पढ़ाई पूरी करने के बाद हर छात्र छात्रा का सपना होता है, कि उसे एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल हो। लेकिन अच्छी नौकरी पाने से पहले Internship Job करना बहुत जरूरी होता है।
पहले Internship करना जरूरी नहीं होता था। लेकिन अब जॉब से पहले Internship Job 2025 करना जरूरी माना जाने लगा है। इसलिये सभी Internship Jobs के मौके तलाश में रहते हैं।
यदि आप भी Internship करने का मौका तलाश रहे हैं, तो आपको Internship Job पाने का सही रास्ता आपको जरूर मालूम होना चाहिए।
भारत में कुछ ऐसी वेबसाइटस व ऐजेंसियां मौजूद हैं, तो छात्र छात्राओं को Internship Jobs तलाश करने के Best ऑप्शन उपलब्ध कराती हैं।
नीचे हम आपको ऐसी ही Top 4 Internship Agencies के बारे में बतानें जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले आप यह जरूर जान लें कि Internship किसे कहते हैं।
Contents
What is Internship Job | इंटर्नशिप क्या है
Internship उसे कहा जाता है, जब कोई कंपनी किसी स्टूडेंट को उनका Job Experience बढ़ाने के लिये अपने यहां Job करने का मौका प्रदान करती है।
जो लोग Internship करते हैं, ऐसे लोगों को कंपनी की ओर से कुछ सैलरी भी प्रदान की जाती है। इससे स्टूडेंटस का Job Experience तो बढ़ता ही है। साथ में वह काम के एवज में कुछ पैसे भी पाते हैं।
Internship एक अस्थायी नौकरी होती है। इस जॉब को पूरा कर लेने के बाद से कंपनी की ओर से स्टूडेंटस को एक Experience Certificate प्रदान किया जाता है। इसे अनुभव प्रमाण पत्र भी कहते हैं।
यह अनुभव प्रमाण पत्र बहुत काम का होता होता है। जब आप किसी स्थायी नौकरी के लिये आवेदन करते हैं। तो आपको अपने आवेदन के साथ Job Experience Certificate लगाना पड़ता है।
अब कंपनियां उन्हीं आवेदकों को नौकरी प्रदान करना पसंद करती हैं, जिनके पास Job Experience Certificate होता है।
वैसे आप जिस संस्थान से पढ़ाई कर रहे होते हैं, वही आपको इंटर्नशिप के मौके भी प्रदान करता है। यदि आपका संस्थान आपको इंटर्नशिप करने के मौका नहीं दे रहा है। तो आप सीधे भी Internship Job हासिल कर सकते हैं।
Board of Apprenticeship Training से करें Internship Job
Board of Apprenticeship Training देश के अलग अलग राज्यों तथा रीजन में अलग अलग वेबसाइटस के जरिये Internship Jobs तलाश करने का मौका देता है।
इसके लिये आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इंटर्नशिप के लिये अपना आवेदन सबमिट करना होगा।
Internshala से करें इंटर्नशिप
ऐसे स्टूडेंट जिनको अपने संस्थान से इंटर्नशिप करने का मौका हासिल नहीं हुआ है। वह Internshala के जरिये जॉब तलाश कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर Delhi, NCR के साथ साथ देश के अन्य दूसरे मेट्रो में मौजूद इंटर्नशिप जॉब को तलाश किया जा सकता है।
यहां पर आपको सबसे लोकप्रिय कैटेगरी में जॉब तलाश करने का मौका मिलता है। जैसे Part Time Jobs, NGO, MBA, Science, Media, मानवता, इंजीनियरिंग व डिजाइनिंग।
इंटर्नशाला आपको इंटर्नशिप कराने में पूरी मदत करती है। लेकिन इस वेबसाइट का लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आप यहां खुद को रजिस्टर कर लेगें।
Hello Intern भी देती है Internship का मौका
Hello Intern एक बहुत बड़ी वेबसाइट है। यह वेबसाइट भारत के बाहर भी Internship Job करने का मौका प्रदान करती है।
इस वेबसाइट पर बहुत सारे कीवर्ड मौजूद हैं। जिनके सहारे आप अपनी मनपसंद जॉब तलाश कर सकते हैं। यहां Skill और Job Title की मदत से जॉब तलाश की जा सकती हैं।
इसके अलावा यहां पर कंपनी, स्टार्टअप व एनजीओ की कैटेगरी भी मौजूद हैं। आप यहां पर जहां चाहे वहां आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप इस वेबसाइट का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप यहां पर खुद को रजिस्टर कर लें।
Make Intern कराती है Internship
Make Intern के जरिये भी आप आसानी से Internship कर सकते हैं। यह वेबसाइट भी इंटर्नशिप के बेहतरीन मौके आपको देती है।
यह वेबसाइट UAE, सिंगापुर, भारत, दक्षिण अफ्रीका तथा मलेशिया आदि देशों में इंटर्नशिप करने के आपको मौके देती है।
इस वेबसाइट पर ऑफिस इंटर्नशिप, वर्चुअल इंटर्नशिप तथा कैंपस इंटर्नशिप करने के आपको मौके हासिल होते हैं। लेकिन यहां भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
your blogs are very helpful.
This is very nice and helpful post . i liked it very much .
you can also visit our page.
Binding blogs
Thanks