{फार्म} UPTET Online Application Form कैसे भरें | यूपी टीईटी 2021 Exam Date

UPTET Form News in Hindi : वर्ष 2021 के लिये उत्‍तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) का पूरा प्रोग्राम जारी हो चुका है। इसलिये शिक्षक बनने के इच्‍छुक युवाओं के पास UPTET Form Online भरने का सुनहरा मौका है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी टीईटी की यह Latest News है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार UPTET 2019 का आधिकारिक विज्ञापन 31 अक्‍तूबर को जारी कर दिया जाएगा।

जिसके बाद पूरे उत्‍तरप्रदेश में Online UPTET Form भरने की औपचारिक शुरूआत हो जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी टीईटी की परीक्षा शिक्षक भर्ती के लिये अनिवार्य हो चुकी है।

इसलिये B.Ed तथा BTC कर चुके छात्र छात्रायें शिक्षा जगत में अपना कैरियर बनाने के लिये अपनी योग्‍यता तथा पात्रता टीईटी की परीक्षा पास करके साबित कर सकते हैं।

Contents

UPTET Kya Hai | 1 November Start Date

All About UPTET 2019 In Hindiयूपी टीईटी का हिंदी में अर्थ शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। केंद्रीय स्‍तर पर लिये गये एक फैसले के अनुसार अब टीईटी की परीक्षा देश के सभी राज्‍यों के लिये अनिवार्य घोषित की जा चुकी है।

बिना इस परीक्षा को पास किये अब कोई भी उत्‍तर प्रदेश में परीषदीय विद्धालयों में टीचर नहीं बन सकता है।

UPTET Form Kab Niklega

दोस्‍तों आप सभी इस बात को जानना चाहते होंगे कि यूपी टीईटी फार्म कब निकलेगा? नई सूचना के मुताबिक जल्‍दी ही इस बाबत एक ऑफीशियल विज्ञापन जारी होने वाला है।

जिसके तहत — 2021 की Date UPTET के लिये तय की जा चुकी है। जल्‍दी ही आपको इससे संबंधित विज्ञापन विभिन्‍न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद मिल जाएगा।

UPTET Online Form कब से भरे जाएंगे?

Last अक्‍तूबर में विज्ञापन जारी होने के बाद UPTET Online Form – 1 November से 20 November तक भरे जा सकेंगें।

Also Read :

यूपी टीईटी Application Fees कब तक जमा की जा सकेगी?

यूपी टीईटी का ऑनलाइन फार्म भरे जाने के बाद आपको आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। इसके लिये आपके पास 1 November से 21 November तक का समय होगा।

  • यूपी टीईटी आवेदन शुल्‍क जमा करने की Last Date – 21 November तक है।

यूपी टीईटी Application Form का Print Out कब निकाला जा सकेगा?

UPTET 2019 आवेदन पत्र भरने के बाद जब भी आप आवेदन शुल्‍क जमा करें, उसके बाद आप फार्म सबमिट करने के बाद अपना Print Out निकाल सकते हैं और भविष्‍य की जरूरत के हिसाब से अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

UPTET 2021 के Exam Centre कब तक निर्धारित किये जाएंगे?

यूपी टीईटी के ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया पूर्णं हो जाने के बाद सभी जिलों में जिलाअधिकारियों की अध्‍यक्षता में समितियां गठित की जाएंगीं।

यह समितियां 2 December 2019 तक UPTET Exam Centre का चुनाव कर निर्धारण करेंगी और फिर 4 दिसंबर तक जिलों में तय किये गये परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को भेज दी जाएगी।

जिसके बाद ही Exam Centre की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी।

यूपी टीईटी Admit Card कब तक मिलेंगें?

परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के फौरन बाद UPTET Admit Card अभ्‍यर्थियों को जारी कर दिये जाएंगें। यूपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीख 12 December तय की गयी है।

UPTET Exam Date 2021 | यूपी टीईटी परीक्षा कार्यक्रम

इस साल UPTET के लिये Exam Date 22 December 2019 तय की गयी है। इस दिन यूपी टीईटी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर 2 पालियों में आयोजित की जाएगी।

  • UPTET की प्राथमिक स्‍तर की परीक्षा (कक्षा 1 से 5 तक) पहली पाली में आयोजित होगी। जिसके लिये सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक का समय निर्धारित है।
  • वहीं उच्‍च प्राथमिक स्‍तर (कक्षा 6 से 8) परीक्षा के लिये 2:30 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

UPTET Answer Sheet कब जारी होगी?

परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों के लिये UPTET Answer Sheet — 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

जिसके बाद अभ्‍यर्थी 30 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्तियां प्रस्‍तुत कर पायेंगें।

यूपी टीईटी आंसरशीट पर आने वाली आपत्तियां कब तक निस्‍तारित की जाएंगी?

यूपी टीईटी के अभ्‍यर्थियों के द्धारा आंसरशीट पर दर्ज की गयी आपत्तियों का निस्‍तारण 13 January तक कर दिया जाएगा। जिसके बाद संशोधित Answer Sheet अपलोड की जाएगी।

यूपी टीईटी Result कब आएगा?

UPTET Result Date – — 2021 है। आप इस दिन अपना UPTET Online Result देख सकेंगें।

UPTET Online Application Form कैसे भरें?

आप अपना UPTET Online Application Form 1 नंवबर से भर सकते हैं। आप फार्म भरने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर भी क्लिक कर के ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • यूपी टीईटी फार्म 2021 भरने के आप updeled.gov.in के इस लिंक पर क्लिक करें

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

  • यहां आप UPTET 2021 ऑनलाइन फार्म के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप सीधे फार्म पर पहुंच जाएंगें।
  • आप अपना पूरा फार्म भरें।
  • दस्‍तावेज तथा फोटो आदि अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्‍क जमा करें।
  • फार्म सेव करें।
  • फार्म चेक करें और फिर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें।

यूपीटीईटी केंद्र पर मजिस्‍ट्रेट भी स्‍मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगें?

UPTET 2021 के लिये एक नया दिशा निर्देश जारी हुआ है। इस बार यूपीटीईटी केंद्र पर मजिस्‍ट्रेट भी स्‍मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगें। पहले यह नियम सिर्फ परीक्षार्थियों तथा शिक्षकों पर ही लागू होता था।

दिव्‍यांगों को Writers की सूचना पहले देना अनिवार्य

इस साल जितने भी दिव्‍यांग यूपी टीईटी की परीक्षा में बैठेंगें तथा जिन्‍हें श्रुत लेखक की जरूरत होगी। उन सभी को Writers के लिये पहले से सूचना देनी होगी तथा आवश्‍यक मंजूरी लेना भी जरूरी होगा।

UPTET Fees कितनी होगी?

इस साल बेसिक एजूकेशन बोर्ड ने यूपी टीईटी के लिये आवेदन शुल्‍क में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। जिसकी जानकारी आपकी सुविधा के लिये नीचे दी जा रही है।

  • सामान्‍य व OBC वर्ग के छात्रों के लिये आवेदन शुल्‍क – 600 रूपये कर दिया गया है।
  • SC/ST वर्ग के छात्रों के लिये आवेदन शुल्‍क – 400 रूपये कर दिया गया है।
  • किसी भी वर्ग के दिव्‍यांग छात्रों के लिये आवेदन शुल्‍क – 100 रूपये कर दिया गया है।

तो दोस्‍तों यह थी UPTET Online Application Form Kaise Bhare की पूरी जानकारी। यदि आप UPTET Form Online Date आदि के बारे में और अधिक जानकारी करना चाहते हैं। तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर सवाल का हम उत्‍तर देने की कोशिश करेंगें।

Spread the love

4 thoughts on “{फार्म} UPTET Online Application Form कैसे भरें | यूपी टीईटी 2021 Exam Date”

Leave a Comment