Education Loan Kaise Paye | Eligibility / Process / Interest Rate Hindi Me

आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे हैं। उस विषय का नाम Education Loan Kaise Hasil Kre है। यह हर स्‍टूडेंट के लिये महत्‍वपूर्णं सब्‍जेट है। आज की तारीख में इस सब्‍जेक्‍ट की अनदेखी कोई भी स्‍टूडेंट नहीं कर सकता है।

Education Loan Kaise Paye | Eligibility / Process / Interest Rate Hindi Me
एजूकेशन लोन

आज अच्‍छी नौकरी हासिल करने के लिये प्रत्‍येक स्‍टूडेंट को उच्‍च शिक्षा हासिल करनी पड़ती है। ऐसे छात्र छात्राएं जो अच्‍छे शिक्षण संस्‍थानों से उच्‍च शिक्षा हासिल करते हैं।

उन्‍हें सरकारी अथवा मल्‍टी नेशनल कंपनियों में उच्‍च स्‍तर की Jobs हासिल होती है। लेकिन उच्‍च शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्स वही व्‍यक्ति कर सकता है। जिसके पास शिक्षा हासिल करने के लिये पर्याप्‍त पैसा होता है।

Contents

What is Education Loan | एजूकेशन लोन क्‍या है

Education Loan बैंकों के द्धारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सेवा है। जिसके जरिये कोई भी स्‍टूडेंट कम से कम ब्‍याज पर उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये ऋण ले सकता है।

ऐसे स्‍टूडेंट जिनके पास शिक्षा हासिल करने के लिये पर्याप्‍त पैसा नहीं है। साथ ही वह पढ़ने लिखने में बहुत अच्‍छे हैं।

उनके लिये Education Loan लेना बहुत फायदे का सौदा होता है। आप बैंकों से लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और नौकरी मिल जाने के बाद अपना लोन भी चुका सकते हैं।

Education Loan Eligibility | एजूकेशनल लोन के लिये योग्‍यता

भारत में एजूकेशन लोन वही व्‍यक्ति ले सकता है, जो भारत का नागरिक हो। भारतीय नागरिकता होना अनिवार्य है। विदेशी छात्र छात्राओं को Indian Banks ऋण प्रदान नहीं करती हैं।

बैंकों के द्धारा उन्‍हीं छात्र छात्राओं को एजूकेशन लोन दिया जाता है। जो भारत में अथवा विदेश में मान्‍य विश्‍वविद्धालयों में शिक्षा अध्‍ययन करने जा रहे हैं।

Education Loan Ke liye Awedan करने वाले छात्र छात्राओं का 10 + 2 पास होना अनिवार्य होता है। इसलिये हायर सेकेंडरी परीक्षा अच्‍छे नंबरों से जरूर उत्‍तीर्णं करें।

RBI के नियमों के तहत एजूकेशन लोन देने के लिये कोई अधिकतम आयू सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन बैंक अपने हितों का ध्‍यान रखते हुए कुछ आयू सीमा निर्धारित करती हैं। ऐसे में इस बारे में बैंक से चर्चा जरूर कर लेनी चाहिए।

Education Loan Interest Rate | एजूकेशन लोन में कितना ब्‍याज देना होता है

एजूकेशन लोन के लिये स्‍टूडेंट अथवा उनके अभिभावकों को अलग अलग दर से ब्‍याज चुकाना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि सभी बैंकों का Education Loan Interest Rate अलग अलग होता है।

इसलिये लोन लेने से पहले आप सभी बैंकों का Interest Rate पता कर लें। आप चाहें तो ब्‍याज की गणना करने के लिये Online Calculator का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Education Loan Documents | एजूकेशन लोन के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड (स्‍टूडेंट और उसके अभिभावक दोनों का)
  • निवास प्रमाण पत्र के लिये कोई दस्‍तावेज (मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड आदि)
  • एडमिशन सार्टिफिकेट
  • संस्‍थान को फीस भुगतान का प्रमाण पत्र (संस्‍थान के द्धारा जारी की गई रसीद)

