UP Board Admit Card Correction Kaise Kare – यूपीबोर्ड प्रवेश पत्र में संशोधन कैसे करें

UP Board Admit Card Correction 2024 – UP Board Pravesh Patra Me Sansodhan Kaise Kare : दोस्‍तों जैसा कि हम सब जानते हैं, कि यूपी बोर्ड प्रयागराज एशिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है।

इस बोर्ड मे कई देशों की आबादी के बराबर की संख्‍या में छात्र High School व Inter की बोर्ड परीक्षाओं में बैठ कर अपनी परीक्षायें देते हैं।

ऐसे में स्‍वभाविक सी बात है, कि माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के द्धारा छात्र छात्राओं को उपलब्‍ध कराई जाने वाली Marksheet, सनद तथा Admit Card (प्रवेश पत्र) आदि में भारी मात्रा में गलतियां होंगी ही।

चूंकि बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र किशोरावस्‍था आयु के होते हैं। ऐसे में यदि उनके UP Board Admit Card के नाम अथवा विषयों (Subject) आदि में गलती हो तो वह परेशान हो जाते हैं। उन्‍हें समझ ही नहीं आता कि वह क्‍या करें?

यदि आप भी हाईस्‍कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं और आपके प्रवेश पत्र में आपके नाम अथवा विषयों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी है। तो आप परेशान न हों।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको UP Board Admit Card Correction 2024 in Hindi – UP Board Pravesh Patra Me Sansodhan Kaise Kare के बारे में‍ विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Contents

UP Board Admit Card Correction 2024 : प्रवेश पत्र  में मुख्‍य गड़बडी क्‍या होती है?

छात्रों को अपने प्रवेश में Correction परीक्षायें समाप्त हो जाने के बाद हर हाल में कराना होगा। इसके लिये UP Board Admit Card Correction के लिये अपनी वेबसाइट पुन: खोल दी जाएगी। जिसके तहत स्कूल आपके प्रवेश पत्र में हुई गलती को रिजल्ट आउट होने से पूर्व ही सुधार देगा।
हाईस्कू्ल इंटर प्रवेश पत्र में संशोधन की प्रक्रिया

दोस्‍तों यूपीबोर्ड प्रवेश पत्र में 2 गड़बड़ी पायी जाती हैं। जिनके बारे में आपको नीचे बताया जा रहा है।

1 – UP Board Admit Card Correction : प्रवेश पत्र में नाम गलत होना

यूपी बोर्ड के प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी का नाम गलत हो जाना बहुत ही आम बात है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में नाम गलत होता है। तो वह सोचता है कि गलत नाम के चलते कहीं उसे Board Exam से वंचित न कर दिया जाये।

यह गलती अक्‍सर परीक्षार्थियों के नाम में Spelling Mistake के रूप में होती हैं। यदि आपके साथ ऐसा हुआ है, तो आप घबरायें नहीं, क्‍योंकि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला नहीं है।

2 – यूपीबोर्ड एडमिट कार्ड में Subjects का गलत हो जाना

UP Board के छात्र छात्रा तब बहुत परेशान हो जाते हैं, जब उनके प्रवेश पत्र में गलत विषय दर्ज हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों को लगता है, कि अब उन्‍हें उन विषयों की ही परीक्षा देनी पड़ेगी। जिनकी पढ़ाई उन्‍होंनें की ही नहीं है।

दोस्‍तों, UP Board Admit Card में भले ही विषय गलत दर्ज हों। लेकिन बोर्ड आपको उन विषयों के तहत परीक्षा देने से नहीं रोक सकता है, जिन विषयों की पढ़ाई आपने पिछले 2 साल से की है। यूपी बोर्ड को आपके Admit Card 2023 पर आपके बताये गये विषयों के अनुसार संशोधन करना ही होगा।

Also Read :

UP Board Admit Card Correction Kaise Kare – यूपीबोर्ड प्रवेश पत्र 2024 में संशोधन कैसे करें?

What is UP Board Admit Card Correction Procedeure in Hindi? यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के प्रवेश पत्र में संशोधन कराने के बारे में उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने 2024 में कौन सी नई व्‍यवस्‍था की है। आइये विस्‍तार से जानें।

हाईस्‍कूल / इंटर के प्रवेश पत्र में Subject (विषय) Change Kaise करें तथा नाम में Mistake हो जाने पर किस प्रकार संशोधन करायें। इस बारे में यूपी बोर्ड ने नई व्‍यवस्‍था को ले‍कर 1 प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

Latest News for UP Board Admit Card Correction 2023

शैक्षिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षायें 16 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। इसलिये यूपी बोर्ड के सभी छात्र छात्राओं को Admit Card (प्रवेश पत्र) फरवरी 2024 के पहले सप्‍ताह तक हर हाल में जारी कर दिये जाएंगें।

ऐसे में यदि किसी छात्र के प्रवेश पत्र में उनके नाम अथवा विषयों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है, तो ऐसे छात्रों का UP Board Admit Card Correction किया जाएगा।

इसलिये बोर्ड ने छात्रों और उनके अभिभावकों से कहा है, कि वह Admit Card (प्रवेश पत्र) मिलते ही, उसकी अच्‍छी तरह जांच पड़ताल कर लें।

यदि कोई गड़बड़ी है, तो इस बात की जानकारी तत्‍काल स्‍कूल के प्रधानाचार्य को दें। स्‍कूल के प्रधानाचार्य ही UP Board Admit Card  में Correction कराने में आपकी मदत करेंगें।

UP Board Admit Card Correction में Principal क्‍या भूमिका निभायेंगे?

