UP Board Marksheet Correction Kaise Kare Name / Date of Birth / Subjects

UP Board Marksheet Correction | UP Board Marksheet Correction Procedeure | Online Apply for High School Inter Marksheet Correction | UP Board Me Copy Recheck Kaise Karaye | Marksheet Me Number Kaise Badhwaye |

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के द्धारा वर्ष 2024 का UP Board Result घोषित कर दिया गया है।

जो छात्र छात्राएं अच्‍छे नंबरों से पास हो चुके हैं, वह बहुत खुश हैं। लेकिन यूपी में ऐसे छात्र छात्रायें भी हैं, जिनके नंबर कम आये हैं अथवा उनकी UP Board Marksheet में कुछ गलती शेष रह गयी है।

अब ऐसी स्थिति में छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्‍या अपनी UP Board Marksheet Correction करवाने की है।

इसलिये आज हम आपको इस बात की विस्‍तार से जानकारी देंगें कि हाईस्‍कूल, इंटरमीडिएट की मार्कशीट में Name / Date of birth / Subjects / Marks आदि में संशोधन कैसे कराया जाता है।

Contents

UP Board Marksheet Correction कैसे करें

UP Board Marksheet Correction Procedeure Hindi Me
हाईस्कूाल, इंटर अंकतालिका में संशोधन

यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक बोर्ड है। इस बोर्ड के जरिये लाखों की संख्‍या में छात्र परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।

ऐसे में यदि किसी छात्र की Marksheet में कुछ गलती हो जाती है। या फिर उसके नंबर मेहनत करके परीक्षा देने के बावजूद कम आते हैं।

तो मार्कशीट करेक्‍शन कराने में छात्र छात्राओं के पसीने छूट जाते हैं। परेशान छात्र छात्रायें इंटरनेट पर इस समस्‍या का समाधान खोजने के लिये सर्च भी करते हैं।

लेकिन अनेक वेबसाइटस पर Wrong Information के कारण उन्‍हें हताशा ही हाथ लगती है। इसलिये सही तरीका विस्‍तार से आपको बताया जा रहा है।

यदि आप UP Board Marksheet Correction करना चाहते हैं। तो आप अपने नाम / अपूर्ण परीक्षाफल / जन्‍मति‍थि संशोधन नंबर बढ़वाने के लिये अपने अपने परिक्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय में जरूरी दस्‍तावेजों के साथ स्‍वयं उपस्थित होकर समस्‍या का निराकरण करा सकते हैं।

इसके अतिरिक्‍त आप इस संबंध में UP Board Grievance Cell (ग्रीवांस सेल)  में Online Complaint दर्ज करा सकते हैं। शिकायत कहां और कैसे दर्ज होगी। इसके लिये नीचे की टेबल देखें।

  • यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज – शिकायत माध्‍यम ईमेल – roallahabad [एट] gmail.com तथा फोन नंबर – 0532 – 2423265
  • यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर – शिकायत माध्‍यम ईमेल – rogorakhpur [एट] gmail.com तथा फोन नंबर – 0551 – 2205271
  • यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली – शिकायत माध्‍यम ईमेल – robareilly [एट] gmail.com तथा फोन नंबर – 0581 – 2576494
  • यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ – शिकायत माध्‍यम ईमेल – romeerut [एट] gmail.com तथा फोन नंबर – 0121 -2660742
  • यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी – शिकायत माध्‍यम ईमेल – rovaranasi [एट] gmail.com तथा फोन नंबर – 0542 – 2509990

UP Board Marksheet Correction Grievance Cell (ग्रीवांस सेल) समस्‍याओं का निराकरण कैसे करेगा

यूपी बोर्ड प्रयागराज के द्धारा छात्रों की मार्कशीट संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करने के लिये Grievance Cell (ग्रीवांस सेल) 2021 का गठन कर दिया गया है।

यह ग्रीवांस सेल सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में 29 मई 2024 तक प्रभावी रूप से काम करते रहेंगें। यदि आपको इन सहायता केंद्रों से मदत चाहिए तो आप ऊपर दिये गये विवरण के आधार पर ईमेल अथवा मोबाइल फोन के जरिये UP Board Marksheet Correction कराने के लिये आवेदन कर सकते हैं।

UP Board Result के बाद Copy में Number कैसे बढ़वायें

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट के बाद अपनी कॉपी में नंबर कैसे बढ़वायें अथवा आप UP Board Result Marksheet में आये नंबर से Satisfied नहीं हैं, तो क्‍या करें?

कई बार ऐसी स्थिति में आती है, जब परीक्षक छात्रों की कॉपी लापरवाही से चेक करते हैं और मेधावी छात्रों को भी कम नंबर प्रदान करते हैं।

कई बार तो मेधावी छात्र फेल भी हो जाते हैं। ऐसे में छात्र छात्रायें अपने विद्धालय के Principal के माध्‍यम से बोर्ड परीक्षा कॉपियों को रीचेक करा सकते हैं। लेकिन कई बोर्ड कॉपियों को रीचेक करने से इंकार कर देता है। या फिर नंबर बढ़ाने से इंकार कर देता है।

यदि ऐसी स्थिति का सामना कोई मेधावी छात्र कर रहा है, तो उसे कानूनी मदत लेनी होगी। इसके लिये आप किसी अच्‍छे वकील से संपर्क करें और कॉपी पुन: जांचनें संबंधी मुकदमा संबंधित बोर्ड के ऊपर करें।

