UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP निवेश प्रोत्‍साहन एवं सुविधा अभिकरण के तहत प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के द्धारा उद्यमी मित्र के 105 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

यूपी उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत Udyami Mitra Vacancy प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिये खोली गयी हैं। जो लोग प्रदेश के उत्‍तर प्रदेश में निवेश करें प्रोग्राम के तहत निवेश को प्रोत्‍साहित करने व यूपी को मिलने वाले निवेश प्रस्‍तावों को जमीनी धरातल पर उतारने की क्षमता रखते हैं वह Udyami Mitra.in पोर्टल पर जाकर इस संविदा आधारित Trustworthy Job के लिये Online Form भर सकते हैं।

उद्यमी मित्र योजना उत्‍तरप्रदेश का कायाकल्‍प करने वाली योजनाओं में से एक साबित होने वाली है। इन्‍वेस्‍ट यूपी प्रोग्राम के अंतर्गत चलाई जा रही उत्‍तर प्रदेश उद्धमी मित्र स्‍कीम से एक ओर जहां प्रदेश के औद्योगिक सेक्‍टर में विकास को गति मिलेगी वहीं दूसरी ओर मैनेजमेंट डिग्री में अनुभव रखने वाले युवाओं को Sarkari Naukri भी हासिल हो सकेगी।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी में इन्‍वेस्‍ट करें कार्यक्रम यूपी की योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। यही कारण है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री ने UP Udyami Mitra Bharti के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश शासनादेश जारी करके संबंधित विभागों को दे दिये हैं।

Contents

UP Udyami Mitra Bharti क्‍या है – यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Yojana Me Apply Kaise Kare
उद्यमी मित्र भर्ती योजना उत्‍तर प्रदेश की पूरी जानकारी

What is UP Udyami Mitra Bharti in Hindi : उत्‍तर प्रदेश में उद्यमी मित्र योजना के तहत Udyami Mitra Vacancy निकाली गयी हैं। इन पदों पर 105 नई नियुक्तियां किये जाने का प्रस्‍ताव है। पिछले दिनों यूपी में आयोजित हुये इन्‍वेस्‍टर समिट के दौरान अनेक निवेश प्रस्‍ताव छोटे बड़े व देशी विदेशी औद्योगिक घरानों से प्राप्‍त हुये हैं।

लेकिन इन इन्‍वेस्‍टर्स और सरकार के बीच तालमेल बिठाने के लिये एक महत्‍वपूर्णं कड़ी का आभाव शिददत से महसूस किया जा रहा था। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुये ही यूपी सरकार ने निवेशकों की सहायता के लिये Udyami Mitra Bharti करने का फैसला लिया है। उद्धमी मित्र योजना यूपी के तहत संविदा पर नियुक्‍त होने वाले उद्यमी मित्र ही सरकार और निवेशकों के बीच सेतु का काम करेंगें व निवेशकर्ताओं के समक्ष आने वाली निवेश संबंधी समस्‍याओं का निराकरण भी अपने स्‍तर पर करेंगें।

Udyami Mitra Bharti योजना संबंधी कुछ प्रमुख सूचनायें

  • योजना का नाम – यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने
  • लागू होने का वर्ष – 2023
  • योजना के लाभार्थी – निवेशक एवं जॉब के इच्‍छुक युवा
  • आधिकारिक वेबसाइट – इस पर क्लिक करें

Udyami Mitra Bharti के तहत चयनित युवाओं को क्‍या काम करना होगा

Udyami Mitra Bharti योजना के तहत Job पाने वाले युवाओं को प्रदेश को मिलने वाले निवेश प्रस्‍तावों को जमीनी स्‍तर पर साकार करने में सरकार व निवेशकर्ताओं की सहायता करनी होगी। प्रत्‍येक उद्धमी मित्र जो इस पद पर नियुक्‍त किया जायेगा, वह सरकार के द्धारा मिलने वाले टॉस्‍क को इस प्रकार अंजाम देगा कि निवेश प्रस्‍ताव प्रदेश में स्‍थापित होने वाली औद्योगिक ईकाई के रूप में स्‍थापित हो जाये।

उद्धमी मित्रों का दूसरा काम यह होगा कि वह निवेशकर्ताओं से सरकार को दिये गये निवेश प्रपोजल के संदर्भ में से मुलाकात करेंगें व उनके सामने आने वाली समस्‍याओं से संबंधित चिंताओं को सरकार के समक्ष रखेंगे। साथ ही विभिन्‍न सरकारी डिपार्टमेंटस से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण भी अपने स्‍तर पर करेंगें।

Udyami Mitra Bharti योजना के तहत चयनित युवाओं को कितनी Salary मिलेगी

यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना के तहत चयनित होने वाले संविदाकर्मी युवाओं को करीब 70000 रूपये मासिक Salary प्राप्‍त होगी जो नीचे दिये गये बिंदुओं के आधार पर होगी।

