UP Internship Scheme Online Registration / Stipend / Eligibility क्या है

Uttar Pradesh Government Announced UP Internship Scheme for Students full Details in Hindi : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक करने वाले वाले Youth के लिये उत्‍तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना लागू करने की घोषण की है।

आने वाले कुछ दिनों में UP Internship Scheme 2022 को कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी।

यूपी इंटर्नशिप ट्रेनिंग योजना की घोषणा स्‍वयं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 09 फरवरी 2020 को Gorakhpur University में श्रम व सेवायोजन विभाग के द्धारा आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुये दी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की विस्‍तार से जानकारी देंगें कि UP Internship Scheme 2022 क्‍या है तथा इसका लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है।

Contents

UP Internship Scheme 2022 Kya Hai : यूपी इंटर्नशिप योजना क्‍या है? आइये जानें

UP Internship Scheme के तहत प्रतिमाह 2500 रूपये का Stipend दिये जाने का प्रावधान है। इसलिये सालाना इंटर्नशिप करने वालों को छमाही 15000 हजार रूपये तथा सालाना इंटर्नशिप करने वालों को कुल 30,000 रूपये हासिल होंगें।

UP Internship Scheme प्रदेश के नौजवानों के लिये रोजगार परक इंटर्नशिप योजना साबित होने वाली है। इस योजना के तहत 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले नौजवानों को सरकार की उत्‍तरप्रदेश इंटर्नशिप योजना के तहत Proper Training कराई जाएगी। यह इंटर्नशिप ट्रे‍निंग 06 माह से लेकर 1 साल की अवधि तक की होगी।

प्रदेश के पढ़े लिखे नौजवान जो इस Internship Yojana के तहत प्रशिक्षण हासिल करेंगें उन्‍हें सरकार की ओर से कुल 2500 रूपये की धनराशि हर महीने प्रदान की जाएगी।

UP Internship Scheme को एक नजर में जानें

  • योजना का नाम – Uttar Pradesh Internship Scheme
  • किस राज्‍य में लांच हुई – उत्‍तरप्रदेश
  • कब लांच की गयी – 09 फरवरी 2020
  • लाभार्थी वर्ग – 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले युवा
  • योजना का उद्देश्य – बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराना एवं उन्‍हें ट्रेंड करना
  • इंटर्नशिप की अ‍वधि – 06 माह से लेकर 01 वर्ष

UP Internship Scheme के तहत कितना Stipend मिलेगा?

UP Internship Scheme के तहत विभिन्‍न सरकारी तथा गैर सरकारी कंपनियों में इंटर्नशिप करने के एवज में नौजवानों को कुल 2500 रूपये प्रतिमाह दिये जाएंगें।

जिसमें 1500 रूपये केंद्र सरकार देगी तथा प्रदेश सरकार की ओर से 1000 रूपये दिये जाएंगें। इस प्रकार 1500+1000 = 2500 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।

Also Read :

इंटर्नशिप स्‍कीम उत्‍तरप्रदेश 2022 की ट्रेनिंग की अवधि कितनी होगी?

यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को अलग अलग तकनीकी संस्‍थाओं तथा उद्धोगों से जोड़ा जाएगा। जिसके लिये पहले पहले 06 माह की इंटर्नशिप तथा बाद में एक साल की इंटर्नशिप भी प्रदान की जा सकती है।

उत्‍तरप्रदेश इंटर्नशिप योजना 2022 का क्रियान्‍वयन किस विभाग के द्धारा किया जाएगा?

दोस्‍तों, UP Internship Scheme का क्रियान्‍वयन पूरी तरह उत्‍तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन विभाग के द्धारा किया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिये सरकार तमाम तकनीकी संस्‍थानो तथा उद्धोग जगत की भी सहायता लेगी।

इन सभी के मिले जुले प्रयासों से यूपी का सेवायोजन विभाग इंटर्नशिप योजना को सफल बनाने की दिशा में काम करेगा।

Uttar Pradesh Internship Yojana से Placement की सुविधा कैसे मिलेगी

UP Internship Scheme के तहत ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास भी किये जाएंगें। जिसके लिये सेवायोजन विभाग HR सेल का गठन करने जा रहा है। यह सेल इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने वाले युवाओं को सरकारी तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों में उचित Placement दिलाने में मदत करेगा।

यूपी इंटर्नशिप योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक स्‍तर की पढ़ाई पूरी कर लेने वाले युवा इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • केवल उत्‍तरप्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना के लिये पात्र होंगें।
  • ऐसे युवा जो पहले से किसी रोजगार में संलंग्‍न हैं, उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र नहीं माना जाएगा।

रोजगार परक इंटर्नशिप योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक स्‍तर के अंक पत्र की स्‍वप्रमाणित फोटो कॉपी
  • संबंधित उत्‍तीर्णं कक्षा की सनद की छाया प्रति
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति
  • आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल पता

UP Internship Scheme की प्रमुख विशेषतायें जो इसे आकर्षक योजना बनाती हैं

  • इस इंटर्नशिप योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रूपये का Stipend दिये जाने का प्रावधान है। इसलिये सालाना इंटर्नशिप करने वालों को छमाही 15000 हजार रूपये तथा सालाना इंटर्नशिप करने वालों को कुल 30,000 रूपये हासिल होंगें।
  • इंटर्नशिप की अवधि 06 से 01 वर्ष की रखी गयी है, आपके लिये जो भी सूटेबल हो, उसका चुनाव किया जा सकता है।
  • UP Internship Scheme के तहत प्रदेश के युवाओं को नामचीन कंपनियों में इंटर्नशिप ट्रेनिंग करने का अवसर हासिल हो सकेगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं को HR सेल के द्धारा उचित प्‍लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसकी वजह से उन्‍हें रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्‍त हो सकेंगें।
  • इस योजना का संचालन यूपी सरकार के द्धारा किया जाएगा। जिसमें यूपी सरकार का सहयोग केंद्र सरकार तथा उद्धोग जगत भी करेगा।

UP Internship Yojana Me Online Apply Kaise Kare

How to Apply for UP Internship Scheme 2022 : दोस्‍तों, यदि आप यूपी इंटर्नशिप स्‍कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं। तो हम आपको बताना चाहते हैं कि अभी यह योजना नई है।

इसलिये इस योजना से संबंधित पूरी गाइडलाइन अभी जारी नहीं हुई है। इसलिये इस योजना में आवेदन कैसे किया जाएगा इस बात की जानकारी आपको कुछ समय बाद ही पता चल सकेगी।

अधिक जानकारी के लिये आप अपने जिले में मौजूद सेवायोजन विभाग में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Internship Scheme Online Registration / Stipend / Eligibility Kya Hai यदि आप Uttar Pradesh Internship Yojana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment