Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online कैसे करें – 10वीं मार्कशीट में सुधार RBSE

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online : मार्कशीट सुधार  बोर्ड ऑनलाइन Rajasthan के तहत छात्र छात्राओं को 10वीं की मार्कशीट में सुधार करवाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। असल में राजस्‍थान बोर्ड के द्धारा जारी दसवीं की मार्कशीट में गलती होना बहुत ही आम बात है।

लेकिन इस गलती का खामियाजा छात्र छात्राओं को उस समय भुगतना पड़ता है, जब वह किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करते हैं। अगर 10th अथवा 12th की मार्कशीट में DoB, Father Name, Mother Name में गलती है, तो हाथ आई नौकरी भी जा सकती है।

ऐसे में जरूरी है कि समय रहते RBSE Board Marksheet Correction Online अथवा ऑफलाइन मोड में करा लिया जाये। राजस्‍थान बोर्ड DoB Correction in 10th Marksheet Rajasthan Board आपको अपने अंकपत्र संशोधन के लिये ऑनलाइन/ऑफलाइन सुविधा भी प्रदान करता है। ताकि आपको संशोधन संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको RBSE Board Marksheet Correction Online , Rajasthan Board Marksheet Correction , RBSE Board Ajmer , Name Correction in 10th Marksheet RBSE , राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट सुधार 2024 के बारे में Step by Step जानकारी आसान भाषा में देने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

RBSE Board Marksheet Correction करवाना क्‍यों जरूरी होता है

Apply for Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online
राजस्‍थान हाईस्‍कूल मार्कशीट में संशोधन

RBSE Board Marksheet Correction विशेष रूप से 10वीं कक्षा की मार्कशीट में करवाना बहुत जरूरी है। यदि किसी छात्र की 10वीं की मार्कशीट में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है, तो उसकी 12वीं कक्षा, स्‍नातक, परास्‍नातक, डिप्‍लोमा कोर्स सार्टिफिकेट आदि में गलती होती चली जाती है।

यदि कोई छात्र 10वीं मार्कशीट में सुधार किये बिना 12वीं या उसके बाद स्‍नातक / डिप्‍लोमा सार्टिफिकेट में अपनी सही सूचनायें दर्ज करके किसी परीक्षा में बैठता है, तो फिर 12वीं तथा अन्‍य कक्षाओं की अंकतालिकाओं व सार्टिफिकेट आदि उसकी हाईस्‍कूल अंकतालिका व प्रमाण पत्र से मैच नहीं करते हैं।

ऐसे में ज‍ब छात्र किसी नौकरी के लिये, आधार कार्ड के लिये अथवा पैन कार्ड के लिये आवेदन करते हैं, तो फिर 10वीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर उन्‍हें बहुत दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते Rajasthan Board Marksheet Correction Process को अपना कर 10वीं तथा 12वीं कक्षा के अंकपत्र तथा सनद आदि को ठीक करवा लें।

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online / Offline Process 2024

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online तथा ऑफलाइन दोनों ही मोड में मौजूद हैं। राजस्‍थान बोर्ड अजमेर छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये विभिन्‍न जिलों में Vidhyarthi Sewa Kendra (विद्धाथी सेवा केंद्र राजस्‍थान) का संचालन कर रहा है। इन विद्धार्थी सेवा केंद्रों पर जाकर कोई भी छात्र निर्धारित शुल्‍क जमा करके अपनी मार्कशीट में संशोधन करवा सकता है।

इसके अलावा जो छात्र घर बैठे Rajasthan Board Marksheet Correction करवाना चाहते हैं, उनके लिये Online Service for Name Correction in 10th Marksheet RBSE भी मौजूद है। अब यह आपके ऊपर है कि आपके लिये कौन सा प्रोसेस ज्‍यादा आसान है।

10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट में होने वाली सामान्‍य गलतियां कौन सी होती हैं

Documents Required For Name Correction in 10th Marksheet RBSE Board Rajasthan

  • आधार कार्ड अथवा कोई अन्‍य वैधानिक ID Proof
  • एस.आर. (Scholar Register) की छाया प्रति ( प्राचार्य द्धारा प्रमाणित )
  • 8वीं कक्षा की मार्कशीट ( यदि उपलब्‍ध हो तो )
  • राजस्‍थान बोर्ड अजमेर द्धारा जारी 10वीं  बोर्ड की मार्कशीट तथा सनद
  • 12वीं बोर्ड की मार्कशीट तथा सार्टिफिकेट ( यदि आवश्‍यक हो तो )
  • पिछले स्‍कूल के द्धारा जारी ट्रांसफर सार्टिफिकेट (T.C.) आवश्‍यक हो तो
  • संब‍ंधित स्‍कूल/कॉलेज में प्रवेश के समय दिये गये आवेदन पत्र की छाया प्रति
  • स्‍कूल के द्धारा निर्गत पत्र

(नोट – इन सभी प्रमाण पत्रों को प्रमाणित करके एक पीडीएफ फाइल के रूप में संलंग्‍न किया जायेगा)

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online कैसे करें

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Apply Online : यदि आप राजस्‍थान RBSE बोर्ड मार्कशीट नाम सुधार आदि के लिये Online Apply करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको राजस्‍थान बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप राजस्‍थान बोर्ड के Online Marksheet Correction Portal के पेज पर पहुंच जाते हैं।

RBSE Board Marksheet Correction Online Application Form
RBSE 10th , 12th Marksheet Correction
  • यहां आपको एक Rajasthan Marksheet Correction Online Form दिखाई देगा। आपको इस फार्म में सभी सूचनाओं को एक दम सही सही भरना है तथा संबंधित दस्‍तावेजों वाली पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है।
  • सबसे पहले आप यहां अपने जिले का चयन करें
  • अपना नाम Fill करें
  • ईमेल एड्रेस दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • आधार नंबर डालें
  • आप किस चीज में सुधार करवाना चाहते हैं उसका चयन करें
  • इसके बाद आप पहले से तैयार PDF फाइल अपलोड करें (यह फाइल 20 MB से अधिक नहीं होनी चाहिये)
  • इसके बाद आपको अधिकतम 250 शब्‍दों में Query दर्ज करनी है
  • अंत में फार्म सबमिट कर दें
  • इस प्रकार आपका फार्म सबमिट हो जाता है।

Marksheet में सुधार के लिये फार्म सबमिट करने के बाद क्‍या होगा?

जब आप 10वीं कक्षा की मार्कशीट में सुधार करवाने के लिये अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट करते हैं, तो अगले 3 कार्य दिवस में आपकी ईमेल आईडी पर RBSE Board के द्धारा एक Mail भेजा जाता है, जिसमें आपको बताया जाता है कि आपका आवेदन संशोधन के लिये Eligible है अथवा नहीं।

राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट सुधार के लिये फीस कैसे जमा करें

जब आपका मार्कशीट सुधार हेतु आवेदन पत्र स्‍वीकृत कर लिया जाता है, तो इस बाबत आपको आपकी रजिस्‍टर्ड मेल आईडी पर एक मेल आता है। जिसमें आपसे राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट संशोधन शुल्‍क जमा करने के लिये बोला जाता है। अब यदि आप मार्कशीट में संशोधन करवाना चाहते हैं, तो शुल्‍क जमा करें।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नये पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको जिसके लिये शुल्‍क जमा करना है, उस Option को Select करना है।

Fees Deposit Process for Correction
मार्कशीट में ऑनलाइन संशोधन के लिये शुल्‍क जमा करें
  • हम यहां पर Fill Application Form for Fees Payments for Correction पर Click करेंगें।
  • क्लिक करते ही एक नया फार्म ओपन होता है। आपको यहां सभी जानकारी पुन: ठीक ठीक भरनी है
Name Correction in 10th marksheet RBSE
शुल्‍क जमा एंव आवेदन प्रोसेस
  • अपने परीक्षा वर्ष का चयन करें
  • किस कक्षा की मार्कशीट में संशोधन कराना है उसका चयन करें
  • Correction का प्रकार चुनें
  • कितनी फीस जमा कर रहे हैं, उसे दर्ज करें
  • छात्र का नाम भरें
  • पिता का नाम डालें
  • माता का नाम डालें
  • डेट ऑफ बर्थ का चयन करें
  • मोबाइल नंबर डालें और एक बार पुन: रिपीड मोड में दर्ज करें
  • ईमेल एड्रेस डालें
  • Roll Number इंटर करें
  • अपना पता Address-1 Address-2 में दर्ज करें
  • अपने राज्‍य का चयन करें
  • जिले का चयन करें
  • पिनकोड इंटर करें
  • आधार नंबर डालें
  • आधार कार्ड की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें
  • पेमेंट मोड का चयन करें
  • अंत में Save बटन पर Click करें
  • इसके बाद आपको Next Page पर ऑनलाइन पेमेंट करना है।
  • इतना करते ही आपका शुल्‍क Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction के लिये जमा हो जाता है।

राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के लिये शुल्‍क जमा होने के बाद क्‍या होता है

जब आप मार्कशीट संशोधन के लिये Online पेमेंट जमा कर देते हैं, तो इसके बाद RBSE Board अपने खाते में शुल्‍क पहुंचने का Wait करता है। जैसे ही शुल्‍क राजस्‍थान बोर्ड अजमेर के खाते में पहुंच जाता है, वैसे ही आपके आवेदन पत्र पर संशोधन की प्रक्रिया चालू हो जाती है।

आवेदन की प्रक्रिया के बीच राजस्‍थान बोर्ड आपको अपने शाला रिकार्ड लेकर बोर्ड कार्यालय में आने को कहता है। अब आप अपने शाला रिकार्ड को लेकर बोर्ड कार्यालय जायें और उन्‍हें संबंधित अधिकारी के सामने प्रस्‍तुत करें। रिकार्ड की जांच के बाद आपकी मार्कशीट में DoB Correction / Name Correction / Mother Name Correction कर दिया जाता है और RBSE Duplicate Marksheet बना कर आपको सौंप दी जाती है।

RBSE Board Ajmer Helpline Number – RBSE Board Marksheet Correction 2024

List Vidhyarthi Sewa Kendra Rajasthan
विद्धार्थी सेवा केंद्रों की सूची राजस्‍थान

यदि आप RBSE Board Ajmer Helpline Number तलाश कर रहे हैं, तो आप विद्धार्थी सेवा केंद्रों की सूची में हेल्‍पलाइन नंबर देख सकते हैं। पूरे प्रदेश में 32 विद्धार्थी सेवा केंद्र संचालित हैं तथा उनके हेल्‍पलाइन नंबर इस सूची में दर्ज हैं। (हेल्‍पलाइन नंबर के लिये आप ऊपर दी गयी इमेज देखें।

विद्धार्थी सेवा केंद्रों पर Rajasthan Board Marksheet Correction कैसे करें

Rajasthan Board Marksheet Certificate Correction के लिये आप राजस्‍थान के विद्धार्थी सेवा केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां आपको प्रतिलिपि अंकतालिका हेतु (अर्जेंट) के लिये 200 रूपये तथा प्रवजन प्रमाण पत्र के लिये 200 रूपये का शुल्‍क चुकाना पड़ता है।

साथ ही यदि आप Name Correction in 10th Marksheet RBSE के लिये आवेदन पत्र देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऊपर बताये गये सभी दस्‍तावेजों को अंकपत्र संशोधन के लिये प्रार्थना पत्र को bserddexam2[एट]gmail.com पर भेजना होंगें।

जिसके बाद आपके आवेदन पत्र के एवज में शुल्‍क जमा करने को बोला जायेगा। अब आप निर्धारित शुल्‍क जमा करने में विद्धार्थी सेवा केंद्र राजस्‍थान बोर्ड की सहायता ले सकते हैं।

विद्धाथी सेवा केंद्र राजस्‍थान बोर्ड में आवेदन करते समय निम्‍न बातों का ध्‍यान रखें

  • आपको अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरना है, 2 प्रतियों में
  • Application Form में अपना पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर अवश्‍य लिखें साथ ही अपने हस्‍ताक्षर भी करें
  • आपको विद्धार्थी केंद्रों पर केवल निर्धारित फीस ही चुकानी है, आप इसके अतिरिक्‍त कोई अन्‍य पैसा न दें
  • मार्कशीट संशोधन के लिये आवेदन पत्र राजस्‍थान बोर्ड ऑफिस के द्धारा ही स्‍वीकार किये जाते हैं, इसलिये सही व चरणबद्ध तरीके से संशोधन के लिये Apply करें।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरी 10वीं की मार्कशीट में नाम गलत हो गया है, Correction कैसे करवायें?

राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट सुधार के लिये आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत सरल है।

राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?

राजस्‍थान बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसके लिये आप अपने जिले के विद्धार्थी सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अर्जेंट अंकतालिका (डुप्‍लीकेट) प्राप्‍त करने के लिये कितनी फीस लगती है?

वर्ष 2021 के अनुसार विद्धार्थी सेवा केंद्रों पर 10th Duplicate Marksheet के लिये 200 रूपये का शुल्‍क निर्धारित है।

राजस्‍थान बोर्ड हेल्‍पलाइन नंबर क्‍या है?

राजस्‍थान बोर्ड ने राज्‍य की छात्र-छात्राओं के लिये विद्धार्थी सेवा केंद्रों का गठन किया है। आप इन केंद्रों पर फोन करके मदत मांग सकते हैं। यह नंबर विद्धार्थी सेवा केंद्र लिस्‍ट में देखे जा सकते हैं।

Online Marksheet Correction क्‍यों करवाना चाहिये?

यह बहुत जरूरी है कि आपकी 10वीं तथा 12वीं में दर्ज जानकारी एक दम सही होना जरूरी है, ऐसा नहीं होने पर नौकरी के लिये आवेदन करते समय बहुत दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है।

RBSE Board Marksheet Correction Online कितने चरणों में होता है?

