J&K Super 75 Scholarship Registration कैसे करें? Scheme Eligibility / Apply Online / Documents

Jammu and Kashmir Launches Super 75 Scholarship Scheme for Meritorious Girls : जम्‍मू कश्‍मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के साथ ही, यहां जन कल्‍याणकारी शैक्षिक योजनाओं को लागू करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

यहां International Women’s Day के अवसर पर जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने राज्‍य की मेधावी छात्राओं के लिये Super 75 Scholarship Scheme लांच की है। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करना है।

जम्‍मू कश्‍मीर सुपर 75 स्‍कॉ‍ल‍रशिप योजना ( Jammu and Kashmir Super 75 Scholarship Scheme ) को प्रदेश में लागू करने का ऐलान राज्‍य के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने किया।

उन्‍होंनें पत्रकारों को नई छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा, ‘’सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना बीच में पढ़ाई छोड़ देने का फैसला करने वाली लड़कियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये मदतगार साबित होगी’’

Contents

Jammu and Kashmir Super 75 Scholarship Scheme क्‍या है?

Jammu and Kashmir Launches Super 75 Scholarship Scheme for Meritorious Girls in Hindi
Super 75

What is Super 75 Scholarship Scheme in Hindi : दोस्‍तों, सुपर 75 स्‍कॉलरशिप स्‍कीम जम्‍मू एंड कश्‍मीर के तहत प्रदेश की 5 लाख 89 हजार छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।

इस योजना के तहत Meritorious School Girls को पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की शिक्षा सरकारी स्‍कूलों में पूरी तरह मुफ्त दी जायेगी। लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के अलावा किताबें, नोट बुक, सैनेटरी पेडस आदि भी दिये जायेंगें।

J&K Super 75 Scholarship Scheme 2021 को राज्‍य में चल रही तेजस्‍वनी योजना के साथ जोड़ा गया है। ताकि छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित छात्राओं को भविष्‍य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।

Super 75 Scholarship Scheme Highlights

  • योजना का नाम – सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना
  • राज्‍य – जम्‍मू एंड कश्‍मीर
  • किसने लागू की – जम्‍मू कश्‍मीर सरकार की ओर से उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने
  • पैरेंट योजना – अंडर तेजस्‍वनी योजना
  • लागू होने का वर्ष – 2021
  • लाभार्थी तबका – राज्‍य की मेधावी छात्रायें
  • संबंधित वेबसाइट – https://www.jk.gov.in/jammukashmir/

J&K Super 75 Scholarship Scheme तेजस्‍वनी स्‍कीम के साथ किस प्रकार काम करेगी?

जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि सुपर 75 स्‍कॉलरशिप स्‍कीम को तेजस्‍वनी योजना के साथ जोड़ कर संचालित किया जा रहा है। तेजस्‍वनी योजना का मकसद कश्‍मीर की 14 से 24 साल की लड़कियों को शिक्षित बनाने के साथ साथ सामाजिक तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

तेजस्‍वनी योजना केवल जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य तक सीमित नहीं है। हाल ही झारखंड के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्‍य में लागू किया है।

जम्‍मू एंड कश्‍मीर सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषतायें

  • Benefits of सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना निम्‍न प्रकार हैं –
  • यह योजना राज्‍य की गरीब लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करेगी।
  • लड़कियों को पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की शिक्षा पूरी तरह Free प्रदान की जायेगी।
  • Free Education के लिये राज्‍य की लड़कियां सरकारी स्‍कूलों में प्रवेश ले सकेंगीं।
  • मेधावी छात्राओं को फ्री में कॉपी, किताबें तथा सैनेटरी पेडस आदि भी दिये जायेंगें।
  • सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना की सहायता से लड़कियों को आईआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई करने का मौका हासिल हो सकेगा।
  • छात्रवृत्ति पाने वालीं छात्राओं को तेजस्‍वनी योजना का भी लाभ मिलेगा।
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद तेजस्‍वनी योजना के तहत 18 से 35 वर्ष की लड़कियों को अपना खुद का व्‍यवसाय शुरू करने के लिये 5 लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
  • Also Read :
  • यूपी अभ्‍युदय कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें?
  • रैगिंग होने पर शिकायत कहां और कैसे दर्ज करायें?
  • यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड में संशोधन कैसे करायें?

सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना में पंजीकरण कैसे करें?

Super 75 Scholarship Scheme Registration : दोस्‍तों, यदि आप इस योजना के तहत अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / जिला विद्धालय निरीक्षक कार्यालय में जाकर Super 75 Scholarship Scheme Application Form प्राप्‍त करना होगा।

सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना के लिये जरूरी पात्रता

Documents Required for Jammu and Kashmir Super 75 Scholarship Yojana

  • आधार कार्ड
  • स्‍कूल के द्धारा जारी किया गया पहचान पत्र
  • माता / पिता का पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • नवीनतम फोटोग्राफ
  • पिछली कक्षा उत्‍तीर्णं अंक पत्र की फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस आदि

सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना जम्‍मू कश्‍मीर से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

FAQ – Super 75 Scholarship Scheme J&K

सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन अप्‍लाई कैसे करें?

How to Apply Online for सुपर 75 स्‍कॉलरशिप योजना : इस योजना से संबंधित अभी नयी वेबसाइट लांच नहीं की गयी है। इसलिये ऑनलाइन आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं।

योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे होगा?

यदि आप इस योजना के तहत Apply करना चाहती हैं, तो इसके लिये आपको शिक्षा विभाग के कार्यालय अथवा अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल से योजना से संबंधित फार्म की डिमांड करनी होगी। आप फार्म मिल जाने के बाद उसे भर कर तथा सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करने के बाद संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर सकती हैं।

योजना से संबंधित वेबपोर्टल कब लांच होगा?

इस बात की जानकारी अभी जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के द्धारा नहीं दी गयी है। जैसे ही नई जानकारी प्राप्‍त होगी। हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेटेड जानकारी प्रदान करेंगें।

क्‍या योजना के तहत राष्‍ट्रीय स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकता है?

जी हां, यदि सुपर 75 छात्रवृत्ति योजना को राष्‍ट्रीय स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाता है, तब आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम हो जायेंगें।

क्‍या इस योजना का लाभ लड़कों को मिल सकता है?

जी नहीं, यह योजना पूरी तरह जम्‍मू कश्‍मीर की छत्राओं को समर्पित है, इसलिये लड़के इस योजना के तहत आवेदन करने योग्‍य नहीं हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट J&K Super 75 Scholarship Registration Kaise Kare यदि आप Super 75 Scholarship Scheme Registration, Super 75 Scholarship Scheme Eligibility, Super 75 Scholarship Scheme Apply Online, Super 75 Scholarship Scheme Eligibility Criteria से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment