Popular Radio Jockey Kaise Bane – RJ Salary /Course /Jobs /RJ After 12th in Hindi

Radio Jockey Information in Hindi : एक जमाना था जब घर घर रेडियो का बोलबाला था। लेकिन समय बीतने के साथ साथ रेडियो का स्‍वरूप भी पूरी तरह बदल गया है।

अब रेडियो की जगह FM Radio ने ले ली है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश हो, जहां रेडियो सुनना पसंद नहीं किया जाता हो। दुनिया के हर देश में लोगों का रेडियो से बहुत पुराना तथा गहरा नाता है।

रेडियो आज के आधुनिक समय में भी प्रासंगिक बना हुआ है। चूंकि रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में बड़े बदलाव आ चुके हैं, ऐसे में Radio Jockey एक बड़ा शब्‍द बन कर उभरा है।

आज कोई भी व्‍यक्ति Radio Jockey बन कर नाम, शोहरत, इज्‍जत तथा खूब ढेर सारा पैसा भी कमा सकता है। इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Popular Radio Jockey Kaise Bane की जानकारी विस्‍तार से तथा Step by Step देने जा रहे हैं।

Contents

Radio Jockey क्‍या होता है? रेडियो जॉकी क्‍या है?

Radio Jockey के Type of Jobs Roles

Radio Jockey Meaning in Hindi : दोस्‍तों, Radio Jockey (RJ) उस व्‍यक्ति को कहा जाता है, जिसकी आवाज हम अपने एफएम रेडियो पर सुनते हैं।

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले पहले ‘लगे रहो मुन्‍नाभाई’ नामक फिल्‍म आई थी। जिसमें फिल्‍म अभिनेता संजय दत्‍त ने Radio Jockey की भूमिका निभाई थी। इस फिल्‍म में जब संजय दत्‍त अपने रेडियो प्रसारण के दौरान बोलते थे “Good Morning Mumbai” तब दर्शकों को एक अजीब सा सुखद अहसान होता था।

जैसा कि हम सब जानते हैं, रेडियो का पुराना परंपरागत जमाना अब चला गया है। ऐसे में रेडियो के क्षेत्र में उन लोगों को वरीयता दी जाती है, जो अपनी जादुई आवाज से लोगों को बांध कर रख सकते हैं।

आज रेडियो जॉकी का काम सिर्फ बॉलीवुड के गाने सुनाना अथवा समाचार पढ़ना नहीं रह गया है। बल्कि Radio Jockey की जिम्‍मेदारी पहले से और अधिक बढ़ गयी है। रे‍डियो इंफोटेंटमेंट का पॉपुलर हिस्‍सा बना रहे, इस‍के लिये रेडियो जॉकी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

रेडियो जॉकी अगर अपने श्रोताओं को किसी प्रकार की कोई जानकारी दे रहा है, तो उसे यह भी ध्‍यान रखना पड़ता है, कि प्रसारित की जाने वाली सूचना श्रोताओं तक मनोरंजक व रोचक अंदाज में पहुंचे।

Radio Jockey के काम क्‍या होते हैं?

रेडियो जॉकी का काम न सिर्फ रेडियो पर कार्यक्रमों का प्रसारण करना है, अपितु रेडियो पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों को अपनी आवाज देना भी होता है।

रेडियो जॉकी को इसके अलावा रेडियो स्क्रिप्टिंग, शो कंटेंट, संगीत शेडयूल करना, लिस्‍टनेर इंटरेक्‍शन करना, शो प्रोडक्‍शन में इनपुट देना, ऑडियो Software पर काम करने होते हैं। तब कही जाकर वह Radio Jockey की श्रेणीं में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाता है।

एक सफल Radio Jockey के अंदर क्‍या गुण होते हैं?

रेडियो जॉकी की भाषा कैसी होनी चाहिये?