  • सबसे पहले ऑनलाइन फार्म भरा जाता है तथा संबंधित शाला प्रमाण पत्रों को PDF फाइल के रूप में अपडेट करना पड़ता है।
  • इसके बाद राजस्‍थान बोर्ड एक Email द्धारा आवेदन स्‍वी‍कृति की सूचना देता है तथा आपसे निर्धारित शुल्‍क जमा करने को कहता है।
  • इसके बाद ऑनलाइन मोड में शुल्‍क जमा किया जाता है और पुन: एक फार्म भरा जाता है।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको राजस्‍थान बोर्ड के द्धारा मार्कशीट में सुधार करके डुप्‍लीकेट मार्कशीट सौंप दी जाती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online Kaise Kare10वीं मार्कशीट में सुधार RBSE यदि आप rbse marksheet correction process के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

210 thoughts on “Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online कैसे करें – 10वीं मार्कशीट में सुधार RBSE”

  1. विधार्थियों के लिए सुविधा जनक सूचना हैं। वे इसका लाभ उठाकर परेशानी से बच सकेंगे।

    Reply
    • सर जी क्या मे 10वी और 12वी दोनों मार्कशीट मे एक साथ संशोधन करवा सकता हु

      Reply
      • जी नहीं, आपको सबसे पहले 10वीं के अंकपत्र में संशोधन करवाना पड़ेगा।

        Reply
        • जी नंबर बढ़वाने के लिये स्‍क्रूटनी फार्म डालना पड़ता है।

          Reply
  2. Mere papa ji ka name 10th marksheet me Narendra kumar parihar hai.
    Or 12th me Narendra parihar hai
    Mene online correction ke liye apply kr diya hai ab kab tak wapis response aayega.?

    Reply
    • संशोधन होने में समय लगता है, संशोधित मार्कशीट आपके विद्धालय में भेजी जायेगी, अपने विद्धालय से संपर्क बनाये रखिये।

      Reply
    • हेलो सर मैं राहुल कुमार मीणा सर मैं मेरी दसवीं और बारहवीं मार्कशीट में करेक्शन करवाना चाहता हूं और सर मेरे आधार कार्ड में भी गलती है उसको भी ठीक करवाना चाहता हूं तो सर मुझे क्या करना होगा आगे की प्रोसेसिंग प्लीज बताइए धन्यवाद सर

      Reply
      • आप विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर मदत मांग सकते हैं अथवा अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल से करेक्‍शन के लिये बोल सकते हैं। यदि आधार कार्ड में भी गलती है तो सबसे पहले अपने आधार कार्ड में संशोधन करायें तत्‍पश्‍चात मार्कशीट करेक्‍शन के लिये आवेदन करें

        Reply
        • SIR AADHAR CARD ME CORRECTION HO GAYA HAI AB 10 TH KI MARKSHIT ME CORRECTION KARANA HAI MERE PASS AADHAR CARD HAI OR JANM PARMAN PATR HAI

          Reply
          • अब आप नजदीकी विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर करेक्‍शन के लिये अनुरोध करें।

  3. I passed my 10th in 2012 and changed my name after graduation . Is it possible to change my name in 10th marksheet . Please it’s urgent , respond me.

    Reply
    • हां संशोधन संंभव है। अधिक जानकारी के लिये आप नजदीकी विद्धार्थी सेवा केंद्र पर जाकर इस बाबत पूछतांछ करें

      Reply
    • संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें अथवा विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर अपनी समस्‍या बतायें

      Reply
  4. मेरी पुत्री ने 2013 में 10th कक्षा उत्तीर्ण की डॉक्यूमेंट मे नाम YOGITA PRIHAR है।।,जबकि 12 TH,BA,BED मे YOGITA PARIHAR है । क्या 10 वी की मार्कशीट मे स्पेलिंग संशोधन संभव है .। क्योंकि आगे के सभी डॉक्यूमेंट्स मे नाम एक ही है सिवाय 10 की मार्कशीट मे। समाधान बताए plz

    Reply
    • आप तुरंत अपने जिले के विद्धार्थी सेवा केंद्र में जायें और इस समस्‍या के बाबत बात करें। आप इस संबं‍ध में स्‍कूल के प्रिंसिपल से भी बात कर सकते हैं। संशोधन के लिये ऑनलाइन / ऑफलाइन जो भी तरीका उपलब्‍ध हो, उसके तहत आवेदन करें। आप किसी ऐसे शिक्षक की भी सहायता ले सकते हैं, जो संशोधन संबंधी सेवा कार्य करते हैं। मेरी आपको सलाह है कि यदि 10वीं कक्षा के ऊपर की सभी कक्षाओं में यदि समान नाम है, तो आप केवल केवल 10वीं की कक्षा की मार्कशीट में संशोधन करायें, जैसा बाकी अन्‍य कक्षाओं में है। ऐसा करने से आपको अलग अलग संशोधन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन पहले अपने आधार कार्ड में वह नाम जरूर अंकित करवा लें, जैसा कि आप 10वीं की मार्कशीट में चाहते हैं।

      Reply
      • Lekkn sir aadhar card mein name toh 10 ke base pe hi hota h jab 10 marksheet mein hi name correct karwana hai toh phir aadhar card mein pehle correct kaise ho jayega
        Pehle 10th ki marksheet mein correction hoga tabhi toh phir aadhar card mein correction hoga

        Reply
        • आधार कार्ड में संशो‍धन करा लें। इसके लिये आप संशोधन के लिये नोटरी किया हुआ ऐफिडेविट दे सकते हैं।

          Reply
  5. Sir mene 10th 2018 me kiya or 12th 2020 me alag- alag school se ab me 2nd year kr rha hu mujhe dob me change karani hai to ho jayega kya?

    Reply
    • संशोधन संभव है, आप ऑनलाइन आवेदन करें अथवा नजदीकी विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर संपर्क करें।

      Reply
    • संशोधन के लिये आप ऑनलाइन Apply करें अथवा अपने जिले में मौजूद विद्धार्थी सेवा केंद्र में संपर्क करें।

      Reply
  6. Hello sir, Maine 10 march ko board ko email kiya tha name correction k liye, board ne 12 march ko mujhe email kiya ki aap eligible ho fees and e form bejha tha, Maine 13 march ko online fees ktwa di jitne documents board ne mange utne ka set bna kar board ko speed post kr diya tha, But abhi tak koi response nhi aaya h please help me

    Reply
  7. मेरी दसवीं की मार्कशीट में माता जी का नाम मोहिनी तथा अन्य सभी डोकोमेंट में नाम मोहनी है शाला रजिस्टर तथा आठवीं की मार्कशीट में नाम मोहिनी है जबकि बारहवी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बी. एड. में माता जी का नाम मोहनी हैं
    मुझे 10वी की मार्कशीट में मोहनी नाम करवाना हैं प्रूफ के तौर पर केवल माता जी का आधार कार्ड हैं तो ओनली आधार कार्ड से संशोधन हो जाएगा क्या

    Reply
    • जिस दस्‍तावेज में एकदम सही नाम लिखा है और यदि आप उसी के आधार पर संशोधन कराना चाहते हैं तो बिल्‍कुल हो जायेगा।

      Reply
        • आप इसके लिये स्‍कूल के क्‍लर्क से संपर्क कर सकती हैं। संशोधन संभव है।

          Reply
        • आप जो नाम 10वीं की मार्कशीट व सनद में लिखवाना चाहते हैं वह नाम आपके पापा के आधार कार्ड पर होना चाहिये

          Reply
      • 10th marksheet me Father name shi krwana h lekin 8th class ki marksheet me bhi Father name me correction h to kya kya docoments kgne honge

        Reply
        • सबसे पहले आप कक्षा 8 के एस आर रजिस्‍टर में दस्‍तावेजों के आधार पर संशोधन करायें। उसके बाद 9वीं कक्षा में संशोधन होगा। फिर दसवीं कक्षा की टीसी व एसआर रजिस्‍टर की नकल के आधार पर ही मार्कशीट में संशोधन हो पायेगा। इसके लिये आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से संपर्क करें।

          Reply
  8. यहां पर किसी ने संशोधन करवाया है तो प्लीज प्लीज बताएं कितने दिन में मार्कशीट आ गई थी

    Reply
    • मार्कशीट आने में 3 से 4 माह का भी समय लग जाता है, कभी कभी तो इससे भी ज्‍यादा

      Reply
  9. Sir mere 10th ki marksheet me mother name sita devi h our 12th, b. Sc, b. Ed, me sita devi sharma h our father’s name 10th marksheet me space nahi h, our 12th , b. Sc, b. Ed me name me space h to sir kaha se 10th ki marksheet ko change karaye our marksheet change ho sakati h kya me jaipur se hu

    Reply
  10. क्या यहां किसी का संशोधन होकर मार्कशीट आई है तो प्लीज प्लीज बताएं????
    मैंने 29 मार्च को ऑनलाइन आवेदन किया था और डॉक्यूमेंट बोर्ड कार्यालय भेज दिए गए थे जो कि 1 अप्रैल को प्राप्त हो गए थे
    अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई भी सूचना प्राप्त नहीं है कि संशोधन हुआ है या नहीं हुआ फोन करने पर कोई भी संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है और यह बोला जाता है कि 15 से 20 दिन वर्किंग डेज लगते हैं जबकि मेरा महीना हो गया और वर्किंग डे भी 20 से ऊपर हो गए प्लीज कोई सजेशन बताएं

    Reply
    • जितना जल्‍दी आप चाह रहे हैं, उतना जल्‍दी संशोधन होता नहीं है। थोड़ा समय तो लगेगा ही।

      Reply
  11. सरजी कक्षा 10 की मार्कशीट नाम kailash chandra है तथा कक्षा 12 की मार्कशीट मे नाम बोर्ड अजमेर के द्वारा kailash chandara कर दिया गया अब फर्क यह कक्षा 10 मे चन्द्र है और कक्षा 12 मे चन्द्रा है कैसे सुधार करे

    Reply
  12. Sir mene 10th ki marksheet m correction k liy online apply Kiya tha … 1 month ho gya meri marksheet wapis nhi aai kb tk aaygi sir …. 20, din ka nam liya unhone pr abi tk koi reply nhi

    Reply
  13. Sir, mera surname 10th certificate me chaudhari h,12th me choudhary h aur BA,MA,BEd me choudhari.
    Is it possible ki 10th and 12th me bhi same college wala name ho jaaye because teeno jagah different h.10th me alag h 12th me alag h. Mujhe dono me correction karwana h.plz suggest me

    Reply
    • It’s Possible. आप कक्षा 8 की टीसी के आधार पर सबसे पहले 10वीं के एसआर रजिस्‍टर में संशोधन करवायें या फिर 8 वीं की टीसी के अधार पर व एसआर रजिस्‍टर की नकल के आधार पर Same वाला संशोधन के लिये 10वीं मार्कशीट संशोधन के लिये आवेदन करें

      Reply
  14. विद्यार्थी सेवा केंद्र जिले स्तर पर होता है क्या?

    Reply
    • जी राजस्‍थान के प्रत्‍येक जिले में एक विद्धार्थी सेवा केंद्र मौजूद है।

      Reply
  15. Sir mene 2014 me 10 pass Ki thi meri mark sheet me mera surname nahi h jabki birth certificate me h to wah correction karwaya na Sakta h kya? Mene graduation bhi kar liya usme bhi surname nahi h me Kay Karin?

    Reply
    • शबीना जी, बिल्‍कुल संशोधन करवाया जा सकता है। आप निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये ऑनलाइन अप्‍लाई करें।

      Reply
  16. Sir ji me jaisalmer jile se hu mari 10th ki markshit me mere father ka name pelaj ram kar rakha h but unka sahi name prahlad ram h ab me iska corection kese karu mujhe ajmer bord me jana padega kya sir ji pliz help me sir

    Reply
    • सर नेम चेंज हो जायेगा। आप ऑनलाइन आवेदन करें अथवा अपने जिले के विद्धार्थी सेवा केंद्र में जााकर संपर्क करें।

      Reply
  17. Sir my name praveen kumar mene 10th 2008 m ki thi 10 marksheet m my father name m Ramesh kumar h jo kumar m A miss print ho gya tha bt school m hindi m Ramesh kumar likha hua ss file m changing sambhav h kya sir ji

    Reply
    • पिता के नाम में संशोधन हो जायेगा। आप नियमानुसार ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करें।

      Reply
  18. Sir mari 10th ki marksheet ma DOB galt ha is ki vaja sa problems face kar ni pad rhi ha kya online ya work ho sakta ha kya please reply

    Reply
    • जी हां, आप ऑनलाइन आवेदन करके अपनी मार्कशीट में संशोधन के लिये आवेदन कर सकती हैं।

      Reply
    • हो जायेगी, आप प्रमाण पत्र के आधार पर डेट ऑफ बर्थ संशोधन करवा सकती हैं।

      Reply
    • प्राइवेट अथवा संंस्‍थागत कोई प्रश्‍न खड़ा नहीं होता। बस नैतिकता की कासौटी पर खरे उतरते रहिये

      Reply
      • सबसे पहले आपको अपना सही नाम प्रमाणित करवाना होगा। प्रमाण पत्रों के आधार पर उसके बाद ही अप्‍लाई करें।

        Reply
  19. Sir mere 10th, 12th ki marksheet me mere MA ka name nillam Devi h or mere sabhi documents B. A. Or sabhi documents me rukamani Devi h tho sir mere marksheet me carrecatin ho shaktha h kya sir

    Reply
    • सबसे पहले आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आपका सही नाम क्‍या है? वह भी प्रमाण पत्रों के आधार पर उसके बाद ही संशोधन प्रक्रिया के बारे में विचार करें।

      Reply
  20. राजस्‍थान बोर्ड ऑफिस में फोटो कॉपी संलंग्‍न करके रजिस्‍टर्ड शिकायत दर्ज करायें।

    Reply
  21. जी हो जायेगा, आप ऑनलाइन वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुये एप्‍लाई करें।

    Reply
  22. सर मेरी 8वी 10वी 12वी कि मार्कशीट में माता का नाम गलत है तथा आधार में कुछ अलग है तो क्या संशोधन हो सकता है

    Reply
    • जी हो जायेगा। आप जो सरनेम चेंज करवाना चाहते हैं, उसके प्रूफ के आधार पर आप संशोधन करवा सकते हैं। अपने दूसरे पहचान का पत्र का प्रयोग करके

      Reply
  23. Sir,
    mene 10th 2018 me pas out ki thi + 12th 2020 me + BTER se mere technical me final year bhi hk gya h to unms name change krvana h to kese krvaye offline krvana h

    Reply
    • अपने कॉलेज के क्‍लर्क से संपर्क करें वह आपको गाइड कर देंगें।

      Reply
  24. Thanks for the information
    Mene Mera naam post graduation ke baad change Kar Diya hai, AAdhar pan, DL voter ID, sab jgh update ho gya hai, lekin marksheert Mai baaki hai Kya Mai marksheert Mai poora nam badal sakta hu mere pass gazette notification certificate, AAdhar pan sab hai, Kya possible hai , isse me aage University Mai bhi change Kar paunga please help.
    Name – Ashwin Sundesha
    Old name – Gama Ram Mali
    Contact – 787****
    Please help it it extremely urgent for my job .

    Reply
    • बदल सकता है, इसके लिये आपको कोर्ट से एफिडेविट बनवा कर देना पड़ सकता है। ऐसा बंदा तलाश करें जो बोर्ड ऑफिस में जाकर संशोधन के काम को करवाता है। उससे सलाह मशविरा करके अगला कदम उठायें।

      Reply
  25. Sir mera 10th ki marksheet me name ‘than mal jeengar, hai or 12th ku marksheet me thanmal jeengar hai space se aage chalkar pareshani ho sakti hai kya

    Reply
    • बिल्‍कुल परेशानी हो सकती है। इसके आधार पर आपका आवेदन पत्र खारिज किया जा सकता है। इसलिये संशोधन करा लें

      Reply
  26. Meri 12 marksheet ma father name BAJRANGE LAL ki jagea BAGRANGE LAL ho gye ha board ma jaker pate kye kie ak mouth me marksheet aajaye but abhi take nahi aye

    Reply
  27. Sir mere ko shuru se hi 10th and 12th ki marksheet mata ke name me correction karvana hai to sir documents kya kya lagenge

    Reply
    • एस आर रजिस्‍टर की नकल, ट्रांसफर सार्टिफिकेट तथा माता जी वह प्रमाणपत्र जिसमें सही नाम लिखा हुआ है

      Reply
  28. Dear sir Meri 10th ki Marksheet me father Name me SIGNGH KA correction hai Jo ki Rajwant Singh hai correction sahi karwaane ke baad orignal marksheet kab tak aa jaati hai online krne par or vo marksheet jab aayegi to kaha par milegi

    Reply
    • संशोधित मार्कशीट आने में 3 से 4 माह का समय तो लगता ही है

      Reply
    • आप संशोधन के लिये अप्‍लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करें

      Reply
  29. i have done my 10th class at 2010, now i have changed my sure name thru gazette so i want to latest surname on my 10th mark sheet.
    if possible, please suggest me how to change my sure name on my 10th mark sheet and T.C. and also share required documents.

    Reply
    • यदि आपका नाम सही नाम एसआर रजिस्‍टर में मौजूद है तो उसी के आधार पर संशोधन हो जायेगा। यदि नहीं है तो आपको पिछली कक्षा की टीसी के आधार पर नाम संशोधित करवा कर आवेदन करें।

      Reply
      • सर जी क्लास 10th की मार्कशीट में dob चेंज करवाना है लेकिन 1 दिकत
        हैं। की क्योंकि बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरा था तब एक ही जन्मतिथि दिनाक सेम थी आधार कार्ड सब में 2002 है लेकिन अब। चेंज करवाना चाहता हू 2005 करवाना चाहता हू। सर अब हो जाएगी।।

        Reply
      • Mere papa ka name 10th ki marksheet me AMRIT lAL PARMAR hai 12th ki marksheet me sirf AMRITLAL h sir SR number nhi ho to tc se ho jayega kya

        Reply
  30. sir मैने marksheet 21sept. को भेजी थी कैसे पता करे हुआ ह या नही सुधार

    Reply
    • स्‍टेटस ऑनलाइन ट्रेक करें अथवा अपने स्‍कूल में पूछ तांछ करें

      Reply
  31. बहुत ही अच्छी जानकारी दी है।बहुत-बहुत धन्यवाद।
    सभी के सवालों के जवाब देने कैसे लिए भी साधुवाद।
    मैं ये जानना चाहता हूँ कि किस प्रकिया में संशोधन जल्दी हो सकता है आनलाईन अथवा सीधे विद्यार्थी सेवा केन्द्र बोर्ड कार्यालय से
    अगर एक दो दिन में आवेदन किया जाये तो संशोधित अंकतालिका कब तक मिल जायेंगी।
    जवाब जरूर दिजियेगा।

    Reply
    • जल्‍दी संशोधन के लिये आप किसी भरोसेमंद शिक्षक की सहायता ले सकते हैं। जिसकी पकड़ अच्‍छी हो

      Reply
  32. मेरी 8 वी, 10 वी, 12 वी की अंकतालिका में भूल वश पिता का नाम गलत (केवल हिन्दी के दो शब्द) हो चुका है, परन्तु मेरे पास विद्यालय के एस.आर रजिस्टर में भी गलत नाम चल रहा है। मैने 8वी 2018 ,10वी 2020 में की थी। में नियमित रूप से राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत थी। अब मुझे इन अंक तालिकाओं में पिता का नाम संशोधित करना है, इसके लिए विद्यालय गए कोई उत्तर नहीं मिला और न ही कोई समाधान। अंतिम रूप से आप से निवेदन है की मुझे क्रम से समाधान कि जानकारी दें, मेरे प्रश्न निम्न है।
    1. मेरे पिता का काम बोर्ड की अंक तालिका में नाम किस प्रकार सही होगा?
    2. क्या मेरे एस. आर में संशोधन कर सकते है जहां से मैंने 8 से पहले अध्ययन किया?
    3.क्या किसी शपथ पत्र (सरपंच आदि) किसी एफिडेविट के माध्यम से हो सकता है?
    4. क्या बोर्ड की वेबसाइट पर से ही हो पाएगा, या मुझे स्वतः बोर्ड उपस्थित होना होगा?
    5. या मुझे कोई कानूनी कार्यवाही के माध्यम से यह हल मिलेगा?

    Reply
    • आप वैधानिक दस्‍तावेजों के आधार पर आठवीं के एस आर में संशोधन के लिये आवेदन कर सकते हैं। यदि एक बार आठवीं में संशोधन हो गया तो 10वीं और 12वीं अंकतालिका में भी संशोधन हो जायेगा। आप चाहें तो आवश्‍यक्‍ता पड़ने पर कानूनी कार्यवाही का भी सहारा ले सकते हैं।

      Reply
    • करवा सकते हैं लेकिन दस्‍तावेज वैधानिक होने चाहिये

      Reply
  33. सर मेरी 8 वी 10 वी 12 वी तीनों में पिता का नाम गलत है, क्या में आधार कार्ड में पिता का नाम के नाम के साथ प्रूफ के रूप में लगा दूं तो क्या मेरा आवेदन स्वीकार होगा?! क्या संशोधन संभव है?

    Reply
      • Ji sar Maine correction ke liye madhyamik Shiksha board Ajmer me maine rasid katwai thi meri marksheet mein Rameshwar Meena Maine change karvaya tha Rameshwar Prasad Meena jo 2 मंथ से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन अभी तक उसमें किसी प्रकार का कोई करेक्शन नहीं हुआ है निवेदन निवेदन है कि मेरी 29 तारीख एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट है तो कृपया करके जल्दी से जल्दी अपडेट करें

        Reply
        • सोनम कुमारी जी, आप इस बाबत राजस्‍थान बोर्ड को शिकायती पत्र रजिस्‍टर्ड डाक से भेज सकती हैं।

          Reply
      • Hello sir 10th ki makseet mai pola name hai merko 10th ki marksheet mai mukesh Rawat karwana hai rbsc bord Rajasthan ajmer sa mera name chenj ho skta hai kya sir please help me

        Reply
        • संशोधन करवाना चाहते हैं तो हो जाायेगा,निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें

          Reply
  34. नमस्कार सर मेरा नाम गौतम लाल मीणा गावं अमलोदा तह.सलुम्बर 313027 जिला-उदयपुर राज. नम्र निवेदन है कि मैने कक्षा 10 वी 2017 में पास की थी जिसमे मेरी अकंतालिका में नाम गौतम लाल मीमा हो गया है जिसको मीणा करवाना इसके लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पडेगी और शुल्क कितना लगेगा ये जरुर बताऐ, धन्यवाद सर जी

    Reply
    • आप अपने नाम को नवीं कक्षा के एस आर रजिस्‍टर की सहायता से प्रमाणित कर सकते हैं, यदि उसमें भी गलत है तो आपको 8वीं कक्षा के ट्रांसफर सार्टिफिकेट की सहायता से संशोधन कराते हुये आगे बढ़ना होगा। आप आधार कार्ड में प्रदत्‍त नाम को भी साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत करके संशोधन कार्य करा सकते हैं। संशोधन शुल्‍क की वर्तमान दर जानने के लिये आप निकटतम विद्धार्थी सेवा केंद्र पर जाकर पूछतांछ करें।

      Reply
  35. सर मेरा नाम मनोज कुमार सेन है मे कोटा जिले रामगंजमंडी तहसील के morak गांव से मेने वि कक्षा पास की sir मेरे पिताजी की गलती से मेरी माता का नाम बचपन में एडमिशन लिया ता तब से अभी तक गलत नाम चल रहा और सारे डॉक्यूमेंट में नाम अलग है मेरी सिस्टर भी उसी स्कूल मे पढ़ी उनके सही नाम है और में अभी कक्षा 12 में हु सर में अजमेर बोर्ड में बि गया था कक्षा 10 वी की मार्कशिट में करप्शन कराने मगर मार्कशीट करप्शन करने वाले सर ने मना कर दिया नही होगा करप्शन कराने के दोनो स्कूल sr no की फोटो कॉपी भी लेकर tc afid defid भी
    सारे ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर गया तब भी सर ने मना कर दिया यह गलती मेरे पिता जी के कुछ गलती से हो गई थी मेने जब भी स्कूल में बोलता तो वो बोलते कोई दीकत नही आयेगी में जब 8कक्षा मे तब मेरे पिताजी मृत्यु हो गई थी अब मुझे आगे चलकर अब सभी तरह के फॉर्म मै माता के डॉक्यूमेंट देने होते उनमें वि कक्षा 10 कि मार्कशीट अलग शो करता कृपया सर इस सही करने में मदद करे मेरी आगे की पढ़ाई में समस्या होगी सही नाम गुड्डी बाई है और 10 वि की मार्कशीट में रतन सेन हे जो की गलत है mo 9829273869 9214980665

    Reply
    • आप आधार कार्ड की सहायता से सबसे पहले कक्षा पांचवी की द्धितीय टीसी में तथा उसके बाद 8वीं की टीसी में माता के नाम में संशोधन करायें। इसके बाद आपने जहां 9वीं कक्षा में प्रवेश लिया है, वहां आप 5वीं तथा 8वीं कक्षा की द्धितीय टीसी की सहायता से 9वीं के एसआर रजिस्‍टर में संशोधन के लिये आवेदन करें। यह काम प्रिसिंपल के स्‍तर पर होता है। इसके बाद आप 10वीं अंकपत्र में संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
    • आप कक्षा 8 का ट्रांसफर सार्टिफिकेट तथा आधार कार्ड साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

      Reply
    • पिछली कक्षा का ट्रांसफर सार्टिफिकेट जिसमें माता का नाम अंकित हो तथा माता का आधार कार्ड जिसमें सही नाम अंकित हो।

      Reply
  36. Sir mere 12 ki markseet correction hokar to aa gyi lekin net par nam sahi
    nhi hua aur mene school valo s pucha to unhone bola ki net par nam sahi nhi hota kyoki serial number badal gye h
    Mujhe age problem to nhi aygi sir

    Reply
    • मनीशा जी, आपको कोई दिक्‍कत नहीं होगी। आप संशोधित मार्कशीट का जैसे चाहें इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह बोर्ड की जिम्‍मेदारी है कि वह अपना डाटा समय से ठीक करे। लेकिन आपको इससे कोई समस्‍या नहीं होगी।

      Reply
      • Sir mera naam Manish Kumar sharma hai main jharkhand se 10th likha hu 2015 me mere school ke documents me mere father ka name sachida sharma tha per mere papa ka real name sasta sharma hai jo ki mere rashan card mere bhaiya ke certificate mere maa papa ke adhar me mension hai fir main school gaya waha unhone ne affidavit manga Maine banwaya fir unhongalat name cut karke sahi name likhkar diya or or school ragister me bhi currection kar diya usi ke adhar per board office gaya waha unhone mana kar diya per fir ek admi ne paise liye or currection karwa diyaa to kya mujhe in future kabhi dikkat hogi sir for government job or Mera bhi online show nahi kar raha hai please sir future ko lekker bahot tension me hai please ek bar call akr lijiyega please sir 8789704367 bas kuch queries hai please sir

        Reply
        • Bhaiya apko kitna time ho gya nam sahi karaye ko mene bhi nam sahi karaya lekin online show nhi ho rha h but mene kisi s pucha tha to bole koi problem nahi hogi

          Reply
  37. Markseet to correction hokar aa gyi lekin net par nam sahi nhi hua kya sir net par nam sahi nhi hota document verification k samya problem nhi hogi

    Reply
  38. sir jis school se padhai ki wo bnd ho gya..school record nhi mil skta..10 th me nam glt hai..baki sab sahi h..bina schools record k 10 th me nam kede thik krwau

    Reply
  39. Hii
    Rbsc marksheet me 10,12th me Rajesh Bai hai,
    Sadi ke baad surname change hokar Rajesh kanwar ho gaya hai mere sabhi documents me ek hi name hai, merried certificate, aadhar card, pan card , sab me Rajesh kanwar hai
    Mujhe marksheet me surname correction karna hai
    Please help me

    Reply
  40. सर मेरा एक क्लास में मम्मी का नाम देवकी देवी है और 10और12 की मार्कशीट मम्मी का नाम संतोष देवी है आठवीं के मार्कशीट में देवकी देवी

    Reply
    • आधार कार्ड की सहायता से आप जो नाम चाहें वह संशोधित करवा सकते हैं

      Reply
  41. Sir school se prvesh aavedan ptr nhi ml rha h bol rhe h itne sal purana hm kha se laye ye sb .SR ki prtilipi to mil gyi to kya kasie kre sir iske bina ho jayega ya nhi plz sir

    Reply
    • नहीं मिल रहा है तो आप ऐफिडेविट बनवा कर दे सकते हैं

      Reply
  42. Sir,meri mother name Vijay Laxmi siradhana hai ,10 ki marksheet m Vijay laxmi hai correction ho skta hai ??

