Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक बदलाव समग्र व बहुविषयक शिक्षा प्रदान करने के लिये Liberal Arts का क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। लिबरल आटर्स के अंतर्गत छात्र – छात्राओं को आटर्स / विज्ञान तथा विज्ञान / आर्टस / साइंस / कामर्स / अर्थशास्‍त्र के Subjects एक साथ चुनने का अवसर प्राप्‍त हो रहा है।

इसके अलावा तकनीकी शिक्षण संस्‍थानों में मानविकी के साथ साथ सामाजिक विज्ञान के अनेक कोर्स शुरू किये गये हैं। जिनमें 10+2 के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। Liberal Arts Courses के जरिये कोई भी छात्र मार्केटिंग, बिजनेस, मैनेजमेंट, मनोविज्ञान व एंथ्रोपोलाजी का अध्‍ययन एक साथ कर सकता है।

लिबरल आटर्स कोर्स के जरिये छात्र अपनी तमाम स्किल्‍स को निखार सकते हैं तथा अपने संभावित कार्यक्षेत्र को बहुआयामी दृष्टिकोण से देख सकते हैं। लिबरल आटर्स के जरिये भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में जॉब्‍स के शानदार मौके हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अच्‍छे पे-स्‍केल वाली जॉब हासिल करके अपना Future बेहतर बना सकते हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Career in Liberal Arts in Hindi | Scope in Liberal Arts | Is Liberal Arts in Demand | Liberal Arts Career Option in India आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर जरूरी जानकारी हासिल करें।

Contents

Liberal Arts क्‍या है – लिबरल आटर्स की पढ़ाई भारत में शुरू

Liberal Arts Career / Jobs / Scope / Subjects / Courses
लिबरल आटर्स कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी

What is Liberal Arts : लिबरल आटर्स क्‍या है? यह हर छात्र जानना चाहता है। तो चलिये हम आपको लिबरल आटर्स के बारे में बताते हैं। देश में नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद से रोजगार परक कोर्स व शिक्षण व्‍यवस्‍था देखने को मिल रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद Jobs के अच्‍छे व शानदार मौके हासिल हो सकें।

ऐसा ही एक क्षेत्र लिबरल आटर्स के रूप में हमारे सामने आया है। दरअसल लिबरल आटर्स कोर्स विभिन्‍न विषयों का मिश्रण है। जो आर्ट, साइंस, सोशल साइंस, मनोविज्ञान, अर्थशास्‍त्र, मैनेजमेंट, मानव विज्ञान आदि से मिल कर बना है। इसका दायरा बहुत विशाल है।

Liberal Arts में अलग अलग संस्‍थान अलग अलग विषय का सम्मिश्रण आपके सम्‍मुख प्रस्‍तुत करते हैं। आप अपने मनचाहे विषय जो जिस भी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के द्धारा ऑफर किये जा रहे हों, में से चयन करके Admission ले सकते हैं।

Liberal Arts जैसे कोर्स की जरूरत हमें क्‍यों पड़ रही है?

वर्तमान समय में पारंपरिक कोर्स में कॅरियर के घटते विकल्‍पों के कारण देश के स्‍टूडेंटस व उनके अभिभावकों की सोच व नजरिये में बड़ा बदलाव आ रहा है। अभिभावक व उनके बच्‍चे चाहते हैं कि उन्‍हें एक ऐसी लाइन मिले जो रोजगार के दरवाजे जल्‍दी खोलती हो।

ऐसे में जागरूक छात्र – छात्रायें पारंपरिक कोर्स में प्रवेश लेने के बजाये उन कोर्स को अधिक तरजीह देते हैं, जिनमें आगे बढ़ने के अनेक विकल्‍प मौजूद हों। यही कारण है कि आज के नव युवा छात्र – छात्रायें आधुनिक परिवेश को ध्‍यान में रखते हुये बनाये गये लिबरल आटर्स कोर्स आदि को अपना रहे हैं।

Liberal Arts Courses 10+2 पास छात्रों को समग्रता में तैयार करने का विशेष पैकेज है। यह ऐसा कोर्स बन कर उभरा है, जो छात्रों का कौशल विकास करने के साथ साथ उन्‍हें तकनीकी एवं अकादमिक रूप से सक्षम बनाता है।

इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के अंदर अपने संभावित कार्यक्षेत्र की बारीक चीजों को बेहतर ढंग से समझने की शक्ति का विकास होता है। इसके जरिये आप ग्राहकों की जरूरतों को समझ कर उनकी समस्‍याओं का समाधान तो निकाल ही सकते हैं साथ ही उत्‍पाद व सेवाओं को भी आसानी से बेंच कर अपनी स्किल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

लिबरल आटर्स सब्‍जेक्‍ट क्‍या हैं?

