{फार्म} Empresario IIT KGP Competition 2021 में भाग कैसे लें

Empresario Competition in Hindi : भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्‍थान IIT खड़गपुर ने अगले साल होने वाले Empresario Competition 2021 का ऐलान कर दिया है।

एम्‍प्रेसारियो 2021 प्रतियोगिता वैश्विक व्‍यापार मॉडल पर आधारित है। अगले साल होने वाली एम्‍प्रेसारियो प्रतियोगिता International Business Model Competition (IBMC) तथा फाउंडर्स बूटकैंप के साथ मिल कर आयोजित की जाएगी।

इस बार आयोजित होने वाले Empresario Competition में उत्‍तर भारत के प्रतिष्ठित और प्रमुख समाचार पत्र अमर उजाला मीडिया पार्टनर है तथा इसका पूरा आयोजन आईआईटी खड़गपुर की उद्धमिता सेल के द्धारा किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अमर उजाला अखबार देश के शैक्षिक जगत में अनेक कल्‍याणकारी योजनाओं का संचालन करता है। जिसमें अतुल माहेश्‍वरी छात्रवृत्ति योजना तथा डोरीलाल अग्रवाल दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजनायें भी शामिल हैं।

Contents

Empresario Competition Kya Hai | एम्‍प्रेसारियो प्रतियोगिता 2021 हिंदी में

What is Empresario Competition in Hindi What is Empresario Competition in Hindi : एम्‍प्रे‍सारियो प्रतियोगिता भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग सस्‍थान आईआईटी खड़गपुर के द्धारा हर साल आयोजित कराई जाती है।

इस प्रतियोगिता का मुख्‍य उद्देश्य भारत में उद्धमशीलता को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता के जरिये 19 साल अथवा कम उम्र के किशोर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

आईआईटी खड़गपुर के जरिये आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कई राष्‍ट्रीय व अंतर्राष्‍ट्रीय पार्टनर भी शामिल होते हैं।

जिसकी वजह से Empresario Competition के विजेताओं को अपने स्‍टार्टअप आइडियाज को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर रखने का मौका भी हासिल होता है।

Empresario Competition की ईनामी राशि कितनी है?

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जितने लोग अपना आवेदन फार्म भरेंगें। उन सभी को 35 लाख रूपये का पुरस्‍कार जीतने का समान अवसर प्रदान होगा।

इसके अलावा आप Startup के लिये 2.5 करोड़ रूपये तक की Incubation Money हासिल करने का भी मौका होगा।

इसके अलावा जो लोग भारत में होने वाले Empresario Competition 2021 के विजेता होंगें उन्‍हें Los Angeles में होने वाले Founders Bootcamp के सेमीफाइनल सीधे इंट्री दी जाएगी।

जिसके बाद आप इस सेमीफाइनल में भाग लेकर आप अपने लिये 50,000$ (डॉलर) तक की राशि इक्विटी या किसी अन्‍य रूप में भी जीत सकते हैं।

Also Read :

Empresario 2021 के उद्देश्य

  • एम्‍प्रेसारियो 2021 का उद्देश्य भारत मे उद्धमशीलता को बढ़ावा देना है।
  • भारत के किशोरों अंदर पनप रहे स्‍टार्टटप आइडियाज को बाहर लाना और उनको बिजनेस मॉडल के रूप में स्‍थापित करना है।
  • प्रतिभागियों को New Startup के लिये जरूरी कानूनी सलाह और कराधान समस्‍याओं से संबंधित सलाह तथा सहायता प्रदान करना है।
  • स्‍टार्टअप चलाने के लिये जरूरी वित्‍तीय मामले, तकनीकी पहलुओं तथा HR की आवश्‍यक्‍ता, स्‍टार्टअप के आगे बढ़ाने के लिये अवसर प्रदान कराना है।
  • भारत के किशोरों को सामर्थ्‍य शाली बनाना है।

एम्‍प्रेसारियो प्रतियोगिता में भाग लेने के लाभ

  • Empresario 2021 की सभी श्रेणियों में आने वाली सर्वश्रेष्‍ठ प्रविष्ठियों को प्रायोजित यात्रा का लाभ मिलेगा।
  • भारत में एम्‍प्रेसारियो के जो भी विजेता होंगें। उन्‍हें IBMC 2021 के क्‍वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।
  • इसके अलावा Teen Age फाउंडर्स ट्रैक की सर्वश्रेष्‍ठ प्रविष्टियों को फाउंडर्स बूटकैंप के सेमीफाइनल में भाग लेने का सीधा मौका हासिल होगा।
  • IBMC तथा फाउंडर्स बूटकैंप के आयोजन विदेश में होंगें। इसलिये आपको प्रायोजित यात्रा का लाभ मिलना तय है।
  • विजेताओं को भारत के बड़े BC और निवेशकों के सामने अपने विचारों को प्रस्‍तुत करने का एक बड़ा अवसर मिलेगा।
  • फाउंडर्स बूटकैंप भारत में पहला Teen Age फाउंडर्स ट्रैक शुरू किया है। जिसके तहत स्‍क्रैप से चमकते उत्‍पाद बनाने वाली स्‍टार्टअप कंपनी बनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा।
  • किशोरों को अपने यहां बिजनेस मॉडल को प्रदर्शित करके 6 लाख रूपये से अधिक का पुरस्‍कार जीतने का अवसर मिल सकता है।

एम्‍प्रेसारियो प्रतियोगिता के लिये Teen Agers (19 साल अथवा कम उम्र के किशोर) पंजीकरण कैसे करायें

यदि आप 19 साल अथवा उससे कम उम्र के किशोर हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण Empresario 2021 में करा सकते हैं।

टीन ऐजर्स एम्‍प्रेसारियो में ऐसे किशोर जो एक या एक से अधिक संस्‍थापक की टीम जो सामुहिक रूप से 51% के मालिक हैं, उन्‍हें टीन ऐज फाउंडर्स ट्रैक के लिये पात्र माना जाएगा।

Empresario 2021 में भाग कैसे लें?

Empresario IIT KGP Competition 2021 में यदि आप भाग लेने की सोच रहे हैं, तो यह बहुत ही अच्‍छी बात है। आपको पहले दौर में भागीदारी करने के लिये एक प्रश्‍नावली भर कर जमा करनी होगी।

जिसमें आपको अपने Business Idea को बहुत संक्षेप में बताना होगा। इसके अलावा कुछ अन्‍य प्रश्‍न भी होंगें, जिनके जवाब आपको देने होंगें।

आपको Empresario Competition में अपना रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आपको सीधे एक Question Form मिलेगा जिसको भर कर सबमिट करने के बाद आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यदि आप अभी अपना पंजीकरण इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये करा लेते हैं, तो आपको अर्ली बर्ड के विशेष अधिकारों का भी लाभ मिलेगा। जिसमें आप उद्धमिता जागरूकता अभियान 2021 के परामर्श सत्र में भी भाग लेने का अवसर प्राप्‍त हो सकता है।

Spread the love

2 thoughts on “{फार्म} Empresario IIT KGP Competition 2021 में भाग कैसे लें”

  1. बच्चों के लिये एक शानदार मौका। बच्चे तरीका सीखें और भविष्य को बेहतरीन बनायें

    Reply
  2. लाभकारी प्रतियोगिता, प्रतियोगियों को समय पर लाभ उठाना चाहिए

    Reply

Leave a Comment