Language Translator Career kaise Banaye | भाषा अनुवाद करियर के लाभ

Language Translator Career | Language Translator Career in India | Language Translator Career Salary | Language Translator Job | Language Translator Job in Embassy | Translator Course |

दुनिया बहुत छोटी हो चुकी है। अब लोग अपने गांव, शहर, राज्‍य या‍ सिर्फ अपने देश तक सीमित नहीं हैं। सभी पढ़ाई लिखाई करने के बाद एक अदद अच्‍छा जॉब चाहते हैं।

फिर उनका मनपसंद जॉब उन्‍हें अपने देश में मिले या फिर देश से बाहर। देश से बाहर जॉब करने वाले अंग्रेजी भाषा से काम चला लेते हैं।

कई बार देखा जाता है कि अंग्रेजी लिखने व बोलने वालों को विदेशों में अच्‍छी नौकरी आसनी से हासिल हो जाती है। लेकिन कुछ क्षेत्र अथवा देश ऐसे भी हैं, जहां सिर्फ अंग्रेजी से काम नहीं चलता।

ऐसे में उस देश की भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी हो जाता है। उदाहरण के लिये हम चीन, जापान, फ्रांस तथा स्‍पेन आदि देशों का नाम ले सकते हैं।

ऐसे में Language Translator Career की ओर ध्‍यान देकर आप आकर्षक जॉब हासिल कर सकते हैं। Language Translator यानि भाषा अनुवादक बन कर भी अपना भविष्‍य उज्‍जवल बनाया जा सकता है।

Contents

What is Language Translator Career | भाषा अनुवादक करियर क्‍या है

Language Translator Career kaise Banaye in Hindi
भाषा अनुवाद करियर

Language Translator Career बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। मुख्‍य रूप से भाषा का अनुवादक काम देशी तथा विदेशी भाषाओं लिख कर अथवा बोल कर Translate करना होता है।

पूरी दुनिया में Language Translators की बहुत डिमांड है। प्रत्‍येक देश में सरकारी तथा गैर सरकारी स्‍तर पर भाषा अनुवादकों की जरूरत पड़ती है।

चूंकि भाषा अनुवादकों की भारी कमी है और डिमांड ज्‍यादा इसलिये इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को बहुत ही आकर्षक वेतन भी मिलता है।

Language Translator Career बनाने के लिये हमें क्‍या सीखना पड़ता है

एक अच्‍छा Language Translator बनने और इसमें अपना Career बनाने के लिये हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कोई तीसरी देशी अथवा विदेशी भाषा सीखनी पड़ती है।

भाषा अनुवादक बनने के लिये जरूरी होता है, कि आप सबसे पहले किसी अच्‍छे संस्‍थान में अपना दाखिला लें।

और फिर जो भी भाषा आपने चुनी है। उसकी व्‍याकरण (Grammar) तथा उस भाषा का सही तरीके से उच्‍चारण करना सीखना होता है।

इसके अलावा आपको जिस देश अथवा राज्‍य की भाषा सीखनी है, उस देश अथवा राज्‍य की संस्‍कृति, इतिहास और समाज को भी अच्‍छे से समझना आवश्‍यक होता है।

इसका कारण यह है, कि सिर्फ कोई भाषा तब तक नहीं सीखी जा सकती है, जब तक आप उस देश, राज्‍य की संस्‍कृति में खुद रच बस न गये हों।

Language Translator Career in India 2023 | भारत में भाषा अनुवादक करियर के मौके

यदि आप भारत में भाषा अनुवादक के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह चुनाव करना होगा, कि आप किस राज्‍य की भाषा सीखना चाहते हैं।

यदि आप कोई विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं, तो उस देश और वहां की राष्‍ट्र भाषा पर गंभीरता पूर्वक विचार करना बहुत जरूरी है।

यदि आप इस क्षेत्र में भारत में ही कोई नौकरी पाना चाहते हैं, तो देशी तथा विदेशी दोनों ही भाषाओं में कैरियर के समान अवसर मौजूद हैं।

Language Translator Career के यह अवसर सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों ही स्‍तर पर मौजूद हैं। निजी क्षेत्र में सभी राष्‍ट्रीय तथा बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों में भाषा अनुवादकों की सबसे ज्‍यादा जरूरत पड़ती है।

ऐसी स्थिति में हिंदी व अंग्रेजी के अलावा अन्‍य भारतीय भाषायें तथा विदेशी भाषा जानने वाले लोग आसानी से इन कंपनियों में रोजगार हासिल कर लेते हैं।

What Languages are in High Demand for Translators | कौन सी भाषाओं के अनुवादकों की डिमांड दुनिया में अधिक है

यदि हम विदेशी भाषाओं की बात करें तो पूरी दुनिया में French (फ्रेंच), Mandarin (मंदारिन, चीनी), German (जर्मन), Spanish (स्‍पेनिश), Japanese (जैपनीस), Arabic (अरबी), Korean (कोरियन), Farsi/Dari (ईरानी), Russian (रशियन) आदि।

देशी भाषाओं में गुजराती, बंगाली, कन्‍नड़, मलयालम, तमिल, उर्दू, पंजाबी, तेलुगु, हिंदी, मराठी, उडि़या, असमी आदि भाषायें जानने वालों की भारी डिमांड है।

इन सभी भाषाओं में रोजगार के असीमित और अकादमिक अवसर मौजूद हैं। यदि कोई कंपनी संबंधित राज्‍य में ईकाई लगाती है, तो जमीनी स्‍तर पर काम करने के लिये स्‍थानीय भाषाएं जानने वाले को नौकरी देना उनकी प्राथमिकता होती है।

जबकि बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां अपने ऊपरी स्‍तर के कर्मचारियों तथा इंजीनियरों के लिये 1 विदेशी भाषा सीखना अनिवार्य बनाती जा रही हैं।

Government Jobs for Foreign Language Speakers | सरकारी क्षेत्र में विदेशी भाषा अनुवादकों के लिये रोजगार के मौके

यदि आप Language Translator बन कर Government Job करना चाहते हैं, तो आपको विदेश मंत्रालय अथवा Embassy में Language Translator Job मिल सकती है।

Language Translator Job in Embassy के तहत आपको बहुत ही आकर्षक Salary हासिल होती है। लेकिन इसके लिये आपका किसी भी विदेशी भाषा में पूरी तरह निपुण होना जरूरी है।

Career in Translation | Language Translator Jobs के भारत में प्रकार

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि सरकारी, गैर सरकारी स्‍तर पर बतौर Language Translator Career अपनाने के शानदार मौके मौजूद हैं।

यदि आप किसी कारण वश इस प्रकार की जॉब्‍स हासिल नहीं कर पाते हैं, तो भी आप देशी विदेशी भाषाओं को सीख कर अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।

आप Interpreter Translator, BPO, Teaching अथवा घर बैठे ही फ्रीलांस वर्क करके भी अच्‍छी खासी इनकम कर सकते हैं। क्‍योंकि पूरी दुनिया में भाषा अनुवादकों के लिये बहुत काम मौजूद है।

Skill for Language Translator Career | भाषा अनुवादक बनने के लिये जरूरी स्किल

  • कोई भी देशी विदेशी भाषा सीखने के उस भाषा में आपकी रूचि होना जरूरी है।
  • कोई भी रूचिकर भाषा को सुन कर उसे अपने अंदर आत्‍मसात करने की क्षमता होनी जरूरी है।
  • संबंधित भाषा को ठीक उसी देश की संस्‍कृति व समाज तथा विषय के रूप में समझना तथा और उसे ठीक उसी संदर्भ में दूसरे को समझाने की कला होना आवश्‍यक है।

Language Translator Career Salary | भाषा अनुवादक का वेतन अथवा आय

यदि आप भाषा अनुवादक बन कर भारत में जॉब पाते हैं, तो अलग अलग भाषाओं और देश के हिसाब से अलग अलग वेतन मिल सकता है।

मसलन यदि आप कोई यूरोपियन भाषा जैसे French, German, Spanish आदि जानते हैं, तो इन भाषाओं का सार्टिफिकेट रखने वाले ग्रेजुएट व्‍यक्ति को किसी भी कंपनी में 35 से 40 हजार प्रतिमाह की जॉब हासिल हो सकती है।

जबकि किसी टॉप लेवल Interpreter Translator को मल्‍टीनेशनल कंपनियों अथवा 5 स्‍टार होटल में 10 से 15 लाख रूपये के सालाना पैकेज वाली नौकरी हासिल हो सकती है।

इसी तरह भारतीय भाषाओं के जानकारों को देश में ही 30 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह वाली नौकरी आसानी से हासिल हो जाती है।

जबकि एक घर बैठे फ्रीलांस जॉब करने वाला व्‍यक्ति 25 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकता है। अन्‍य सेक्‍टर में जैसे जैसे आप सीनियर होते जाते हैं और आपका प्रमोशन होता जाता है तो Salary भी बढ़ती जाती है।

जबकि यदि आप विदेश में बतौर भाषा अनुवादक की जॉब हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको सालाना 25,370 डॉलर से लेकर 46,120 डॉलर तक आसानी से मिल सकते हैं।

Translator Course in India | भारत में ट्रांसलेटर कोर्स कौन से हैं

Translator Course in India Full Detail
ट्रांसलेटर कोर्स तथा संस्थान

यदि आप भारत में कोई देशी अथवा विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं। तो आपको भाषा सीखने के लिये किसी अतिरिक्‍त शैक्षणिक योग्‍यता की जरूरत नहीं है।

आप किसी भी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज से संबंधित भाषा की स्‍नातक उपाधि ले सकते हैं। इसके अलावा सभी यूनिवर्सिटियों में पार्ट टाइम तथा फुल टाइम सार्टिफिकेट कोर्स भी मौजूद हैं।

जिनका चुनाव आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त कुछ ऐसे विशेष संस्‍थान भी हैं जो आपको वैल्‍यूबल भाषा सिखा कर प्रमाणपत्र देते हैं।

इस प्रकार के कोर्स 6 माह से लेकर 18 महीने की अवधि या इससे भी अधिक अवधि के लिये भी हो सकते हैं।

Language Translator Career के क्षेत्र में अच्‍छा काम करने वाले कुछ संस्‍थान

यदि आपने किसी देशी अथवा विदेशी भाषा को सीखने का मन पूरी तरह बना लिया है। तो आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स करके प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा बनारस हिंदू विश्‍वविद्धालय भी बहुत सी भाषाएं सिखाने के बाद प्रमाणपत्र जारी करता है।

इसी क्रम में लैंग्‍मा स्‍कूल ऑफ लैंग्‍वेजिज जोकि नईदिल्‍ली में है। देशी विदेशी भाषाएं सिखाता है। यदि आप इस स्‍कूल से कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो यह भी आपको मनमाफिक देशी, विदेशी भाषा सिखा कर प्रमाणपत्र दे सकता है।

इस प्रकार अब तक आपको पता चल गया होगा कि Language Translator Career कैसे बनायें। इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत मौके हैं और वेतन भी आकर्षक है। इसलिये इस बारे में गंभीरता पूर्वक विचार अवश्‍य करें।

Also Read :

Spread the love

Leave a Comment