Free Sanitary Napkin Yojana से Menstrual Hygiene Pad कैसे मिलता है?

How to get Free Sanitary Napkin in Rajasthan : राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को Menstrual Hygiene Scheme (MHS) के तहत मुफ्त सैनेटरी नैपकिन देने की बड़ी घोषणा की है।

इस बात का ऐलान उन्‍होंनें राजस्‍थान विधानसभा में पेश किये अपने पहले पेपरलेस बजट के दौरान किया। इस घोषणा के साथ ही अब राज्‍य में सभी लड़कियों और महिलाओं को Free Sanitary Napkin प्रदान किये जायेंगे।

इसके लिये राजस्‍थान सरकार ने फ्री सैनेटरी नैपकिन योजना के लिये अपने बजट 2022 में 200 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की है। राजस्‍थान सरकार ने महिलाओं व School Girls की सेहत से जुड़ी बहुत पुरानी डिमांड को स्‍वीकार करके उन्‍हें बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।

असल में अशोक गहलोत सरकार राज्‍य की महिलाओं के लिये एक बहुत उपयोगी योजना लांच करना चाहते थे। एक ऐसी योजना जो उन्‍हें सीधे तौर पर लाभ पहुंचा सके। ऐसे में Free Sanitary Napkin से अच्‍छी योजना कोई और हो नहीं सकती थी।

Contents

Rajasthan Free Sanitary Napkin योजना लांच क्‍यों की गयी?

Rajasthan Free Sanitary Napkin Yojana Se Menstrual Hygiene Pad Kaise Milega
सैनेटरी पेडस स्‍कीम राजस्‍थान

Rajasthan Free Sanitary Napkin Yojana in Hindi : राजस्‍थान फ्री सैनेट्री नैपकिन योजना को लांच करने के पीछे राजस्‍थान सरकार की मंशा समाज के भीतर पीरियडस को लेकर जो टैबू तोड़ने की है। भारत एक ऐसा देश है, जहां महिलाओं के पीरियडस को लेकर तमाम मिथक हैं। जिनकी वजह से महिलाओें को उपेक्षित एवं हेय दृष्टि से देखा जाता है। इसके अलावा पीडियडस के दौरान कपड़ा, राख आदि का इस्‍तेमाल करने से महिलाओं में कई गंभीर किस्‍म की बीमारियां पायी जाती हैं, कई बार तो इन बीमारियों की वजह से उनकी जान तक चली जाती है।

Free Sanitary Napkin Yojana कब लांच की गयी थी

Free Sanitary Pads Scheme in Hindi : राजस्‍थान में मुफ्त सैनेटरी नैपकिन बांटने की योजना आज से 5 साल पहले शुरू हुई थी। लेकिन यह Pads केवल School / College में पढ़ने वाली छात्राओं को ही मिलते थे।

लेकिन इस साल के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ा कर राज्‍य की सभी उम्र की महिलाओं को इसमें शामिल कर लिया गया है। जिसके लिये 200 करोड़ करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि का भी प्रावधान किया गया है।

Rajasthan Free Sanitary Napkin Yojana Highlights 2024

Schools में मुफ्त सैनेटरी पेडस का वितरण कौन करेगा?

राजस्‍थान के सभी प्राइमरी, जूनियर हाई स्‍कूल, माध्‍यमिक / उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍कूल, महाविद्धालयों आदि में सैनेटरी नैपकिन वितरण के लिये एक महिला टीचर को प्रभारी बनाया जायेगा। जो अपने अपने स्‍कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को फ्री सैनेट्री पेड के वितरण का कार्य करेंगीं।

यदि किसी स्‍कूल में महिला टीचर की तैनानी नहीं है, तो इस कार्य की जिम्‍मेदारी पुरूष शिक्षक द्धारा निभाई जायेगी।

राज्‍य की अन्‍य महिलाओं को Menstrual Hygiene Scheme के तहत Pads का वितरण कैसे होगा?