लेकिन आप ऐसा तभी कर सकते हैं, जब आपको पूरा विश्‍वास हो कि आपने अपनी उत्‍तर पुस्तिका में जो उत्‍तर लिखें हैं। वह पूरी तरह पूर्णं और सही हैं।

यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन Procedeure का एक अन्‍य आसान तरीका

यदि आपका काम ऑनलाइन तरीके से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं है। तो आप अपने जिले के किसी ऐसे शिक्षक अथवा क्‍लर्क को यह काम सौंप सकते हैं।

जो अपने विद्धालय के काम से माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में अक्‍सर जाते हों। इसके लिये आपको कुछ यात्रा भत्‍ते के रूप में चार्ज देना पड़ सकता है।

इस तरीके की सबसे अच्‍छी बात यह है। कि अमुक शिक्षक अथवा जानकार क्‍लर्क सारे दस्‍तावेजों को आपके स्‍कूल से तैयार करवाता है और बिल्‍कुल सही तरीके से बोर्ड कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराता है।

जिसके कुछ समय के बाद आपको संशोधित High School / Inter की Marksheet मिल जाती है और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ता है।

Also Read :

Spread the love

290 thoughts on “UP Board Marksheet Correction Kaise Kare Name / Date of Birth / Subjects”

  1. Sir meri marksheet main mera photo correption ke liye gayi thi or abhi tak nahi ayi hai kripya kar meri marksheet jald collage pahunchane ki kripya karein
    dhanyabad sir

    Reply
  2. Sir mera highschool ke markseet m date of birth glat hai kaise correction kare aur kya kya document lagege

    Plzzz help me sir

    Reply
      • संशोधन कराने के लिये अपने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा वरिष्ठ क्लर्क महोदय से संपर्क करें

        Reply
        • Mene diti parti nikalwayi h kya usme college ke pardhana charya ki sign. &Mohar hona aniwary h bujhe ko kagaj nhi Mila sath jisme sachiv ki sign nhi h kya Shi h

          Reply
          • जैसा कि आपने बताया कि आपने अपनी मार्कशीट की द्धितीय प्रति निकलवाई है। तो हम आपको बता दें कि आपको मार्कशीट की जो द्धितीय प्रति मिलती है, वह भी यूपी बोर्ड के द्धारा ही कॉलेज में भिजवाई जाती है। जिस पर सचिव के डिजीटल हस्तारक्षर होते हैं। इसके अलावा स्कूल जब आपको दूसरी प्रति प्रदान करेगा। तो उस पर स्कू‍ल की आधिकारिक मोहर तथा प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होंगें। इन चीजों की कमी की वजह से आपकी मार्कशीट फर्जी मानी जाएगी। अधिक जानकारी के लिये आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखित रूप से शिकायत करें। तथा इसी शिकायत के आधार पर माध्य्मिक शिक्षा परिषद के सचिव को भी पत्र लिखें।

  3. sir mai apne result per name change karwana chata hu to sir iske liye kya proses hai
    maine 10th 2011 & mp; 12th 2013 me pass ki hai result per name mera Tufani pal hai
    isko mai change karwana chahta hu.

    Name – Tufani pal

    Reply
  4. sir mera internet pr mera full name tha to university mera gya to baha marksheet to 2nd dedi pr net pr name abhi tk nahi theek hua hua Kya kare

    Reply
  5. Sir mere high school aur intermediate ke marksheet main sir name worng ho Gaya hai Mera sir name agari hai but marksheet main Agra mentioned hai aur intermediate main agaria hai so sir please help me

    Reply
  6. sir mera 10th ka certificate curraction ke liye gaya hai but abhi aaya nhi 3year ho gaya usko bheje college vale bolte hai ki abhi kuch aur time lagega sir kuch upay batayiye please sir

    Reply
    • अपने स्कूाल के क्लर्क अथवा जिला विद्धालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू से तुरंत मिले। वही करायेंगें अथवा सही बंदे की जानकारी देंगें। पूरी प्रक्रिया स्कूल के जरिये ही होती है। रिपोर्ट आपका स्कूल ही लगायेगा।

      Reply
        • इन दिनों प्रत्‍येक जिले में संशोधन के लिये यूपी बोर्ड के द्धारा कैंप लगाये जा रहे हैं आप कैंप में जाकर संशोधन करवा लें।

          Reply
  7. Sir Mari 10 class ke marsheet man d.o.b.galat h or Mani inter bhi kar Liya h Kya isma correction ho shakta h sir plz comment m jarujr bato

    Reply
    • सरनेम में संशोधन कराने के लिये आपको अपने स्कूल के क्लर्क से मिलना पड़ेगा। अथवा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें। वही आपको उस व्यक्ति के बारे में बतायेंगें, जो आपके जिले मे संशोधन के कार्य की जिम्मेदारी उठाता है।

      Reply
      • Sir meri 10th aor 12th ki markshit me km suraiya begum name likha hai par b.a. aor m.a. me only suraiya begum hai km nahi laga hai to isse aage job me koi diqqat nahi hogi

        Reply
  8. सर मेने मार्क सीट मे सांसोधन कराया था स्कूल के किलर्क के मध्यम से
    मार्क सीट तो ठीक हो कर आ गई पर
    इंटरनेट पर नाम आज भी गलत है
    मेने 2015 मे 12 पास की थी
    इससे कोई परेशानी होगी क्या

    Reply
    • कोई परेशानी नहीं है। यदि कभी कोई आपत्ति लगाये तो आप संबंधित विभाग को बोर्ड एक ऐफिडविट बनवा कर दे सकते हैं। वैसे जो डाटा आपकी संशोधित मार्कशीट पर दर्ज है। वही माना जाएगा। यह यूपी बोर्ड की त्रुटि है। जो इंटरनेट पर संशोधन को अपलोड नहीं कर रहा है। इसके लिये स्टॉम्प पेपर पर लिखा गया एफिडेविट की पर्याप्त होगा।

      Reply
      • Sir mera ek subject exam time ke samay change ho gya tha jo mai reading kr rhi thi vah subject na aakar other subject aa gya but maine vahi exam di jo mai reading kr rhi thi markseet to sahi hai but net pr show nhi kr rha sanshodhan krayi thi ho bhi gya tha pr fhir vahi hua ab net pr show nhi kr rha (2015 Inter)

        Reply
      • Sir mujhe name aur age change karbani hai mai bahut pareshan hu mujhe age ki bajhe se bahut problem ho rha hai marsheet m meri age jyada hai to mujhe kam karbani hai sir please help me

        Reply
        • आप कक्षा 8 की टीसी के आधार पर डेट ऑफ बर्थ में करेक्‍शन करवाने के लिये पात्र हो सकती हैं। आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करें।

          Reply
  9. Sar Hamare marksheet Mein date of birth galat hai Humko correction karvane Ka Hai Sar………. San 2016 Mein exam…. please mere help Kijiye help

    Reply
    • संशोधन कराने के लिये अपने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा वरिष्ठ क्लर्क महोदय से संपर्क करें

      Reply
  10. sir hamare marksheet me father surname galat hai hame correction karwana hai …2010 ke marksheet hai
    please help kare sir…

    Reply
    • फादर सरनेम गलत होने की स्थिति में आपको अपने कॉलेज के प्रिंसिपल अथवा वरिष्ठ क्लर्क से संपर्क करना होगा। वही आपके दस्तावेज प्रमाणित करके यूपी बोर्ड प्रयागराज के कार्यालय भेजेंगें, संशोधन के लिये। आपके शहर में यदि कोई शिक्षक संशोधन कराने का काम करता है, तो आप उसके जरिये भी करा सकते हैं, लेकिन दस्तावेज आपके कॉलेज ही सत्यानपित करके देगा।

      Reply
  11. सर मैंने हाई स्कूल 2010 मे पास किया था
    जो कि मेरा नाम मेरी मार्कशीट मे Raghubansh pal की जगह Raghuvansi pal हो गया था तो मैंने स्कूल में सम्पर्क किया,, मार्कशीट मे तो नाम सही हो गया है लेकिन board of high school and intermediate की वेबसाइट पर नाम गलत ही बता रहा है कृपया नाम सही संसोधन करने की कृपा करें
    ,, सधन्यवाद

    Reply
  12. Sir me up board high school marksheet correction karwaya tha lekin sanad me mera photo nhi laga hai aor online name feed bhi nhi hua hai
    Help me sir

    Reply
  13. Sir mera name 10 ki marksheet me alg hai aur meri baki ki id ek jaise hai to kya id me jo name hai wo name marksheet ho jaega ki nhi

    Reply
  14. Hii sir:-
    Mai mohd anas ansari
    Mujhe apna date of birth
    Sahi KARWANA hai ho
    10th ki marksheet hai up
    Board ka sahi ho jaayega
    Ki nahi….?

    Reply
  15. Hello sir, mujhe apni high school ki marksheet me date of birth arjent me Kam karani hai plss.
    Agar Kam ho gaya to apki ati mhab kripa hogi

    Reply
  16. sir me appko batana chata hu ki mere 10th class ki marksheet me mere mata ji ka name me devi nahi laga huya he jab ki 12th class me devi laga huya he to muje 10th class me bi devi lagvana he to uske liye kon -kon se docoments lagane hoge agar app muje ye jankari doge to me apka aabhari rahuga ……

    Reply
  17. Meri marksheet mai mere Father ka name correction karbana chahata hu .
    Name – Prince kapoor
    S/o mr. Ramkishor ( this is correct name. )
    Mr.ramkishoor ( this is incorrect name of my father. )
    So kindly get me some information of correct
    Thank you……..

    Reply
  18. Sir Main hight School ka pariksha 2017 me Diya tha and apne pradhana charya ko marksheet correction par dal Diya tha leki abhi Tak sahi nhi hua hai
    Please sir Meri help Kare aap ki
    Bahut mahher bani hogi

    Reply
    • Sir mene 2015 me UP board se High school pass ki thi to usme mere father ka name galat ho gaya tha to tab to mene 2015 me usme correction krva liya tha lekin vo correction mujhe physical marksheet me to hokar mil gaya tha lekin sir internet pr Shi nhi hua hai uske liye kya karu sir mai plzz reply my humble request to you

      Reply
  19. Sir mere high school ke markshit me date of birth jyada ho gya h kaise sahi hoga pure 5 years jyada h mai kyu kru plz sir meri help kre

