(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था जब लोग सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने को प्राथमिकता देते थे। लेकिन बदलते वक्‍त के साथ लोग प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरी को भी प्राथमिकता देने लगे हैं।

प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरी में सबसे बड़ा फायदा यह है कि पहले से किसी कंपनी में कार्यरत Employee को बेहतर Job Offers दूसरी कंपनियों के द्धारा दिये जाते हैं। हर कंपनी अपने यहां ज्‍यदा अनुभवी कर्मचारियों को नियुक्‍त करना चाहती है। ताकि उनके बिजनेस टारगेट को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जा सके।

इसके अलावा कुछ लोगों को अपनी नौकरी व कंपनी आदि पसंद नहीं आती है, तो वह भी ऐसी किसी कंपनी में जॉब पाने की कोशिश करते हैं, जहां सैलरी व कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधायें अच्‍छी हों। ऐसे में यदि किसी की अन्‍य कंपनी में नौकरी लग जाती है तो वह पुरानी नौकरी को त्‍याग पत्र देकर छोड़ देता है और नयी कंपनी में ज्‍वाइन कर लेता है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Resignation Email | Resignation Mail to Boss | Naukri Se Istifa Kaise De | Tyag Patra Kaise Likhe | Tyag Patra Kaise De | Resign Letter Format आदि के विषय में विस्‍तार से स्‍टेप बाई स्‍टेप जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर इस्‍तीफा लिखना सीखें।

Contents

Resignation Letter क्‍या होता है – Best Resign Letter क्‍या है

(Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र कैसे लिखें- Resignation Letter लिखने का तरीका, इस्तीफा पत्र कैसे लिखे
नौकरी से इस्‍तीफा देने का प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

दोस्‍तों, नौकरी छोड़ने के लिये दिया जाने वाला प्रार्थना पत्र Resignation Letter कहलाता है। इसे नौकरी हमेशा के लिये छोड़ देने / दूसरी जगह नौकरी मिल जाने के बाद लिखा जाता है। हम किसी भी कंपनी में नौकरी करते हों, लेकिन नियमों का पालन करना सभी Employees के लिये जरूरी होता है। ऐसा ही एक नियम कंपनी में जॉब करने के दौरान Naukri Se Istifa देने के संबंध में है।

जब कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ता है, तो इसके लिये उसे Resign Letter लिख कर देना होता है। जिसमें उसे नौकरी छोड़ने की सूचना देनी होती है तथा संभव हो तो नौकरी छोड़ने का कारण भी बताना पड़ता है। यह एक बहुत जरूरी प्रोसेस होता है, जिसे पूरा करना जॉब छोड़ने वाले कर्मचारी की जिम्‍मेदारी है।

Resignation Letter क्‍यों लिखा जाता है

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Resignation Letter लिख कर नौकरी छोड़ने की सूचना देना एक जरूरी व अनिवार्य कार्य है। ऐसा इसलिये है कि यदि आप बिना सूचना दिये नौकरी छोड़ देते हैं, तो कंपनी को लगता है कि उसका कर्मचारी बगैर सूचना के छुटटी पर चला गया है। जिसकी वजह से कंपनी ऐसे कर्मचारी का नियमों के अनुसार उस कर्मचारी के वापस नौकरी पर लौटने की प्रतीक्षा करती है। नौकरी पर वापस लौटने की समय सीमा खत्‍म होने के बाद कंपनी ऐसे कर्मचारी को नोटिस जारी करती है और उससे नौकरी पर न आने का कारण पूछते हुये कहती है कि यदि नियत तिथि तक वह नौकरी पर वापस नहीं लौटता है, तो उसकी नौकरी समाप्‍त कर दी जायेगी।

नौकरी से इस्‍तीफा / त्‍याग पत्र देना इसलिये भी जरूरी होता है, कि आप एक समय पर 2 जगह नौकरी नहीं कर सकते हैं। यह किसी भी कंपनी के लिये नियम विरूद्ध कार्य है। यदि आप 2 जगह पर नौकरी कर रहे हैं, तो पकड़े जाने पर आपकी दोनों जगह से नौकरी जा सकती है। इसलिये दूसरी कंपनी में ज्‍वाइन करने के तुरंत बाद आप पहली कंपनी में नौकरी छोड़ने की सूचना देने के लिये Tyag Patra जरूर लिख कर जमा करें।

Best Resign Letter लिखते समय इन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है

Best Resign Letter 2024 – यदि आपको दूसरी जगह मसलन स्‍कूल / कॉलेज / कंपनी / संस्‍थान आदि में दूसरी नौकरी मिल रही है, तो आप एक बार उस संस्‍थान / कंपनी के बारे में अच्‍छी तरह पता कर लें। यदि वहां अच्‍छी सैलरी दी जा रही है और कर्मचारियों को अन्‍य सुविधायें व लाभ प्रदान किये जा रहे हैं, तो आप पुरानी नौकरी से रिजाइन देकर दूसरी जगह ज्‍वाइन कर सकते हैं।

Best Resignation Letter में कम से कम शब्‍दों में अपनी बात को लिखें और उसकी भाषा शैली इस प्रकार हो कि सामने वाले व्‍यक्ति को आपकी बात समझने में परेशानी न हो।

यदि आप त्‍याग पत्र को सादा पेपर पर हाथ से लिख कर अथवा टाइप करा कर प्रिंट आउट निकाल कर व उस पर हस्‍ताक्षर करके कंपनी में जमा करते हैं तो यह तरीका Best माना जाता है।

हाथ से लिखे गये इस्‍तीफा साफ साफ अक्षरों में व सुंदर राइटिंग में लिखा जाना चाहिये। अस्‍पष्‍ट व गंदी हैंड राइटिंग वाले इस्‍तीफे ऑब्‍जेक्‍शन लगा कर खारिज कर दिये जाते हैं।

Resignation Letter में आप इस बात की जानकारी जरूर दें कि आपका कंपनी में अनुभव कैसा रहा है और आपके अंदर प्रोफेशनल डेवलपमेंट में कंपनी किस प्रकार सहायक रही है।

त्‍याग पत्र लिख लेने के बाद आप अपनी कंपनी के बॉस / संस्‍थान के प्रमुख को व्‍यक्तिगत रूप से जाकर मिलना चाहिये और आप इस्‍तीफा क्‍यों दे रहे हैं, की जानकारी देते हुये इस बात का भी आश्‍वासन जरूर दें कि आप मौका मिलने पर दोबारा उनकी कंपनी को अपनी सेवायें प्रदान कर सकते हैं।

यदि आप नौकरी से इस्‍तीफा देने के बाद नोटिस पीरिएड में जॉब कर रहे हैं, तो आपका व्‍यवहार कंपनी के साथी कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ पहले की तरह ही होना चाहिये। ताकि आपकी छाप पुरानी कंपनी में बेहतर हो सके और भविष्‍य में दोबारा इसी कंपनी में जॉब करने की गुंजाइश बनी रहे।

(Simple Steps) त्यागपत्र कैसे लिखें- Resign Letter लिखने का तरीका, इस्तीफा पत्र कैसे लिखे

Resign Letter Kaise Likhe: (Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र कैसे लिखें- Resign Letter लिखने का तरीका, इस्तीफा पत्र कैसे लिखें? दोस्‍तों, त्‍याग पत्र लिखने के अनेक Format हैं। सभी फार्मेट में अलग अलग तरीके से इस्‍तीफा लिखा जाता है। इनमें से कुछ फार्मेट आपकी सुविधा व जानकारी के लिये नीचे दिये जा रहे हैं। आप इन फार्मेट का अध्‍ययन करके खुद के लिये त्‍याग पत्र लिख सकते हैं।

1 – कारण सहित त्‍याग पत्र का फार्मेट

सेवा में,

श्रीमान अधिकारी महोदय,

रिलायंस डिजिटल (कंपनी का नाम लिखे)

गुरूग्राम (कंपनी का पता लिखे)

विषय: त्याग पत्र (Resignation letter)

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोनम गुप्‍ता (अपना नाम) रिलायंस डिजिटल में (कंपनी का नाम) HR के पद पर (जिस पद पर है उसका नाम) 4 साल से कार्य कर रही हूँ। महोदय मैंने आपकी कंपनी में 14-11-2020 को ज्‍वाइन की थी। मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी शादी तय होने वाली है जिसके बाद मुझे गुरूग्राम से कोच्चि हमेशा के लिए शिफ्ट होना पड़ेगा। जिसके बाद मुझे वहीं दूसरी नौकरी करनी पड़ेगी। आपकी कंपनी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और यहाँ के सभी स्टाफ भी बहुत हेल्प फुल रहे हैं।

अत; मेरा आप से यह निवेदन है कि कृप्‍या करके मेरा यह रिजाइन लेटर मंजूर करें। मैं यह आशा करती हूँ की आप मेरा त्याग पत्र मंजूर करेंगे और में भगवान से यह प्रार्थना भी करती हूँ कि आपकी कंपनी सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे।

धन्यवाद

आपकी विश्वासी

सोनम गुप्‍ता

HR

(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)

दिनांक – XX-XX-202X

2 – स्‍वयं अथवा परिवार में किसी के बीमार हो जाने के कारण दिये जाने वाले इस्‍तीफे का फार्मेट

