[फार्म] उच्चशिक्षा के लिये SSY – Sukanya Samriddhi Yojana Online Account कैसे खोलें – सुकन्या समृद्धि योजना खाता 2024

SSY – Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : भारत में लड़कियों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में शुरू किया था।

बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू की गयी Sukanya Samriddhi Yojana में डाकघर तथा बैंकों में ऑफलाइन / Online Account खोले जाते हैं। इन खातों में सालाना 250 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं।

भारत जैसे देश में लड़कियों के जन्‍म लेने के साथ ही उनकी शिक्षा तथा विवाह आदि खर्चों आदि के विषय में माता पिता की चिंताओं को ध्‍यान में रख कर ही सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना को लांच किया गया था। यह योजना समूचे देश में लोकप्रिय है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana Online | Sukanya Samriddhi Yojana Interest | Sukanya Samriddhi Yojana Calculator | सुकन्‍या समृद्धि योजना इंटरेस्‍ट रेट | सुकन्या समृद्धि योजना के नियम 2024 | सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान व लाभ आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करेंगें। इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दर की गणना करना भी सीख जायेंगें।

Contents

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 क्‍या है हिंदी में

SSY - Sukanya Samriddhi Yojana Online - Interest - Interest Rate - Calculator - Form
सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना की पूरी जानकारी

Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai in Hindi : सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना लड़कियों के चलाई जाने वाली बचत योजना है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य लड़कियों की उच्‍च शिक्षा तथा विवाह आदि के समय होने वाली परेशानी से बचाना है।

इस योजना के तहत हर साल न्‍यूनतम 250 रूपये जमा किये जा सकते हैं तथा अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रूपये है। इस योजना में पैसा जमा करने वाले माता पिता को टैक्‍स छूट का लाभ भी प्राप्‍त होता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत देश भर के डाकघरों तथा राष्‍ट्रीयकृत / निजी बैंकों में 10 साल की उम्र तक की लड़कियों का खाता खोला जाता है। वर्तमान में इन खातों पर 7.60% ब्‍याज दिया जा रहा है।

Key Highlights for Sukanya Samriddhi Yojana 2024

योजना का नाम – सुकन्‍या समृद्धि योजना

किसने लांच की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

लागू करने वाली सरकार – भारत सरकार

लाभार्थी वर्ग – समूचे भारत की लड़कियां

योजना का प्रकार – बचत योजना

कब लांच हुई – 04 दिसंबर 2014

Sukanya Samriddhi Yojana Interest 2024

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate वर्तमान में 8.2% चल रहा है। सुकन्‍या समृद्धि योजना खाता योजना की ब्‍याज दर का वर्ष बार विवरण नीचे दिया जा रहा है।

April 2020 Onwards -7.6

1 January 2019 – 31 March 2019 – 8.5

1 October 2018 – 31 December 2018 – 8.5

1 July 2018 – 30 September 2018 – 8.1

1 April 2018 – 30 June 2018 – 8.1

1 January 2018 – 31 March 2018 – 8.1

1 July 2017 – 31 December 2017 – 8.3

1 October 2016 – 31 December 2016 – 8.5

1 July 2016 – 30 September 2016 – 8.6

1 April 2016 – 30 June 2016 – 8.6

From 1 April 2015 – 9.2

From 1 April 2014 – 9.1

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

यदि आप सुकन्‍या समृद्धि खाते को खोल चुके हैं या फिर खोलना चाहते हैं, तो आपके लिये सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना कैलकुलेटर की सहायता से मैच्‍योरिटी की रकम की गणना कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर की सहायता से आप आप अपनी बिटिया की शादी अथवा उच्‍च शिक्षा के लिये जरूरी रकम का प्रबंध कर सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि योजना कैलकुलेटर पर गणना करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत खाते का संचालन कौन कर सकता है

