UGC Fake University List | Fake University Names | Blacklisted Universities in India | UGC Fake University List 2024 pdf | Indian Unrecognised University List | यूजीसी के द्धारा घोषित भारत के फर्जी विश्वविद्धालय |
पूरे भारत में Fake Universities एक बड़ी चिंता का कारण बनी हुई हैं। यही कारण है कि विश्वविद्धालय अनुदान आयोग के द्धारा हर साल बहुत से विश्वविद्धालयों के ऊपर कड़ी कार्रवाही की जाती है।
भारत में चलने वाली ऐसी University जो UGC के मानकों पर खरी नहीं उतरती है, उसे UGC के द्धारा Fake University List में डाल दिया जाता है।
इस प्रकार की Fake University देश के होनहार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ बहुत खिलवाड़ करती हैं। ऐसी फेक यूनिवर्सिटियों के द्धारा दिये जाने वाले डिग्री डिप्लोमा भी पूरी तरह फर्जी होते हैं।
जिसकी वजह से फर्जी विश्वविद्धालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कहीं भी नौकरी नहीं मिल पाती है। जिसकी वजह से उनका भविष्य पूरी तरह अंधकार मय हो जाता है।
Contents
UGC Fake University List कब जारी करता है?
विश्वविद्धालय अनुदान आयोग फर्जी विश्वविद्धालयों पर हर साल नकेल कसने का प्रयास करता है। इस साल यूजीसी ने मई 2024 को जाली विश्वविद्धालयों की सूची जारी की थी।
यह सूची राज्यवार होती है तथा इसमें देश के सभी राज्यों में मौजूद Fake University का विवरण दर्ज होता है। UGC Fake University List in Hindi को जरूर चेक कर लें।
इसलिये 10+2 की परीक्षा उत्तीर्णं करने के बाद जब आप किसी यूनिवर्सिटी में Admission लेने जायें, तो एक बार UGC Fake University List जरूर चेक कर लें।
ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपको जाली विश्वविद्धालय आपको फर्जी डिग्री थमा सकते हैं और आपका अच्छा Career बनाने का सपना धूमिल हो सकता है।
UGC Fake University List 2024 कैसे देखें?
यूजीसी की UGC Fake University List लिस्ट देखने के लिये आपको ugc.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आप विश्वविद्धालय अनुदान आयोग की ऑफिशीयल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको टॉप मेनू में Universities का विकल्प दिखाई पड़ेगा आप इस पर माउस कर्सर रखें और फिर Fake University पर क्लिक करें। इस तरह आपके सामने पूरी List आ जायेगी।
Fake University Names Karnataka
(1) बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)
Blacklisted Universities in Delhi (दिल्ली में जाली विश्वविद्धालय 2024)
(1) युनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
(2) इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नईदिल्ली
(3) अध्यात्मिक विश्वविद्धालय (Spiritual University) 351-352, फेज-1, ब्लॉक ए, विजय विहार, रीठाला, रोहणी नईदिल्ली
(4) कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
(5) वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
(6) विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इंप्लाइमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एंक्लेव, नईदिल्ली
(7) एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8 जे, गोपाला टॉवर, 25, राजेंद्र प्लेस, नईदिल्ली
फेक यूनिवर्सिटी in UP (उत्तरप्रदेश में फर्जी विश्वविद्धालय 2021)
(1) वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्धालय, वाराणसी, उत्तरप्रदेश तथा जगतपुरी, दिल्ली
(2) गांधी हिंदी विद्धा पीठ, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश
(3) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कांप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तरप्रदेश
(4) महिला ग्राम विद्धापीठ / विश्वविद्धालय (Women University) प्रयागराज, उत्तरप्रदेश
(5) नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश
(6) इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीटयूशनल एरिया, खोडा, मकनपुर, नोएडा फेज-11, उत्तरप्रदेश
(7) उत्तरप्रदेश विश्वविद्धालय, कोसीकला, मथुरा, उत्तरप्रदेश
(8) महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्धालय, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश
Fake Universities in Odisha
(1) नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टैक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी रोड, बारीपाडा, मयूरभंज, उड़ीसा
(2) नवभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णां भवन, प्लॉट नंबर 22, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला, उड़ीसा
Fake University in Puducherry
(1) श्री बोधी ऐकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, 186, थिलासपेट, वजुथवूर रोड, पुडुचेरी
यूजीसी Fake University List in Kerala
(1) सेंट जॉन विश्वविद्धालय, कृष्णटम, केरल
फेक यूनिवर्सिटी in Maharashtra
(1) राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
फेक यूनिवर्सिटी इन पश्चिम बंगाल
(1) इंस्टीटयूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8 ए, डायमंड हार्बर रोड, बुलिटेक इन, द्धितीय तल, ठाकुरपुकूर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(2) इंडीयन इंस्टीटयूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता
आंध्रप्रदेश का फर्जी विश्वविद्धालय
(1) क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, 32-23-2003, 7वीं लेन, काकुमानुवरिहोटटा, गुंटूर, आंध्रप्रदेश
उत्तर प्रदेश की एक अन्य यूनिवर्सिटी को UGC ने Fake घोषित किया – किंतु मामला न्यायालय में विचाराधीन
(1) भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ, उत्तरप्रदेश (मामला जिला न्यायाधीश लखनऊ के समक्ष विचाराधीन है)
UGC Fake University List 2024 pdf कैसे डाउनलोड करें
यदि आप फेक विश्वविद्धालयों की लिस्ट को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी के द्धारा हर साल इस लिस्ट में नया अपडेट किया जाता है। जैसे ही अगली लिस्ट में किसी प्रकार का कोई बदलाव होगा, तो हम आपको तुरंत अवगत करायेंगें। तब तक प्रतीक्षा करें।
Also Read :