Education Loan Benefits | एजूकेशन लोन के लाभ क्‍या हैं

  • शिक्षा ऋण के द्धारा कोई भी विद्धार्थी उच्‍च शिक्षा हासिल कर सकता है। शिक्षा ऋण से विद्धार्थी को जिम्‍मेदारी का अहसास होता है और वह मन लगा कर मेहनत से अपनी शिक्षा पूरी करता है और फिर नौकरी हासिल करने के बाद लोन को चुकाता है।
  • जिन लोगों ने एजूकेशन लोन लिया है। उन्‍हें कर छूट का लाभ भी मिलता है। ऐसे विद्धार्थियों के माता पिता टैक्‍स में छूट का लाभ भी पाते हैं।
  • एजूकेशन लोन चुकाने के लिये भुगतान का तरीका बेहद आसान है। लोन मिलने के बाद नौकरी हासिल होने के बाद मासिक आधार पर धीरे धीरे लोन चुकाया जा सकता है।
  • जो माता पिता अपने बच्‍चों के लिये एजूकेशन लोन लेते हैं। उन्‍हें अपने बच्‍चों की शिक्षा के लिये एक मुश्‍त रकम खर्च नहीं करनी पड़ती है। बैंक लोन से सब हो जाता है। बस शिक्षा पूरी होने के बाद लोन की रकम ईमानदारी से वापस करनी पड़ती है।
  • यह एक ऐसा ऋण होता है, जो बहुत ही आसानी से मिल जाता है। अन्‍य बैंक ऋण की तरह बैंकर्स ज्‍यादा परेशान नहीं करते हैं।
  • बैंक लोन का भुगतान की प्रक्रिया नौकरी मिल जाने के एक साल के बाद शुरू होती है।
  • एजूकेशन लोन का Interest Rate बहुत कम होता है। ऐसे में इसे लेने से हिचकना नहीं चाहिए।

Education Loan in India | भारत में एजूकेशन लोन प्रदान करने वालीं प्रमुख बैंक

  • SBI Education Loan
  • Bank of Baroda एजूकेशन लोन
  • Indian Bank एजूकेशन लोन
  • Bank of India एजूकेशन लोन
  • Union Bank of India एजूकेशन लोन
  • HDFC एजूकेशन लोन
  • ICICI एजूकेशन लोन
  • PNB एजूकेशन लोन आदि।

Education Loan कितने प्रकार का होता है

  • Under Graduation Loan यह ऋण उन स्‍टूडेंट को बैंकों के द्धारा दिया जाता है। जो 10 + 2 की शिक्षा हासिल कर चुके हैं और स्‍नातक करने जा रहे हैं।
  • Graduation Loan इस प्रकार के ऋण को स्‍नातक कर चुके छात्र छात्राओं को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये दिया जाता है।
  • Career Loan इस प्रकार का लोन बैंक ऐसे स्‍टूडेंटस को देती हैं, जो अपनी रूचि के हिसाब से कोई तकनीकी अथवा प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं। इंजीनियरिंग की शिक्षा व MBA जैसी प्रोफेशनल शिक्षा।

Education Loan Kaise Paye

एजूकेशन लोन को Online तथा Offline दोनों ही तरीकों से हासिल किया जा सकता है। यदि आपका बैंक में खाता है और आपकी बैंक में अच्‍छी क्रेडिट है।

तो आपका लोन ऑनलाइन भी आसानी से पास हो सकता है। लेकिन सबसे बेहतर तरीका यह है। आप उन सभी बैंकों की ब्रांच में जाकर संपर्क करें। जो बैंक एजूकेशन लोन देती हैं।

उन सभी बैंकों की लोन देने की प्रक्रिया को समझें और लोन पर लगने वाली ब्‍याज दर के बारे में पूछतांछ करें।

जिस बैंक की लोन प्रक्रिया सबसे आसान हो और Interest Rate सबसे कम हो। उसी बैंक में Loan Ke Liye Avedan करें।

इस तरह आप कम से कम ब्‍याज दर पर सुगम एजूकेशन लोन हासिल कर पायेंगें। मेरी राय में लोन लेने का सबसे बेहतर तरीका तो यही है।

तो दोस्‍तों आपको मेरी यह पोस्‍ट कैसी लगी? कमेंट के जरिये हमें जरूर अवगत करायें। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। ताकि अन्‍य लोग भी इसका लाभ उठा सकें।

जल्‍द ही आपसे फिर मुलाकात होगी। अपनी अगली पोस्‍ट में तब तक प्रतीक्षा करें।

Spread the love

Leave a Comment