सुकन्‍या योजना 2024 के तहत 01 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खोले जाते हैं। चूंकि खाता खुलने के समय बच्चियां नाबालिग होती हैं, इसलिये खाताधारक बच्‍ची की ओर से खाते का संचालन उसके माता-पिता / अभिभावक के द्धारा किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana में सालाना कितनी रकम जमा कराने की बाध्‍यता है

जब यह योजना शुरू हुई थी तब सालाना न्‍यूनतम 1000 रूपये खाते में जमा करने की बाध्‍यता थी। लेकिन समय के साथ इस योजना में कुछ बदलाव भी किये गये हैं। अब सालाना 250 रूपये की जमा धनराशि पर भी खाता एक्टिव बना रहेगा।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के नियम 2024

1 – Rules of Sukanya Samriddhi Yojana 2024 नीचे क्रमबद्ध रूप से दिये जा रहे हैं

2 – इस बचत योजना के तहत बच्‍ची के जन्‍म के बाद 10 साल तक की उम्र तक खाता खुलवाया जा सकता है।

3 – इस योजना के तहत डाकघरों / उपडाकघरों तथा राष्‍ट्रीयकृत /‍ निजी बैंकों में खाता खुलवाया जा सकता है।

4 – सुकन्‍या खाता बच्‍ची के माता-पिता अथवा कानूनी दर्जा प्राप्‍त अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं।

5 – इस योजना के तहत अधिकतम 2 लड़कियों का खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन यदि पहली बच्‍ची के बाद 2 जुड़वां लड़कियों का जन्‍म होता है, तो तीसरी बच्‍ची का भी खाता खुलवाया जा सकेगा।

6 – वर्तमान में सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट को 250 रूपये जमा करके किसी भी बैंक अथवा डाकघर में खोला जा सकता है। (शुरूआती समय में इस खाते को 1000 रूपये से खोला जाता था)

7 – आप इस खाते में न्‍यूनतम 250 रूपये तथा अधिकतम 1.5 लाख रूपये सालाना जमा कर सकते हैं।

8 – विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर सुकन्‍या खाते से 21 साल से पहले रकम की निकासी नहीं की जा सकती है।

9 – आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत बच्‍ची के माता-पिता को कर छूट का लाभ प्रदान किया जाता है।

10 – बच्‍ची के 18 वर्ष पूरे हो जाने के बाद, वह स्‍वयं इस खाते का परिचलन कर सकती है।

11 – सुकन्‍या समृद्धि योजना खाते को देश के किसी डाकघर अथवा बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है।

12 – लड़की का खाता 7 वर्ष की उम्र में खोला गया है तो माता-पिता / अभिभावक को मैच्‍युरिटी से पहले रकम निकासी की सुविधा नहीं दी जायेगी।

सुकन्‍या समृद्धि खाता किस दशा में डिफाल्‍ट घोषित हो जाता है

यदि खाताधारक द्धारा सालाना न्‍यूनतम 250 रूपये की रकम जमा न कराई जाये, तो खाता ऑटोमैटिक डिफाल्‍ट घोषित हो जाता है। ऐसे खाते को 50 रूपये दंड जमा करके फिर से Active कराया जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Form कहां मिलता है

सुकन्‍या समृद्धि फार्म को आप किसी भी डाकघर अथवा राष्‍ट्रीयकृत बैंक अथवा प्राइवेट बैंक की शाखा से निशुल्‍क प्राप्‍त कर सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिये अधिकृत Bank List 2024

  • 1 – बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • 2 – स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • 3 – स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • 4 – इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • 5 – भारतीय बैंक
  • 6 – पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • 7 – आईडीबीआई बैंक
  • 8 – आईसीआईसीआई बैंक
  • 9 – सिंडीकेट बैंक
  • 10 – स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • 11 – स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • 12 – ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • 13 – स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • 14 – पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • 15 – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • 16 – यूको बैंक
  • 17 – यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • 18 – विजय बैंक
  • 19 – इलाहाबाद बैंक
  • 20 – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • 21 – ऐक्सिस बैंक
  • 22 – आंध्रा बैंक
  • 23 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • 24 – बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • 25 – कॉर्पोरेशन बैंक
  • 26 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • 27 – केनरा बैंक
  • 28 – देना बैंक