सेवा मे,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

गोदरेज प्राइवेट लिमिटेड

विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं शाहरूख खान आपकी कंपनी मे सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूँ । कुछ दिनों से मेरी माता जी का स्‍वास्‍थ्‍य बहुत खराब चल रहा है। उनकी मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट की जांच से पता चला है कि उनकी तबियत ठीक होने में काफी लंबा समय लग सकता है जिस वजह से डॉक्टर ने मुझे मेरी माता जी की घर-पर ही देख रेख करने का निर्देश दिया है और मेरे पिताजी भी दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। जिसके कारण मैं अपनी नौकरी से इस्तीफा देना चाहता हूँ ताकि मैं उनके साथ रह कर उनकी सेहत का ध्यान रख सकूँ।

महोदय मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं आपकी कंपनी में करीब 6 साल से नौकरी कर रहा हूँ। इस कंपनी से मझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। अत: मेरा आप से निवेदन है कि कृप्या करके मेरा यह इस्‍तीफा मंजूर करें। मैं यह आशा करता हूँ की आप मेरा त्यागपत्र मंजूर करेंगे।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

शाहरूख खान

सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर

(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)

दिनांक – XX-XX-202X

3 – कॉलेज में शिक्षक की नौकरी छोड़ने के लिये लिखे जाने वाले Resign Letter का फार्मेट

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

शहीद अशफाक उल्‍ला खॉन इंटर कॉलेज

उरई (जालौन)

विषय :- शिक्षक पद से इस्तीफे के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अंशुल सक्‍सेना आपके विद्यालय में वरिष्‍ठ हिंदी टीचर के रूप में पिछले 3 वर्षों से कार्यरत हूँ । मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा चयन सरकारी स्कूल में हिंदी सहायक अध्‍यपक के रूप में हो गया है और मुझे जल्द से जल्द वहां ज्‍वाइन करना होगा, जिसकी वजह से अब मैं आपके स्कूल में अपनी नौकरी आगे कंटिन्यू नहीं कर पाऊँगा। मुझे ख़ुशी है कि इस पद पर कार्य करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत अच्छा अनुभव मुझे आपके स्कूल से मिला है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा Resignation Letter स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका बहुत ही आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

अंशुल सक्‍सेना

वरिष्‍ठ हिंदी टीचर

(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)

दिनांक – XX-XX-202X

4 – बेहतर नौकरी मिल जाने पर Best Resignation Letter लिख कर इस्‍तीफा देने का Format

सेवा में,

H.R. मैनेजर,

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड,

भरूआ सुमेरपुर

विषय: नौकरी से त्याग के संबंध में पत्र।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं कंपनी के एकाउंटेंट के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं 10 अगस्‍त 2023 तक अपनी सेवाओं से मुक्त होना चाहूंगा। मुझे पता है कि कंपनी की नीति के अनुसार एक माह की नोटिस अवधि देना होता है, इसलिए मेरे इस त्‍याग पत्र को कृपया मेरी नोटिस अवधि माना जाये।

मुझे एक अन्‍य प्रतिष्ठित कंपनी में सीनियर एकाउंटेंट के रूप में सेवा करने का प्रपोजल मिला है व गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद, मुझे अहसार हुआ कि यह अवसर मेरे लिए बहुत ही रोमांचक व गेम चेंजर साबित होगा। अत: इस कारण से मैं अब आपकी कंपनी में अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करके कार्य मुक्त करने की कृपा करें। पिछले 5 वर्षों से आपकी कंपनी में मेरे कार्यकाल का शानदार अनुभव रहा है। इस दौरान मैं कंपनी में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल रूप से विकसित हुआ। मैं आपको कंपनी की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनायें देता हूं।

धन्यवाद.

आपका विश्वनीय,

दीपक खन्‍ना

लेखाकार,

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड,

भरूआ सुमेरपुर

दिनांक: 03/07/2023

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

त्‍याग पत्र को इंग्लिश में क्‍या कहते हैं?

त्‍याग पत्र को इंग्लिश में Resignation Letter कहते हैं।

क्‍या हाथ से लिखे इस्‍तीफे को कंपनी / संस्‍थान स्‍वीकार करते हैं?

हाथ से लिखे इस्‍तीफे को कंपनी व संस्‍थानों के द्धारा स्‍वीकार किया जाता है। बशर्ते वह साफ सुथरी हैंड राइटिंग व साफ साफ अक्षरों में लिखा गया हो।

क्‍या मोबाइल से Best Resign Letter लिखा जा सकता है?

जी हां, आप मोबाइल में दिये गये नोट पेड का इस्‍तेमाल करके Best Resign Letter लिख सकते हैं।

Resignation mail to Boss कैसे करें?

अपनी कंपनी के बॉस को Resignation Letter Mail करने के लिये आप सबसे पहले मोबाइल में इस्‍तीफा लिखें और फिर उस पर डिजिटल सिग्‍नेचर करके Send कर दें। इस तरह आपका इस्‍तीफा ईमेल के द्धारा कंपनी में पहुंच जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट (Best Resign Letter in Hindi) त्याग पत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें यदि आप Istifa Kaise De के संबंध में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment