कालीबाई भील स्कूटी योजना पंजीकरण कैसे करें – Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration Kaise Kare

Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration : राजस्‍थान में माइनॉरिटी क्‍लास, अनुसूचित जाति तथा समाज की आर्थिक रूप से कमजोर EBS Class की मेधावी लड़कियों के लिये शानदार योजना चल रही है।

कालीबाई भील स्‍कूटी योजना का मुख्‍य उद्देश्य लड़कियों को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करना है। भारत में आज में लड़कियों की Education के प्रति Negative सोच देखी जाती है।

यही कारण है कि देश के विभिन्‍न राज्‍यों की सरकारें लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से नई नई योजनाओं का संचालन समय समय पर करती हैं। Kalibai Bheel Scooty Yojana इन्‍हीं योजनाओं में से एक है।

आज हम आपको Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply / Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Online Apply / Kalibai Bheel Yojana List 2024 आदि के बारे में विस्‍तार से Step by Step जानकारी दे रहे हैं, कृप्‍या इस पोस्‍ट को अंत तक ध्‍यान से पढ़ें, कि कालीबाई स्‍कूटी योजना क्‍या है।

Contents

Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration के लिये जरूरी Eligibility Criteria 2024

Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration यदि आप Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration प्रोसेस करने जा रहे हैं तो आपको इस स्‍कीम से जुड़े कुछ पात्रता संबंधी नियमों की जानकारी होना जरूरी है। इन नियमों को हम क्रमबद्ध रूप से नीचे दे रहे हैं।

  • आवेदक का राजस्‍थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना में माइनॉरिटी क्‍लास (अल्‍पसंख्‍यक वर्ग), अनुसूचित जाति तथा समाज के वीकर सेक्‍शन यानि EBS Class की लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं।
  • यह योजना केवल राजस्‍थान की लड़कियों के लिये संचालित है, इसलिये छात्र इस योजना के लिये पात्र नहीं होंगें।
  • यदि राज्‍य की किसी लड़की ने 12वीं कक्षा के आधार पर किसी अन्‍य योजना के तहत स्‍कूटी प्राप्‍त की है, तो उसे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना राजस्‍थान के लिये पात्र नहीं माना जायेगा।
  • राज्‍य के TAD विभाग अथवा School Department से 10वीं कक्षा में हासिल किये प्राप्‍तांक के आधार पर स्‍कूटी प्राप्‍त की है, तो 12वीं कक्षा के प्राप्‍तांक के आधार पर आवेदक लड़की को एकमुश्‍त 40 हजार रूपये की नकद धनराशि काली बाई योजना राजस्‍थान के तहत प्रदान की जायेगी।
  • यदि आवेदक छात्रा का संबंध सीबीएसई बोर्ड से है, तो 12वीं की कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदक छात्रा का संबंध राजस्‍थान बोर्ड से है तो 12वीं की कक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
  • राजस्‍थान के किसी भी डिग्री कॉलेज में नियमित प्रवेश लेने वाली छात्रा को Kalibai Yojana के लिये पात्र माना जायेगा।
  • 12वीं कक्षा पास करने तथा डिग्री कॉलेज में नियमित प्रवेश लेने के बीच 1 साल से अधिक का गैप नहीं होना चाहिये।
  • राजस्‍थान की ऐसी छात्रायें जिनके अभिभावक आयकर के दायरे में नहीं आते हैं, वह सीधे तौर पर योजना के लिये पात्र मानी जायेगीं।
  • एक अन्‍य नियम के अनुसार ऐसे माता – पिता जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम है, वह सभी इस योजना के लिये पात्र होंगें।
  • काली बाई स्‍कूटी योजना का लाभ पाने के लिये लड़की को स्‍नातक कक्षा में प्रवेश अवश्‍य लेना होगा अन्‍यथा उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • B.A / B.Ed, B.S.C. / B.Ed, B.C.O.M. / B.Ed, BE, B.Tech, B.ARCH, MBBS, IIT, BBA, BBM, BCA, BDS, BHMS, BAMS, LAW में प्रवेश लेने वाली सभी Girl’s Students इस Scheme के लिये Eligible होंगीं।

फैकल्‍टी के आधार पर स्‍कूटी संख्‍या का निर्धा‍रण

Kalibai Scooty Yojana 2024 के लिये फैकल्‍टी के आधार पर स्‍कूटी की संख्‍या का निर्धारण किया गया है। देखे किस संकाय के लिये कितनी स्‍कूटी आवंटित की गयी हैं। (कुल स्‍कूटी की संख्‍या – 10,050 है)

Documents Required for Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration 2024

  • हॉयर एजूकेशन हेतु महाविद्धालय में नियमित अध्‍ययन करने संबंधी कॉलेज के प्राचार्य द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जिला स्‍तर के मेडिकल बोर्ड द्धारा निर्गत दिव्‍यांग प्रमाण पत्र (किसी प्रकार की दिव्‍यांगता की स्थिति में)
  • जन-आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 12 उत्‍तीर्णं अंकतालिका
  • कक्षा 12 में स्‍कूल / कॉलेज स्‍तर पर नियमित अध्‍ययन करने संबंधी स्‍कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य द्धारा जारी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • राशन कार्ड

काली बाई भील स्‍कूटी योजना के तहत स्‍कूटी के साथ क्‍या क्‍या मिलता है?

  • 2 लीटर पेट्रोल (स्‍कूटी वितरण के समय) केवल 1 बार दिया जाता है।
  • सुरक्षा के लिये हेलमेट
  • 1 साल का जनरल बीमा
  • 5 साल का तृतीय पक्ष बीमा

क्‍या राजस्‍थान कालीबाई स्‍कूटी योजना के तहत मिलने वाली स्‍कूटी को बेंचा जा सकता है?

Kalibai Bheel Scooty Yojana के तहत मिलने वाली स्‍कूटी को नियमानुसार एक विशेष अवधि तक किसी दूसरे व्‍यक्ति को बेंचा नहीं जा सकता है। स्‍कूटी रजिस्‍ट्रेशन की अवधि से अगले 5 वर्ष तक स्‍कूटी का सौदा नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान लाभार्थी छात्रा इस स्‍कूटी का प्रयोग कॉलेज आने जाने में ही कर सकेगी।

कालीबाई भील स्‍कूटी योजना पंजीकरण कैसे करें – Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration Kaise Kare

Kalibai Bheel Scooty Scheme Apply Online : यदि आप इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहती हैं तो कालीबाई भील स्‍कूटी योजना रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आपको शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर जाकर Online Application भरना होगा।

आप ऊपर दिये गये Link पर Click करने के बाद आप उच्‍च तकनीकी तथा मेडिकल शिक्षा विभाग की Official Website के Scholarship Page पर पहुंच जाते हैं।

  • यहां आपको विभिन्‍न छात्रवृत्ति योजनायें संबंधी एक सेक्‍शन दिखाई पड़ता है।
  • इसके ठीक नीचे आपको Scholarship Portal सेक्‍शन में काली बाई भील स्‍कूटी योजना पंजीकरण के लिये Registration / Login का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • यदि आप SSO Portal Rajasthan में पहले ही अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं तो यहां Login का विकल्‍प चुनें। अन्‍यथा आपको सबसे पहले SSO Registration करना पड़ेगा।
Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration Process
पंजीकरण का प्रोसेस
  • हम यहां सीधे लॉगिन वाले विकल्‍प पर क्लिक कर रहे हैं।

Kalibai Scooty Yojana Scholarship Sectionकालीबाई योजना का चयन

  • क्लिक करते ही आप छात्रवृत्ति तथा अन्‍य योजना पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • आप यहां सबसे पहले राजस्‍थान कालीबाई भील स्‍कूटी योजना को Select करें।
  • इसके बाद आपको योजना से संबंधित Kali Bai Scooty Online Application Form नजर आयेगा।
Fill Here Kalibai Bheel Scooty Scheme Online Application Form
कालीबाई भील स्‍कूटी योजना का आवेदन पत्र
  • आपको इस फार्म को एक दम ठीक ठीक Fill करना है तथा अपना फोटो तथा अन्‍य दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी है।
  • अंत में फार्म सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक इस योजना में आवेदन कर लेती हैं।

Rajasthan Kalibai Scooty Beneficiary List 2024 कैसे देखें

यदि आप Kalibai Scooty Beneficiary List 2024 में देख कर यह जानना चाहती हैं कि स्‍कूटी कब मिलेगी 2024 व आपका चयन स्‍कूटी योजना के तहत हुआ है अथवा नहीं इसके लिये आप नीचे दिये गये Steps Follow करें।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आप उच्‍च तकनीकी शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति योजना पेज पर जायेंगें।

कालीबाई योजना लाभार्थी सूची

  • यहां आपको Final List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme (2020-21) दिखाई पड़ेगी।
  • आप इस पर Click करें।
कालीबाई योजना सूची
Kalibai Bheel Beneficiary List pdf
  • इतना करते ही इस योजना में चयनित लाभार्थियों की पूरी List पीडीएफ फाइल के रूप में आ जाती है।
  • अब आप जिलावार सुविधानुसार अपना नाम इस List में Check कर सकती हैं।
  • (नोट:- यदि अभी यहां आपको 2020-21 की लाभार्थी सूची दिखाई नहीं पड़ रही है, तो कृप्‍या नयी लिस्‍ट अपलोड होने का इंतजार करें)

काली बाई भील योजना में आवेदन कब से शुरू होंगें

वर्ष 2021-22 के लिये कालीबाई भील योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आप इस योजना के तहत 3 जनवरी से 15 फरवरी तक Online Apply कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट कालीबाई भील स्‍कूटी योजना पंजीकरण कैसे करें – Kalibai Bheel Scooty Yojana Registration Kaise Kare यदि आप Kalibai Bheel Scooty Scheme Rajasthan से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के Answer देनें की अवश्‍य कोशिश करेंगें।

Spread the love

Leave a Comment