Sukanya Samriddhi Yojana के लिये अधिकृत डाकघर कौन से हैं

देश के शहरी / ग्रामीण इलाकों में मौजूद सभी प्रधान डाकघर तथा उपडाकघर इस योजना के लिये अधिकृत डाकघर हैं। आप इनमें से किसी भी डाकघर में फार्म भर कर खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्‍या समृद्धि योजना में क्‍या क्‍या Documents चाहिये

लड़की का बर्थ सार्टिफिकेट

माता या पिता का आधार कार्ड

माता पिता में से किसी एक का पैनकार्ड

बच्‍ची की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

माता अथवा पिता की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदक का मोबाइल नंबर

क्‍या सुकन्‍या खाते की पासबुक बैंक अथवा डाकघरों के द्धारा दी जाती है

जी हां, यदि आप देश के किसी भी डाकघर में सुकन्‍या खाता 2024 खुलवाते हैं, तो आपको पासबुक दी जायेगी। बैंकों में भी इस योजना के तहत खुलने वाले खातों पर पासबुक देने का चलन है। लेकिन कुछ बैंक जैसे पीएनबी आदि में सुकन्‍या खाता खुलवाने पर पासबुक प्रदान नहीं की जाती है (वर्ष 2021 के अनुसार) लेकिन मांगने पर बैंक स्‍टेटमेंट आपको मिल सकता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना ऑफीशियल वेबसाइट कौन सी है

इस योजना के लिये अलग से कोई वेबसाइट अब तक लांच नहीं की गयी है। लेकिन आप इंडिया पोस्‍ट तथा सभी अधिकृत बैंकों की वेबसाइट पर जाकर इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

Calculation of Maturity Value Under SSY 21 Years : यदि आप सुकन्‍या जमा योजना में हर महीने 3000 रूपये जमा करते हैं, तो 21 साल की Maturity पर आपको 15,35,490 रूपये की रकम प्राप्‍त होगी। ब्‍याज दर 7.60% की गणना के अनुसार।

सुकन्‍या खाते में 5000 रूपये जमा करने पर कितना मिलेगा

यदि आप सुकन्‍या खाते में हर महीने 5000 रूपये की रकम निवेश करते हैं तो ब्‍याज दर 7.60% के अनुसार आपको 25,59,142 रूपये 21 साल की अवधि पूरी हो जाने के बाद मिलेंगें।

क्‍या 18 वर्ष पूरे होने के बाद बेटी की शादी के लिये Withdrawal किया जा सकता है

इस बचत योजना के तहत बेटी की शादी के समय पैसा 50% धन‍राशि का Withdrawal किया जा सकता है। लेकिन ध्‍यान रहे कि यह 50 प्रतिशत हिस्‍सा पिछले साल की देय धनराशि में से कैलकुलेट होगा।

बेटी की शादी के लिये सुकन्‍या खाते से पैसे किस अवधि में निकाले जा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत बेटी की शादी के 01 माह पूर्व से लेकर शादी के 3 माह पश्‍चात तक पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन पैसा निकालने के समय बेटी के विवाह का साक्ष्‍य डाकघर / बैंक के समक्ष प्रस्‍तुत करना होगा।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के लाभ क्‍या हैं

  • सुकन्‍या समृद्धि खाता देश के सभी जमाकर्ताओं के लिये एक सुरक्षित निवेश है, इस योजना के तहत मैच्‍युरिटी की दशा में एक निश्चित धनराशि का भुगतान होता है।
  • इस योजना के तहत खाताधारक की बेटियों को 21 वर्ष पूरे होने पर शादी अथवा उच्‍च शिक्षा के लिये बड़ी रकम प्राप्‍त हो जाती है।

