Vikramaditya Scholarship Scheme Registration 2024 : एमपी सरकार के द्धारा राज्य के सामान्य वर्ग के ऐसे छात्रों के लिये छात्रवृत्ति योजना चला रही है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।
विक्रमादित्य योजना एमपी का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा गठित सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की देखरेख में किया जाता है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Vikramaditya Scholarship Scheme MP को लागू करने की अनुशंसा भी इसी आयोग के द्धारा की गयी थी।
मध्यप्रदेश की इस योजना का सीधा लाभ राज्य के सामान्य वर्ग के छात्रों को मिलता है। Vikramaditya Yojana Scholarship का मुख्य उद्देश्य राज्य के सामान्य वर्ग के मेधावी निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।
आपको इस लेख में Vikramaditya Scholarship Scheme MP / Vikramaditya Yojana / Vikramaditya Yojana Scholarship 2021 / Vikramaditya Yojana Scholarship Form 2024 के बारे में विस्तार से तथा Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं। आप इस योजना के सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें तथा विक्रमादित्य स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन कर लाभ उठायें।
Contents
Vikramaditya Scholarship Scheme Kya Hai – विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना क्या है?
Vikramaditya Yojana Scholarship Kya Hea : विक्रमादित्य योजना स्कॉलरशिप सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिये है। यह मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के द्धारा संचालित की जाती है।
इस योजना लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलता है, पढ़ने में मेधावी हैं। मध्यप्रदेश के ऐसे छात्र जिन्होंनें 12वीं कक्षा में 60% अथवा इससे अधिक अंक हासिल किये हैं, वह इस योजना में आवेदन करने के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।
इसके अलावा अभिभावकों की Annual Income 1,20,000 रूपये से अधिक न हो (उच्च शिक्षा के लिये) तथा 54,000 रूपये सालाना (स्नातक स्तर की शिक्षा के लिये), यदि आप आय संबंधी इस नियम पर खरे उतरते हैं, तो आप Vikramaditya Scholarship Scheme Application Form को Online मोड में भर कर Apply कर सकते हैं।
Eligibility Criteria for Vikramaditya Scholarship Scheme MP 2024
- विक्रमादित्य योजना छात्रवृत्ति के लिये वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो मूल रूप से मध्यप्रदेश राज्य के स्थायी निवासी हैं।
- इस योजना में राज्य के सामान्य वर्ग के छात्र ही Apply कर सकते हैं।
- आवेदक छात्र ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% प्रतिशत अंक अवश्य हासिल किये हों।
- स्नातक स्तर की शिक्षा के मामले में अभिभावकों की Annual Income 54 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
- यदि आवेदक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है, तो इस योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थी छात्र के अभिभावकों की सालाना आय 1,20,000 रूपये से अधिक न हो।
- Applicant का शासकीय / अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्धालय में स्नातक अथवा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत जरूर होना चाहिये।
- आवेदक की अपने महाविद्धालय में नियमित उपस्थिति अवश्य दर्ज करता हो।
- Also Read :
- कल्पना चावला स्कॉलरशिप स्कीम मे आवेदन कैसे करें?
- जम्मू कश्मीर सुपर 75 स्कॉलरशिप योजना में पंजीकरण कैसे करें?
- बायजूस डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Documents Required for MP Vikramaditya Scholarship Scheme
- समग्र आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- महाविद्धालय / कॉलेज का कोड
- बैंक खाता पासबुक की कॉपी
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Vikarmaditya Nishulk Siksha Yojana के लाभ
Benefits of Vikramaditya Scholarship Scheme Madhya Pradesh इस प्रकार हैं –
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य योजना के तहत सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 2,500 रूपये की अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- Also Read :
- मोबाइल से रिज्यूमें कैसे बनाया जाता है?
- यूपी बोर्ड अंकपत्र संशोधन कैसे करें?
- संस्कृत टीचर्स भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Vikramaditya Chhatravriti Yojana Registration कैसे करें?
Vikramaditya Scholarship Scheme Apply Online : यदि आप मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र हैं तो आप Vikramaditya Yojana Scholarship Form 2024 भर कर 2500 रूपये की आर्थिक सहायता पा सकते हैं।
इस योजना में आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से Step by Step बताने जा रहे हैं। तो चलिये जानते हैं कि विक्रमादित्य स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य योजना छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिये आप सबसे पहले http://scholarshipportal.mp.nic.in/ के इस लिंक पर क्लिक करें
- यहां आपको नीचे की ओर Vikramaditya Scholarship Yojna का एक Link नजर आयेगा। आपको इस लिंक पर Click करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही New Page Open होता है। जिसमें आपको Login करने को बोला जायेगा।
- यहा आपको अपनी User ID तथा Password डालना होगा।
- यदि आपके इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आप Vikarmaditya Yojana Scholarship Form के Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहा आप अपना नाम / पिता का नाम / माता का नाम / समग्र आईडी / बैंक डीटेल्स आदि जानकारी Fill करें और फिर अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में अपना फार्म सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आपका विक्रमादित्य योजना छात्रवृत्ति फार्म जमा हो जायेगा।
Vikarmaditya Scholarship Scheme List में अपना नाम कैसे देखें
Check Vikarmaditya Yojana List – Vikarmaditya Yojana Status Check Kaise Kare : यदि आपने मध्यप्रदेश की विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया है और आप अपना Status Track करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सबसे पहले आप मध्यप्रदेश राज्य के छात्रवृत्ति पोर्टल पर जायें (जिसका लिंक आपको ऊपर दिया जा चुका है।
- इस पोर्टल के Home Page पर आपको विक्रमादित्य योजना आवेदन की स्थिति जानें संबंधी लिंक दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां सबसे पहले 7 Digit की Applicant ID डालें
- अपना अकादमिक वर्ष चुनें
- योजना के नाम का चयन करें
- अंत में Show my Application पर Click करें।
- इतना करते ही आपके सामने आवेदन पत्र की पूरी Details आ जाती है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट विक्रमादित्य योजना छात्रवृत्ति आवेदन कैसे करें – Vikramaditya Scholarship Scheme Registration कैसे करें यदि आप Vikramaditya Yojana Scholarship in Hindi तथा उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह अच्छी योजना है।