    Reply
  43. Sir meri 10th 12th mai father’ s name spelling mei mistake hai and 8th board mei shi hai…. mne 10th and 12th dono alg alg school se pass kiya hai…toh inme correction k liye..dono schools se documents lene honge yaa ..dono mei correction saath mei ho jaayega kya ???

    Reply
    • आपको 2 अलग अलग आवेदन करने होंगे। अलग अलग स्‍कूल से प्रक्रिया पूरी होगी। साथ ही प्रूफ के तौर पर सही दस्‍तावेज लगाने होंगें जिनमें नाम डेट ऑफ बर्थ आदि सही हो।

      Reply
  44. मेरी 10वीं की मार्कशीट में नाम की स्पेलिंग मिस्टेक है मेरा वास्तविक नाम राजेंद्र सिंह है और मेरे सभी डॉक्यूमेंट जैसा के आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी राशन कार्ड सभी में राजेंद्र सिंह है और दसवीं की मार्कशीट में राजू सिंह है दसवीं की मार्कशीट में मेरा सुधार हो सकता है क्या

    Reply
    • सुधर जायेगा। आप प्रक्रिया फॉलो करते हुये संशोधन के लिये आवेदन करें और जरूरी दस्‍तावेज प्रमाण स्‍वरूप लगायें

      Reply
  45. 10वी की मार्कशीट एव प्रमाणपत्र मे मेरा नाम MOHF RAZZAQUE है और जन्मतिथि 15-09-1992 लिखी हुई लेकिन मेरा MOHD RAZZAQUE एव जन्मतिथि 16-09-1992 है। मेरे 12वी की मार्कशीट मे मेरा नाम MOHF RAZZAOUE है। लेकिन मेरा नाम MOHD RAZZAQUE है

    Reply
  46. Sir mere 10th mai board mai Kam mark Bane kya mai marksheet badlwa skti hu muje exam from mai bhut problem AA rhi hai ab

    Reply
    • यदि आपको लगता है कि आपके अंक कम आये हैं, तो आप अंक बढ़वाने के लिये स्‍कूटनी फार्म डाल सकती है, इससे कॉपी रीचेक हो जायेगीं।

      Reply
    • यह सीधे सीधे वैध मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ का मामला है। जॉब के समय आपका आवेदन पत्र इस आधार पर खारिज कर दिया जायेगा। आप नयी मार्कशीट के लिये आवेदन करें

      Reply
  47. Mujhe bhi apna naam sahi karwana hai 10th marksheet me taki me adhaar card me bhi apna naam sahi karwa saku ho sakta hai kya

    Reply
    • आप अपने शहर में स्थित विद्धार्थी सेवा केंद्र में जायें और संशोधन संबंधी प्रक्रिया पूरी करें

      Reply
  48. Sir
    I have Changed my name through gazzete and I have updated all documents like pen aadhar voter.Now I want to change in RBSE.
    Please help me …How can I do it.It is very urgent for me.

    Reply
    • आप अपने जिले के विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर विशेषज्ञ से बात करें, आवेदन का प्रोसेस हो जायेगा।

      Reply
  49. Hello sir Me Aman shaikh sir muje 10th 12th ms father name galt h father name marksheet me mohammad nasir shaikh h jo ki galat h sahi naam h nasiruddin sir iske liye muje kya krna padega please sir help kro

    Reply
    • सबसे पहले आप अपने जिले के विद्धार्थी सेवा केंद्र में जायेंं और फिर संशोधन फार्म लेकर भरें।

      Reply
  50. Sir, me 10th 2005 me pass ki hu mera sab school documents me meri maa ka name Meena likha hua hai Meri maa ka sahi name Meema hai or maa ka aadhar b meema hi hai

    Reply
    • आप विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर संशोधन संबंंधी फार्म भर कर जमा करें

      Reply
  51. सर मेरी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में माता का नाम गलत है और अन्य कागजों में सही है तो मैं इसमें संशोधन कैसे करें क्या इन दोनों में संशोधन एक साथ हो सकता है

    Reply
    • Sir. Mujhe apne. Name piche surname lagwana h marksheet me or
      Mere aadhar card or pencard me Mohammad kurased Chouhan
      But marksheet me Mohammad kurased or mujhe marksheet me bhi Mohammad kurased Chouhan karwana h kya ho sakta h sir. Plz. Help. Meeee……

      Reply
      • आप अपने आधार कार्ड के आधार पर संशोधन के लिये आवेदन करें।

        Reply
  52. Sir mene 2007 me 10th ki he mera name galat likha hua he or 12 th ki marksheet me mata ka name bhi galat likha hai kya ab thik ho sakta he

    Reply
    • आप अपने जिले के किसी ऐसे शिक्षक से इस बाबत बात करें जिसे संशोधन संबंधी कार्य करवाने में महारत हासिल हो। वह कुछ फीस लेकर आपका काम करवा देगा

      Reply
  53. श्री मान जी
    मैने वर्ष1990 में 10th class माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की हुई है , मुझे मेरी 10th की मार्कशीट में पिता का नाम सही करवाना है। क्या यह संभव है

    Reply
    • जहां से हाईस्‍कूल पास किया है वहां जाकर टीसी की द्धितीय प्रति काउंटर साइन के साथ पाने के लिये आवेदन करें

      Reply
  54. मेरा sai नाम 10 th me Totaram jat h
    12th me Tota ram jat .।।।।।।।। 12th me नाम के बीच मे गेप ह।।।। कोई परेसानी ह क्या

    Reply
  55. मेरा sai नाम 10 th me Totaram jat h
    12th me Tota ram jat .।।।।।।।। 12th me नाम के बीच मे गेप ह।।।। कोई परेसानी ह क्या 9610 pr help

    Reply
  56. मेरे 10th की मार्कशीट में पिता जी का नाम में में कुमार नही लगा है तो उस के लिए क्या करना होगा

    Reply
  57. सर मेरे नाम के पीछे सरनेम कास्ट दर्ज हुई हैं मेरा नाम मार्कशीट अनुसार ममता भाट हैं, जो में भाट हटवाना चाहती हूं, संभव है क्या जी? परन्तु मेरे सब डोकोमेंट को 10 th मार्कशीट के अनुसार सुधार करवाया हैं।
    मोबाइल नम्बर -63

    Reply
    • यदि जरूरी हो तो साक्ष्‍यों के आधार पर संशोधन संबंधी फार्म भर कर आवेदन करें

      Reply
  58. मै सोमेन्द्र कुमार मीणा,
    पिताजी का नाम मार्कशीट मे कालुराम है
    मै कालुराम उर्फ टोड़रमल मीणा करवाना चाहता हुँ ।जो कि मृत्यु प्रमाण पत्र मे है ।

    और मेरी जन्म तिथी मे महिना गलत है।
    चैन्ज करवाना है ।
    बताइये ??? ????????

    Reply
    • आप संशोधन के लिये बोर्ड कार्यालय या फिर विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर संपर्क करें

      Reply
  59. I want to full name Change my name from suresh to kamlesh in 10th marksheet (2014) because I have changed my name in other documents (Aadhar,PAN Card ) from THE GAZETTE OF INDIA.