  • उद्धमी मित्र का मूल वेतन – 30,000 हजार रूपये मासिक
  • यात्रा भत्‍ता – 20,000 हजार रूपये मासिक
  • निवेशकों को सुविधा प्रदान करने हेतु भत्‍ता – 10,000 हजार रूपये मासिक
  • टोटल – 70000 हजार रूपये मासिक

यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना में आवेदन करने से पहले युवाओं को किन किन सेक्‍टर में अनुभव होना जरूरी है

  • नागरिक उड्डयन एवं एमआरओ
  • वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स
  • आईटी
  • आईटीईएस
  • डाटा सेंटर
  • डेटा साइंस
  • आर्टिशियल इंटेलिजेंस
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • मशीन लर्निंग
  • डेटा गवर्नेंस
  • स्टार्टअप
  • हथकरघा एवं टेक्सटाइल
  • कृषि
  • खाद्य प्रसंस्करण एवं संबद्ध क्षेत्र
  • पर्यटन एवं फिल्म
  • नवीनीकरण ऊर्जा एवं अपशिष्ट से ऊर्जा
  • इलेक्ट्रिक वाहन
  • बैटरी निर्माण
  • फार्मा एवं हेल्थकेयर
  • शिक्षा – कौशल विकास
  • जल क्षेत्र
  • स्वच्छता
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण
  • स्वास्थ्य एवं पोषण
  • आवास एवं शहरी विकास
  • पर्यटन एवं संस्कृति
  • बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व
  • सार्वजनिक नीति एवं शासन
  • मैनेजमेंट ट्रेनी
  • एनालिस्ट
  • बैंकिंग में एसोसिएट
  • कंसल्टिंग
  • मार्केट रिसर्च आर्गनाइजेशन या निवेशक फ्रेंडली संबंधित किसी निजी, सार्वजनिक कंपनी में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव
  • अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
  • डिफेंस सेक्‍टर
  • एयरोस्पेस

उद्यमी मित्र भर्ती योजना के तहत Job कितने समय की होगी

उत्‍तर प्रदेश की उद्यमी मित्र योजना के तहत की जाने वाली भर्ती 12 माह यानि 1 वर्ष के लिये होगी। चूंकि यह एक संविधा आधारित सरकारी नौकरी है, इसलिये सभी नियुक्तियां 1 साल के अनुबंध के आधार पर की जायेंगीं। लेकिन 1 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद यदि किसी उद्यमी मित्र की परफार्मेंस अच्‍छी रहती है और उसने निवेश प्रस्‍तावों को औद्धोगिक यूनिट में तब्‍दील करने में अहम भूमिका निभाई है तो सरकार ऐसे Udyami Mitra के अनुबंध का रिनूवल कर सकती है। यह सरकार व संबंधित विभागों के अधिकारियों की इच्‍छा पर निर्भर करेगा।

Udyami Mitra बनने के लिये जरूरी पात्रता क्‍या है?

  • Eligibility Criteria for Udyami Mitra Bharti Scheme इस प्रकार है –
  • आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त महाविद्धालय / मानद विश्‍वविद्धालय / विश्‍वविद्धालय से व्‍यवसाय प्रशासन (एमबीए) की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को व्‍यवसाय प्रशासन (एमबीए) में 60 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करना जरूरी है।
  • आवेदक के पास स्‍नातकोत्‍तर उपाधि होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास MBA परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद ऊपर दिये गये क्षेत्रों में से किसी एक में 1 साल का कम से कम अनुभव का होना जरूरी है।
  • इसके अलावा आवेदक के पास‍ विनिर्दिष्‍ट विषयों में शिक्षा या काम का अनुभव होना भी जरूरी है।
  • आवेदक को कंप्‍यूटर का ज्ञान होने के साथ साथ अंग्रेजी / हिंदी टाइपिंग में भी माहिर होना जरूरी है।

मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र भर्ती योजना का उद्देश्य क्‍या है

यूपी मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र भर्ती योजना का मुख्‍य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ साथ प्रदेश के औद्धोगिक सेक्‍टर को गति प्रदान करना है। ताकि प्रदेश के अलग अलग जिलों में औद्धोगिक ईकाइयों की स्‍थापना हो सके।

Udyami Mitra Yojana की मुख्‍य विशेषतायें क्‍या हैं

  • मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र भर्ती योजना के तहत एमबीए डिग्री रखने वाले युवाओं को रोजगार प्राप्‍त होगा।
  • इस योजना के तहत नियुक्‍त होने वाले उद्यमी मित्र निवेशक तथा सरकार के बीच सहायक की भूमिका निभायेगें।
  • प्रत्‍येक उद्धमी मित्र को मासिक 70,000 रूपये का बड़ा वेतन हासिल होगा।
  • योजना के तहत चयनित उद्धमी मित्र को तैनाती जिला स्‍तर पर की जायेगी और वह जिले के सभी विभागों के साथ अपना तालमेल बैठायेंगें।
  • निवेशकों के निवेश प्रस्‍ताव के संदर्भ में उद्यमी मित्र निवेशक को निवेश प्रक्रिया समझाने का काम करेंगें तथा निवेशक को यदि सरकारी विभागों से संबंधित कोई अड़चन आ रही है, तो वह उसे दूर करने का भी काम करेंगें।
  • उद्धमी मित्र के रूप में भर्ती होने वाले युवाओं को सरकारी संविदा नौकरी हासिल होने से उनके जीवन स्‍तर में भी सुधार दर्ज किया जायेगा।

उद्यमी मित्र भर्ती योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • हाईस्‍कूल अंक पत्र की छाया प्रति
  • इंटरमीडिएट अंक पत्र की छाया प्रति
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ग्रेजुऐशन अंक पत्र की छाया प्रति
  • एमबीए के अंक पत्र की छाया प्रति
  • शिक्षा अथवा कार्य के दौरान पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है तो उस प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • फोटो युक्‍त पहचान पत्र की छाया प्रति
  • पते के प्रमाण के लिये निर्धारित कोई एक दस्‍तावेज की छाया प्रति
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

UP Udyami Mitra Bharti Online Form कैसे भरें

UP Udyami Mitra Bharti में Apply कैसे करें के संदर्भ में आपको सबसे पहले इन्‍वेस्‍ट यूपी प्रोग्राम की Udyami Mitra Portal पर जाना होगा। फिर आपको इसी पोर्टल पर भर्ती संबंधी फार्म को ऑनलाइन भरना है और सबमिट करना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप उद्धमी मित्र पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

यहां आपको पोर्टल में Login करने का एक Option दिखाई देगा। आपको यहां पर लॉगिन करना है।

Udyami Mitra Portal Registration Process
लॉगिन करने से पहले रजिस्‍टर करें

लेकिन आपका इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत होना जरूरी है। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो आप सबसे पहले इस पोर्टल पर खुद को Register करें।

स्‍वीकृति देकर रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ायें
  • पंजीकरण करने के लिये Register बटन पर Click करें।
  • इसके बाद अपना नाम डालें।
  • अपनी ईमेल आईडी Enter करें।
  • मोबाइल नंबर डालें और पासवर्ड सेट करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप इस पोर्टल पर पंजीकृत हो जाते हैं।
  • अब आप ईमेल आईडी व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही Udyami Mitra Yojana Registration Form खुल कर सामने आ जाता है।
UP Udyami Mitra Bharti Application Form
अब भर्ती के लिये आवेदन करें ऑनलाइन फार्म भर कर
  • अब आपको उद्यमी मित्र योजना ऑनलाइन फार्म को सही जानकारी देकर भरना है और अपना फोटो एंव जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने हैं।
  • सब कुछ फिर कर देने तथा दस्‍तावेज अपलोड कर देने के बाद फार्म सबमिट कर देना है।
  • इतना करते ही आप उद्यमी मित्र भर्ती योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते हैं।

उद्यमी मित्र भर्ती योजना में आवेदन के लिये Last Date क्‍या है

Last Date for Udyami Mitra Bharti Scheme – 16 March 2023

उद्यमी मित्र भर्ती योजना अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या उद्यमी मित्र केवल एक साल के लिये ही नियुक्‍त किये जायेंगें?

जी हां, यह संविदा आधारित जॉब है, इसलिये नियुक्ति 1 साल के अनुबंध के तहत की जायेगी।

क्‍या कोई उद्यमी मित्र 1 साल से ज्‍यादा समय तक नौकरी कर सकता है?

जी हां यह संभव है, यदि उद्यमी मित्र का काम सरकार व इन्‍वेस्‍ट यूपी प्रोग्राम की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है तो संबंधित उद्यमी मित्र का कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है।

क्‍या इस योजना के तहत अन्‍य प्रदेशों के युवा लाभ उठा सकते हैं?

फिलहाल इस योजना के तहत यूपी के मूल निवासियों को ही भर्ती में प्राथ‍मिकता दी जा रही है।

यूपी में कुल कितने Udyami Mitra Bharti किये जा रहे हैं?

उत्‍तर प्रदेश में सरकार की मंशा के अनुरूप फिलहाल 105 उद्यमी मित्र भर्ती किये जा रहे हैं। सरकार योजना की प्रगति के आधार पर यदि चाहे तो और अधिक नियुक्तियां भी कर सकती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Udyami Mitra Bharti Form Kaise Bhare | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन यदि आप Udyami Mitra Bharti यूपी से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment