Mobile Se Best Resume Kaise Banaye? नौकरी के लिये बायोडाटा कैसे बनाते हैं

Best Resume for Job | Resume Formet | Resume Banane Ka Tarika | Benefits of Best Bio Data | पोर्टफोलियो कैसे बनायें | Cover Letter for Resume

आज देश का हर नौजवान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्‍छा कैरियर बनाना चाहता है। लेकिन अच्‍छा कैरियर और अच्‍छी नौकरी सभी युवाओं को नसीब नहीं होती है।

पढ़ाई पूरी होने के बाद नौजवान अक्‍सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से उनके हाथ आई नौकरी आते आते चली जाती है।

ऐसी बहुत सारी बातें हैं, जिनका ध्‍यान रख कर आप नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं। उन्‍हीं में से एक तरीका Best Resume बनाने से संबंधित है।

देखने में आता है कि देश के छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले पढ़े लिखे नौजवानों को Resume यानि बायोडाटा बनाने का सही तरीका आता ही नहीं है।

जिसकी वजह से जब वह किसी विभाग अथवा निजी कंपनी के ऑफिस में इंटरव्‍यू के लिये जाते हैं, तो वह अपना नकारात्‍मक प्रभाव छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से उन्‍हें इंटरव्‍यू के दौरान ही बाहर का रास्‍ता दिखा दिया जाता है।

Contents

Best Resume Kya Hota Hai

Mobile Se Best CV Resume Kaise Banaye in Hindi
बायोडाटा कैसे बनायें

What is Resume in Hindi : दोस्‍तों Resume एक बहुत ही छोटा Intro होता है। जो आपकी योग्‍यता और आपके बारे में सारी कहानी बयान कर देता है।

एक अच्‍छा और Best Resume इंटरव्‍यू लेने वाले के समक्ष अच्‍छा प्रभाव डालता है और खराब बायोडाटा आपको नौकरी पाने से वंचित भी कर सकता है।

इसे CV भी कहा जाता है। CV का Full Form – Curriculum Vitae होता है। आज हम आपको विभिन्‍न तरीकों से CV Kaise Banaye के बारे में विस्‍तार से बतायेंगें।

What is Resume Meaning

Resume Meaning in Hindi : रिज्‍यूमें का हिंदी में मतलब बायोडाटा अथवा अपने बारे में स‍ंक्षिप्‍त विवरण होता है।

CV रिज्‍यूमें Kaise Banaye

CV Resume बनाना कठिन काम नहीं है। बस आपको इसे बनाने का सही तरीका पता होना चाहिए।

इसे आप अपने घर पर मौजूद कंप्‍यूटर के जरिये भी बना सकते हैं। कंप्‍यूटर पर इसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अथवा पेजमेकर Software के जरिये बनाया जा सकता है।

चलिये अब मैं आपको बताता हूं, कि एक अच्‍छे और Best Resume बनाते समय कौन कौन सी बातों का ध्‍यान रखा जाता है।

अपने बारे में व्‍यक्तिगत जानकारी

CV Resume में आप सबसे पहले अपनी Personal Detail अच्‍छे से दें। इसमें सिर्फ जरूरी बातों को ही दर्ज करें और अनावश्‍यक कुछ न लिखें।

आप सबसे ऊपर अपनी Resume Heading डालें और फिर अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, घर के पते की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी चाहिए।

अब अपनी Contact Details लिखें

यह Resume का एक बहुत महत्‍वपूर्णं हिस्‍सा होता है। इस सेक्‍शन में आप अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस की जानकारी दें।

अब आप Objective का वर्णंन कीजिए

इस सेक्‍शन में आप यह बतायें कि आप जिस Job को लेकर Apply कर रहे हैं, उसे लेकर आप कितने गंभीर हैं। आप उनकी कंप‍नी के लिये क्‍या कर सकते हैं। ध्‍यान रहे कि यह 4 लाइन से ज्‍यादा न हो।

अब आप अपनी Education Qualification के बारे में बतायें

सीवी रिज्‍यूमें के इस हिस्‍से में आपको अपनी Education Qualification के बारे में लिखना है। आपने क्‍या पढ़ाई की है? आपके Subjects क्‍या थे? आपने किस सन में तथा कितने प्रतिशत अंकों के साथ उस कक्षा को उत्‍तीर्ण किया है। इसके बारे में लिखें।

(यदि आप इसे टेबल बना कर लिखेंगें तो अच्‍छा रहेगा)

अपनी Personal Strength के बारे में लिखें

Personal Strength वाले हिस्‍से में आप यह बतायें कि आपका Communication Skill कितना अच्‍छा है और आप काम के मामले में कितनें पाबंद हैं।

यहां आप Positive Attitude और अपने कौशल के बारे में बतायें यह हिस्‍सा भी 4 लाइन से ज्‍यादा न लिखें।

Extra Qualification के बारे में जानकारी दें

इस हिस्‍से में आप कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्‍यूटर हार्डवेयर डिप्‍लोमा अथवा अन्‍य कोई भी अन्‍य डिप्‍लोमे के बारे मे जानकारी दे सकते हैं।

अपने Work Experience के बारे में लिखें

इस सेक्‍शन में आपको पिछले Work Experience के बारे मे बताना है। यदि आप पहली बार जॉब के लिये Resume लिख रहे हैं, तो यह जानकारी देना जरूरी नहीं है।

अपनी Hobbies के बारे में बतायें ( Resume 2023 )

यहां आपको इस बात की जानकारी देनी है कि आपके क्‍या शौक हैं और उन्‍हें पूरा करने के लिये आप क्‍या क्‍या करते हैं।

सबसे अंत में Languages के बारे में बतायें

यहां आपको इस बात की जानकारी देनी होती है, कि आप कौन कौन सी भाषायें जानते हैं। कौन सी भाषा बोल, लिख तथा समझ सकते है।

(भाषाओं की जानकारी देते समय टेबल बना कर टाइप करें)

इस तरह आपका Best Resume पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा। जिसे आप Job के लिये किसी कंपनी में जाते समय प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

Mobile Se Best CV Resume Kaise Banaye

दोस्‍तों आमतौर पर यह देखा जाता है, कि हर किसी के पास Laptop अथवा कंप्‍यूटर नहीं होता है। लेकिन स्‍मार्टफोन सभी के पास होता है।

इसलिये आप Mobile Me Best CV Resume बनाना जरूर सीख लें।

> सबसे पहले आप Resume Creator Application अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें।

> इसके बाद आप इस एप्‍लीकेशन के जरिये Resume बनाना शुरू करें। रिज्‍यूमें क्‍या लिखना है? इसके बारे में आपको ऊपर विस्‍तार से बताया गया है।

> मोबाइल फोन के जरिये बनने वाले रिज्‍यूमें में लिखने और Next बटन का ऑप्‍शन आता है। आप जिस हिस्‍से को लिखना चाहते हैं, उसे लिखें अन्‍यथा Next बटन दबा कर आगे बढ़ जायें।

> Resume पूरा होने के बाद मोबाइल में Resume Formet का Option भी आता है। आप जिस डिजाइन को पसंद करते हैं, उसे सिलेक्‍ट करें और फिर उसे सेव कर लें।

इस तरह आपका Mobile के द्धारा Best Resume बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अब आप इसका कहीं से भी प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

रेज्‍यूमे यानि बायोडाटा पर प्रभावी Cover Letter कैसे लगायें

अक्‍सर देखा जाता है कि युवा वर्ग नौकरी तलाश करने के लिये रेज्‍यूमे तो बना लेता है लेकिन Cover Letter बनाना भूल जाते हैं। यह कोई छोटी मोटी गलती नहीं है। यह एक भंयकर भूल है, जिसे नौकरी की तलाश करने वाले प्रत्‍येक युवा को सुधार लेनी चाहिये।

कवर लेटर क्‍या होता है? सबसे पहले इसे समझने की जरूरत है। दरअसल रिज्‍यूमें पर लगा कवर लेटर रिक्रूटर को आपके बारे में जानने और आपके रिज्‍यूमें को ठीक से पढ़ने के लिये प्रेरित करता है। कवर लेटर लिखना बहुत आसान होता है। यदि आपको यह लिखना नहीं आता है तो आप इंटरनेट पर सैंपल कवर लेटर को डाउनलोड करके लिखना सीख सकते हैं।

ध्‍यान रहे आपको इंटरनेट पर मौजूद कवर लेटर को कॉपी नहीं करना है। बल्कि उसे अपने शब्‍दों में लिखें और उसमें इस बात का उल्‍लेख प्रमुखता से करें कि आप कवर लेटर क्‍यों लिख रहे हैं तथा रिक्रूटर को आपको नौकरी देने से क्‍या फायदा होने वाला है।

Also Read :

Spread the love

3 thoughts on “Mobile Se Best Resume Kaise Banaye? नौकरी के लिये बायोडाटा कैसे बनाते हैं”

Leave a Comment