Sukanya Samriddhi Yojana के नुकसान 2024

इस योजना के लाभ तो बहुत हैं, लेकिन साथ ही कुछ बड़े नुकसान भी हैं, जो अब सामने आ रहे हैं।

सुकन्‍या योजना 2024 के तहत वर्तमान समय में 8.2% Interest प्रदान किया जा रहा है। जोकि वर्ष 2014 की ब्‍याज दर 9.1% की तुलना में बहुत कम है।

सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना की ब्‍याज दर का लगातार कम होना, निवेशकों के लिये घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

इस योजना का राजनैतिक लाभ लेने के लिये भरपूर प्रचार हुआ लेकिन इस खाते की ब्‍याज दरों के गिरने से बेटियों के हाथ में कम रकम आ रही है। जिससे उनकी आर्थिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।

शेयर बाजार / म्‍यूचुअल फंडों की तुलना में मिलने वाला लाभ बहुत कम है।

सुकन्‍या खाते की ब्‍याज दर कम होने से निवेशक माता-पिता में बहुत अधिक गुस्‍सा है।

निवेशक इस बात को लेकर नाराज हैं कि डाकघर सुकन्‍या खाते में 9% से अधिक ब्‍याज दे सकते हैं, लेकिन बैंकों व बीमा कंपनियों के दबाव में सरकार सुकन्‍या जमा योजना की ब्‍याज दरें लगातार घटाती जा रही है।

सुकन्‍या ब्‍याज दरों के कम होने से बैंकिंग सेक्‍टर / बीमा कंपनियों को फायेदा पहुंच रहा है और निवेशकों को नुकसान हो रहा है।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या Sukanya Samriddhi Yojana की ब्‍याज दरें बदलती रहती हैं?

जी हां, सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत ब्‍याज दरों की घोषण वित्‍त मंत्रालय के द्धारा की जाती है। जब से यह योजना शुरू हुई है तब से इस योजना की ब्‍याज दरें लगातार गिर रही हैं।

क्‍या सुकन्‍या ब्‍याज दरें गिरने से निवेशकों को नुकसान हो रहा है?

सुकन्‍य खाते की ब्‍याज दरें गिरने से निवेशकों खासतौर पर लड़कियों को बहुत भारी नुकसान हुआ है। सरकार के कदम से बेटियां बहुत गुस्‍से में हैं, क्‍योंकि योजना की शुरूआत के समय उन्‍हें अधिक ब्‍याज दर के सब्‍जबाग सरकार के द्धारा दिखाये गये थे।

क्‍या अब भी सुकन्‍या योजना पहले की तरह लोकप्रिय है?

देश के ग्रामीण इलाकों तथा टाउन एरियों में यह योजना अब भी लोकप्रिय है, लेकिन मेट्रोपोलेटिन शहरों में माता पिता अपनी बेटियों के लिये फंड बनाने के लिये बाजार आधारित जोखिम वाले विकल्‍प आजमाने के लिये मजबूर हो रहे हैं, क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि सुकन्‍या खाते में पैसा जमा करना घाटे का सौदा है।

क्‍या सुकन्‍या प्रीमैच्‍योर खाते को समय से पहले बंद कराया जा सकता है?

जी हां, सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत खुले प्रीमैच्‍योर खाते को 5 वर्ष की अवधि पूरी हो जाने के बाद बंद कराया जा सकता है।

खाताधारक की मृत्‍यु के बाद सुकन्‍या खाता कैसे बंद होगा?

जिस डाकघर अथवा बैंक में खाता खुला है, यदि खाताधारक की मृत्‍यु का प्रमाण पत्र दिखाने पर सुकन्‍या खाता बंद किया जा सकता है।

क्‍या जानलेवा रोग हो जाने पर खाता संचालन में दिक्‍कत होने पर खाता बंद किया जा सकता है?

