Exam Update

[पीडीएफ] CBSE Date Sheet 2021 PDF Download कैसे करें?

Download PDF CBSE Date Sheet 2021 : वर्ष 2021 के लिये Central Board of Secondary Education ने CBSE Board Exam 2021 के लिये 10वीं तथा 12वीं Class के लिये CBSE Date Sheet 2021 जारी कर दी है।

इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षायें 2 शिफ्ट में कराई जायेंगीं। 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई ने CBSE Exam Time Table अपने टिवटर हैंडल पर जारी करते हुये घोषणा की इस साल CBSE Board Exam 04 मई 2021 से सभी पेपर्स की मुख्‍य परीक्षा आयोजित करेगा।

यह परीक्षा थ्‍यौरी बेस्‍ड होंगीं तथा सीबीएसई बोर्ड 10वीं तथा 12वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं को 10 जून 2021 तक संपन्‍न करा लेगा।

Download PDF CBSE Date Sheet

जिसमें सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 04 मई 2021 को शुरू होकर 7 जून 2021 को समाप्‍त हो जाएंगीं। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का समापन 10 को होगा।

Contents

CBSE Date Sheet 2021 Class 10 ( परीक्षा कार्यक्रम 2021 का मिलान नीचे दी गयी इमेज से अवश्‍य करें)

  • 6 मई – इंग्लिश
  • 10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)
  • 15 मई – विज्ञान
  • 17 मई – पेंटिंग
  • 18 मई – म्यूजिक
  • 20 मई – गृह विज्ञान
  • 21 मई – मैथ्स
  • 27 मई – सामाजिक विज्ञान
  • 2 जून – संस्कृत
  • 7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन

CBSE Date Sheet 2021 Class 12

CBSE Date Sheet Class 10 pdf Download

सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम टाइम टेबल क्‍लास 10 पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कैसे करें : यदि आप CBSE Board Exam Time Table को देखना अथवा pdf file में Download करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी जानकारी पढ़ कर डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम class 10, 2021 पार्ट – 1

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम class 10, 2021 पार्ट – 2

सीबीएसई डेट शीट Class 12 cbse nic in

How to Download pdf CBSE Date Sheet Class 2021 : केंद्रीय मा‍ध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के Students की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुये हम यहां सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की इमेज तथा पीडीएफ फाइल का लिंक आपकी सेवा में प्रस्‍तुत कर रहे हैं। आप अपनी सुविधानुसार इस जानकारी का प्रयोग कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम टाइम टेबल 2021 पार्ट – 1

सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम टाइम टेबल 2021 पार्ट – 2

सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम टाइम टेबल 2021 पार्ट – 3

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्धारा बोर्ड परीक्षा 2021 के लिये जारी महत्‍वपूर्णं दिशा निर्देश (10वीं कक्षा के विद्धार्थियों के लिये)

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रत्‍येक पेपर को हल करने के लिये मिलने वाले समय का उल्‍लेख सीबीएसई डेट शीट में किया गया है।
  • लेकिन फिर भी पेपर हल करने से पूर्व प्रश्‍न पत्र के ऊपर अंकित समय का निरीक्षण अवश्‍य कर लें। क्‍योंकि मानवीय भूल के चलते डेट शीट में गलती संभव है।
  • सभी परीक्षार्थियों को पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 10:15 मिनट तक उत्‍तर पुस्तिकायें वितरित करा दी जायेंगीं।
  • इसके बाद सभी परीक्षार्थी अपनी Answer Sheet पर अपना विवरण लिखेंगें।
  • तत्‍पश्‍चात कक्षा में उपस्थित विशेष अधीक्षक के द्धारा जांच तथा हस्‍ताक्षर करने का कार्य किया जायेगा।
  • फिर 10:15 मिनट पर छात्रों को Question Paper वितरित किया जाएगा।
  • परीक्षार्थियों के पास 10:15 मिनट से लेकर 10:30 मिनट तक पढ़ने और समझने का समय होगा।
  • इस दौरान परीक्षार्थी प्रश्‍न पत्र हल करने की रणनीति पर विचार कर सकते हैं।
  • 10:30 मिनट पर परीक्षार्थी प्रश्‍न पत्र हल करना शुरू करेंगें।
  • कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम दिनांक घोषित होने की तरीख के बाबत पूछताछ नहीं करेगा।

12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिये सीबीएसई के परीक्षार्थियों के लिये दिशा निर्देश

  • इस साल Class 12 CBSE Board Exam 2 शिफ्ट में आयोजित किये जायेंगें।
  • पहली शिफ्ट का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
  • दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा।
  • पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर 10:15 मिनट तक उत्‍तर पुस्तिकायें वितरित करा दी जायेंगीं।
  • दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 से 2:15 मिनट तक उत्‍तर पुस्तिकायें वितरित करा दी जायेंगीं।
  • बाकी दिशा निर्देश हाईस्‍कूल परीक्षार्थियों के समान ही रहेंगें। अधिक जानकारी के लिये ऊपर दी गयी जानकारी का उपयोग करें।
  • अधिक जानकारी के लिये (नई अपडेट के लिये) केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की वेेेबसाइट पर जायें

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट How to download cbse date sheet pdf यदि आप CBSE Board Exam 2021, CBSE Exam Time Table 2021 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

This post was last modified on March 12, 2021 8:36 am

Recent Posts

(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था…

10 months ago

Ayurvedic Doctor कैसे बनें | आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) कैसे बनते हैं – कोर्स/फीस/सैलरी/ 2024

Ayurvedic Doctor Degree 2024 : भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में चिकित्‍सा के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनायें हैं।…

10 months ago

Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े…

11 months ago

Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे…

12 months ago

UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP…

1 year ago

ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर

ANM GNM Paramedical Courses 2024 Admission Process : उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के द्धारा ANM GNM Paramedical Courses में…

1 year ago