    I want to fill new name form in upcoming rajasthan police constable recruitment

    Reply
    • आप कोर्ट से एविडेविट बनवा कर तथा अन्‍य साक्ष्‍यों के आधार पर संशोधन के लिये आवेदन करें। साथ ही आप किसी वकील की भी सलाह लें तो बेहतर होगा

      Reply
  60. Sir mere mere10th12th marksheet me dob verification krna hai aage ki kya process h mere paas orignil dob ki bi docoment hai plz sir my qus. Reply me sir,thankyou

    Reply
    • आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जो भी तरीका आपके लिये सुलभ हो उसके तहत संशोधन संबंधी फार्म भरें

      Reply
  61. Sar mera name shahina h mene 2018 me 12 science k pepar diye the usme mujhe supplementary aai thi mene copy recheck krwai thi usme mere no.bdh gye the pr emitra m problem ki wajah se kuch shi nhi hua kya ab wo no.result me jodh skte hai kya

    Reply
    • यदि कॉपी री-चेक हुई है और आपके अंक बढ़ गये हैं तो उन्‍हें मार्कशीट में जरूर जोड़ा जायेगा। आप प्राप्‍त साक्ष्‍यों के आधार पर संशोधन प्रक्रिया के तहत आवेदन करें

      Reply
  62. Hi Sir ,
    Mere date of birth school se glt hai uski vajh se 10th mai bhi or 12th mai bhi par mere adhar card or baki doucment mai sahi hai ab mai mere 10th mai sahi karwana chata hu maine 10th 2012 mai pass ki hai

    Reply
    • आधार कार्ड के आधार पर आपकी मार्कशीट में सुधार हो जायेगा। आप संशोधन संबंधी प्रक्रिया को फॉलो करें

      Reply
  63. श्रीमान जी नमस्कार।। मेरे लड़के ने दसवीं 2022 में पास की है। अंकतालिका में जन्म तिथि गलत है। बाकी सभी दस्तावेजों में सही है। बोर्ड का फार्म भरते समय गलती की थी।अब ओनलाइन सही होगी या अजमेर जाना होगा। कृपया आपसे विनम्र निवेदन है कि जानकारी दे।

    Reply
    • सबसे पहले आप अपने जिले में स्थित विद्धार्थी सेवा केंद्र में जाकर इस बाबत उचित दिशा निर्देश प्राप्‍त करें।

      Reply
    • संशोधन के बाद नयी मार्कशीट बोर्ड द्धारा प्रदान की जाती है

      Reply
  64. सर एक बच्ची के नाम की स्पेलिंग 10 वीं की मार्कशीट मे गलत हैं जबकि आधार कार्ड मे सही हैं, मार्कशीट मे सही करवाने के लिए बोर्ड वाले SR रजिस्टर की कॉपी मांगते हैं, SR रजिस्टर मे भी स्पेलिंग गलत हैं और स्कूल वाले सही करने को तैयार नहीं हैं ऐसे मे क्या करे सुझाव दे कृपया करके

    Reply
    • आप इस संबंंध में किसी अच्‍छे वकील की सहायता ले सकते हैं क्‍योंकि वैधानिक संशोधन आपका अधिकार है।

      Reply
  65. RBSE refused to change name in 10th or 12th Marksheet based on Gazzete notificatin.Now How can I change my name in marksheet. Is here anyone who also want to change in marksheet . We can go Highcourt?…

    Reply
  66. Namaste sir mera nam Firoz he Mujhe 10th 12 th ki markshit me Correction Carwana he Adhar Card me mera Nam Firoz Ansari he

    Reply
    • आप विद्धार्थी सेवा केंद्र जाकर संशोधन संबंधी फार्म भरें

      Reply
    • नाम में संशोधन हो जायेगा, आप वैधानिक प्रपत्रों के आधार पर संशोधन के लिये आवेदन करें

      Reply
  67. Sir mene is mahine 9 Oct ko board karyalay January 12 vi ki marksheet me correction karwaya hai .ab sanshodhit marksheet kitten din me aayegi

    Reply
    • अंकपत्र संशोधित होकर आने में कम से कम 3 माह का समय लग जाता है। यह अंकपत्र आपको अपने स्‍कूल/कॉलेज से ही मिलेगा

      Reply
  68. सर मेरी 12 वीं की मार्कशीट में फोटो किसी और बच्चे का हैं और उसमे मुझे मेरा फोटो अपलोड करवाना है उस के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा। हो जायेगा क्या करेक्शन सर।

    Reply
    • आप फोटो संशोधन के लिये राजस्‍थान बोर्ड में अप्‍लाई करें

      Reply
  69. Sir Mera 10th main Name DHARMVEER hai aur 12th main DHARM VEER (space ho gaya hai) maine 20 Nov ko RBSE Board Ajmer main Document jama kerke 2000/- ka recipt katwa ker jama kiya tha abhi tak correction hua ya nahi hua kaise pata ker sakte hai

    Reply
    • मार्कशीट संशोधित होकर आपके कॉलेज/स्‍कूल में आ जायेगी आप संशोधित मार्कशीट अपने कॉलेज से प्राप्‍त करें।

      Reply
    • Bhaiya ji mujhe bhi 10th result ka correction karwana h.to kya process rehga.please reply me.10th m ganpat lal bheel h.aur 12th graduation m ganpat lal bhil h.

      Reply
  70. Sir mai meri daughter ki 10 th marksheet me mera name wrong hai yahi record school sr register mei hai jab ki mera addhar card aur decoument me mera name shyam sunder bansal hai jabki marksheet me shyam sundar hai kawal change ki kya process hai sir pls tell

    Reply
  71. Sir meri wife K 10th marksheet me name K aage Ms lga hua h. (Ms. Pooja kumari) To kya ab job lagne K bad service book me bhi Ms. lgana pdega ya sirf Pooja kumari hi lgana h. Exam form or aadhar card me only Pooja kumari hi h.

    Reply
    • जो मार्कशीट में नाम है, वहीं नाम आपको आगे चलाना पड़ेगा। आप चाहें तो नाम में संशोधन के लिये अप्‍लाई कर सकते हैं।

      Reply
  72. Sir maine 10th ki marksheet m correction ke liye online apply kiya tha sare documents attach kar ke submit kr diye the lekin board se reply aaya ki apki mother ka name 8th, 10, 12 ki marksheet m mismatch h jabki meri sari marksheet m mother ka name bilkul sahi mujhe father ke name m correction krwana h to please aap meri help kijiye ki ab kya krna chahiye. Kya vidyarthi seva kendra m jakr baat kr sakte h kya is bare m

    Reply
  73. Namste sir……
    Sir maine Rajasthan board se 10th or 12th Kiya tha par ab mein Delhi main hun, 10th or 12th marksheet mein Mera naam Hema Kumari hai par ab maine Delhi se GAZETTE bna ke apna naam Himani Bisht kar Diya hai or AADHAR CARD, PAN CARD, VOTER ID CARD Mein bhi apna naam Himani Bisht kra Diya hai to sir ab online se main 10th or 12th dono marksheet mein apna naam change kra sakti hun kya ek saath. Sir please help me

    Reply

Leave a Comment