जी हां, जानलेवा व लाइलाज रोग हो जाने की स्थिति में Sukanya Account को बंद किया जा सकता है लेकिन इसके लिये आपको जिला अस्‍पताल द्धारा निर्गत बीमारी प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना होगा।

क्‍या एक बच्‍ची के नाम से 2 खाते खोले जा सकते हैं?

जी नहीं, एक बच्‍ची के नाम से 2 खाते खोले नहीं जा सकते हैं।

सुकन्‍या खाते में कितने साल पैसा जमा कराया जा सकता है?

सुकन्‍या खाते में 15 साल पैसा जमा कराया जा सकता है।

खाते में सालाना पैसा जमा नहीं करने पर कितनी पेनाल्‍टी देनी पड़ती है?

ऐसे खाते जिनमें सालाना न्‍यूनतम रकम जमा नहीं की जा रही है, उन्‍हें रीओपन कराने के लिये 50 रूपये की पेनॉल्‍टी देनी पड़ती है।

क्‍या NRI (अनिवासी भारतीय) सुकन्‍या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं?

इस संबंध में फिलहाल कोई गाइडलाइन मौजूद नहीं हैं, लेकिन पुरानी अन्‍य योजनाओं की गाइडलाइंस के अनुसार NRI सुकन्‍या खाता खोलने के लिये पात्र नहीं माने जायेंगें।

क्‍या SSY Account में Loan की सुविधा मौजूद है?

जी नहीं Sukanya Samriddhi Account पर किसी प्रकार के लोन की सुविधा मौजूद नहीं है।

सुकन्‍या समृद्धि खाता कैसे खोलें?

यदि आप अपनी बेटी के लिये सुकन्‍या समृद्धि योजना खाता खोलना चाहते हैं तो नीचे दिये गये Steps Follow करें।

1 – सबसे पहले पोस्‍ट ऑफिस अथवा बैंक में जाकर सुकन्‍या खाता फार्म लें।

2 – इस फार्म को साफ साफ अक्षरों में भरें तथा बेटी तथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकायें।

3 – बच्‍ची से पिता अथवा अभिभावक का संबंध प्रमाणित करने वाला साक्ष्‍य तथा पते की पहचान का साक्ष्‍य संलंग्‍न करें।

4 – आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा पैनकार्ड की फोटो कॉपी संलंग्‍न करें।

5 – फार्म पर अपने हस्‍ताक्षर करें और फिर फार्म को डाकघर / बैंक कैशियर विंडों पर जाकर जमा कर दें।

6 – इतना करते ही आपका Sukanya Khata खाता खोल दिया जायेगा और आपको पासबुक बना कर दे दी जायेगी।

किस राज्‍य में सबसे ज्‍यादा Sukanya Samriddhi Yojana खाते खोले गये हैं?

उत्‍तर प्रदेश सुकन्‍या योजना खाता खुलवाने में नंबर वन राज्‍य बन कर उभरा है। यहां 31 अक्‍तूबर 2021 तक 1,42,73,910 सुकन्‍या खाते अब तक खोले जा चुके हैं।

क्‍या सुकन्‍या खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है?

फिलहाल सुकन्‍या समृद्धि खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक करने की सुविधा मौजूद नहीं है। लेकिन यदि आपने खाता खुलवाते समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड करवाया है, तो हर महीने रकम जमा करने के पश्‍चात शेष जमा धन‍राशि का विवरण SMS के द्धारा भेजा जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट [फार्म] उच्च शिक्षा के लिये SSY – Sukanya Samriddhi Yojana Online Account कैसे खोलें – सुकन्या  समृद्धि योजना खाता 2024 यदि आप Sukanya Khata, SSY Calculator Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “[फार्म] उच्चशिक्षा के लिये SSY – Sukanya Samriddhi Yojana Online Account कैसे खोलें – सुकन्या समृद्धि योजना खाता 2024”

Leave a Comment