{फार्म} PM Scholarship Scheme Online Application Form – रेलवे सुरक्षा बल के लिये

Prime Minister Scholarship Scheme in Hindi : हाल ही में सुरक्षा निदेशालय, रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के द्धारा PM Scholarship Scheme के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

Pradhan Mantri Chatravrity Yojana 2021 के तहत देश के सभी सैनिक तथा अर्धसैनिक बलों में कार्यरत जवानों के बच्‍चों को Scholarship प्रदान की जाती है।

यह एक विशेष प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है। जिसका संचालन स्‍वयं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के द्धारा किया जाता है।

भारत के वह सभी मंत्रालय जिनके अधीन सुरक्षा बल कार्य करते हैं, उन सभी सैनिक तथा अर्धसैनिक बलों के बच्‍चों को इस योजना का लाभ मिलता है।

Contents

PM Scholarship Scheme Latest News & Notification

PM Scholarship Scheme Online Application Form Kaise BharePM Scholarship Scheme 2021 in Hindi : प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 4 अक्‍तूबर 2020 को देश के विभिन्‍न समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित कर प्रोफेशनल व तकनीकी पाठयक्रमों में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं से Online आवेदन मांगें गये हैं।

PMSS योजना के तहत राष्‍ट्रीय रक्षा कोष से अराजपत्रित रेलवे सुरक्षा बल / रेलवे सुरक्षा विशेष बलकर्मियों के आश्रित बच्‍चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

PM Scholarship Scheme for Indian Railway

भारतीय रेलवे से जुड़े रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों के बच्‍चों के लिये यह एक बहुत अच्‍छी छात्रवृत्ति योजना है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत जो छात्र छात्रायें आवेदन करना चाहती हैं, वह अपना Pradhan Mantri Chatravrity Yojana Application Form 2021 को राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर भर सकती हैं।

Pradhan Mantri Chatravrity Yojana 2021 के तहत आवेदन की समय सीमा

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिये जो छात्र पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने 2017-18 व 2018-19 के दौरान Scholarship ली हुई है।

वह अपना PM Scholarship Scheme Online Application Form आगामी 2021 तक सबमिट कर सकते हैं।

पीएम स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की Last Date

पीएम स्‍कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2021 है।

Als0 Read :

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिये जरूरी पात्रता (रेलवे सुरक्षा बलों के लिये)

Eligibility for PMSS 2021

  • आवेदक अराजपत्रित, रेलवे सुरक्षा बल / रे.सु.वि.ब. स्‍टाफ (कार्यरत, सेवानिवृत अथवा स्‍वर्गीय) का आश्रित होना जरूरी है।
  • वह भारत में सरकारी या मान्‍यता प्राप्‍त निजी विश्‍वविद्धालय / संस्‍थान / महाविद्धालय में प्रोफेशनल अथवा तकनीकी पाठयक्रम में अध्‍ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक जिस पाठयक्रम में अध्‍ययनरत है, उसकी न्‍यूनतम अवधि 2 साल की अवश्‍य हो।
  • आवेदक ने न्‍यूनतम अर्हता परीक्षा में 60% अंक अथवा उसके समकक्ष ग्रेड प्राप्‍त किया हो।

PM Scholarship Scheme में Online Apply कैसे करें?

पीएम छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में वही छात्र छात्रायें आवेदन कर सकती हैं। जिन्‍होंनें scholarships.gov.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर लिया हो। (NSP पर रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के Step by Step चरण

  • सबसे पहले आप scholarships.gov.in पर जायें और Prime Minister Scholarship Scheme for RPF/RPSF के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद New User Registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Registration Form भरें।
  • अब आप अपना फार्म सबमिट करें।
  • इतना करने के बाद आपके लिये Student Application ID जैनरेट हो जाएगी।
  • आप इस Student Application ID से पोर्टल में लॉगिन करने में सक्षम हो जाएंगें।
  • अब आप लॉगिन करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्‍त होगा। आप इसे डाल कर वेरीफाई करें।
  • इस चरण में आप अपना पुराना पासवर्ड हटा कर नया पासवर्ड जैनरेट कर सकते हैं।
  • सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद आपके सामन Welcome Page ओपन होगा।
  • अब आप RPF/RPSF आश्रित बच्‍चों के लिये छात्रवृत्ति फार्म को भरें और फिर उसे सबमिट कर दें।
  • इस तरह आप अपना आवेदन पत्र स‍बमिट कर पायेंगें और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

क्‍या पीएम स्‍कॉलरशिप योजना फार्म को EDIT किया जा सकता है?

हां, किया जा सकता है। लेकिन वह SAVE DRAFT की स्थिति में है। लेकिन यदि आपने फाइनल रूप से सबमिट कर दिया है तो संशोधन की प्रक्रिया संभव नहीं है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत कौन कौन सी जानकारी देना अनिवार्य है?

इस योजना में आवेदन अथवा पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करते समय फार्म में जिस कॉलम में लाल रंग का * मार्क नजर आ रहा है। वह जानकारी आपको अनिवार्य रूप से देनी ही होगी। अन्‍यथा फार्म को आप सबमिट नहीं कर पायेंगें।

PM Scholarship Scheme के लिये आधार कार्ड जरूरी है अथवा नहीं?

PM Scholarship Yojana के लिये आधार नंबर देना अनिवार्य है। पर असम, मेघालय तथा मिजोरम के लोगों को इस मामले में छूट प्रदान की गयी है।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिये कौन से बैंक खाते की Details देना उचित है?

PM Scholarship Scheme के तहत आप केवल उसी बैंक खाते की डीटेल्‍स भरें। जो आपका सक्रिय बैंक खाता हो। ऐसा इसलिये ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान बिफल न हो।

Spread the love

Leave a Comment