UP Board Admit Card Correction की पूरी प्रक्रिया स्‍कूल के Principal के माध्‍यम से ही होगी। यदि किसी छात्र के प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी है, तो वह बिना किसी परेशानी से अपनी परीक्षायें तो दे सकेगा।

लेकिन छात्रों को अपने प्रवेश में Correction परीक्षायें समाप्‍त हो जाने के बाद हर हाल में कराना होगा।

इसके लिये UP Board Admit Card Correction के लिये अपनी वेबसाइट पुन: खोल दी जाएगी। जिसके तहत स्‍कूल आपके प्रवेश पत्र में हुई गलती को रिजल्‍ट आउट होने से पूर्व ही सुधार देगा।

यूपीबोर्ड प्रवेश पत्र में संशोधन के लिये सबसे जरूरी नियम एवं जानकारी

दोस्‍तों, आपको अपने प्रवेश पत्र में संशोधन बोर्ड परीक्षा समाप्‍त होने के तुरंत बाद कराना होगा। यानि Result 2024 से ठीक पहले। यदि बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 जारी हो गया तो उसके बाद आप अपने UP Board Admit Card में Correction नहीं करवा पायेंगें।

यूपी बोर्ड ने यह व्‍यवस्‍था इसलिये की है, ताकि छात्र छात्राओं के अंकपत्रों तथा सार्टिफिकेट में किसी प्रकार की गलती की कोई गुंजाइश न रह जाये।

हाईस्‍कूल / इंटर प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 2024 कब मिलेगा?

यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये प्रवेश पत्र जारी करने की घोषणा कर दी है। अभी प्रदेश में प्रयोगात्‍मक परीक्षायें चल रही हैं। प्रेक्टिकल एग्‍जाम की प्रक्रिया की समाप्ति के कुछ समय बाद आपको हाई स्‍कूल / इंटर प्रवेश पत्र मिल जायेंगें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Board Admit Card Correction 2024 – UP Board Pravesh Patra Me Sansodhan Kaise Kare यदि आपके मन इससे संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न है, तो आप हमसें बिना किसी झिझक के कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का जवाब देने का हम पूरा प्रयास करेंगें।

Spread the love

38 thoughts on “UP Board Admit Card Correction Kaise Kare – यूपीबोर्ड प्रवेश पत्र में संशोधन कैसे करें”

  1. Sir mere 10th ke admit card mein date of birth wrong hain principal se sahi karne ke liye kaha to principal ne jawab diya mein date of birth sahi nhi kra sakta please sir btaye date of birth sahi kaise hogi

    Reply
  2. Krishnapal sir mail apse nivedan hai ki mari date of birth change karne ke liye pahli Meri date of birth 20/06/2001 hai sir mai apse nivedan hai ki mari date of birth 20/04/2001 etani karne apki ati kripa hogi mera roll 0287138 mere father name kamal mare mother name dulari Devi hai change karne ke apki ati kripa hogi 2016 mai pass ki hai sir

    Reply
  3. Sir m 12th ka student hu mere pravesh ptra m biology ki jgh math likha aya h or English medium ki jgh Hindi mideum likha aya h m isko kese Theek krau

    Reply
    • आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्कूल के नोमिनल रोल में संशोधन करके प्रधानाचार्य ने यूपी बोर्ड को अवगत करा दिया होगा। फिर यदि मार्कशीट पर गलत फोटो आता है, तो आप पुन: संशोधन के लिये आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में हुई गड़बड़ी आपको परीक्षा देने से नहीं रोक सकती है।

      Reply
  4. Sir paper samapt ho Gaya hai, webside kb tak khulegi, school ke apni webside se abhi subject nhi change ho pa rha hai, plz sir mujhe bataiye ki kb khulegi.

    Reply
    • मामूली गलती है, सुधर जायेगी। अपने ि‍पिंसिपल से संशोधन के लिये बोलें, यह उनके हाथ में होता है, वह नॉमिनल रोल में संंशोधन कर देंगें।

      Reply
  5. Sir mera nama galt ho gaya hai kay kar sir,parkhar ki jaga prakher lika gay hai aur hindi mein shi hai kay kar sir please batyi

    Reply
    • अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें। यह संशोधन नॉमिनल रोल में होता है

      Reply
    • ऑनलाइन आवेदन करें अथवा अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से इस संबंध में बात करें।

      Reply
    • आपके एडमिट कार्ड पर कुछ भी लिखा हो, आपने फार्म में जो सब्‍जेक्‍ट भरा है आप वहीं पेपर दें। संशोधन के लिये अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें।

      Reply
    • आपको नॉमिनल रोल में संशोधन के समय करेक्‍शन करवाना चाहिये था। नॉमिनल रोल यदि अब भी स्‍कूल में है तो आप संशोधन करवा सकते हैं।

      Reply
  6. सर मेरे प्रवेश पत्र में मानविकी वर्ग विषय आ गया है जब कि मैं साइंस विषय का छात्र के रूप में अध्ययन कर रहा हूं और मेरा परीक्षा केंद्र जीआईसी गया है और साइंस वर्ग का परीक्षा केंद्र P N I School बनाया गया है संशोधन करके हमको देंगे अथवा नहीं हम परीक्षा में कैसे हैं सम्लित हो जाएं साइंस वर्ग में हमें जी आई सी से छात्र हस्ताक्षर स्लिप व डेट्स स्लिप कैसे प्राप्त होगा

    Reply
    • यह काम आपके प्रधानाचार्य के हाथ का है। आप जिस विषय में परीक्षा देना चाहते हैं, उसमें संशोधन नॉमिनल रोल में किया जायेगा, यह प्रक्रिया आपके स्‍कूल के प्रधानाचार्य करेंगें।

      Reply
    • अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से तुरंत संपर्क करें, यह उनके द्धारा नॉमिनल रोल में किया जायेगा।

      Reply
  7. सर मैं नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा वाराणसी का छात्र हूं सर मेरे सब्जेक्ट और नाम की स्पेलिंग में गलत हो गया है कृपया उसे ठीक किया जा सकता है कि नहीं मेरा नाम विनित रंजन है मेरा सब्जेक्ट जनरल हिंदी होना चाहिए लेकिन केवल हिंदी हो गया है सर

    Reply
    • आपके नाम में संशोधन हो जायेगा। यदि आपने जनरल हिंदी के पेपर दिये हैं तो साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करने पर इसमें भी संशोधन हो जायेगा। आप संशोधन के लिये आवेदन करें

      Reply
  8. Sir Mai 2023 mai 10 ka paper dungi Maine 2 sal Tak math padha hai par mere admit card par home science aaya hai Maine apne principal se bat ki par unhone change karne se mana kar Diya sir Mai kya Karu

    Reply
    • आप ने अपने बोर्ड परीक्षा फार्म में जो सब्‍जेक्‍ट भरा है वही परीक्षा आपको देनी होगी। यदि एडमिट कार्ड में होम साइंस शो हो रहा है, तो नॉमिनल रोल में संशोधन का कार्य स्‍कूल के प्रधानाचार्य के अधीन आता है, वह नियमानुसार आपको संशोधन के लिये मना नहीं कर सकते हैं। यदि फार्म में भी सब्‍जेक्‍ट भरने में गलती हो गयी है, तो भी नॉमिनल रोल में संशोधन करवाने के बाद आप Math की परीक्षा देने के अधिकारी हैं। यदि प्रिंसिपल आपकी बात नहीं सुन रहे हैं तो आप जिला विद्धालय निरीक्षक के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायें।

      Reply
      • सर प्रिंसिपल ये कह रहे हैं कह रहे हैं कि अभी डीआईओएस से कोई ऑर्डर नहीं आया है सब्जेक्ट चेंज करने के लिए इसलिए अभी आपका सब्जेक्ट चेंज नहीं हो सकता

        Reply
    • आप चाहें तो स्‍कूल स्‍तर पर पिता के नाम में संशोधन करवा लें। वैसे आपको परीक्षा देने में कोई दिक्‍कत नहीं होगी।

      Reply
  9. Sir meri admit card mein age galat h kirpa karke isko thik karne mein meri madad kare mera roll number 1230484517 h galat age-03/12/2010 sahi age karni h-03/1/2010

    Reply
  10. B.a me subject change ho gya h admit card me aur Maine dhayan ni Diya sociology ki jagah History h
    Maine sociology ka exam de Diya hai ab kya mujhe history ka bhi exam Dene hoga ?

    Reply
    • आपने फार्म में जो विषय भरा है उसी के आधार पर आपको पेपर देना होगा। आप चाहें तो समय रहते विषय को संशोधित करवा सकती हैं।

      Reply
  11. सर मेरे बेटे के नाम में गलती हो गई है बेटे का नाम दिव्यांश है लेकिन प्रवेश पत्र में उसका नाम हिंदी में दिव्यानश हो गयाहै। मेरे को क्या करना चाहिए।

    Reply
    • आप नाम में संशोधन के लिये जितनी जल्दीं हो सके आवेदन करें

      Reply

Leave a Comment