Liberal Arts Subjects निम्‍न प्रकार होते हैं

  • मैथमेटिक्‍स
  • मल्‍टीपल डिसीप्‍लेन
  • हयूमैनिटीज
  • प्राकृतिक विज्ञान
  • सोशल साइंस
  • साइकोलॉजी
  • एंथ्रोपोलॉजी
  • बिजनेस
  • मार्केटिंग
  • मैनेजमेंट
  • फिलासॉफी
  • इंटरनेशनल रिलेशन
  • मीडिया स्‍टडीज
  • राजनीति शास्‍त्र
  • फिल्‍म स्‍टडीज
  • अर्थशास्‍त्र
  • भौतिक विज्ञान
  • इंग्लिश
  • जर्नलिज्‍म

लिबरल आटर्स कोर्स में प्रवेश कैसे लें

लिबरल आटर्स कोर्स में प्रवेश 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद लिया जा सकता है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से यह कोर्स 4 वर्ष का हो चुका है। इस कोर्स को करने के लिये छात्र छात्राओं को मेजर तथा माइनर कांबिनेशन का चुनाव करना जरूरी होता है। मेजर में उन्‍हें हयूमैनिटीज से जुड़े विषय का चयन करना पड़ता है तो माइनर में वह साइंस, कामर्स, मैथ्‍स, जर्नलिज्‍म, डिजाइनिंग, प्रबंधन तथा एनवायरमेंट जैसे विषयों का चुनाव करना जरूरी होता है। इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि छात्र छात्रायें अपनी रूचि व स्किल के हिसाब से विषय चयनित कर सकते हैं।

Scope in Liberal Arts क्‍या है

लिबरल आटर्स में स्‍नातक / परास्‍नातक डिग्री धारकों के लिये जॉब्‍स की कोई कमी नहीं होती है। कोर्स करने के बाद आप एकेडमिक्‍स, एडमिनिस्‍ट्रेशन, सोशल सेक्‍टर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में आसानी से कॅरियर बना सकते हैं। लिबरल आटर्स का क्षेत्र दिन पर दिन विकसित हो रहा है। आने वाले समय इस कोर्स को करने के बाद देश दुनिया में अनेक कॅरियर विकल्‍प खुलने की संभावना है।

लिबरल आटर्स कोर्स संचालित करने वाले प्रमुख संस्‍थान कौन कौन से हैं

  • गार्गी कॉलेज, दिल्‍ली
  • अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत
  • क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, चेन्‍नई
  • लोयला कॉलेज, चेन्‍नई
  • ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी
  • सिम्‍बायोसिस स्‍कूल ऑफ लिबरल आटर्स आदि

लिबरल आर्टस में प्रवेश लेने के लिये जरूरी योग्‍यता क्‍या है

  • किसी भी स्‍ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद इस कोर्स में Admission लिया जा सकता है।
  • लिबरल आटर्स में प्रवेश लेने के लिये 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होना जरूरी हैं।
  • लिबरल आर्टस में मास्‍टर डिग्री लेने के लिये कैंडिडेट की बैचलर डिग्री को महत्‍व दिया जाता है। इसलिये पहले बैचलर डिग्री कोर्स जरूर करें।
  • विभिन्‍न यूनिवर्सिटी व कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिये एंट्रेंस एग्‍जाम ऑर्गेनाइज करते हैं, जिसे पास करने के बाद ही आपको इसमें प्रवेश मिल सकता है।

Jobs After Liberal Arts Courses (लिबरल आटर्स से इन क्षेत्रों में मिलती है नौकरी)

  • शिक्षा का क्षेत्र (‍आप सरकारी गैर सरकारी शिक्षक बन सकते हैं)
  • संपादन (आप किसी प्रकाशन संस्‍थान में संपादक आदि बन सकते हैं)
  • ग्राफिक्‍स डिजाइनर
  • टेक्निकल राइटर (आप किसी वेब आधारित संस्‍थान में तकनीकी लेखक बन सकते हैं)
  • जर्नलिज्‍म (आप इलेक्ट्रिानिक व प्रिंट मीडिया में पत्रकार बन सकते हैं)
  • लॉयर (आप विधि के क्षेत्र में वकील के रूप में सेवायें दे सकते हैं)
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • मानव संपदा के क्षेत्र में जा सकता है
  • रिसर्च अन्‍वेषक बन सकते हैं
  • एडवरटाइजिंग (आप विज्ञापन इंडस्‍ट्री के क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं)
  • आप प्रोजेक्‍ट मैनेजर बन सकते हैं
  • आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में जा सकते हैं (एमबीए छात्रों की तरह)
  • आप ट्रांसलेटर बन सकते हैं
  • आप किसी कंपनी में इवेंट प्‍लानर बन सकते हैं
  • आप किसी कंपनी में पब्लिक रिलेशन अधिकारी के रूप में कार्य कर सकते हैं
  • आप मनोविज्ञान चिकित्‍सक बन सकते हैं
  • मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं
  • आप परामर्शदाता बन सकते हैं
  • आप डिजाइन के क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं

FAQ – लिबरल आटर्स से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

लिबरल आटर्स कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा क्‍या है?

लिबरल आटर्स कोर्स करने के बाद जॉब्‍स के मौके तो बढ़ते ही हैं साथ ही अन्‍य डिग्री के साथ यदि आपने यह कोर्स किया है तो अच्‍छी सैलरी के बड़े पैकेज आसानी से मिलते हैं।

क्‍या हम इस कोर्स के लिये अपने मन से विषय चुन सकते हैं?

जी हां, आप अपने मनचाहे विषयों को मेजर व माइनर विषयों के आधार पर चुन सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Career in Liberal Arts Kya Hai – Liberal Arts Me Scope Kya Hai यदि आप लिबरल आटर्स कॅरियर के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment