उत्तरप्रदेश में जिन नौजवानों ने संस्कृत भाषा को अपने कैरियर के रूप में चुना है। उनके लिये बड़ी खुशखबरी है। यूपी में Sanskrit Teacher Vacancy के लिये विज्ञापन जारी हुआ है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्धारा जारी किये गये इस विज्ञापन के अनुसार जिन पदों के लिये Sanskrit Teacher Vacancy निकाली गयी हैं।
वह पूरी तरह अस्थायी हैं। संस्कृत व योग के जानकार जिन अभ्यार्थियों की इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उसके तहत वेतन के बजाये उन्हें मानदेय दिया जाएगा।
Sanskrit Teacher Vacancy के तहत यदि आप आवेदन करने के इच्छुक हैं। तो इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से और क्रमबद्ध तरीके से नीचे बताई जा रही है।
Contents
- 1 Sanskrit Teacher Vacancy in Lucknow 2019 : यूपी लखनऊ में संस्कृत टीचर की अस्थायी नियुक्तियां
- 1.1 Sanskrit Teacher Vacancy के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
- 1.2 Sanskrit Teacher Vacancy for ज्योतिष – वास्तु प्रशिक्षक 2019
- 1.3 योग प्रशिक्षक जॉब 2019
- 1.4 पौरोसाहित्य प्रशिक्षक 2019
- 1.5 Sanskrit Teacher Vacancy के लिये निर्धारित मानदेय क्या है?
- 1.6 संस्कृत टीचर Vacancy के लिये आवेदन कैसे करें?
- 1.7 Related
Sanskrit Teacher Vacancy in Lucknow 2019 : यूपी लखनऊ में संस्कृत टीचर की अस्थायी नियुक्तियां
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के द्धारा 24 सितंबर 2019 को एक विज्ञापन प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया है।
इस विज्ञापन द्धारा प्राप्त जानकारी के अनुसार UP Sanskrit Sansthan प्रदेश के सभी जनपदों में पौरोसाहित्य कर्म प्रशिक्षण तथा सभी मंडलों में ज्योतिष – वास्तु प्रशिक्षण तथा Yoga Training Camp चलाये जाने की Yojana है।
Sanskrit Teacher Vacancy के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
पौरोसाहित्य कर्म प्रशिक्षण तथा ज्योतिष – वास्तु प्रशिक्षण, Yoga Training Camp के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
इन सभी के लिये आवेदन पत्र अलग अलग भरें जाएंगें। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2019 निर्धारित की जा चुकी है। (कृप्या अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें)
Sanskrit Teacher Vacancy for ज्योतिष – वास्तु प्रशिक्षक 2019
- न्यूनतम आयु – 25 वर्ष
- आवेदन के लिये जरूरी योग्यता – शास्त्री / बी.ए. उत्तीर्णं तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।
योग प्रशिक्षक जॉब 2019
- न्यूनतम आयु – 25 वर्ष
- आवेदन के लिये जरूरी योग्यता – Yoga में डिग्री अथवा डिप्लोमा। के अतिरिक्त 3 वर्ष तक योग प्रशिक्षण देने वाले अभ्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी।
पौरोसाहित्य प्रशिक्षक 2019
- न्यूनतम आयु – 25 वर्ष
- आवेदन के लिये जरूरी योग्यता – शास्त्री / बी.ए. उत्तीर्ण, इसके अलावा किसी संस्थान से पौरोसाहित्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।
Sanskrit Teacher Vacancy के लिये निर्धारित मानदेय क्या है?
जो लोग इन Sanskrit Teacher Vacancy के तहत प्रशिक्षक पदों के लिये आवेदन करेंगें। उनमें से चयनित प्रशिक्षकों को 500 रूपये प्रतिदिन (कार्य दिवस) के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
Also Read :
- नये सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन कौन से हैं, जरूर जानें
- फर्जी विश्वविद्धालयों की सूची कैसे देखें?
- मोबाइल लैपटॉप से रिज्यूमें कैसे बनायें?
- कचरा प्रबंधन में एमबीए डिग्री कैसे लें?
- यूपी बोर्ड की मार्कशीट में करक्शन कैसे करवायें?
संस्कृत टीचर Vacancy के लिये आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्धारा नियुक्ति के लिये मांगे गये आवेदन पत्र पूरी तरह Online मोड में भरे जाएंगें। इसके लिये आपको उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा।
आप आवेदन करने से पूर्व इससे संबंधित नियम एवं शर्तें जरूरत पढ़ लें। यह सभी शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं।
Leave a Reply