Professional Content Writer Kaise Bane – कंटेंट राइटर कैसे बनते हैं – कंटेंट राइटिंग कैसे करें

Content Writer कैसे बनते हैं? इस प्रश्‍न का सवाल हर वह व्‍यक्ति जानना चाहता है, जिसके अंदर लिखने की रूचि व पैशन होता है। लिखने पढ़ने में रूचि रखने वाला हर व्‍यक्ति एक Professional Content Writer बन सकता है।

कंटेंट राइटिंग एक आधुनिक शब्‍द है। हिंदी में पहले केवल लेखन शब्‍द हुआ करता था। लेकिन दुनिया में इंटरनेट क्रांति आने के बाद कंटेंट राइटिंग शब्‍द का उदय हुआ। इस शब्‍द  का दायरा बहुत बड़ा है।

आज कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अनेक कैटेगरी व Subjects मौजूद हैं। इन विषयों पर लिखे गये Content को Online Media के द्धारा हाथों हाथ लिया जाता है। लेकिन अच्‍छा कंटेंट लिखना हर किसी के वश की बात नहीं है। अक्‍सर देखा जाता है कि युवा वर्ग पैसा कमाने के चक्‍कर में आधे अधूरे कंटेंट राइटर बन जाते हैं। जिससे वह इस क्षेत्र में लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो पाते हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Hindi Content Writer Kaise Bane | English Content Writer | Content Creator Kaise Bane | फ्रीलांस कंटेंट राइटर कैसे बनें | Content Writer Course 2024 से संबंधित बहुत महत्‍वपूर्णं जानकारी देने जा रहे हैं। आप 100% सटीक जानकारी पाने के लिये इस पोस्‍ट को अंत तक ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

Content Writer क्‍या होता है

Website Content Writer Jobs in Hindi
वेब कंटेंट राइटर कैसे बनें

Content Writer Kya Hota Hai : कंटेंट राइटिंग का कार्य करने वाले व्‍यक्ति को कंटेंट राइटर कहा जाता है। एक कंटेंट राइटर घर बैठ कर भी काम कर सकता है और किसी डिजिटल मीडिया संस्‍थान के ऑफिस में जॉब करते हुये कर सकता है।

लेखन कार्य में रूचि रखने वाले व्‍यक्ति बहुत आसानी से कंटेंट राइटर बन सकते हैं। यदि किसी व्‍यक्ति के अंदर लेखन के प्रति जुनून है तो वह अपनी किस्‍मत कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अपना सकता है।

एक Content Writer को किसी खास कैटेगरी व उससे संबंधित सब्‍जेक्‍ट पर लेखन कार्य करना होता है। जो लोग किसी विषय में माहिर हो कर लेखन कार्य करते हैं वह आसानी से कंटेंट राइटर के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हो जाते हैं।

Content Writing क्‍या है?

What is Content Writing : कंटेंट राइटिंग एक लेखन कला है। इस कला का उपयोग करके आप कंटेंट लिख कर अपना कॅरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में पैसा कमाने के अनेक अवसर मौजूद हैं। आज कम्‍यूनिटी जर्नलिज्‍म का जमाना है। इसलिये ऑनलाइन मीडिया संस्‍थानों में Web Content Writing करने वाले Content Writers की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में रोजगार की संभावनायें तेजी से बढ़ने की संभावनायें जताई जा रही हैं। यदि आप में लेखन स्किल है, तो आप भी इस फील्‍ड में शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

Professional Content Writer Kaise Bane – अगर आपकी रुचि लिखने मे है, तो आप प्रोफेशनल लेखक बन सकते है – लेकिन कैसे जानने के लिये निम्‍न बिंदुओं पर ध्‍यान दें

एक अच्‍छा और Professional Content Writer बनने के लिये कड़ा परिश्रम करना पड़ता है व अपने अंदर जरूरी स्किल्‍स पैदा करनी पड़ती हैं। जिनकी जानकारी आपको विस्‍तार से नीचे प्रदान की जा रही है।

लिखने से पहले पढ़ना होगा

यदि आप में पढ़ने की रूचि नहीं है, तो आप कभी भी अच्‍छा कंटेंट राइटर नहीं बन सकते हैं। लिखने से पहले आपको रीडर बनना होगा। तभी आप अपने अंदर एक लेखक के गुण पैदा कर सकते हैं।

यदि आप पढ़ते हैं तो आपका कंटेंट राइटर बनने का रास्‍ता बहुत आसान हो जायेगा। पढ़ने से विषय के प्रति आपकी समझ का विकास होता है तथा शब्‍द ज्ञान भी बढ़ता है।

भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करें

एक अच्‍छे कंटेंट राइटर की अपनी भाषा पर मजबूत पकड़ होती है। साथ ही अपनी भाषा का शब्‍द ज्ञान अच्‍छा होता है। आपकी भाषा अंग्रेजी, हिंदी या मराठी कुछ भी हो सकती है। लेकिन भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिये।

पुराने व मंझे हुये राइटर्स के साथ जुड़ें

कंटेंट राइटर बनने के लिये जरूरी है कि आप पुराने व मंझे हुये कंटेंट राइटर्स की संगत में रहें। अगर आप सोचते हैं कि आप अकेले ही प्रोफेशनल राइटर बन जायेंगें, तो यह आपकी भूल है।

पुराने व मंझे हुये राइटर अपने अपने क्षेत्रों के माहिर खिलाड़ी होते हैं। ऐसे में वह आपके लेखन के अंदर छुपी हुई गलतियों को ढूंढ निकालते हैं और उन्‍हें सुधारने के तरीके भी बताते हैं। यह बात जग जाहिर है कि प्रत्‍येक सफल कंटेंट राइटर या लेखक के पीछे एक अनुभवी मेंटोर होता है। जो कदम कदम पर उनकी सहायता करता है और उन्‍हें सही रास्‍ता दिखाता है।

कंटेंट राइटर के लिये जरूरी स्किल्‍स क्‍या हैं

Content Writer Key Skills 2024 : कंटेंट राइटर बनने के लिये जरूरी स्किल निम्‍न प्रकार होनी चाहिये

  • तकनीकी ज्ञान जरूरी
  • भाषा पर मजबूत कमांड होना जरूरी है
  • ऑनलाइन पत्रकारिता का ज्ञान जरूरी है
  • इंटरनेट संचालित करने वाले सर्च इंजन का ज्ञान
  • विकीपीडिया का प्रयोग करने में महारत होना
  • सोशन मीडिया को अच्‍छे से प्रयोग करना
  • ब्‍लॉगिंग का ज्ञान
  • वीडियो एडिटिंग में कमांड होना
  • फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का ज्ञान
  • HTML व CMS का जरूरी ज्ञान होना
  • स्‍पीड एवं एक्‍यूरेसी होना
  • त्रुटि रहित टाइपिंग करने में महारत होना
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) में माहिर होना
  • मेटा टैग प्रयोग करने में पारंगत होना

कंटेंट राइटर कितना पैसा कमाते हैं

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye : कोई भी व्‍यक्ति कंटेंट राइटर बन कर पैसा कमा सकता है। यह काम आप खुद के लिये भी कर सकते हैं और दूसरों के लिये भी। एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर 15 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये मंथली आसानी से कमा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना काम एक माह में कर सकते हैं।

क्‍या कंटेंट राइटर घर बैठे पैसा कमा सकता है

ऑनलाइन डिजिटल मीडिया में फ्रीलांस वर्क करने वाला या Freelance Job करने वाला व्‍यक्ति घर बैठे बैठे बहुत आसानी से पैसा कमा सकता है। आज भारत समेत पूरी दुनिया में फ्रीलांस जॉब्‍स की भरमार है। बहुत से लोग फ्रीलांस जॉब करके हजारों रूपये महीना कमा रहे हैं। आप भी उनमें से एक हो सकते हैं यदि आपके अंदर Content Writer बनने के सभी गुण मौजूद हैं तो।

English Content Writer और Hindi Content Writer में से कौन बेहतर है

हिंदी व अंग्रेजी कंटेंट राइटर की यह तुलना करना उचित नहीं है कि इनमें से कौन बेहतर है। दोनों ही अपनी अपनी जगह अच्‍छे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि अंग्रजी कंटेंट राइटर वर्ल्‍ड वाइड अपनी सेवायें दे सकता है लेकिन हिंदी कंटेंट राइटर का दायरा राष्‍ट्रीय स्‍तर तक सीमित है।

जो लोग हिंदी कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं, उन्‍हें इस बात से परेशान होने की जरूरत नहीं है कि मुझे अंग्रेजी आती तो मैं ज्‍यादा पैसे कमा सकता था। आज हिंदी कंटेंट कंटेंट राइटिंग का क्षेत्र बहुत व्‍यापक हो चुका है। तमाम ऐसे डिजीटल मीडिया प्‍लेटफार्म बाजार में आ चुके हैं जो हिंदी कंटेंट चा‍हते हैं। ऐसे में आज भारत में हिंदी में लिखने वाले भी खूब पैसा कमा रहे हैं।

कंटेंट राइटर को किन विषयों पर लिखना आना चाहिये

यदि आप कंटेंट राइटर हैं तो आपको निम्‍न विषयों पर लिखना आना चाहिये।

  • तकनीक
  • नई नौकरी
  • समाचार लेखन
  • भविष्‍य फल
  • शिक्षा
  • व्‍यापार
  • धर्म
  • राजनीति
  • स्‍पोर्टस
  • स्‍वास्‍थ्‍य
  • फैशन
  • ब्‍यूटी
  • कहानी, कविता व नाटक
  • शायरी

प्रोफेशनल कंटेंट राइटर कितने प्रकार के होते हैं

Online Content Writing की यदि हम बात करें तो एक कंटेंट राइटर को निम्‍नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक क्षेत्र को चुनना होगा। जिसमें वह पूरी महारत रखता है।

News Writer ( Blog Content Writing )

आज इलेक्‍ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा ऑनलाइन मीडिया, सोशल मीडिया इन सभी को न्‍यूज राइटर्स की जरूरत है। एक अच्‍छा न्‍यूज राइटर वह होता है, जो अच्‍छे से समाचार लेखन करता हो। न्‍यूज राइटर खबरों के बीच जीता है, वह हर समय यही प्रयास करता है कि उसे एक अच्‍छी खबर मिले और वह उसे लिख कर मीडिया संस्‍थानों में प्रकाशित कराये। न्‍यूज राइटर केवल समाचार लेखन का काम करते हैं। यह न्‍यूज वह किसी टीवी चैनल, अखबार और ऑनलाइन वेबसाइट आदि पर हमें देखनें, सुनने व पढ़ने को मिलती हैं। एक मंझा हुआ न्‍यूज राइटर समाचार लिख कर बहुत अच्‍छे पैसे कमाता है।

Article Writer ( Web Content Writing )

किसी अखबार या वेबसाइट / ब्‍लॉग आदि के लिये लेख इत्‍यादि लिखने वाले व्‍यक्ति को Article Writer कहा जाता है। Web Content Writing करने वाला व्‍यक्ति किसी खास Subject पर लेख लिख कर प्रिंट मीडिया अथवा ऑनलाइन मीडिया की किसी वेबसाइट पर Publish करता है। योग्‍य Article Writer को प्रति लेख 250-1500 रूपये आसानी से प्राप्‍त हो जाते हैं। किसी आर्टिकल राइटर की इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि वह मंथली कितने आर्टिकल लिख कर वेबसाइट पर प्रकाशित कराता है।

Story Writer

स्‍टोरी राइटर का काम कहानियां लिखना होता है। आज ऑनलाइन स्‍टोरी पोर्टल की भरमार है। ऐसे में Story Writing करने वाले व्‍यक्ति विभिन्‍न पोर्टल पर भिन्‍न भिन्‍न भाषाओं में कहानियां प्रकाशित करा सकते हैं। इसके अलावा स्‍टोरी राइटिर प्रिंट मैगजीन, अखबार आदि में भी अपनी कहानियां प्रकाशित कराते हैं। यदि स्‍टोरी राइटर अपनी कहानियों को पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित कराना चाहता है, तो उसे किताब के रूप में छपवा सकता तथा बदले में अच्‍छी रॉयल्‍टी पा सकता है। स्‍टोरी राइटर को एक कहानी के शब्‍दानुसार 600 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक प्राप्‍त होते हैं।

वीडियो स्क्रिप्‍ट राइटर

वीडियो स्क्रिप्‍ट राइटर वीडियो के लिये स्क्रिप्‍ट लिखने का काम करते हैं। आज इंटनेट के युग में हर कोई अपनी पसंद के वीडियो ऑनलाइन देखना पसंद करता है। ऐसे में वीडियो स्क्रिप्‍ट राइटर्स की भारत में भारी डिमांड है। वीडियो स्क्रिप्‍ट राइटर्स केवल वीडियो के लिये सिक्रप्‍ट लेखन का काम करते हैं। इसके लिये उन्‍हें मीडिया संस्‍थानों, ऑनलाइन मीडिया तथा यूटयूब चैनलों के द्धारा अच्‍छा पेआउट दिया जाता है।

स्क्रिप्‍ट राइटर

स्क्रिप्‍ट राइटर विशेषकर मूवी, सिनेमा, इंटरटेनमेंट चैनलों, ओटीटी प्‍लेटफार्म आदि के लिये स्क्रिप्‍ट लेखन का काम करते हैं। स्क्रिप्‍ट राइटर की डिमांड टीवी पर प्रसारित होने वाले विभिन्‍न प्रकार के Shows में भी होती है। यदि कोई व्‍यक्ति स्क्रिप्‍ट राइटर के रूप में अपनी पहचान बना लेता है तो उसे बहुत शानदार इनकम हासिल होती है।

क्‍या Content Writing Services प्रदान करने वाली कंपनिया कंटेंट राइटर को जॉब ऑफर करती हैं

जी हां, Content Writing Services प्रदान करने वाली अनेक ऑनलाइन कंपनियां दुनिया भर के  Freelance Content Writer को Jobs ऑफर करती हैं। इनमें से अधिकर फ्रीलांस जॉब्‍स के ऑफर होते हैं। भारत में अनेक लोग इन कंपनियों से जुड़ कर हजारों डॉलर महीना कमा रहे हैं।

English Article Writing के क्‍या फायदे हैं

Benefits of English Article Writing की बात करें तो अंग्रेजी भाषा में पकड़ रखने वाले राइटर्स को हिंदी अथवा अन्‍य भाषाओं की तुलना में ज्‍यादा पैसा मिलता है। एक English Content Writer को World wide काम करने का मौका प्राप्‍त होता है। देश विदेश की नामी गिरामी कंपनियां अंग्रेजी में आर्टिकल लिख कर सेवायें देने वाले राइटर्स को हिंदी की अपेक्षा कई गुना ज्‍यादा पैसे अदा करते हैं।

वेबसाइट कंटेंट राइटर कैसे बनें

Website Content Writer बनने के लिये आज विभिन्‍न विश्‍वविद्धालयों में अनेक कोर्स मौजूद हैं। आप इन कोर्स को चुन कर बेहतर वेबसाइट कंटेंट राइटर बन सकते हैं। यदि आपने कोई कोर्स नहीं किया है। इसके बावजूद आप अनुभवी कंटेंट राइटर हैं तो आप सीधे वेबसाइट संचालकों को ईमेल के जरिये अपना बायोडाटा भेज कर खुद के लिये जॉब की डिमांड कर सकते हैं।

Content Writer Salary in India

कंटेंट राइटर के रूप में जॉब करने वाले व्‍यक्ति को भारत में 15 हजार रूपये से लेकर 45 हजार रूपये की सैलरी बड़ी आसानी से मिलती है। लेकिन यह सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि कंटेंट राइटर को लेखन कार्य करने में कितना अनुभव है और वह किसी संस्‍थान के लिये कितना प्रॉफिटेबल है।

यदि आप कंटेंट राइटर जॉब हासिल करके अपना कॅरियर इस फील्‍ड में बनाना चाहते हैं, तो आपको कड़े परिश्रम के साथ कंटेंट राइटिंग स्किल और अपनी शैली को निखारना होगा। तभी आप किसी ऑनलाइन मीडिया संस्‍थान में सफल कंटेंट राइटर बन कर अच्‍छी Salary हासिल कर पायेंगे।

क्‍या Website Content Writer किसी दूसरे का आर्टिकल चुरा कर पैसे कमा सकता है?

यह बहुत बड़ा सवाल है, कि क्‍या Website Content Writer किसी दूसरे का आर्टिकल चुरा कर पैसे कमा सकता है? आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दूसरे के आर्टिकल को चुरा कर अथवा Copy Paste करने वाले राइटर्स कभी भी प्रोफेशनल कंटेंट राइटर नहीं बन सकते हैं।

इंटरनेट पर अनेक वीडियो आपको मिल जायेंगें जिनमें आपको यह बताया जाता है कि आप किस प्रकार आप कॉपी – पेस्‍ट करके हर महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं या फिर आपको तमाम ऐसी वेबसाइट भी दिख जायेंगीं, जिन पर कॉपी कंटेंट भी भरमार होती है। ऐसे कंटेंट राइटर तथा कॉपी पेस्‍ट आधारित वेबसाइटस का कोई भविष्‍य नहीं होता है। अपवाद के तौर पर किसी एक आध व्‍यक्ति का कॉपी पेस्‍ट किया हुआ काम हिट जो जाये वह अलग बात है। लेकिन सबकी किस्‍मत अच्‍छी नहीं होती।

यदि कोई व्‍यक्ति खुद का कोई आर्टिकल लिखने में ऊर्जा लगाने के बजाये कॉपी पेस्‍ट पर ज्‍यादा ध्‍यान देता है, तो ऐसे कंटेंट राइटर की चोरी जल्‍दी ही पकड़ी जाती है। क्‍योंकि ऑनलाइन मीडिया संस्‍थान व प्रोफेशनल वेबसाइट संचालक जल्‍दी ही अनैतिक गतिविधियों को अपने अनुभव अथवा Tools की सहायता से पकड़ लेते हैं। ऐसे में कॉपी पेस्‍ट / चोरी कर / तोड़ मरोड़ कर आर्टिकल लिखने वाले के हाथ से काम निकल जाता है। इसलिये आपके लिये बेहतर यह है कि आप एक अच्‍छे Web Content Writer बनें। तभी आप इस फील्‍ड में अपनी जगह बना पाने में सफल हो पायेंगें।

Professional Content Writer कैसे बनें – भारत में हिंदी अंग्रेजी कंटेंट राइटर कैसे बनते हैं

भारत में Professional Content Writer बनने के लिये अनेक Courses मौजूद हैं। आप पत्रकारिता से जुड़े कोर्स करके बहुत आसानी से कंटेंट राइटर बन सकते हैं। कंटेंट राइटिंग यानि लेखन कार्य God Gifted भी होता है। यदि आपके अंदर भी यह गॉड गिफ्ट है तो आप अपनी लेखन शैली व अनुभव के आधार पर कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

Content Writing Course

भारत में कंटेंट राइटर बनने के लिये निम्‍न कोर्स मौजूद हैं

  • जर्नलिज्‍म में एमए डिग्री
  • जर्नलिज्‍म में बैचलर डिग्री
  • मॉस कम्‍यूनिकेशन में बैचलर डिग्री
  • पीजी डिप्‍लोमा इन ब्रॉड कास्‍ट जर्नलिज्‍म
  • पीजी डिप्‍लोमा इन जर्नलिज्‍म इन मॉस कम्‍यूनिकेशन आदि

कंटेंट राइटर बनने के लिये पत्रकारिता कोर्स प्रोवाइड कराने वाले संस्‍थान

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

Freelance Content Writing कितने समय में सीखी जा सकती है?

कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिये Freelance Content Writing को सीखने में 6 माह से लेकर 2 साल तक का समय लग सकता है।

क्‍या कॉपी पेस्‍ट करने वाले सफल Content Writer बन सकते हैं?

जी नहीं, कॉपी पेस्‍ट करने वाले व्‍यक्ति कभी सफल कंटेंट राइटर नहीं बन सकते हैं क्‍योंकि उनका कॉपी पेस्‍ट वाला काम अनुभव तथा Tools की सहायता से पकड़ में आ जाता है। ऐसे कंटेंट राइटर को कोई काम देना पसंद नहीं करता है।

कंटेंट राइटर को दूसरे का आर्टिकल चोरी क्‍यों नहीं करना चाहिये?

एक कंटेंट राइटर को दूसरे का Article चोरी करने से बचना चाहिये। भारत में कॉपीराइट एक्‍ट मौजूद है। यदि कोई व्‍यक्ति आर्टिकल चोरी करता है तो उस पर संबंधित संस्‍थान के द्धारा कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत कानूनी कार्रवाही के द्धारा दंडित किया जा सकता है।

वेब कंटेंट राइटर को काम कैसे मिलता है?

यदि आप प्रोफेशनल वेब कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं और आपको काम नहीं मिल रहा है, तो हम आपको काम पाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आप जिस विषय पर लिखने में महारत रखते हैं, उस विषय से संबंधित वेबसाइटस की तलाश आपको इंटरनेट पर करनी होगी। आप अपना बॉयोडाटा / रिज्‍यूमें उस वेबसाइट में मौजूद कान्‍टेक्‍ट अस या ईमेल आईडी पर भेजना होगा। साथ ही आर्टिकल का नमूना भी संलंग्‍न करना होगा। यदि आपके लिखे आर्टिकल से वेबसाइट संचालक अथवा संस्‍थान प्रभावित होगा तो वह आपको कॉन्‍टेक्‍ट अवश्‍य करेगा।

Conclusion – प्रोफेशनल कंटेंट राइटर कैसे बनें

आज की इस पोस्‍ट में हमने आपको Professional Content Writer Kaise Bane – कंटेंट राइटर कैसे बनते हैं – कंटेंट राइटर क्या होता है के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको Content Creator Kaise Bane , हिंदी कंटेंट राइटर पैसे कैसे कमायें से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना है तो आप हमकों कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके प्रश्‍नों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

Spread the love

1 thought on “Professional Content Writer Kaise Bane – कंटेंट राइटर कैसे बनते हैं – कंटेंट राइटिंग कैसे करें”

  1. लेखन कार्य सीखने के लिये बेहतरीन जानकारी है।

    Reply

Leave a Comment