    Reply
    • आपको सबसे पहले अपने स्कूल/कॉलेज में प्रिंसिपल को अपनी सही जन्मतिथि का प्रमाण देना होगा। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल के द्धारा आपकी जन्मतिथि में संशोधन किया जाएगा। स्कूल के रजिस्टर में हुये इस संशोधन के आधार पर आप यूपी बोर्ड प्रयागराज से अपनी मार्कशीट तथा सार्टिफिकेट में संशोधन करवा सकते हैं।

      Reply
  20. Sir mera 2010ka high school markseet me mother name aur our mera up name galat Ankit ho gaya hai
    Suddh name ..UMAR FAROOK

    Mother name..Suddh..KAMARUN NESHA.hai

    Reply
  21. I. am Umar farook
    Sir.mera high school 2010ka markseet me name galat Ankit ho gya hai mother name our Mera up,name
    1.suddh name.UMARFAROOK

    2.mother.ka.suddh. name.KAMARUN NESHA .hai

    Reply
  22. Hlo sir…meri high school ki marksheet 2009 ki h…or usme mere father ke name m mistake h..to kya ap mujhe bta skte hn ki wo kaise correct ho skti h..or intermediate m bhi glti h….plz sir m bhut preshan hu…plz koi solutions digiye…
    I need ur help..plz response jldi digiyehga……. Thnku

    Reply
  23. Sir mere 2008 ke up board high school ki marksheet me father name correction karwana hai iske liye mujhe kya karna hoga.

    Reply
  24. सर हाई स्कूल की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ थी होना है आधार कार्ड के अनुसार नही है कृपा करके सही कर बने का तरीका बताये

    Reply
    • अंकपत्र संशोधन के लिये आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपने स्कूसल के क्लर्क की सहायता से इस काम को करायें।

      Reply
    • जरूर करा सकते हैं, पर इसके लिये आपको कुछ प्रूफ यूपी बोर्ड के समक्ष रखने होंगें।

      Reply
    • मामला पुराना हो चुका है। इसलिये संशोधन के लिये अपने शहर के किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो मार्कशीट संशोधन की सेवायें ऑफलाइन प्रदान कराता हो।

      Reply
  25. Sir mera High school 2001 mein pass-out hai lekin mera date of birth wrong hai aur name mein mistake hai aap please bata dijiye main kya karun

    Reply
    • आप अपने स्कूल के क्लर्क से मिलिये तथा उस व्यक्ति से जो यूपी बोर्ड में संशोधन कार्य में संलंग्न है। इसकी जानकारी आपको स्कूल के बाबू से प्राप्त हो जाएगी।

      Reply
    • आपको संशोधन बहुत पहले ही करा लेना चाहिये था। आप अपने शहर के किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो मार्कशीट संशोधन की सेवायें ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध कराता है।

      Reply
  26. Sir Mera Nam shubham pal hai Mera UP board 2020 ke exam mein 84 percentage aaya hai mera date of birth 3 4 2006 hai aur marksheet mein 3 4 2004 ho Gaya use kaise theek Karen

    Reply
    • आप तुरंत संशोधन के लिये ऑनलाइन फार्म भरें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से जाकर मिले और इस संदर्भ में पूछतांछ करें।

      Reply
  27. Sir maine highschoool 2011 me kiya hai usme sir kumar nhi hai Sir mere mark sheet me kumar jhodvana hai kya sir bataye jarur

    Reply
    • मामला पुराना हो चुका है। इसलिये संशोधन के लिये अपने शहर के किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो मार्कशीट संशोधन की सेवायें ऑफलाइन प्रदान कराता हो।

      Reply
  28. 2018 में क्या हाईस्कूल जन्मतिथि सुधार सकती है

    Reply
    • जी हां, आपके दस्तावेजों के आधार पर जन्मतिथि में संशोधन हो सकता है। आपको इसके लिये ऑनलाइन फार्म भरना होगा अथवा अपने शहर के किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना होगा जो मार्कशीट करेक्शन की ऑफलाइन सेवाये प्रदान करता हो।

      Reply
    • आप तुरंत संशोधन के लिये ऑनलाइन फार्म भरें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से जाकर मिले और इस संदर्भ में पूछतांछ करें।

      Reply
  29. Sir mera naam Shivani Pandey par mere High school ki marksheet me naam Savitri pandey h correction kaise hoga plzz sir bataiye aur ye mujhe jldi karwana h

    Reply
    • नाम में करेक्शन करवाने के लिये यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने शहर में संशोधन की ऑफलाइन सेवायें देने वाले व्याक्ति की सहायता से भी संशोधन करा सकती हैं।

      Reply
  30. Sir, I have passed out high school(2008) and intermediate (2010) my father name is Mr. Gajender Singh Bisht but in my both of marksheet it’s mentioned Mr. Gajendra Singh Bist. Also my name Hemlata Bist but in my highschool marksheet it’s mentioned Hemlata Bis. Kindly suggest me what should I do.

    Reply
    • आपने बहुत देर कर दी है। नौकरी आदि में Apply करते समय आपको दिक्क्त हो सकती है। मामला पुराना हो चुका है इसलिये आप संशोधन के लिये अपने शहर के उस व्यक्ति से संपर्क करें जो ऑफलाइन सेवायें देकर संशोधन का काम कराता है।

      Reply
  31. Sir mai 2007 me inter ki priksha
    2nd me pass kiya. Jb mujhe inter ki marksheet mili to mere nam me truti tha to apne school ke tatkaklin principal se kha, to unho ne meri marksheet dekhi aur kha ki mai ese shi Kra denge
    Aisa khkr meri marksheet shit kuchh kagjat liye. Kuchh mhine ke bad mere usi marksheet me correction Kra ke de diya. Hmne chocha ki hmare principal hmara kam shi Kra diye .mujhe tab pta chla ki correction nhi hua hai jb mere marksheet ka ek limited company verification kr rhi thi.
    Sir mera nam Digvijay Nath hai
    Jb inter ke marksheet me kewl Digvijay chhpa hai

    Reply
    • आपको संशोधन बहुत पहले ही करा लेना चाहिये था। आप अपने शहर के किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो मार्कशीट संशोधन की सेवायें ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध कराता है।

      Reply
  32. सर जी मेरी वास्तविक जन्मतिथि 10/01/2002 है, और मार्कसीट पर मेरी जन्मतिथि 10/01/2000 है।और मैं इस समय बी.ए कर रहा हूँ। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरी जन्मतिथि को कम करवाने में अवश्य मदद करे। और मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।🙏🙏🙏…

    Reply
    • अपने पूर्व स्कूल/कॉलेज के क्ल र्क अथवा यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भर कर सबमिट करें

      Reply
  33. Seva me
    Siksha sachiv mahodai
    Varanasi
    Mahodai
    Maine up board (Varanasi) me apni marksheet DOB correction me liye diya tha leki Jama kiye hue 9 month ho gaya lekin abhi bhi sanshodhan nahi hua, aap se nivedan hai. Is samasya ko sangyan me late hue at I shighra correction Marne ka aadesh de.
    Roll 2574426 year 2017
    Praveen Pandey

    Reply
    • आपका मामला पुराना हो चुका है आप सीधे बोर्ड कार्यालय प्रयागराज अथवा ऑफलाइन सेवायें प्रदान कराने वाले व्यक्ति संपर्क करें।

      Reply
  34. 2019 में मेरे भाई ने 10 वीं की परीक्षा पास की है, लेकिन उसके 9 वीं के रजिस्ट्रेशन में तथा 10 वीं के मार्कशीट दोनों में ही नाम गलत लिखा हुआ है ।
    एक साल से ज़्यादा हो चुका है ऐसे में क्या अब नाम में सुधार हो सकता है? यदि हां तो मुझे क्या करना चाहिए?

    Reply
    • चूंकि आपका मामला एक साल पुराना है, इसलिये आप अपने स्कूल क्लर्क से संपर्क करें। इसके अलावा ऑफलाइन सुविधा प्रदान कराने वाले व्य क्ति से भी संशोधन का कार्य कराया जा सकता है यूपी बोर्ड में।

      Reply
    • आप माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर कर संशोधन करवायें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से संपर्क करें।

      Reply
  35. Shriman ji aap se nivedan hai ki hamari mata ka naam 10th our 12th main Rekha Gupta tha aap se nivedan hai ki meri mata ka naam baby Gupta Kar Diya jaaye

    Reply
    • माताजी के नाम में संशोधन के लिये आप सीधे ऑनलाइन फार्म भर कर संशोधन करवायें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से संपर्क करें। इस काम में वही आपकी सहायता करेंगें।

      Reply
        • Sir ma 10 ma gya hu abhi paper nahi diya hai lakin mana form ma galati kar di papa ka name galat ho gya hai unka name ka bicha ma space rahta hai lakin galti sa mana space hata diya sir ko bol ka toh kya kisi tarika sa sahi ho sakta hai please help

          Reply
          • जिसके नाम में संशोधन होना है उसका आधार कार्ड अथवा कोई अन्यक वैल्यूबल दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड आदि

      • Sir meri mummy ka name mai LEELA ka place per neela ho gya h teacher ka through marksheet board gayi h but abhi thak nahi aayi h online our offline dono correction karna h please help me 2015ki pass out hoo

        Reply
  36. Sir mera highschool ki marksheet correction kraya tha mera name mistake thi aur sir marksheet correction hoke aa gyi usme mera photo nhi aya h aur upar s online correct bhi nhi dikha rhi marksheet

    Reply
  37. Sir mera NAME MOHD AKEEL
    HAI TO ISME MO. AKEEL
    HO GYA HAI
    PITA KA NAME MOHD JAMEEL
    HAI TO ISME. MO JAMEEL
    HO GAYA HAI TO
    KEYA DACUMENT DU SHI KARNE KE LIYE

    Reply
  38. Sir mera name Anuj Kumar village paltoopur dist fatehpur ka rahne wala hun marksheet mere pitaji ka name galat hai kaise sudrega sir

    Reply
  39. Sir mere 10th ki markseet me 21/08/2000 h jb ki tc me 22/08/2000 hai sir mai 10th 2015 ka pasout hu sir mere markseet me dob kaise change karwaye sir board me gye to bole 3year ke bad markseet correction nhi hota so please sir kaise kraye.mera number h sir please

    Reply
    • ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन संशोधन की प्रक्रिया का पालन करें। अपने स्कूल के क्लर्क की मदत ले सकते हैं आप।

      Reply
    • जी अवश्य करवायें, यह बहुत जरूरी होता है। आप बताये गये Steps Follow करें।

      Reply
  40. सर, मेने 2008 में 10 वी पास किया था तो उसमें मेरे पिताजी के नाम म सर नाम नही लगा है, जबकि 12 वी में लगा हुआ है, मुझे सर नाम जुड़वाना है में क्या करूँ

    Reply
    • आवेदन ऑनलाइन करें। जिसके नाम में संशोधन होना है उसका आधार कार्ड अथवा कोई अन्यक वैल्यूबल दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड आदि

      Reply
        • चूंकि आप बहुत परेशान हैं, इसलिये मेरी आपको सलाह है कि ऑनलाइन एप्लाई करने से पहले आप अपने स्कूल के क्लर्क अथवा किसी ऐसे शिक्षक की सहायता लें जो बोर्ड ऑफिस इलाहाबाद में जाकर छोटे मोटे काम करवाने में माहिर है। थोड़ा पैसा लगेगा पर काम जल्दी हो जाने की संभावना बढ़ जायेगी।

          Reply
    • आप अपने नाम में संशोधन करवाने लिये आवेदन करें। इसके लिये आप अपने शहर के किसी क्लर्क अथवा शिक्षक की सहायता ले सकती हैं। आपने बताया कि आपकी 12वीं तथा BA की मार्कशीट में km नहीं लगा है। आप दस्तावेजों के आधार पर 10वीं की मार्कशीट से Km हटवा लें। इससे 12वीं तथा BA की मार्कशीट में संशोधन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

      Reply
  41. Sir mene apni marksheet bareilly me jama ki h correction ke liy 2 month ho gye h but abhi tak thik nhi hui plz bta dijiye kb tk thik ho jaurgi

    Reply
    • मार्कशीट के संबंध में आप अपने स्कूल में पता करें। बोर्ड ऑफिस से संशोधित मार्कशीट आपके स्कूल में ही आएगी सबसे पहले।

      Reply
    • आप अपने स्कूल के क्लर्क से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply
    • व्यतवस्था के प्रति आपकी नाराजगी जायज है। अंकपत्र संशोधन का कार्य जितना आसान दिखाई पड़ता है, असल में उतना आसान भी नहीं है। सरकारी कार्यप्रणाली के चलते यह बहुत कठिन प्रतीत होता है।

      Reply
    • ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फार्म भर कर संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
    • करा सकते हैं, अपने स्कूल के क्लर्क से इस संबंध में बात करके जानकारी प्राप्त करें।

      Reply
  42. Sir I passed 10th standard in 2015.
    There is a mistake in my name, mother’s and father’s name in the marksheet.
    What is the fastest way to improve?
    Please elaborate in which I have no fear of leaving the marksheet.
    Please also tell whether online correction can be done.
    Thank you.

    Vinit Tomar

    Reply
    • यदि आप जल्दी संशोधन कराना चाहते हैं, तो अपने जिले के किसी ऐसे शिक्षक से मुलाकात करें, जो संशोधन का कार्य कराने में माहिर हो। इसके एवज में आपको कुछ फीस अदा करनी पड़ेगी उस शिक्षक को। लेकिन पैसा देने से पहले यह अवश्य पूछ लें कि वह कितने दिन में आपका काम करा देगा।

      Reply
  43. Sir mera naam vishwajeet hai surname nahi hai mera father ka naam Galt hai mother ka name Galt hai correction ke liya kay karu

    Reply
    • ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फार्म भर कर संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
    • आप तुरंत अपने स्कूल के बाबू अथवा जिला विद्धालय निरीक्षक के कार्यालय में जाकर इस संबंध में पूछताछ करें। आप सीधे यूपी बोर्ड प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिये आपको पहले कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो आपके स्कूल से ही प्राप्ते होंगें।

      Reply
    • सबसे पहले आप अपने स्कूल के बाबू से इस बाबत जानकारी प्राप्त करें। अपने लिये सुटेबल जानकारी हासिल करने के बाद आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करें।

      Reply
  44. Sir inter first year agriculture me 328 marks the .jo ki inter final ki marksheet me 323 hi add h..
    Shi krwane k liye kya kare..

    Reply
  45. Sir,
    Mere highschool ke marksheet me naam k aage KM lag ke aa gya hai but admit card, internet aur school ke Crosslist me naam sahi hai.
    Please help kijiye.

    Reply
    • मामूली गलती है, सुधर जायेगी। अपने शहर के ऐसे टीचर से मुलाकात करें, जो बोर्ड ऑफिस में जाकर यह काम करा दे।

      Reply
    • अपने स्कूल के क्ल्र्क से इस बाबत पूछें अथवा ऑनलाइन फार्म भर कर संशोधन करायें

      Reply
      • पिता के नाम में संशोधन हो जाएगा। इसके लिये यूपी बोर्ड प्रयागराज के नियमों का पालन करते हुये संशोधन हेतु फार्म भरें।

        Reply
    • Km न लगा होने से कोई दिक्कत नहीं है, बस नाम के अक्षरों में कोई गलती नहीं होनी चाहिये। फिर यदि आप चाहते हैं कि 12वीं की मार्कशीट में भी कुमारी जोड़ दिया जाये तो आप इसके लिये आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
    • ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करके संशोधन कराया जा सकता है।

      Reply
    • संशोधन के ऑनलाइन फार्म भरें अथवा अपने स्कूल के क्लर्क से जानकारी प्राप्त करें।

      Reply
    • पिता के नाम को सही प्रमाणित करने वाला कोई भी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि तथा स्कूल के SR रजिस्टर तथा नॉमिनल रोल की नकल आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। यह दस्तावेज प्रमाणित स्वरूप में अधिकतर स्कू‍ल के द्धारा ही उपलब्धल कराये जाते हैं।

      Reply
  46. Sr. Maine Bnaras se Marsit Sansodhan karwaya tha.sansodhan hoke hard kapi mil gaya hai Lekin Net par crection nahi huaa hai purana hee dikha raha hai Sansodhan karne ki kripa kare

    Reply
    • इसके लिये आप ऑनलाइन अप्‍लाई करें या फिर किसी क्‍लर्क से संपर्क करें

      Reply
    • अंकपत्र में संशोधन हो जायेगा। आपको बस निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

      Reply
    • आप सुधार हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से आवेदन करें। नाम में सुधार हो जायेगा।

      Reply
  47. sir meri mata ji ke name mei unki jati likh di gyi h jbki unke adhar mei sirf unka name seema devi hai…
    meri 10vi ki marksheet mei unka name seema gupta kr diya gya h isse age chlker koi preshani to nhi hogi??
    sir please btane ki kripa kre dhanyabaad

    Reply
    • बिल्‍कुल दिक्‍कत हो सकती है खासतौर पर जॉब्‍स के लिये अप्‍लाई करते समय। आप आधार कार्ड अथवा अन्‍य कोई दस्‍तावेज को आधार बना कर संशोधन के लिये अप्‍लाई करें।

      Reply
    • आप सुधार के लिये ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रोसेस के जरिये आवेदन करें। सुधार हो जायेगा।

      Reply
  48. Good afternoon sir .sir meri 10th marksheet mei dob sahi karna hei please sir bhaut paresan hei sir ki itni meri madat kar do jise bolta hu ki meri marksheet sahi karna do to sabhi bolts ki 5000Rs do sir mei garib hu to meri koi madat karo please sir app bhagwan ke samman

    Reply
    • डेट ऑफ बर्थ में सुधार के लिये आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना होगा। वह भी पूरे प्रोसीजर के साथ।

      Reply
  49. Dear sir, mera highschool Ka certificate correction ke liye pryagraj boardoffice me 2 month se jma h lekin abhi to theek nhi hua h principal sir ke dwara…..
    Kya kare ki jaldi ho jaye

    Reply
  50. Sir mere highschool ke certificate me father name ke aage late nhi laga h lekin graduation a certificate me father name ke aage late laga h …
    Aage chalkr koi dikat to nhi hogi sir….
    Please sir batane ki kripa kre

    Reply
  51. Hello sir, Sir meri high-school marksheet 2013 ki h jisme Mata ji ka naam change karana h . Kya process h please btane ki kripa kare
    Dhanywad

    Reply
    • अपने स्‍कूुल के क्‍लर्क से संशोधन संबंधी बात करें और फिर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करें

      Reply
    • संशोधन के लिये आप यूपी बोर्ड के द्धारा निर्धारित प्रोसेस के तहत आवेदन करें

      Reply
    • जी बिल्‍कुल हो सकता है, यदि आपकी मार्कशीट में किसी ऐसे विषय के नंबर जुड़े हुये हैं, जिसकी परीक्षा आपने दी ही नहीं है। उसका संशोधन स्‍कूल / कॉलेज के रिकार्ड के आधार पर कराया जा सकता है।

      Reply
    • आसान तरीका यह है कि आप संशोधन के लिये ऑनलाइन अप्‍लाई करें या फिर अपने स्‍कूल के प्रधानाचार्य से ऑफलाइन प्रोसेस के बारे में बात करें।

      Reply
      • Sir meri wife ka naam cheng kraa h mene to uski marksheet me bhee naam cheng Karana h mujhe to uske lye kya process h kya kya document lgega

        Reply
        • आप नाम में संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें। दस्‍तावेजों की कॉपी की जानकारी के लिये आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से संपर्क कर सकते हैं।

          Reply
    • आप यूपी बोर्ड कार्यालय में डुप्‍लीकेट मार्कशीट के लिये आवेदन कर सकते हैं।

      Reply
  52. Sir result ko regular sey private kasisey karaye jiska registration regular ho. Please reply, school ko private registration krney ko diya tha pr ab admit card m regular likha h usko result m kausey private kr sktey h jaisey name ya dob mai change ho skta h kya regular mode aur private mode mai result change ho skta h

    Reply
    • आपका मामला प्राइवेट फार्म भरने का है, यदि आपके एडमिट कार्ड में रेगूलर दिखा रहा है, तो हो सकता है कि स्‍कूल ने आपका रजिस्‍ट्रशन रेगूलर स्‍टूडेंट के रूप में किया हो। या फिर प्रिंटिंग मिस्‍टेक के कारण प्राइवेट की जगह रेगूलर प्रिंट हो गया हो। इस बाबत आप अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल से इस संदर्भ में बात करें।

      Reply
    • हो जायेगा, पोस्‍ट में बताये गये तरीके को फॉलो करें।

      Reply
  53. मैंने मार्कशीट में करेक्शन करवाया था परन्तु उसमे फोटो नहीं आया है ऐसा क्यूँ?
    और क्या इससे कभी कोई दिक्कत हो सकती है मुझे?
    सरकारी नौकरी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में?

    Reply
    • आप फोटोग्राफ में संशोधन के लिये पुन: आवेदन करें

      Reply
  54. Sir mere high school ke mark sheet mein date of birth galat ho gaya tha Jo sahi karwane ke liye mere principle sir ne apply kiya hai par mera intermediate complete ho gaya hai aur mujhe abhi graduation mein admission lena hai kya main uski received se Jo upmsp ke office se mila hai usse graduation mein admission le sakta hoon

    Reply
    • आपने जो संशोधन 10वीं के अंकपत्र में करवाया है उसी के आधार पर आप ग्रेजुऐशन में प्रवेश लें।

      Reply
  55. सर मुझे हाइस्कूल और इंटर की मार्कशीट पर नाम का बदलाव करना चाहता हूं।

    Reply
    • करवा लीजियेे। सबसे पहले हाईस्‍कूल की मार्कशीट संशोधित होगी उसके बाद इंटर मार्कशीट के लिये आवेदन करें

      Reply
  56. Sir mayne 2010me hing school kiya tha meri marksheet me detha of birth galat hai jiski wajah se bahot pareshani ho rahi hai kya karu sir school Wale bhi help nhi karte bolte hai cort se ja ke badlwalo

    Reply
    • संबंघित दस्‍तावेजों के आधार पर आनॅलाइन ऑफलाइन आवेदन करें

      Reply
    • हो जायेगा आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से मुलाकात करें।

      Reply
        • आप ऑफलाइन तरीके को फॉलो करें। इसके लिये आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से सहायता ले सकते हैं।

          Reply
  57. Sir mujhe 10th class ki marksheet mei dob correction kese ho kitne dino mei ho jayegi ….
    Meri real dob 1.7.2005 hai or marksheet mei 1.1.2007 kar di kya ye shi ho skti hai ..
    8th class ki t.c ya school letter se shi ho jayegi sir ….

    Reply
    • आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन संशोधन के लिये आवेदन करें। प्रमाणित दस्‍तावेजों के आधार पर

      Reply
    • हो जायेगा आप निर्धारित प्रकिृया का पालन करके आवेदन करें

      Reply
    • तुरंत संशोधन करायें। एक तरीका यह भी है कि जो हाईस्‍कूल की मार्कशीट में नाम है वही नाम अपने आधार में भी करवा लें और 11वीं में भी सेम नाम से प्रवेश ले लें। ऐसा नहीं करना है तो आप अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल से इस बाबत बात करें और 10वीं की मार्कशीट में नाम संशोधन के लिये आवेदन करें।

      Reply
    • सबसे पहले आप अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल/क्‍लर्क से संपर्क करें। वह आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने को कहेंगें। अपनी सुविधानुसार विकल्‍प चुन कर आवेदन करें

      Reply
  58. सर मेरी जन्म तिथि 1/1/2006 है और मेरी Marksheet में 1/1/2008 लेकिन मुझे अपनी उम्र 1/1/2006 ही करानी है। सर मेरी जन्म तिथि 1/1/2006 केसे होगी सर मेरे फोन नंबर पर कॉल करके बता देना सर आपकी अति कृपा होगी

    Reply
    • आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क से संपर्क करें। वह आपको ऐसे व्‍यक्ति से मिलवा देंगें जो इस काम में आपकी सहायता करेगा।

      Reply
  59. Sir mera 12 th k mark sheet me father mother Aur mere name k spelling mismatch hai Kaise Sahi karwaye 2005 ka pass out hai Ab jarurat pad rahi hai

    Reply
    • आप संशोधन की विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुये संशोधन करायें। बेहतर होगा कि आप अपने शहर के किसी अनुभवी शिक्षक की सहायता लें जो इस प्रकार के काम को करने में महारत रखते हों।

      Reply
  60. Sir maine 2009 me highschool Kiya tha meri dob 1994 thi lekin marksheet par 1991 tha maine marksheet aur certificate dono me correction krwa liya ab 1994 ho gyi hai lekin net par 1991 hi show kr rha hai …..sir ye shi kaise hoga
    Please sir reply me

    Reply
    • इस बारे में आप निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा परिषद उत्‍तरप्रदेश को शिकायती पत्र रजिस्‍टर्ड डाक से भेजें। जिसमें इस समस्‍या का उल्‍लेख किया हो।

      Reply
  61. Sabka Name DOB ho jayega bas Board office Camp lagne ka wait karo 2024 me Ek bar fir lagega insha allah Sab kaam hoga jitne bhi pareshan hai

    Reply
    • आप अपने स्‍कूल के क्‍लर्क व प्रिंसिपल महोदय से इस बारे में बात करिये। संशोधन हो जाता है। आपको अनुभवी शिक्षक की मदत लेनी होगी।

      Reply
    • संशोधन का पूरा तरीका पोस्ट में बताया गया है, कृप्या उसे ध्या्न से पढ़ें

      Reply
  62. Sir meri markshit 2004 ki hai us samay supplimetry ki hai hai supplimetry mai pass ho gya tha magar website mai fell ki marksheet hai website mai kaise ok kare

    Reply

Leave a Comment