Pollution Heckathon Me Avedan Kaise Kare | प्रदूषण हैकाथन

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आज प्‍लास्टिक पूरी दुनिया के लिये एक बड़ी समस्‍या बन गई है। प्‍लास्टिक कचरे से छुटकारा पाने के लिये पूरी दुनिया के वैज्ञानिक समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) भी स्‍कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिये Pollution Heckathon 2018 प्रतियोगिता लेकर आया है।

Pollution Heckathon Me Avedan Kaise Kare In Hindi
प्रदूषण पर प्रतियोगिता में भाग लें

इस प्रतियोगिता में स्‍कूल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्र छात्रायें भाग लेकर UPPCB को Plastic Waste से छुटकारा दिलाने के लिये अपना अपना आइडिया देंगें।

जो आइडिया सबसे अच्‍छा और प्रभावशाली होगा। उस आइडिया को देने वाले छात्र को Uttar Pradesh Pradushan Niyantran Board की ओर से पुरस्‍कार दिया जाएगा।

Contents

Pollution Heckathon Kya Hea

इस प्रतियोगिता का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने वाली Heckathon प्रतियोगिता से कोई संबंध नहीं है। यह प्रतियोगिता उत्‍तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्धारा राज्‍य स्‍तर पर आयोजित कराई जा रही है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में प्‍लास्टिक कचरे पर नियंत्रण पाने के लिये हुए सेमीनार में प्रमुख सचिव वन अवस्‍थी ने इस बात की जानकारी दी।

कि इस प्रतियोगिता का नाम Heckathon इसलिये रखा गया, ताकि प्रदेश की छात्र छात्राओं से ऐसे आइडिया को हासिल करना है। जो पूरी तरह नैतिक हो और प्‍लास्टिक कचरे का अच्‍छा समाधान देता हो।

Pollution Heckathon की आधिकारिक वेबसाइट लांच

UPPCB के सेमीनार के दौरान Pollution Heckathon 2018 के लिये आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है।

इस वेबसाइट पर इस प्रतियोगिता से जुड़ी हुई पूरी जानकारी मौजूद है। जिसे आप आसानी से हासिल कर सकते हैं और इस प्रतियोगिता में भाग भी ले सकते हैं।

Pollution Heckathon 2018 Topics

  • Recycling of Plastic Waste (प्‍लास्टिक अपशिष्‍ट का पुन: चक्रण)
  • Reuse of Plastic Waste for Energy and other products (उर्जा एंव अन्‍य उत्‍पादों के लिये प्‍लास्टिक कचरे का पुन: उपयोग)
  • Innovative Ways of Utilization of Plastic Waste (प्‍लास्टिक कचरे के पुन: उपयोग के अभिनव तरीके)
  • Innovative Model to Systematize & Channelize Unorganized Sector for Recycling, Collection & Disposal of Plastic waste (प्‍लास्टिक कचरे के पुन: चक्रण, संग्रह व निपटान के लिये असंगठित क्षेत्र को व्‍यवस्थित करने का अभिनव मॉडल)
  • Alternative to Plastic Carry Bags, Plastic Products, Plastic & Thermocol Cutlery, Plastic Bottles, One Time Usable Plastic Products etc (प्‍लास्टिक कैरी बैग, थर्माकोल कटलरी, प्‍लास्टिक की बोतलें जैसे उत्‍पादों के लिये क्‍या नये विकल्‍प हो सकते हैं)

Pollution Heckathon 2018 Schedule

  • इस प्रतियोगिता में केवल Online Avedan ही स्‍वीकार किया जायेगा।
  • इस प्रतियोगिता के लिये Registration 12 सितंबर 2018 से शुरू कर दिये गये हैं।
  • Online Avedan करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2018 रात बजे तक है।

Pollution Heckathon 2018 की पुरस्‍कार राशि

  • प्रथम पुरस्‍कार 20,000 रूपये
  • द्धितीय पुरस्‍कार 15,000 रूपये
  • तीसरा पुरस्‍कार 10,000 रूपये
  • सांत्‍वना पुरस्‍कार 7 लोगों को, प्रत्‍येक को 2500 देय होगा।

Pollution Heckathon 2018 इंट्रीज की जांच का दायरा क्‍या होगा

Pollution Heckathon 2018 प्रतियोगिता में आयी सभी इंट्रीज की जांच एक पैनल के द्धारा की जाएगी। जो इंट्री निम्‍न बिंदुओं पर खरी उतरेगी। उसे ही इस प्रतियोगिता के योग्‍य माना जाएगा।

  • सभी इंट्री निर्धारित प्रारूप में होनी चाहिए।
  • विचार की उपयोगिता पर खरी उतरती हों
  • Usability संभव होनी चाहिए।
  • पूरी तरह मौलिक होनी चाहिए।
  • तकनीक के मानदंडों पर खरी उतरती हो।
  • वित्‍तीय व्‍यवहारता को स्‍वीकृति प्रदान करती हो।

विजेताओं की घोषणा और पुरस्‍कार राशि का वितरण

  • सभी 10 प्रतिभाशाली विजेताओं की घोषणा उत्‍तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी।
  • विजेताओं की सूची को अर्बन डेवलपमेंट विभाग में भी देखा जा सकता है।
  • सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र जारी किये जायेंगें।
  • पुरस्‍कार राशि को सीधे Bank Transfer के जरिये विजेता प्रतिभागियों के खाते में भेजा जाएगा।

Pollution Heckathon Me Avedan Kaise Kare

Pollution Heckathon प्रतियोगिता में केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसलिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना आवेदन स‍बमिट कर सकते हैं।

ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक फार्म नजर आएगा। जिसमें आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है और फिर उसे सबमिट कर देना है।

Spread the love

Leave a Comment