  • भारत में अनेक भाषायें बोली जाती हैं। रेडियो जॉकी की सभी भाषाओं में भारी डिमांड है। रेडियो जॉकी की भाषा कोई भी हो, पर उसे बोलने का अंदाज स्‍पष्‍ट व प्रभावशाली होना चाहिये।
  • रेडियो जॉकी जो भी बोले उसका उच्‍चारण एक दम साफ होना चाहिये।
  • वह जो बात रेडियो पर कहे वह श्रोताओं तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचना चाहिये।
  • RJ को अपनी Language में हास्‍य (Fun) तथा गंभीर व चिंताजनक विषय में चिंता यानि फिक्र का भाव उसकी आवाज में झलकना चाहिये।
  • वह जब भी बोलना शुरू करे, सीधे लोगों के दिल में उतर जाये, इस प्रकार की भाषा रेडियो जॉकी के अंदर होनी बहुत जरूरी है।
  • जो लोग नये नये रेडियो जॉकी बनने जा रहे हैं, उन्‍हें Keep it simple वाला फार्मूला अपनाने की कला आनी चाहिये।
  • एक अच्‍छे रेडियो जॉकी की भाषा ऐसी होनी चाहिये कि वह छोटी छोटी ग‍लतियों को भी बहुत प्‍यार से छिपा ले और लोगों के साथ अपनी कनेक्टिविटी बनाये रखे।
  • Also Read :
  • भाषा अनुवादक बन कर पैसे कैसे कमायें?
  • फाइव स्‍टॉर होटल में शेफ कैसे बनें?

Radio Jockey Course Information in Hindi

रेडियो जॉकी का क्रियेटिव होना क्‍यों जरूरी है?

यदि आप ऊपर दिये गये रेडियो जॉकी कोर्स को करने के लिये किसी संस्‍थान में प्रवेश लेने पर विचार कर रहे हैं, तो पहले आप अपने अंदर क्रियेटिविटी का आकलन अवश्‍य कर लें। क्‍योंकि आप बिना क्रियेटिव हुये एक Successful Radio Jockey नहीं बन सकते हैं। पहले खुद को क्रियेटिव बनायें उसके बाद ही रेडियो जॉकी बनने का प्रयास करें।

एक सफल रेडियो जॉकी का सेंस ऑफ हयूमर कैसा होना चाहिये?

एक बोरिंग और उबाऊ इंसान को कोई पसंद नहीं करता है। ऐसे में रेडियो जॉकी के अंदर इस प्रकार का सेंस ऑफ हयूमर होना अति आवश्‍यक है कि वह उदासी के भाव में बैठे श्रोता के मन में उत्‍साह व ऊर्जा का संचार अपनी आवाज व अपनी स्‍टाइल से कर दे।

RJ की Writing & Presenting Skill का Level क्‍या होना चाहिये?

यदि कोई आरजे एक अच्‍छा सिक्रप्‍ट राइटर है। तो वह अपने प्रोग्राम अथवा शो को बेहद मनोरंजक व रोचक बना सकता है। रेडियो जॉकी अच्‍छा स्क्रिप्‍ट राइटर होने के बाद ही किसी विषय को दिलचस्‍प अंदाज में लिख सकता है और उसे रेडियो प्रोग्राम के रूप में प्रस्‍तुत कर सकता है।

रेडियो जॉकी बनने के लिये प्रमुख संस्‍थान

  • रेडियो सिटी ऑफ स्‍कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, मुंबई
  • इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ मास कम्‍युनिकेशन, नईदिल्‍ली
  • जामिया मिलिया इस्‍लामियां यूनिवर्सिटी, नईदिल्‍ली
  • द मुद्रा इंस्‍टीटयूट ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन, अहमदाबाद
  • जेवियर इंस्‍टीटयूट ऑफ कम्‍यूनिकेशन, मुंबई
  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्‍वविद्धालय भोपाल एवं उसके सभी केंद्र
  • मीडिया एंड फिल्‍म इंस्‍टीटयूट ऑफ इंडिया, मुंबई
  • कैरियर फेम, कोलकाता
  • सेंटर फॉर रिसर्च एंड आर्ट ऑफ फिल्‍म एंड टेलीविजन, नईदिल्‍ली

रेडियो जॉकी सैलरी क्‍या है? आर जे का वेतन कितना होता है?

RJ ki salary kitni hoti hai? यह सवाल सभी के मन में होता है। तो चलिये अब हम आपको Radio Jockey Salary के विषय में जानकारी देते हैं।

रेडियो जॉकी का मिलने वाला मासिक अथवा सालाना वेतन उसकी योग्‍यता एवं अनुभव पर निर्भर करता है। जब एक प्रशिक्षित रेडियो जॉकी किसी संस्‍थान से अपनी पढ़ाई पूरी करके बाहर निकलता है और किसी एफएम चैनल पर काम करने के लिये आवेदन करता है, तो उसे शुरूआती दौर में 7000-15000 रूपये तक की सैलरी आसानी से मिल जाती है।