Menstrual Hygiene Scheme (MHS) Rajasthan के तहत राज्‍य की महिलाओं को सैनेटरी पेडस का वितरण आंगनवाड़ी केंद्रों तथा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों के द्धारा कराया जायेगा। सभी महिलायें इन केंद्रों पर अपना पंजीकरण करा कर फ्री सेनेटरी नेपकिन हासिल कर सकती हैं।

प्रत्‍येक लड़की / महिला को कितने सेनेटरी नैपकिन हर माह मिलेंगें?

फ्री सैनेटरी नैपकिन योजना राजस्‍थान के तहत राज्‍य की प्रत्‍येक School Girl तथा महिलाओं को हर महीने 12 सैनेटरी नैपकिन प्रदान किये जायेंगे। जिसके लिये उन्‍हें कोई भी पैसा नहीं देना होगा। यह सैनेटरी पेडस पूरी तरह Free होंगें।

मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना के लाभ

Benefits of Free Free Sanitary Napkin Yojana 2024

  • इस योजना के तहत राजस्‍थान की सभी महिलाओं तथा लड़कियों को फ्री सैनेटरी पेडस उपलब्‍ध कराये जायेंगें।
  • योजना लागू हो जाने के बाद अब आधी आबादी को Pads खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • हर महीने पेडस मिलने से महिलाओं को पीडियडस के दौरान गंदा कपड़ा तथा राख आदि का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा।
  • महिलाओं को गंभीर किस्‍म की व्‍यक्तिगत बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
  • नयी योजना आ जाने के बाद पीरियडस को लेकर जो मिथक हैं, वह टूट जायेंगे।
  • सैनेटरी पेडस उपलब्‍ध कराने वाली महिला टीचर अथवा आंगनवाड़ी कार्यकत्री पेड देते समय महिलाओं / लड़कियों से उनसे उनकी व्‍यक्तिगत स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या पर बात करेंगीं। यदि मामला गंभीर हुआ तो उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर महिला चिकित्‍सक से इलाज कराने के लिये कहेंगी।
  • लड़कियों को इस योजना के तहत सैनेटरी पेडस सही ढंग से प्रयोग करना सिखाया जायेगा।
  • Free Sanitary Napkin का इस्‍तेमाल करने के बाद उसे नष्‍ट कैसे करना है, इस बारे मे भी लड़कियों तथा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।
  • Also Read :
  • यूपी बोर्ड मार्कशीट में संशोधन कराने का सही तरीका क्‍या है?
  • जय भीम मुख्‍यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का लाभ कैसे उठायें?

फ्री सैनेट्री नैपकिन योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशनकार्ड
  • स्‍कूल सार्टिफिकेट / स्‍कूल आईडी कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

मुफ्त सैनेटरी नैपकिन योजना राजस्‍थान में Registration कैसे करें?

How to Get Free Sanitary Pads in Rajasthan in Hindi : राजस्‍थान की सभी महिलायें जो यहां की मूल निवासी हैं, उन्‍हें फ्री सैनेट्री नैपकिन प्रदान किये जा रहे हैं।

यदि आप अपने लिये Menstrual Hygiene Scheme के तहत मुफ्त सैनेटरी नैपकिन नैपकिन पाना चाहती हैं, तो इसके लिये आपको अपने स्‍कूल / कॉलेज / आंगनवाड़ी केंद्रों / स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर जाकर अपना पंजीरकरण कराना होगा।

इन केंद्रों पर फ्री सैनेटरी नैपकिन वितरण का कार्य कर रही महिला टीचर अथवा आंगनवाड़ी कार्यकत्री आपके आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड / मोबाइल नंबर आदि लेकर आपका Registration इस योजना के अंतर्गत कर देगी। जिसके बाद आपको हर महीने 12 सेनेट्री पेडस मुफ्त मिलना शुरू हो जायेंगे।

यह योजना किस प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत संचालित की जा रही है?

फ्री सेनेटरी पेडस योजना Women Friendly Project – I am Udaan के तहत संचालित की जा रही है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Free Sanitary Napkin Yojana Se Menstrual Hygiene Pad Kaise Milta Hai  यदि आप Free Sanitary Napkin Yojana Kya Hai , Menstrual Hygiene Scheme Rajasthan के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment