{फार्म} Samsung Star Scholarship Me Apply Kaise Kare? सैमसंग छात्रवृत्ति क्या है

Samsung Scholarship Kya Hai in Hindi : Samsung India पिछले कई साल से भारत में Samsung Star Scholarship प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम के तहत सैमसंग भारत के मेधावी छात्रों को 2 लाख रूपये सालाना की छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

इस साल सैमसंग इंडिया ने वर्ष 2020-21 के लिये जवाहर नवोदय विद्धालय के नये 150 छात्र जोकि वर्तमान बैच में पढ़ाई कर रहे हैं। शामिल करते हुये एक बड़ा कदम उठाया है।

सैमसंग के द्धारा भारत के जवाहर नवोदय विद्धालय तथा भारतीय प्रौद्धोगिकी संस्‍थान (IIT) या राष्‍ट्रीय प्रौद्धोगिकी संस्‍थान (NIT) के पूर्णंकालिक B.Tech + M.Tech की पढ़ाई कर रहे छात्रों को Scholarship प्रदान की जाती है।

इस साल 150 नये छात्रों को इस Samsung Star Scholarship प्रोग्राम के तहत चयनित किया जा चुका है। जिसकी वजह से अब इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्‍या 560 हो जाएगी।

Contents

Samsung Star Scholarship Kya Hai

Samsung Star Scholarship रिनूवल कराने के लिये दूसरे से चौथे साल तक Applicant को सेमेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज (SGPA) अथवा CPGA रेटिंग 5 या उससे अधिक बरकरार रखने की जरूरत पड़ती है।सैमसंग छात्रवृत्ति भारत के मेधावी छात्रों को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये सहायता प्रदान करने के मकसद से शुरू की गयी है। सैमसंग स्‍टार प्रोग्राम के तहत इस स्‍कॉलरशिप के लिये चयनित छात्रों को पांच साल तक 2 लाख रूपये सालाना दिये जाते हैं। ताकि इस छात्रवृत्ति को पाने वाले छात्र छात्रायें Tution, Hostel Fee तथा भोजन पर होने वाले खर्च को आसानी से वहन कर सकें।

Samsung Star Scholarship प्रोग्राम कब शुरू हुआ था?

Samsung Star Scholarship प्रोग्राम सन 2013 में Samsung India तथा JNV समिति की साझेदारी से Samsung Smart Class Programme के रूप में शुरू हुआ था।

लेकिन सन 2016 में इसे सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलर प्रोग्राम का नाम दे दिया गया है। जब से सैमसंग की यह छात्रवृत्ति योजना लांच हुई है। तब से देश भर के 2 लाख 50 हजार से ज्‍यादा छात्र इसका लाभ उठा चुके हैं।

Samsung Star Scholarship के तहत शिक्षकों को भी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 8000 से अधिक Teachers को Interactive तकनीक का प्रयोग करने के लिये प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Also Read :

क्‍या सैमसंग स्‍टार छात्रवृत्ति का रिनूवल कराया जा सकता है?

जी बिल्‍कुल, जो छात्र छात्रायें विगत वर्ष में छात्रवृत्ति पा चुकी हैं। वह कुछ मानदंडों को पूरा करने के बाद Samsung Star Scholarship का रिनूवल भी करा सकती हैं।

जब पहले साल के लिये छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने वालों का चयन संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) मे आने वाली अखिल भारतीय रैंक की मेरिट के आधार पर किया जाता है।

लेकिन उसके बाद Samsung Star Scholarship रिनूवल कराने के लिये दूसरे से चौथे साल तक Applicant को सेमेस्‍टर ग्रेड प्‍वाइंट एवरेज (SGPA) अथवा CPGA रेटिंग 5 या उससे अधिक बरकरार रखने की जरूरत पड़ती है।

Samsung Scholarship के उद्देश्य

  • सैमसंग इंडिया की इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य युवा छात्रों को उच्‍च शिक्षा के लिये प्रोत्‍साहित करना है।
  • Samsung Star Scholarship प्रोग्राम के तहत होने वाले विभिन्‍न कार्यक्रमों के जरिये छात्रों की प्रतिभा को निखारना तथा उनका विकास करना है।
  • जवाहर नवोदय विद्धालय तथा आईआईटी में पढ़ाई कर रहे भविष्‍य के भावी इंजीनियरों को उनके सपनों को साकार करने में मदत पहुंचाना है।
  • Samsung India Scholarship का एक और उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों के मेधावी बच्‍चों को उच्‍च गुणवत्‍तायुक्‍त शिक्षा प्रदान करना है।

Samsung India Scholarship में वर्ष 2021-21 में आवेदन करने की Last Date

वर्ष 2019-20 के लिये Samsung Star Scholarship प्रोग्राम के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा चुके हैं।

सैमसंग इंडिया स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन आगामी 2021 तक कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने तथा संबंधित प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि — 2021 है।

Samsung Star Scholarship pdf form Download Kaise Kare

यदि आप सैमसंग इंडिया के स्‍टार प्रोग्राम के तहत प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने जा रहे हैं, तो इसके लिये आपको Online Mode में पीडीएफ फार्म डाउनलोड करने की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी।

सैमसंग छात्रवृत्ति पाने के लिये कौन कौन से फार्म की जरूरत पड़ती है

  • Rule Book
  • New Scholarship Application Form
  • Scholarship Renewal Application Form
  • Guardian Declaration Form
  • List of Institutes

इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले 3 मुख्‍य फार्म तथा 1 रूल बुक, संस्‍थानों की सूची की जरूरत पड़ेगी।

Samsung Star Scholarship Me Apply Kaise Kare?

आपको Samsung Star Scholarship पाने के लिये इस योजना के तहत 2021 तक ऑफलाइन मोड में Apply करना होगा। क्‍योंकि इसका फार्म भरने के लिये Online सुविधा मौजूद नहीं है।

आप सबसे पहले ऊपर दिये गये लिंकों के जरिये सभी फार्म डाउनलोड करें और फिर उन्‍हें सही सही तथा साफ साफ अक्षरों में भरें।

सभी फार्म भर जाने के बाद आप उन्‍हें एक साथ स्‍टेपल करें व अन्‍य सभी मांगें गये दस्‍तावेज नत्‍थी करें। इसके बाद आप भरे हुये फार्म को लिफाफे में रख कर Samsung Star Scholarship प्रोग्राम के कार्यालय में स्‍पीड पोस्‍ट के द्धारा भेज दें।

अपना सैमसंग स्‍कॉलरशिप फार्म इस पते पर भेजें

Samsung Star Scholar Corporate Citizenship (CRO)

Samsung India Electronics PVT Limited

20-24th Floor, Two Horizon Centre, Golf Course Road

Sector-43, DLF Phase V, Gurgaon, Haryana

Pincode – 122002, INDIA

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Samsung Star Scholarship Me Apply Kaise Kare? Samsung Scholarship Kya Hai in Hindi यदि आप Samsung Star Scholar से संबंधित कोई अन्‍य जानकारी चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

2 thoughts on “{फार्म} Samsung Star Scholarship Me Apply Kaise Kare? सैमसंग छात्रवृत्ति क्या है”

  1. सैमसंग स्कालरशिप का छात्रों को लाभ लेने का एक अच्छा मौका है ।

    Reply

Leave a Comment