लेकिन समय बीतने के साथ साथ आपके काम में निखार आता है, और आपके हजारों या फिर लाखों फॉलोवर बन जाते हैं। आपके फैंस की संख्‍या में इजाफा होते ही आपकी वैल्‍यू भी बढ़ने लगती है। ऐसे में आप अपनी रेडियो कंपनी से 25 हजार रूपये 30 हजार रूपये चार्ज कर सकते हैं।

एक Popular Radio Jockey 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रूपये तक कमाता है। इसके अतिरिक्‍त अनुभवी व कुशल रेडियो जॉकी को प्रति Show 2500 – 3000 रूपये का भुगतान भी प्राप्‍त होता है।

12वीं के बाद रेडियो जॉकी कैसे बनें? How to Become RJ After 12th

Eligibility Criteria for Radio Jockey : दोस्‍तों, एक Popular Radio Jockey बनने के लिये 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं योग्‍यता होनी बेहद जरूरी होती है।

विभिन्‍न विश्‍वविद्धालयों के द्धारा संचालित किये जाने वाले डिग्री डिप्‍लोमा कोर्स में प्रवेश 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं होने के बाद ही मिलता है। इसलिये आपको सबसे पहले अपना फोकस 12th Class Pass करने में केंद्रित करना चाहिये।

रेडियो जॉकी Courses में किसी भी स्‍टीम के छात्र छात्रायें प्रवेश के लिये आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा यदि आपके अंदर God Gifted खूबियां हैं, तो आप बिना रेडियो जॉकी कोर्स किये भी RJ बन सकते हैं।

Radio Jockey के Type of Jobs Roles क्‍या हैं?

After 12th यदि आप रेडियो जॉकी कोर्स करते हैं। तो जरूरी शैक्षणिक योग्‍यता तथा अनुभव के आधार पर रेडियो जॉकी के विभिन्‍न प्रकार के पदों पर काम करने का अवसर हासिल हो सकता है। जिनके बारे में आपको विस्‍तार से Step by Step बताया जा रहा है।

1 – FM / AM रेडियो जॉकी

बतौर FM / AM रेडियो जॉकी का कार्य संगीत का प्रसारण करना तथा श्रोताओं के साथ मनोरंजक / ज्ञानवर्धक / रोचक बातचीत करना होता है। इस प्रकार के Radio Jockey सार्वजनिक रेडियो स्‍टेशन पर काम करते हैं।

2 – Talk Radio Jockey

बतौर टॉक रेडियो जॉकी आप रेडियो पर पूरे दिन श्रोताओं से बात करते हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले RJ राजनैतिक / सामाजिक / घरेलू  मुददों पर श्रोताओं से बातचीत करते हैं।

3 – Sports Talk रेडियो जॉकी

इस पद पर उन व्‍यक्तियों को वरीयता दी जाती है, जिन्‍हें खेलों में भरपूर ज्ञान होता है। खेल प्रेमी होने के कारण उन्‍हें Sports से जुड़े रेडियो जॉकी पद पर तैनात किया जाता है। इस पद काम करने वाले लोग श्रोताओं को दिन होनें वाली खेल गतिविधियों की जानकारी देते हैं तथा खेलों से संबंधित बातचीत श्रोताओं के साथ करते हैं।

4 – Satellite Radio Jockeys

सैटेलाइट रेडियो जॉकी का पद बिल्‍कुल FM / AM रेडियो के समान होता है। इस पद पर काम करने वाले रेडियो जॉकी किसी विषय की संवेदनशीलता पर विचार किये ही अपने श्रोताओं के साथ कनेक्‍ट करते हैं।

रेडियो जॉकी Jobs के अवसर प्रदान करने वाले रेडियो स्‍टेशनों के नाम

  • ऑल इंडिया रेडियो (AIR)
  • टाइम्‍स एफएम
  • रेडियो मिड डे
  • रेडियो स्‍टार
  • रेडियो वाणी
  • बिग एफएम 92.7
  • रेडियो मिर्ची
  • क्‍लब एफएम 94.3
  • रेडियो मैंगों 91.9
  • रेड एफएम 93.5
  • 104 फीवर एफएम
  • इसके अतिरिक्‍त अनेक स्‍वतंत्र रूप से संचालित होने वाले एफएम स्‍टेशन

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Popular Radio Jockey Kaise Bane – RJ Salary /Course /Jobs /RJ After 12th in Hindi यदि आप Radio Jockey Information in Hindi के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

2 thoughts on “Popular Radio Jockey Kaise Bane – RJ Salary /Course /Jobs /RJ After 12th in Hindi”

  1. युवाओं के लिए रोजगार परक समाचार है।
    सूचना के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment