{2020} UP Board High School Exam Date Sheet Download Kaise Kare

Download Up Board High School Exam Date Sheet 2020 – Download UP Board  Time Table 2020 – यहां देखें यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का पूरा शेडयूल

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (Up Board) ने High School Exam Date Sheet 2020 की घोषणा कर दी है। उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम में Up Board Exam 2020 के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी

Download UP Board High School Exam Date Sheet
Image by Mahua Sarkar from Pixabay

उन्‍होंनें अवगत कराया कि इस साल यूपी बोर्ड के High School Exam में 36 विषयों की परीक्षा 1 – 1 प्रश्‍नपत्र में होगी। इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होगी और 6 मार्च 2020 तक चलेगी। हाई स्‍कूल बोर्ड एग्‍जाम 3 मार्च तक चलेगा वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 मार्च को समाप्‍त हो जाएंगीं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल Up Board Exam 2020 में परीक्षार्थियों की संख्‍या में भारी कमी आई है। परीक्षार्थियों की संख्‍या में इस कमी को यूपी सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है।

सरकार का कहना है कि जब नकल में कमी आई है, प्रदेश में नकलची छात्रों ने स्‍कूलों की ओर रूख करना बंद कर दिया है। यही कारण है कि इस साल करीब 55 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

Contents

Download UP Board High School Exam Date Sheet 2020

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल परीक्षा कार्यक्रम 2020

UP Board High School Exam (Picture-1)

  • UP Board High School Exam Date Sheet (Part-1)

Picture-2

  • High School Date Sheet (Part-2)

High School Scheme Part-3

  • 10th UP Board Exam Time Table (Part-3)

UP Board 10th Exam Date Sheet नीचे दिये लिंक से Download करें

UP Board 10th Exam Date Sheet से संबंधित जरूरी सूचना

इस UP Board High School Exam Date Sheet 2020 (यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल परीक्षा कार्यक्रम 2020) को प्रकाशित करने में हमारी वेबसाइट ने पूरी सावधानी बरती है। लेकिन आप इस परीक्षा कार्यक्रम को एक बार सरकारी परीक्षा गजट से जरूर मिला लें। मानवीय भूल संभव है।

यदि भविष्‍य में यूपी बोर्ड के द्धारा परीक्षा कार्यक्रम में किसी कारणवश कोई बदलाव किया जाता है, तो आपको पुन: संशोधित Time Table डाउनलोड करना होगा।

Also Read :

Spread the love

Leave a Comment