षा ऑफलाइन होती है। इसलिये आपको यह परीक्षा देने के लिये निर्धारित परीक्षा केंद्र तक जाना होता है।
पटवारी की Jobs कब निकलती हैं?
पटवारी की भर्ती के लिये राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ जैसे तमाम राज्यों में हर साल भर्तियां सरकार द्धारा निकाली जाती हैं। जिसमें आप आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो कर अपना भाग्य अपना सकते हैं।
क्या 12वीं कक्षा पास युवा पटवारी का Form भर सकते हैं?
जी हां दोस्तों, यदि आपकी आयु 18 वर्ष या अधिक है और आप 12वीं कक्षा पास हैं, तो आप पटवारी की परीक्षा में बैठने के लिये अपना फार्म भर सकते हैं।
Patwari की परीक्षा के लिये कौन सी किताब (Books) पढ़नी चाहिये?
आपको जिन विषयों के बारे में ऊपर जानकारी दी गयी है। उससे संबंधित किताबें आपको Book Store पर आसानी से मिल जाएंगीं। इसके अलावा विभिन्न प्रकाशन पटवारी परीक्षा के लिये Special Books भी छापते हैं। आप बाजार में जाकर इन किताबों को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा इंटरनेट पर भी बहुत सी किताबें Free में उपलब्ध हैं। जिन्हें Google पर सर्च करके हासिल किया जा सकता है।
पटवारी फार्म कब निकलेगा इसकी जानकारी कहां से मिलती है?
पटवारी का फार्म सभी राज्यों में हर साल निकलता है। हर राज्य अपने यहां पटवारी के खाली पड़े पदों के लिये भर्तियां निकालता है। जब भर्तियां खोली जाती हैं तब उस राज्य के सभी लोकप्रिय समाचार पत्रों में इसके विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते हैं। आपको पटवारी भर्ती के विज्ञापन की जानकारी के लिये रोज अखबार पढ़ना होगा।
इसके अतिरिक्त पटवारी भर्ती की जानकारी आपके नजदीकी रोजगार केंद्र पर जाकर भी प्राप्त हो सकती है।
पटवारी की परीक्षा के बाद क्या होता है?
Patwari की परीक्षा उत्तीर्णं कर लेने के बाद लिखित परीक्षा, इंटरव्यू तथा Documents का सत्यापन होता है।
यदि बाजार में पटवारी परीक्षा के लिये जरूरी किताबें न मिलें तो क्या करें?
बजार में पटवारी परीक्षा के लिये जरूरी किताबें उपलब्ध न होने की दशा में आप इन किताबों को ऑनलाइन मोड में अमेजन जैसी ईकामर्स वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं।
क्या मध्यप्रदेश में पटवारी के पद के लिये CPCT पास होना अनिवार्य है?
जी हां दोस्तों, मध्यप्रदेश में CPCT पास होना जरूरी होता है। सीपीसीटी का फुल फार्म Computer Proficiency Certificate Test होता है। इस टेस्ट को पास कर लेने के बाद आप पटवारी के लिये जरूरी योग्यता में इजाफा कर लेते हैं।
पटवारी के पदों की भर्ती के लिये सभी राज्यों का जरूरी सिलेबस और मॉडल पेपर कहां देखने को मिलते हैं?
आप चाहे उत्तराखंड के रहने वाले हों या उड़ीसा के। सभी राज्यों के पटवारी परीक्षा सिलेबस तथा पटवारी मॉडल पेपर्स 2022 इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। आप उचित कीवर्ड की सहायता से गूगल पर इन्हें आसानी से सर्च कर सकते हैं।
Patwari Ki Taiyari Kaise Kare
- पटवारी की तैयारी करने के लिये कुछ चीजों की जानकारी आपको होनी ही चाहिये मसलन सिलेबस, मॉडल पेपर, विषय आदि।
- आप सबसे पहले पटवारी परीक्षा के लिये जरूरी किताबों को बाजार से खरीद कर घर लायें और उनका अध्ययन शुरू करें।
- Patwari की परीक्षा के लिये दिन में कम से कम 8 घंटे अध्ययन करना जरूरी है। इसलिये टाइम टेबल बना कर पढ़ें।
- परीक्षा की तैयारी के लिये आप इंटरनेट पर YouTube वीडियोज की भी मदत ले सकते हैं।
- मॉडल पेपर को बार बार हल करें तथा उनसे संबंधित प्रश्नों को रजिस्टर में लिखकर उत्तर देने का प्रयास करें।
- परीक्षा में सफलता प्रप्त करने के लिये विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं तथा उनके बताये Tips की सहायता से तैयारी कर सकते हैं।
- चूंकि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होती है, इसलिये गलत जवाब न देने की आदत डालें क्योंकि आपका एक गलत जवाब आपके द्धारा दिये गये सही उत्तर का भी अंक कटवा सकता है।
- अपने शहर में मौजूद कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेकर आप Patwari Exam की तैयारी कर सकते हैं।
पटवारी के पद के लिये कितनी प्रतिस्पर्धा से आपको सामना करना पड़ेगा?
दोस्तों, पटवारी के पदों के लिये लाखों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं। ऐसे में आपको सिर्फ 12वीं कक्षा उत्तीर्णं होना की काफी नहीं है। इस पद के लिये बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक, पीएचडी होल्डर भी आवेदन करते हैं। जिनकी योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्णं छात्र छात्राओं से अधिक होती है। इसलिये उच्च शिक्षा हासिल करें और उसके बाद ही इस परीक्षा में सम्मिलित हों।
Patwari Kaise Bane, Patwari Banne Ke Liye Kya Kare से संबंधित आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें जरूर बतायें। साथ ही Patwari Exam Kaise Hota Hai, Patwari Ki Salary, Patwari Form Kaise Bhare से संबंधित यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
युवाओं के लिये बेहतरीन अवसर है। उन्हें तैयारी कर लाभ उठाना चाहिए।
पटवारी बनने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स